परवेज अख्तर/सिवान : बाढ़ को देखते हुए टोका नारायाणपुर स्लुइस गेट पर पदस्थापित होमगार्ड जवान की लापरवाही से दरौली मतस्यजीवी सहयोग समिति को लगभग 1 क्विंटल की मछलियों की मौत हो गई, यह आरोप समिति के अध्यक्ष नंदजी बीन ने लगाया है। इस कारण समिति को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है। मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष नंदजी बीन एवं सचिव उमेश सहनी ने बताया कि टोका-नारायणपुर, सरदह, ताल से होते हुए नारयणपुर स्लुईस गेट से सरयू नदी के बाढ़ का पानी आता जाता है। मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य सरदह पर मछली पकड़ते हैं। शनिवार को सरयू नदी के जल स्तर में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने पर स्लुईस गेट पर पदस्थापित होमगार्ड के जवानों यह देखते हुए कि नदी का पानी ताल की ओर खेत में प्रवेश करने लगा तो तुरंत स्लुईस गेट बंद कर दिया गया। पानी का आवागमन नहीं होने से सरदह में जमा मछली तड़फड़ाने लगी। देखते ही देखते रविवार की सुबह तक लगभग 1 क्विंटल मछली की मौत हो चुकी थी, जिससे समिति को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया।
241 पीस शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक बाइक जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : असांव तथा मैरवा थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी कर 241 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पतेजी बहादुर गांव में शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर गांव के ही युवक विनोद कुमार सिंह को 180 एमएल के 122 पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं मैरवा पुलिस ने रविवार को बड़गांव के निकट एक बाइक सवार को 119 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया का संदीप पांडेय है। वह उत्तर प्रदेश के रतसिया कोठी- मैरवा मार्ग से शराब ले कर लौट रहा था। पुलिस मैदनिया धरनीछापर और कैथवली मोड़ पर लगातार वाहन जांच कर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने कोशिश की तो शराब के धंधे में लगे लोगों ने अपना रूट ही बदल डाला। यह देख पुलिस ने भी अपनी रणनीति बदलकर उत्तर प्रदेश से जुड़ी ग्रामीण सड़कों पर नजर रखनी शुरू कर दी। संदीप पांडेय को भी पुलिस की इसी रणनीति का शिकार होकर पकड़ा गया। उसके पास से 119 बोतल बीयर पुलिस को मिला। शराब के साथ उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई।
पक्की सड़क व नाला नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सरेया गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सरेया-जनता बाजार पथ को जाम कर आगजनी करते हुए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा अंसारी टोला होते हुए जाने वाली सड़क एवं नाला को पक्कीकरण करने की मांग की। ग्रामीण सुबह में सड़क को बांस-बल्ली बांधकर सड़क जामकर दिया तथा टायर जला सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को बदहाली से उबारने एवं जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार स्थानीय विधायक हेमनारायण साह से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक उन्होंने इस सड़क एवं नाला निर्माण हेतु प्रयास तक नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क भगवानपुर हाट प्रखंड से बसंतपुर प्रखंड को ही नहीं बल्कि सारण जिले के जनता बाजार को जोड़ती है। इस जर्जर सड़क पर सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जल जमाव होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में उमाशंकर सिंह, तारकेश्वर कुमार, जमील अहमद, टीपू सुल्तान, श्रीराम उपाध्याय, चंद्रदेव राय, इमरान हुसैन आदि शामिल थे। वहीं सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया।
मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, चार मवेशियों की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को मवेशियों से भरा एक कंटेनर सड़क के किनारे पलट गया,जिसमें लगभग 40 बैल लदे थे। आश्चर्य की बात यह है कि सभी बैलों के चारों पैर, मुंह और कई जगहों पर प्लास्टिक की रस्सी से बांध कर रखा गया था। इसकी जानकारी लोगों को कंटेनर पलटने के बाद हुई। लगभग 30 फुट लंबे कंटेनर में 40 मवेशियों को ठूंसकर भरकर भेजा गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस कंटेनर के पीछे-पीछे जा रही थी। पुलिस के भय से ही कंटेनर का ड्राइवर तेजी से भाग रहा था। कंटेनर के सामने अचानक एक भैंस के आ जाने के कारण कंटेनर चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे उतार दिया, लेकिन इसी बीच कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर के रुकते ही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कंटेनर को खोला गया तो उसमें लगभग 40 बैल दिखे। बैलों की स्थिति देखते ही पुलिस और ग्रामीण मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकलने में जुट गए। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से सभी मवेशियों को बाहर निकाला गया।
इधर घटना के बाद गाड़ी में सवार कई पशु तस्कर भाग निकले लेकिन एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में गुठनी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और दरौली थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों में समरजीत यादव, नरेंद्र वर्मा, जुगनू वर्मा, विजय पटेल, संदीप कुशवाहा मुकुल तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, रंजन राय, दीपक वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों की माने तो तकरीबन 10 मवेशियों की दबने से मौत हो गई थी। खबर प्रेषण तक मवेशियों को निकालने का काम जारी थी। घटना के बाद से गाड़ी चालक फरार है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी संख्या यूपी 78 सीएन 0849 के कंटेनर से मवेशियों को बाहर निकाल कर ग्रामीणों के जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया, वहीं चार मवेशियों की मौत हो गई थी। मामले में पकड़ा गया तस्कर यूपी के औड़िहार जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के दलेल नगर निवासी बहाबुद्दीन का पुत्र इकबाल बताया जाता है। पूछने पर उसने बताया कि यूपी से पशुओं की तस्करी कर उन्हें छपरा ले जा रहे थे। पकड़े गए पशु तस्कर के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
दरौली में सरयू नदी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर नीचे
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली स्थित सरयू नदी के जलस्तर में विगत पंद्रह दिनों लगातार गिरावट आने से रविवार को नदी में पानी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर नीचे बह रहा था। हालांकि नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट से तटवर्ती इलाकों के लोगों में राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन दुब्बा एवं नरौली गांव के पास कटाव तेज हो गया, जिससे लोग दहशत में हैं। कटाव को देखते हुए विभाग बोरी में बालू भर कर एवं पेड़ की टहनी देकर रोकथाम की कोशिश में लगे हुई है। रविवार को नदी का जल स्तर 60.410 मीटर था जो डेंजर लेवल 60.820 मीटर से 41 सेंटीमीटर नीचे बह रहा था।
अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, चालक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाने के मुंहफोरा स्टेट हाई वे 73 पर रविवार की शाम सिवान से आने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सेमर के पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल चालक को शहरकोला निजी अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सक ने बताया कि इसके रीढ़ का हड्डी टूट गई है और उसे छपरा भेज दिया गया। उपचालक फरार है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ट्रक सड़क से उतर गया है किसी के हताहत नहीं है।
आंदोलन को धारदार बनाने को ले कार्यकारिणी का विस्तार
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के लक्ष्मीपुर स्थित मैरेज हॉल में रविवार को कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सुभाष चंद्र कुशवाहा ने की। बैठक की शुरुआत में बीपीएससी परीक्षा में 23वां रैंक प्राप्त कर एसडीओ बनने वाले मनीष कुमार कुशवाहा को फूल माला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मनीष कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत, लगने के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी है। बैठक के दौरान आंदोलन को और धारदार बनाने के लिये कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें प्रह्लाद कुशवाहा को जिला संयोजक, भृगुनाथ कुशवाहा को सह संयोजक, गोपाल कुशवाहा को सचिव, हरेंद्र कुशवाहा को महासचिव, सुभाष कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, गंगा विष्णु कुशवाहा को उपकोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। वहीं अशोक कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, डॉ. सुरेश कुशवाहा, वासुदेव कुशवाहा व दीनानाथ कुशवाहा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
विश्वकर्मा पूजा कल, तैयारी में जुटे भक्त
परवेज अख्तर/सिवान : शहर व आसपास के क्षेत्रों में शिल्पकारों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को पूरे श्रद्धा के साथ विभिन्न जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। इसको लेकर कई जगहों पर पंडाल सजाया गया है। प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया। वहीं देर रात तक बाजारों में इसको लेकर कई दुकानों में साफ सफाई के साथ खरीदारी करते हुए लोगों को देखा गया। शहर के बबुनिया रोड़, तरवारा रोड़, सिसवन ढ़ाला रोड़ सहित कई जगहों पर स्थित गैराज में प्रतिमा स्थापित कर बाबा विश्वकर्मा की पूजा की गई है। साथ ही आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा की गई है। मूर्ति कलाकारों द्वारा विगत कई दिनों से बाबा विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा था। सोमवार की सुबह भगवान विश्वकर्मा की पूजा हवन और आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएेगा। यंत्रों की दुकानों, कंप्यूटर, जेनरेटर दुकानों, वाहन स्टैंडों, हार्डवेयर आदि की दुकानों में तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर जगह-जगह सफाई, पंडाल बनाने कार्य तथा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा आदि रखने का कार्य अंतिम चरण में था। जहां प्रतिमा नहीं होगी, वहां फोटो के माध्यम से ही पूजा की जाएगी। बाजारों में काफी चहल-पहल रही। मिठाई, फल आदि की दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी चल रही है। प्रखंडों में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर कई तैयारियां की गईं हैं। जिले के सभी प्रखंडों के बस स्टैंड, आॅटो स्टैँड में इस दिन पूजा अर्चना के बाद चालकों द्वारा कई विविध कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं।
युवक को चाकू मारकर किया घायल, चार आरोपित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में गुरुवार की रात कुछ लोगों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान मो. इमरोज वारसी के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने मामले में चार लोगों के विरुद्ध आवेदन थाना में दिया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को रात आठ बजे खाना खाकर वह अपने बिस्तर पर लेटकर टीवी देख रहा था, उसी समय गांव के ही चार लोग कमरे में घुसकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिए। जिसमें अमीर साहनी के हाथ में अवैध देशी कट्टा था। अमीर ने अपने साथियों से मुझे मारने को कहा, जिस पर मैं कमरे से बाहर भागने की कोशिश करने लगा। इतने में मुझे चाकू लगा और मैं शोर मचाने लगा। भागने के क्रम में फिर से उन लोगों ने मुझपर चाकू से वार किया। जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया। हो हल्ला सुनकर गांव के लोग पहुंचते तब तक वे सभी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से मुझे इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस आशय का पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अमीर साहनी, फैसल साहनी तथा नगर थानाक्षेत्र के आसी नगर निवासी जुगनू बाबू व मिस्टर बाबू को आरोपित किया है।
लोस चुनाव को ले भाजपा पदाधिकारियों की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : गोरेयाकोठी में रविवार को भाजपा नेता देवेश कांत सिंह के आवास पर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें 19 को महारागंज लोकसभा पदाधिकारियों की बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई। महाराजगंज लोकसभा प्रभारी डॉ. अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आगे के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें सभी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर महाराजगंज लोकसभा बूथ पालक उमेश तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य सोनू कुमार सिंह, विधानसभा विस्तारक राजीव रंजन शर्मा,महाराजगंज विस्तारक आनंद प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, मंडल अध्यक्ष विनय गिरि, महामंत्री अखिला नंद सिंह, श्याम किशोर तिवारी आदि उपस्थित थेl