29.5 C
Siwān
Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 3577

एक ही परिवार के दो सदस्यों की कोलकाता में डेंगू से मौत

0
dengu se maut

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार निवासी बालेश्वर साव के परिवार के दो सदस्य की एक माह के अंदर कोलकाता के 24 परगना गौरीपुर में डेंगू बीमारी से मौत और परिवार के दो सदस्यों के इलाजरत होने से रघुनाथपुर बाजार स्थित घर में मातम पसरा हुआ है। मालूम हो कि बालेश्वर साव अपने पूरे परिवार के साथ 24 परगना जिला के थाना नेहटी के गौरीपुर मोहल्ले में रह कर किराने की दुकान चला पूरा परिवार की पालन पोषण करते थे। परिवार के सदस्य संतोष कुमार साव की पुत्री अनिष्का साव (16)की डेंगू बीमारी से 16 अगस्त को मौत हो गई। उसके बाद से परिवार के अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए। फिर बालेश्वर साव के दूसरा पुत्र अवधेश साव की पत्नी गीता साव (36) की डेंगू बीमारी के कारण 11 सितंबर 18 को निधन हो गया। वहीं अवधेश साव ने बताया कि रविवार को घर के दो बच्चे 16 सितंबर को डेंगू बीमारी इलाज कराकर कोलकाता के 24 परगना जिले के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है। सिद्धारत साव एवं मनीषा साव डेंगू की बीमारी से ग्रसित थे। जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। यह परिवार इस बीमारी से दो सदस्य को खोने के बाद से सदमे में है, जो अवधेश साव अपनी पत्नी गीता साव की अंतिम श्राद्ध कर्म के लिए अपने पैतृक गांव रघुनाथपुर बाजार में आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी दो घर के बच्चे इस बीमारी से जूझ रहे हैं। जो चिंता की विषय है। उधर रघुनाथपुर विधान सभा के कांग्रेस की प्रभारी सह रघुनाथपुर प्रखंड की कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने जिला प्रशासन से इस बीमारी से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष का गुठनी में भव्य स्वागत

0
koukab kadri

परवेज अख्तर/सिवान : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष कौकब कादरी का यूपी के बलिया जाने के क्रम में गुठनी चौराहे पर शनिवार को पार्टी के रुदल यादव बागी के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष ने पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए 2019 की होने वाला लोकसभा चुनाव में पार्टी को और मजबूत करने तथा बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शिवधारी दुबे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव विजय कुमार त्रिवेदी, खुरशेद आलम, वरिष्ठ कार्यकर्ता केशव तिवारी, बच्चा सिंह, बच्चा तिवारी, शमीम अहमद, कमल किशोर नारायण शुक्ला, सीताराम यादव, हरीलाल प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार पकवा इनार के पास संतोष किराना दुकान के बगल में बंद एक दुकान के दखल के लेकर शुक्रवार की देर संध्या दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी संतोष कुमार की भूमि जिस पर काफी पुराने समय से विवाद चला आ रहा था। उक्त जमीन पर दूसरे पक्ष के राजू सोनी द्वारा दखल करने गए तो दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर बोतल चला, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। इस घटना में संतोष कुमार एवं पप्पू प्रसाद घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, जेल

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने शुक्रवार की रात सघन छापेमारी के दौरान शराब के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि नौतन पुलिस ने शुक्रवारकी रात कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मठिया टोला निवासी बब्बन मांझी के घर पर छापेमारी कर उसके यहां से 24 बोतल रोमियो क्रेजी नामक विदेशी शराब बरामद करने के साथ बब्बन मांझी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हथुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मुकेश चौधरी तथा अंगौता हाता निवासी आस मोहम्मद को अंगौता मोड़ के पास से 46 बोतल बंटी बबली नामक देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों झाड़ियों में रखकर शराब बिक्री का काम करते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति तेज करने का निर्णय

0
maharajganj ko jila batao

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को शहर के दयानंद कांप्लेक्स में संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक स्वर में महाराजगंज को जिला बनाने के लिए आंदोलन की धार को और तेज करने की सहमति बनाई। आंदोलन की धार देने की इस कड़ी में महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 20 सितंबर को शहर के शहिद फुलेना स्मारक परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस धरना कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के गांव-गांव और लोकसभा के सभी गांवों में घूम-घूमकर महाराजगंज को जिला बनाने में योगदान देने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। बैठक में मार्कंडेय सिंह, राजकिशोर गुप्ता, जगदीश सिंह, देवेंद्र कुमार अभय, दयाशंकर पांडेय, रामराज प्रसाद, राहुल सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मठ में लूट के पीछे किसी अपने का हाथ ! जांच में जुटी पुलिस

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ के महंत राजबल्लभ दास उर्फ जंगली दास के लिखित आवेदन पर सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें आठ-दस अज्ञात नकाबपोश लोगों को आरोपित किया गया है। केस के अनुसंधानकर्ता सिसवन थाने के सहायक अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद को बनाया गया है। बताते चलें कि गुरुवार की रात्रि पुलिस के वेश में आए अज्ञात अपराधियों ने महंत एवं उनके तीन शिष्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मठ में लूटपाट के घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 2 लाख नकद 2 मोबाइल, कपड़ा समेत अन्य सामान लूटे गए। ऐसी संभावना है कि इस घटना को अंजाम देने में मठ के करीबी लोगों का भी हाथ हो सकता है, क्योंकि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उसे देख कर लग रहा है कि अपराधी मठ के बारे में पूर्व से परिचित थे। उन्हें मठ के भौगोलिक स्थिति का बखूबी ज्ञान था। जिस कमरे में महंत के शिष्य को बंद किया गया था वह एकांत में है, इसके बारे में बहुत कम लोगों की जानकारी है। आनंद बाग मठ में हुए डकैती कांड के बाद से क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त है तथा मठ के शिष्यों में आक्रोश व्याप्त है। सिसवन थाना क्षेत्र में किसी मठ या मंदिर की लूटने की यह पहली घटना हैं। हालांकि वर्ष 2006-07 में किशुनबारी के एक व्यक्ति के पास से एक अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष आनंद बिहारी ने उसे मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्याकांड का आरोपी थावे से गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना कांड संख्या 288/18 के मुख्य नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के धनांव गांव निवासी नागेंद्र मांझी को पुलिस ने गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और केस के आइओ अरविंद कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार की अल सुबह थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव के दलित बस्ती में छापेमारी कर नागेंद्र मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस पदाधिकारियों संग मारपीट मामले में बहस समाप्त

0
shahabudin and police

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट से जुड़े मामले में शनिवार को अभियोजन पक्ष ने अपना बहस समाप्त कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में चार मामले पूर्व से सुनवाई के लिए निश्चित थे। पुलिस पदाधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में परीक्षा के दौरान मारपीट से जुड़े मामले में गत दो तिथियों से अभियोजन की ओर से चल रहा बहस शनिवार को समाप्त हो गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह मामले में बहस कर रहे थे। बहस समाप्त होने के पश्चात अदालत ने बहस के लिए बचाव पक्ष को निर्देश देते हुए तिथि निर्धारित कर दिया। इसी अदालत में अन्य तीन मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। उधर विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में दो सेशन मामलों की सुनवाई हुई। उप मुखिया विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में गवाही के लिए तिथि निश्चित थी, किंतु अदालत में गवाह नहीं आने की वजह से अदालत ने सभी गवाहों पर जमानतीय वारंट निर्गत कर दिया। आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दूसरे मामले में आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के अलावा मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वैश्विक मंच पर बढ़ाया देश का सम्मान

0
narendra modi

परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को बंधन मैरिज हॉल में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा मंच संचालन जिलामंत्री धर्मेंद्र मिश्रा ने किया। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी आदि उपस्थित थे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने, जनहित में चल रही सरकार की योजनाओं को पूर्ण रूप में लागू कराने की रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वैश्विक मंच पर देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 2014 मे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब देश अनेक चुनौतियों से घिरा था। चार वर्षों में सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि एवं अंतोदय के व्यापक लक्ष्य के साथ दृढ़ निश्चय की बदौलत भाजपा की यात्रा के वर्तमान से स्पष्ट है कि हमारा राजनीतिक उद्देश्य अन्य पार्टियों से भिन्न है। उन्होंने कहा कि पिछड़े एवं अन्य पिछड़ों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए विकास कार्यों में उन्हें सहभागी बनाने की केंद्र सरकार की मान्य धारणा है। इसको लेकर कई योजनाएं चलाए जा रहे हैं। वहीं जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए कार्यकर्ता एक प्रतीक्षा के साथ कार्य करेंगे। हमारा बूथ सबसे मजबूत के नारा के साथ कार्य करना होगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 23 सितंबर से आयुस्मान भारत की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ लोग उठा सकेंगे। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री बिट्टू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए सतत प्रयत्न किए जा रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मिशन इंद्रधनुष प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के माध्यम से नारी सशक्तीकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सबके लिए आवास उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री आवास योजना पर तेजी से अमल हो रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम किया गया है। केंद्र सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत आरंभ किया है। किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कृषि यंत्रीकरण, पशुपालन मत्स्य पालन की विशेष लाभकारी योजना चलाई जा रही है। उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। बिहार में अब तक लगभग एक करोड़ 10 लाख शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। आजादी के सात दशक बाद भी देश के हजारों गांव में बिजली नहीं पहुंची थी। विगत 4 वर्षों में केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वारा सभी गांव को बिजली से रोशन कर दिया है। कृषि कार्य के लिए मार्च 2019 तक 1312 प्रथम फीडर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र एवं राज्य की सरकारें सड़क निर्माण एवं सड़क संपर्क पर तीव्र गति से कार्य कर रही है। एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्रीने गरीबों के हित में बड़े-बड़े फैसले के साथ चार वर्षों की शानदार उपलब्धियों के साथ अपने कार्यकाल को पूरा किया। सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, सौभाग्य योजना, जन धन योजना, ज्योति योजना आदि लागू कराए। बैठक में विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, रमेश सिंह, पूनम तिवारी, राहुल तिवारी, सुधीर जायसवाल, अपर्णा उपाध्याय, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूनम गिरि,राजेश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार रोज,नंदप्रसाद चौहान, आदित्य कुमार पाठक, अरविंद गिरि, आभा देवी, सुशीला देवी, आशा देवी, मुकेश कुमार बंटी, मनोज जायसवाल,संतोष कुमार मल्ल, गौतम यादव, योगेंद्र सिंह, उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक सवार को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, गिरकर हुए घायल

0
dog ne daodaya

परवेज अख्तर/सिवान: ट्रेन से जाने के लिए जंक्शन जा रहे बाइक सवार दो भाई आवारा कुत्तों के दौड़ने के कारण बाइक से गिरकर घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चला रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र झाझुआ निवासी राहुल कुमार मिश्र पटना एसबीआई बैक में काम करते हैं। शनिवार की सुबह चार बजे दारौंधा जंक्शन से उनको इंटरसिटी ट्रेन पकड़नी थी, इसलिए वह बाइक से अपने छोटा भाई रितेश कुमार मिश्र के साथ घर से निकालने थे,तभी बीच में आवारा कुत्तों ने पीछे से दौड़ना शुरू कर दिया। तभी यहां दोनों भाई बाइक से गिरे गये गिरने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!