37.7 C
Siwān
Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 3578

नहर में पानी छोड़ने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला गांव नहर में विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने नहर पर खड़े होकर शनिवार को प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि नहर में पानी नहीं आने से उनकी फसल की सिंचाई नहीं होने फसल बर्बाद हो रही है। किसान कर्ज लेकर खेती किए हैं। महंगे दर पर पंपसेटों से सिंचाई संभव नहीं है। कमरतोड़ महंगाई से किसान परेशान हैं। किसानों ने पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा तत्काल नहर में पानी छोड़ने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नीरज सिंह, मनोज सिंह, कन्हैया सिंह, योगेंद्र राम, रामनाथ पटेल, श्याम बिहारी मांझी, नंदजी सिंह, रामबाबू भगत, इसरायल मियां, रामायण सिंह, रंजन सिंह एवं जयनारायण पटेल आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वच्छता ही सेवा को ले स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत

0
swachhata hi seva

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेल में स्वच्छता की सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन अधीक्षक सुरेशचंद्र गिरि ने सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं रलेकर्मियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस पखवाड़ा में बोलते हुए एनई रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री विनोद रंजन ने रेल कर्मियों को स्वच्छता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 16 से 17 सितंबर को स्वच्छ संवाद,18 से 19 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन,20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी,22 सितंबर को सेवा दिवस,23 एवं 24 सितंबर को स्वच्छ परिसर,25 एवं 26 सितंबर को स्वच्छ आहार,27 एवं 28 सितंबर को स्वच्छ नीर,29 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन,30 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता,1 अक्टूबर को समीक्षा किया जाएगा। सीएचआई कमलेश कुमार एवं डीसीआई गणेश यादव के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभिषेक कुमार दुबे,मो. जान खां, विजय कुमार, टीआई उदय प्रताप, डब्ल्यू, अरविंद कुमार,स्वास्थय निरीक्षक संजय कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर हाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा की भावना से घर बाहर, अस्पताल, आस पास पड़ोस आदि को साफ-रखने में सहयोग करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली इस मिशन से अपने को जोड़ इसकी सफलता में सहयोग करेंगे। डॉ. कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों से इस अवसर पर कहा कि स्वछता की पाठ सबसे पहले में पढ़नी चाहिए एवं समाज को पढ़ानी चाहिए क्योंकि जहां स्वच्छता नहीं होती वहां स्वस्थ शरीर का होना कठिन काम है। इस अवसर पर स्वाथ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, दरबारी राम सहित सभी कर्मी एवं एएनएम शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार पर प्रहार

0
rjd

परवेज अख्तर/सिवान : देश के बदलते हालात पर लोग काफी दुखी हैं। महंगाई अपने चरम सीमा पर है। देश की सत्ता साम्प्रदायिक शक्तियों के गोद में है। बीजेपी धर्म पर राजनीति कर देश को बांट रही है। यह बातें हिना शहाब ने जीरादेई के नरेंद्रपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मंत्री अवधबिहारी चौधरी ने कहा कि वर्तमान सांसद के पास झूठी घोषणा के सिवा अब कुछ नहीं बचा है। इससे जिले की जनता को सावधान रहना होगा। उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार को गरीब विरोधी तथा घोषणाओं की सरकार बताया। वहीं जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। मंच का संचालन राजद नेता हरेंद्र सिंह, कृष्णा देवी, नागेंद्र सिंह, सुभाष पटेल, शिवजी यादव, पारस पांडेय, सत्येंद्र मिश्रा, अजय चौहान, उमेश यादव, प्रयाग यादव, राज कुमार चौधरी, कयूम अंसारी,चंद्रिका यादव, हरिशंकर यादव, बलिस्टर यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट में आधा दर्जन घायल, चार हिरासत में

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर थाना क्षेत्र आंबेडकर नगर में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन लोगों घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद दोनों पक्ष से चारों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल अनिल राम के चाचा ने बताया कि शेखर सिनेमा के सामने संतोषी मंदिर के बगल वाली गली से जा रहे थे, तभी बाइक से सोनू साह ने धक्का मार दिया। इसके बाद जब मामले में घर पर जाकर पूछताछ की गई तो उनलोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। जिसमें अनिल राम,चचेरा भाई अवधेश व लक्ष्मीना देवी घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष से कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के बाद हिरासत में लिया गया है। मामले में टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से बाइक की टक्कर को लेकर शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए थे। मामले में दोनों पक्षों से चार को हिरासत में लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोहार की बेटी बनी जज सीवान का नाम किया रोशन

0
jugue

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर सकरा गांव के निवासी विजय शर्मा की पुत्री अनुराधा शर्मा ने जज बन कर पूरे सीवान जिला का नाम रोशन कर दिया है. अनुराधा शर्मा 13 महीना जज की ट्रेनिंग कंपलीट कर जज के पद पर नियुक्त हुई है . इनकी प्रारंभिक शिक्षा उड़ीसा के कटक शहर के केंब्रीज स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा किया. उसके बाद रेवेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंपलीट किया. उसके बाद मधुसूदन लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कंपलीट की और कॉलेज की टॉपर बन गयी. अनुराधा 2016 में जुडिशियरी की एग्जाम पास की और 13 महीना की ट्रेनिंग कंपलीट कर अभी सिविल जज के पद पर नियुक्त हुई हैं. अनुराधा दो बहन और एक भाई के बीच में यह सबसे बड़ी हैं. अुनराधा की छोटी बहन सुनैना शर्मा एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है. इनके सबसे छोटे भाई गोर्वधन शर्मा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंपलीट कर टीसीएस कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है . बताते चले कि अनुराधा की शादी पिछले वर्ष कटक शहर में ही सोमनाथ रावत के साथ हुई थी. इनकी सफलता पर शिवपुर सकरा गांव में खुशी का माहौल है. गांव के लोग सहित पूरे परिवार के लोग अपने पर गर्व कर रहे हैं. अनुराधा के पिता विजय शर्मा अपने पत्नी गीता देवी के साथ फिलहाल उड़ीसा में रहते है . वहां कटक शहर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप चलाते है. इधर गांव में आने पर भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जायेगा .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीसी कैमरा लगाने को थाना में रुपये नहीं, प्रयास जारी

0
cctv

परवेज अख्तर /सिवान : जिले के मैरवा पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कमला सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इस में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विधि व्यवस्था आंगनबाड़ी विद्युत सिंचाई समेत कई विभागों से संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों के समक्ष सवाल रखे और उसका जवाब तलब किया। इंग्लिश पंचायत के मुखिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंग्लिश में एक शिक्षिका की मनमानी का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। कबीरपुर के मुखिया ने कहा कि उनके पंचायत में कई विद्यालयों में शिक्षक अधिक और बच्चे कम हैं। उपप्रमुख ने आंगनबाड़ी में पोषाहार का मामला उठाते हुए पूछा कि वहां कौन-कौन सी दाल बांटना है। बड़गांव बीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर असंतोष जताते हुए जांच की मांग की। उन्होंने बडगांव पंचायत के विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इंग्लिश पंचायत के मुखिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने का मामला भी उठाते हुए कहा कि एएनएम नहीं आती हैं। कबीरपुर बीडीसी वीर प्रकाश ने कहा कि राजेंद्र जयंती कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता है। यह दुखद है। मुड़ियारी के मुखिया अजय चौहान ने कहा कि इस बार अगर पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया तो वे सब प्रखंड परिसर में अलग से जयंती समारोह मनाएंगे। बिजली बिल का वितरण समय पर नहीं होने का मामला भी उठाया गया। मुड़ियारी मे फ्रेंचाइजी के पति द्वारा काम करने से गड़बड़ी का आरोप लगा जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा डीजल अनुदान, नलकूप योजना, बोरिंग से संबंधित समस्या भी उठाया गया। विधि व्यवस्था के सवाल पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने कहा कि बाइक चालक हेलमेट लगाकर चलें। उन्होंने कहा कि सीसी कैमरा लगाने के लिए थाना में पैसे उपलब्ध नहीं है फिर भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्शी अहमद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन ओझा, थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला, मुखिया पिंकी देवी, अजय चौहान, बीडीसी वीर प्रकाश प्रसाद समेत कई मुखिया एवं बीडीसी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फुटबॉल एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव इम्तेयाज़ हुसैन के निर्देश पर जिला फुटबॉल रेफरी बोर्ड के चुनाव के लिए जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारणी की बैठक जिला रेफरी बोर्ड रेफरी संघ के चैयरमैन मो. सगीरुद्दीन की अध्यक्षता में डीएवी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को हुई। बैठक में फुटबॉल रेफरी संघ का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इसमें वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार सिंह, रेफरी हेड मकदूम खान, मैनेजर वाहिद हुसैन, सदस्य मो. निजामुद्दीन सिद्दीकी, सुभाष चंद्रा, राजेंद्र पांडेय सहित अन्य का चुनाव कर बिहार फुटबॉल संघ को भेजा गया। बैठक में जिला फुटबॉल संघ के सचिव जावेद अशरफ खान, अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, रेफरी हेड मकदूम खान, मो. शाहिद, असलम हुसैन, सोहन कुमार, हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जावेद अशरफ खान ने बताया कि बिहार फुटबॉल संघ के निर्देश पर जिला फुटबॉल रेफरी संघ का चुनाव कर बिहार फुटबॉल संघ को भेज दिया गया है। अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि जिला में जिला के प्रथम जिलाधिकारी के पॉल राय फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतर खेलाने में रेफरी का अहम योगदान होता है, जिससे जिला फुटबॉल संघ बेहतर करने का मौका मिलेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कौथुआ सारंगपुर पंचायत ओडीएफ घोषित

0
panchayat

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के कौथुआ सांरगपुर पंचायत को शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में बीडीओ रीता कुमारी ने पंचायत को ओडीएफ पर घोषित कर दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को बीडीओ रीता कुमारी, मुखिया राजेंद्र मांझी ने स्वच्छता को-आॅर्डिनेटर महेश कुमार तिवारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया। सभी ने ओडीएफ शत प्रतिशत करने एवं गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प लिया। बीडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। इसी माह के अंत तक पकवलिया एवं छेरही पंचायत को भी ओडीएफ हो जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के 17 पंचायतों मे शौचालय के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इस दौरान मुखिया राजेंद्र मांझी, उपमुखिया शोभा देवी, वार्ड सदस्य भृगृनाथ प्रसाद, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कमला देवी, संजय कुमार ठाकुर, गुड्डू कुमार राम, फूलवती देवी, उर्मिला देवी, सुगंती देवी, अगोध महतो, मालती देवी, गिरजा देवी, मो. हुसैन, रवींद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह, बच्चा सिंह, इमाम हुसैन, चुनु सिंह, मनीष सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, सवालिया मिश्रा, स्वच्छता ग्राही भीम कुमार, नीतू देवी समेत काफी संख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महंथ सहित चार को बंधक बना दो लाख नकदी समेत लाखों की लूट

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ में गुरुवार की रात्रि सशस्त्र एवं नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर मठाधीश राज बल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा समेत चार लोगों को बंधक बना करीब दो लाख रुपये, दो मोबाइल, कपड़ा सहित अन्य सामानों के लूट की घटना को अंजाम दिया। मामले में मठाधीश द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मठ पहुंच जांच की। जानकारी के अनुसार मठाधीश राज बल्लभ गुरुवार की रात अपने तीन शिष्यों विष्णुदेव मांझी, रामसेवक यादव, राजन कुमार के साथ भोजन करने के बाद सो रहे थे। इसी बीच पांच की संख्या अपराधी चारदीवारी फांद मठ परिसर में प्रवेश किए एवं हथियार का भय दिखा मठाधीश एवं उनके तीनों शिष्यों को बंधक बना लिया और एक ही कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बारी-बारी से सात कमरों में रखे सारे सामानों की लूट कर ली। सुबह तीन बजे मठाधीश एवं उनके शिष्य कमरे का दरवाजा तोड़ बाहर निकले और घटना की जानकारी लोगों को दी एवं उसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर सिसवन एवं चैनपुर पुलिस मठ पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई। आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार बखरी मठ पहुंच सात दिनों के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जदयू नेता अजय सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, पूर्व मुखिया नीलम सिंह घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली एवं वरीय पुलिस अधिकारियों से कांड के उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अवध असम से 11 बोतल शराब सहित एक गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान: जीआरपी ने शुक्रवार को डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से 11 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो पर डाउन अवध असम एक्सप्रेस खड़ी थी जांच के क्रम में जब एस्कॉर्ट पार्टी दिव्यांग कोच में जांच को पहुंची तो वहां से एक युवक भागने की कोशिश करने लगा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 11 बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार यात्री मुजफ्फरपुर निवासी धमेंद्र कुमार सिंह है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!