परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा में 23 को लगने वाले महावीरी मेले के मद्देनजर शुक्रवार को थाना परिसर में एएसपी संजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मेला संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एएसपी ने अखाड़ेधारियों से कहा कि मेले में आर्केस्ट्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई अखाड़ेधारी आर्केस्ट्रा का संचालन करता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि मेले स्थान के अगल-बगल चोरी छिपे अवैध शराब की ब्रिकी की जा रही है, उस पर रोक लगाई जाए, जिस पर एएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उक्त स्थानों पर छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। एएसपी ने कहा कि अखाड़े को सौहार्दपूर्ण निकालें। इसमें किसी प्रकार की आपसी वैमनस्य न रहे। मेले में जगह-जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। बैठक में बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, सअनि मुरारी सिंह, प्रमोद राम, मुखिया उमेश शाही, मुखिया अजीत कुमार प्रसाद उर्फ आजादी, पूर्व मुखिया आलोक सिंह,सरपंच अशोक दुबे, निशिकांत शाही, शंकर तिवारी, वकील प्रसाद,भीम सिंह, मकसूद अंसारी, अजय पटेल, रामदेव महतो आदि उपस्थित थे।
20 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा पुलिस ने शुक्रवार को लेभरी में छापामारी कर 20 कॉर्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस को धंधेबाज हाथ नहीं लग सके। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी के पास स्थित झाड़ियों में छापेमारी की। वहां से 20 कॉर्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। झाड़ी मे शराब रख कर बिक्री की जाती थी, पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। वहीं मैरवा के माल गोदाम रोड से बोरे में शराब रखकर ले जा रहे एक युवक को पुअनि श्यामदेव प्रसाद ने 96 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक मैरवा के डोमडीह का प्रदीप है।
पुलिस देख चोरी की बाइक छोड़ भागे चोर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के धनौती ओपी क्षेत्र में पटेल मोड़ समीप गश्त दल को देखकर चोर बाइक छोड़कर फरार हो गए। लावारिस पड़े बाइक को मुफस्सिल थाना के गश्त दल ने अपने साथ थाना लाया। इस मामले में चर्चा यह थी कि अपराधी किसी की बाइक को छीन कर धनौती ओपी क्षेत्र के रास्ते भाग रहे थे। तभी सामने से मुफस्सिल थाना की गश्त दल को आते देख गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में जब मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार से संपर्क कर जानकारी मांगी गई तो पहले उन्होंने शाम में मामले में कुछ भी बताने की बात कह पल्ला झाड़ लिया और जब शाम में उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसे में बाइक किसकी है और छिनतई की घटना कहां हुई इसके बारे में बताने से परहेज करती रही।
छेड़खानी में असफल होने पर महिला व बच्चे को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सागर राय के टोला में गुरुवार की देर शाम में शौच जाने के दौरान एक महिला के साथ जबरदस्ती में असफल होने पर उसकी , उसके बेटे व देवर की पिटाई कर दी गई। पीड़िता ने शुक्रवार को दरौली थाने में आवेदन दे मामले की जानकारी दी है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि मैं गुरुवार की देर शाम में मैं शौच करने के लिए जा ही थी कि गांव के ही अखिलेश सिंह, विशाल सिंह, भोलू सिंह, नितेश सिंह मुझे घेर कर जबरदस्ती करने लगे। हो हल्ला करने पर मुझे बचाने आए मेरे बेटे व देवर को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
फेसबुक पर भाजपा नेता को कहा राजनीति का खलनायक, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को राजनीति के खलनायक कहने वाले के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को दिए आवेदन में बताया कि फर्जी आइडी के केंद्र से मेरा फोटो लगाकर फेस बुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए राजनीति का खलनायक कहा गया है। यह काम मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किया गया है। इस मामले में फर्जी आइडी बनाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
सच्चे मन से आराधना करने पर देवी देवताओं की होती है कृपा: एमएलसी
मातारानी के दर्शन के लिए श्रद्वालुओं का जत्था रवाना
परवेज़ अख्तर/सीवान:- श्रीमाता वैष्णों देवी (माता रानी) के दर्शन के लिए श्रीमाता वैष्णों देवी दर्शन समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को श्रद्वालुओं का जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे को एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू, डॉक्टर केडी रंजन, राजद मिडिया प्रभारी उमेश प्रसाद ने सीवान स्टेशन से झंडा दिखाकर रवाना किया। समिति के संयोजक सह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह , महासचिव अरविंद पांडेय व समिति के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में यह जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुआ। इस मौके पर एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने कहा कि श्रीमाता वैष्णों देवी की दर्शन से जीवन में आत्म विश्वास, नई उर्जा व समृद्वि आती है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले श्रीमाता वैष्णोंे देवी की महिमा गाते है। उन्होने कहा कि हमारे धर्मशास्त्रों में कलयुग में लोगों के कष्ट हरने के लिए देवी-देवताओं के नामजप के साथ-साथ कथाएं भी बेहद उपयोगी हैं। उन्होने कहा कि मन में सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए, देवी- देवता कृपा अवश्य करते हैं। इस मौके पर संयोजक श्री सिंह ने कहा कि श्रीमाता वैष्णों देवी के दर्शन से सभी कष्ट दूर होते है। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। डॉ. श्री सिंह ने कहा कि यह जत्था इस साल पांचवे साल जा रहा है। इस जत्थे में कई पुराने सदस्य है, जो हर साल जाते है और कई हर हाल नए सदस्य भी जुटते है। उन्होने कहा कि जत्था कटरा में शनिवार की शाम में पहुंचेगी और उसी रात में मातारानी की दर्शन के लिए भवन जाएगी। मातारानी के दर्शन के बाद सभी सदस्य मथुरा आएंगे। जहां पर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करेंगे। इस मौके पर यात्रा प्रभारी अभिषेक कुमार, शम्भूनाथ सिंह, नीलु सिंह, प्रेम कुमार सिंह, विरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश यादव, डॉ. अनिरुद्व शर्मा, अभिषेक कुमार आर्यन, प्रशांत कुमार, मुन्ना यादव, दूधनाथ यादव, मंजू देवी, अंशु कुमारी, कैलाशो देवी, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
बस के धक्के से साले की मौत, बहनोई घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सिवान-मलमलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह तरवारा बाजार समीप सिवान से पटना जा रही बस के धक्का से साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की शिनाख्त दीनदयालपुर निवासी वकील गिरि के पुत्र राजेश्वर गिरि (35) तथा घायल तरवारा निवासी भगवान गिरि का पुत्र देव कुमार गिरि के रूप में हुई। इधर घटना के बाद से बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसे ही परिजन मृत राजेश्वर के घर पहुंचे आक्रोशित ने तरवारा बाजार स्थित मुख्य चौक पर एंबुलेंस लगाकर सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। इस कारण तरवारा-सिवान मुख्य पथ पर करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। दोनों तरफ सुबह सुबह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई वह सरकारी सहायता का आश्वासन दिला जाम को हटवाया। मृतक और घायल आपस में जीजा-साला बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे राजेश्वर गिरि तथा देवकुमार गिरि एक ही साइकिल से तरवारा से माधोपुर जा रहे थे। तभी माधोपुर पुल के पास पीछे से आ रही बस जो सिवान से पटना की तरफ जा रही थी उसने धक्का मार दिया जिससे दीनदयालपुर निवासी राजेश्वर गिरि की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसके बहनोई देव कुमार गिरि चोट लगने से बेहोश हो कर गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक और घायल को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लाया जहां राजेश्वर गिरि के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जबकि देव कुमार गिरि का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि राजेश्वर गिरि अपने बहनोई के घर आए थे जो किसी काम से अपने बहनोई के साथ माधवपुर जा रहे थे। राजेश्वर गिरि अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र क्रमशः राजन कुमार (7) एवं अभिराज कुमार (4) तथा बूढ़े मां-बाप को छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

शव पहुंचते ही मचा कोहराम
मृतक राजेश्वर गिरि अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर करता था। मृतक का शव गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पैतृक गांव दीनदयालपुर पहुंचा परिजनों के हृदयविदारक चीत्कार से सबका माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। पीड़ित परिजनों को सभी उपस्तिथ लोग ढाढ़स बंधा रहे थे।
छुटे हुए पेंशनधारियों की सूची तैयार करने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि जिन पेंशनधारियों के नाम की इंट्री नहीं हुई है उनके नाम की इंट्री की जाएगी। बैठक में बीडीओ ने कहा जिस पेंशनधारी का नाम छूटा हुआ है उसकी इंट्री हेतु पोर्टल खुलवाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा जा रहा है, ताकि छूटे हुए पेंशनधारी का नाम जोड़ा जा सके। क्योंकि अभी पेंशनधारियों की इंट्री नहीं हो पा रही है। विकास मित्रों से कहा कि सभी छूटे हुए पेंशनधारियों की सूची तैयार कर लें ताकि किसी का भी नाम नहीं छूटना चाहिए। बैठक में द्वारिका राम, कमलेश राम, हरिलाल राम, राजीव कुमार राम, पृथ्वी राम, फुल माला देवी, पूनम देवी, मानकी देवी, आशा देवी, गीता देवी, रीमा कुमारी, रीता कुमारी, कालिंदर कुमार, शोभा देवी, बेबी देवी आदि मौजूद थे।
थानाध्यक्ष को हटाने के लिए एनडीए करेगी थाने का घेराव
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दारौंदा थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सप्ताह में नहीं हटाते हैं तो एनडीए के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाना का घेराव करेंगे। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रत्येक प्राथमिकी में 1000, पासपोर्ट इन्क्वायरी में एक हजार वसूली की जा रही है। भाजपा मंडल मंत्री रघुनाथ राम के पुत्र के साथ मारपीट कर बीस हजार रुपये छीनने वाले पिनर्थु खुर्द निवासी इम्तियाज अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। जब एसपी को जानकारी हुई तो घटना की जांच कर झूठा रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया गया। अगर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो भाजपा कार्यकारिणी की 15 की बैठक में दारौंदा थाना के घेराव की तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा बगौरा मुन्ना हत्याकांड, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय गिरि के यहां डकैती कांड आदि घटनाओं की चर्चा कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, सांसद पुत्र हैप्पी यादव, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, अनुमंडल प्रतिनिधि बुलू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय गिरि, रणजीत सिंह, श्रीकांत चंद्रवंशी, रघुनाथ राम, शिवकुमार राम, ओमप्रकाश यादव, राजेश श्रीवास्तव, सोहारन राम, विजय सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, मनीष सिंह, कृष्णा पांडेय, रजनीकांत द्विवेदी, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे।
बीटेक के छात्र का शव आते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर के पसनौली गगन के एक युवक ने 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के गामा दो सेक्टर में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन वहां पहुंचे थे। गुरुवार की सुबह जब युवक का शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। मां, पिता, भाई, चाचा,चाची का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनो के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पसनौली गगन निवासी अरुण सिंह का पुत्र अविनाश कुमार सिंह (22) बीटेक करने के बाद ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करता था। 20 दिन पहले ही वह घर आया था। कुछ दिन पहले किसी कारण से उसका नौकरी छूट गया। उसके बाद वह काफी तनाव में रहता था। अरुण सिंह के तीन पुत्रों में अविनाश सबसे बड़ा पुत्र था। दूसरा पुत्र इलाहाबाद में पढ़ाई करता है। वहीं तीसरा महाराजगंज में ही पढ़ाई करता है। अरुण सिंह खेती का कार्य करते हैं।