33.3 C
Siwān
Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 3580

जानलेवा हमले के तीन आरोपी दोषी करार

0
kaidi bhaga

परवेज अख्तर/सिवान : फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सरोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने जानलेवा हमला किए जाने से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए नामजद तीन अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त शमशाद आलम, इसरायल एवं मो. अख्तर को भादवि की धारा 307 एवं 341 के अंतर्गत दोषी करार दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दारौंदा थाना के पकवलिया गांव निवासी महबूब रब्बानी अपने क्लीनिक से दवाई लेने के लिए पकवालिया चौक पर 31 मई 2011 को संध्या सात बजे गए थे, तभी वहां पहले से घात लगाए उपरोक्त अभियुक्तों ने उन पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन प्राइवेट क्लीनिकों पर छापेमारी

0
chhapemari

परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने मैरवा के तीन निजी क्लीनिकों पर गुरुवार की शाम छापेमारी की। छापेमारी दल के मैरवा पहुंचते ही प्राइवेट क्लीनिक संचालकों और पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केंद्रों को चलाने वालों में हड़कंप मच गया। अधिकांश चिकित्सक अपना क्लीनिक बंद कर भाग गए। सभी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों शटर गिरा दिए गए। छापेमारी टीम में डीएमओ डॉ. एमआर रंजन, सीडीओ डॉ. अनिल सिंह मैरवा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन ओझा, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला थे। छापेमारी दल सबसे पहले मेन रोड स्थिति एसबीआई के निकट साईं चिकित्सालय में पहुंचा। वहां रोगी तो थे लेकिन चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। टीम ने रोगियों से पूछताछ की और पूरी जानकारी लेने के बाद मझौली रोड स्थित क्लीनिक पर पहुंची। वहां भी रोगी मिले लेकिन जिस डॉक्टर का बोर्ड लगा था वह नहीं मिली। इसके बाद रेलवे स्टेशन से एक उत्तर स्थित लकवा अस्पताल टीम पहुंची,लेकिन वहां क्लीनिक बंद पाया गया। टीम ने बताया कि इस अस्पताल के एंबुलेंस से रोगी को जाते हुए रास्ते में देखा गया। इस संदर्भ में टीम का नेतृत्व कर रहे डीएमओ डॉक्टर एमआर रंजन ने कहा कि जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रों और सभी प्राइवेट क्लीनिक की जांच करने के लिए गठित किया है, ताकि शिक्षकों की वैध डिग्री का पता लगाया जा सके और फर्जी तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिक पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रोक लगाते हुए संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं उसको देखते हुए तीनों क्लीनिक संचालकों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी और इसका संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। उन्होंने यह भी कहा की पैथोलॉजी संचालक गुरुवार तक हड़ताल पर थे, जिसके कारण इन केंद्रों पर छापेमारी नहीं की, गई लेकिन यह अभियान चलता रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एंबुलेंस के धक्का से साइकिल चालक घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-तरवारा मुख्य मार्ग पर माहपुर गांव के पास गुरुवार की शाम एंबुलेंस के धक्का से एक साइकिल चालक घायल हो गया। घटना के बाद एंबुलेंस चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल साइकिल सवार चांप निवासी जीत यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव है। वह वैशाखी किसी काम से आया था। इसी दौरान सिवान से मरीज लेकर जा रहे एंबुलेंस से टकरा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किशोरी के साथ दुष्कर्म, एक आरोपित

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर एक किशोर संग गांव के ही एक अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय थाना ने पीड़िता को महिला थाना भेजा। महिला थाना पहुंच कर पीड़िता ने जब आपबीती सुनाई तो थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने मामला दर्ज कर आरोपित मथुरा स्वामी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि बच्ची को उक्त व्यक्ति ने अपनी बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं तेज थीं। खबर प्रेषण तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मन्नू अली हत्याकांड का एक आरोपी गोपालगंज से गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना के तेतहली पश्चिम टोला निवासी मन्नू हत्याकांड के आरोपित को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गोपालगंज से गुरुवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित धनांव निवासी भूलन मांझी है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पश्चिम टोला निवासी मन्नू के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मन्नू अली के पिता रहमतुल्लाह अंसारी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा था कि छह सितंबर की शाम छह बजे उनका बेटा मन्नू अली एवं गुफरान अपनी बाइक बरौली से अपने घर तेतहली आ रहे थे।.जैसे ही वे थाना क्षेत्र के धनांव पहुंचे तो ठाकुर जी का मेला लगा हुआ था।.बगल से निकलने प्रयास के दौरान धनांव गांव के मोहन मांझी, नागेंद्र मांझी, अरुण कुमार, रवींद्र शर्मा, भुलन मांझी, रंजय शर्मा, पंकज मांझी सहित नौ लोगों ने हॉकी स्टीक, रॉड, लाठी आदि से मेरे बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थित देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान मनु अली की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अभी मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया घटना की जांच की मांग

0
rijwan ahmad

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव रिजवान अहमद ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि 11 सितंबर को नहर में शहजाद आलम एवं मो. राज शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था। क्षेत्र में आक्रोश का माहौल रहा। ज्ञात हो कि 9 सितंबर को पुलिसिया दमनात्मक कार्रवाई में ये बच्चे भाग खड़े हुए थे। उन्होंने इन बच्चों के हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये तथा इसी घटना की जांच कराने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोहर्रम व महावीरी मेला को ले क्षेत्रों में अधिकारी करते रहे बैठक

0
santi samiti ki baithak

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में बड़हरिया, गुठनी एवं भगवानपुर के सकरी में आयोजित होने को ले तीनों थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बड़हिरया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमन समीर,भगवानपुर के सकरी में एसडीओ मंजीत कुमार तथा गुठनी में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। बैठक में मोहर्रम एवं महावीरी जुलूस शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के माहौल में निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। बड़हरिया में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमन समीर ने कहाकि आपसी भाइचारे के साथ मनाए गए पर्व का एक अलग ही आनंद है। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी परिस्थिति में पर्व त्योहारों के आयोजन स्थल या जुलूस में डीजे बजाना और आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध है। अखाड़ा और जुलूस आदि के आयोजन को लेकर समिति को प्रशासनिक तौर पर अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे की किसी की भावनाएं आहत हो और तकलीफ पहुंचे। एएसपी कांतेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं अफवाहों से बचने की अपील की। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यछ मुकेश कुमार,दारोगा अरविंद कुमार, प्रभात कुमार, राम चंद्र पासवान, मो. यूनुस, सूरज प्रकाश,मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी, अली इमाम खान, हसमुद्दीन खान, वीरेंद्र प्रसाद,भारती सिंह, जकरिया खान, बैजनाथ सिंह,आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरी में आयोजित होने वाली महावीरी मेला एवं जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले गुरुवार को सकरी बाजार परिसर में एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।एसडीओ ने कहा कि प्रशासन इस मेले को ले सतर्क है। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि इस बार महावीरी मेले में किसी मवाली की नहीं बल्कि प्रशासन की चलेगी। उन्होंने कहा मेले में हाथी, घोड़ा एवं आग्नेयास्त्र के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि महावीरी मेला आस्था का प्रतीक है तो उसे शांति पूर्वक सम्पन्न करना भी प्रशासन के साथ समाज भी सहयोग करे। थानाध्यक्ष राकेश मोहन, सीओ योगेश दास के अलावा सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी, मीरजुमला मुखिया लाल बाबू प्रसाद, शंकरपुर मुखिया ओमप्रकाश ठाकुर,सरपंच जितेंद्र चौबे सीआई महाबीर मांझी , पूर्व बीडीसी सदस्य उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।muharam ko lekar baithak वहीं गुठनी में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला के दिन जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जाएगा। साथ ही महिला पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी। मौके पर स्थानीय विधायक सत्यदेव राम, प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष सह गुठनी प्रमुख कामोद नारायण सिंह, सीओ विजय कुमार तिवारी, बीडीओ धीरज कुमार दुबे, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, पुअनि विजय कुमार तिवारी,अमरजीत यादव, रमाकांत यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्रा, उप प्रमुख रवींद्र पासवान, दिलीप गुप्ता, सुनील ठाकुर, नरेंद्र मोहन वर्मा, सुभाष ठाकुर, हरिश्चंद्र जायसवाल, नीतीश कुशवाहा, विजय सिंह, मुन्ना कसेरा, ध्रुवदेव यादव, पप्पू शुक्ला, जनार्दन ओझा, खुर्शेद आलम सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के 12 मामलों की हुई सुनवाई

0
mohamad shahabuddin

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े लगभग एक दर्जन मामलों की सुनवाई हुई। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में 10 मामलों की सुनवाई की गई, जबकि विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में 2 मामलों की सुनवाई हुई। विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े मामले एवं राजीव रोशन हत्याकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्त अखलाक चंदन के मामले में सुनवाई हुई। पूर्व से अभियोजन एवं बचाव पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन एवं उनके प्रत्यावेदन पर अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने पक्ष रखा। आंशिक सुनवाई के पश्चात अदालत ने दोनों मामलों में सुनवाई के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में आंदर के व्यवसायी वर्तमान जदयू नेता शंभू प्रसाद पर मारपीट से जुड़े मामले में अभियोजन द्वारा बहस समाप्त किए जाने के पश्चात गुरुवार को बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजा ने बहस आरंभ कर दिया। शेष 9 मामलों में आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक

0
cheque ka vitran

परवेज अख्तर/सिवान: जिला प्रशासन की पहल पर बड़हरिया सीओ, बीडीओ द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों के बुधवार की देर शाम चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया। इस अवसर पर सीओ गौरव प्रकाश, बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मृतक मो. राज के पिता मुर्तुजा अली को चार लाख और बड़हरिया पश्चिम टोला गांव के निवासी मृतक मो. शहजाद के पिता मो. असलम सिद्दीकी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं जदयू का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंच उनके परिजनों को सांत्वना दिया। साथ सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल ने क्षेत्र में सभी लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। शिष्टमंडल में जिप अध्यक्ष संगीता यादव, मुर्तजा अली कैसर, अशरफ अंसारी,मुर्तजा अली पैगाम, जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, मो. अली अंसारी आदि शामिल थे।baithak JDU

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिस्कुट बिक्री कर परिवार चलाते हैं मृतक शहजाद के पिता

0
faimily

परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार को तेतहली एवं भलुआ नहर से दो लड़कों का शव बरामद मामले में बुधवार को स्थिति सामान्य थी लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में गश्त जारी रखा है। जिला मुख्यालय समेत कई थानों की काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार में दुकानें भी समान्यत: खुले रहे। बड़हरिया पश्चिम टोला गांव निवासी मो. असलम सिद्दीकी के पुत्र मो. शहजाद के गंडक नहर में शव बरामद के बाद और परिवार की लाचारी से सब लोग मर्माहत हैं। मृतक मो. शहजाद दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई मो. शहबाज एवं एक छोटी बहन उजाला खातून है। मृतक के पिता मो. असलम सिद्दीकी एक गुमटीनुमा दुकान कर बिस्कुट आदि बेंचकर परिवार का खर्च चलाते हैं। उन्होंने कहा कि जब मेरा पुत्र पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान लापता हो गया तो हम सभी थाने में इसकी जानकारी देने गए, लेकिन पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और पुलिस ने अपने हिसाब से आवेदन लिखवा ली और घटना के दूसरे दिन मेरे लाडले का शव नहर से बरामद हुआ। परिजनों ने कहा कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या की गई थी और साक्ष्य छुपाने के लिए नहर में शव को बहा दिया गया था।

राजद का शिष्टमंडल परिजनों से मिल दी सांत्वना

राजद का शिष्टमंडल शोकाकुल परिजनों से मिल परिजनों को ढाढ़स बंधाया। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शिष्टमंडल में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, प्रो. महमूद हसन अंसारी, एहतेशामुल हक सिद्दीकी,अधविक्ता मो. मोबीन, कृष्णा देवी, अमीर हमजा,मो. जलालुद्दीन, फेराज अहमद सोनू, दाउद खान, जकरिया खान, नजरे इमाम खान, शंभू प्रसाद गुप्ता, पूर्व उप प्रमुख जीवनारायण यादव आदि उपस्थित थे।baithak

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!