30.1 C
Siwān
Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 3581

दो किशोरों के शव बरामदगी मामले में आम से लेकर खास तक के पुलिस के प्रति आक्रोश

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली-सुरहिया के बीच अवस्थित गंडक नहर से दो किशोरों के शव बरामदगी मामले में आम से लेकर खास तक के पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रही है। मृतक मो. राज के परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि मेरे लाडले की हत्या पुलिस ने षड्यंत्र रचकर कराई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

बेटे का खोने का गम तो दूसरी तरफ कर्ज की सता रही चिंता

बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पश्चिम टोला गांव निवासी रहमतुल्लाह अंसारी के पुत्र मन्नू आलम के परिजन आज तक लाडले के खोने के गम में डूबे हुए हैं तो दूसरी तरफ परिजनों को कर्ज की चिंता सता रही है। आज भी मृतक मन्नू की मां मोबिना खातून बेटे की गम में दहाड़ मार बेसुध होती जा रही है।

वहीं मृतक की छोटी बहन नूरजहां खातून भी बिखल-बिलख रो रही है। बता दें कि मन्नू को मेले के दौरान धनांव गांव में शरारती तत्वों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था जिसे आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। बाद में परिजनों ने उसे गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों ने उसके शव को अपने घर लेकर आए जहां पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।ghayal log

किराया के मकान में रहने वाले किराएदारों को भी नहीं बख्शा पुलिस ने

तेतहली पश्चिम टोला गांव में किराया के मकान में रह रहे बाल खरीदने वाले आधा दर्जन बंगाली को पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी से पिटाई कर हाथ-पैर तोड़ दिया। पुलिस की पिटाई के भय से वह घायलावस्था में डेरा छोड़कर भाग गए। बहरहाल चाहे जो जो आम से लेकर खास की जुबान पर यही था कि पुलिस की ज्यादती एवं एकतरफा कार्रवाई से लोग परेशान हैं।rote parijan

थाने में भी पुलिस फोर्स की अतिरिक्त तैनाती

थाने में किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए पुलिस केंद्र से भेजे गए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। यहां तैनात पुलिस कर्मी भी अतिरिक्त फोर्स के साथ ही क्षेत्र में गश्त को निकल रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठ मवेशी सहित पिकअप जब्त, चालक फरार

0
maveshi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक पशु तस्कर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पशु तस्कर को पकड़े ग्रामीणों में रंजन राय, राजकुमार कुशवाहा, रमेश माझी, राधेश्याम मिश्र, पिंटू राय, सुमीत प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन पशु तस्कर सरयू नदी के उस पार से नाव द्वारा नदी के इस पार लाकर केवटलिया एवं डुमरहर गांव के बीच घाट पर उतार कर पशुओं को पिकअप पर लाद लेकर जाता है। बुधवार की सुबह एक पिकअप पर पशु तस्कर आठ पशुओं को लादकर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ने के साथ ही पांच पशु तस्करों में से तीन पशु तस्कर भाग गए। उधर ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।

पशुओं से लदी पिकअप को पकड़ पुलिस के आने का ग्रामीण इंतजार कर रहे थे कि इस दौरान एक स्कूल बस को पास कराने के लिए पिकअप चालक को ग्रामीणों द्वारा साइड में लगाने को कहा गया, जिसके बाद चालक ने पिकअप स्टार्ट कर साइड करने के दौरान मौका का फायदा उठाते हुए तेजी से भाग गया। भागने के दौरान एक पशु तस्कर भाग नहीं पाया, जिससे ग्रामीण पकड़ लिया। भाग जाने पर ग्रामीणों द्वारा टड़वा के लोगों को फोन कर मुख्य मार्ग पर लकड़ी का सिल्ली रख जाम कर दिया गया। भाग रहा पिकअप चालक टड़वा सड़क को जाम किए हुए देखा तो जान जोखिम में डाल सड़क के बगल से गहरे में पगडंडी रास्ते पर उतार पिकअप लेकर भाग गया। लेट पहुंची पुलिस को ग्रामीणों द्वारा एक पकड़े गए पशु तस्कर को हवाले कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने कहा कि पशुओं से लदी पिकअप को पकड़ने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पिकअप चालक पशुओं से लदी पिकअप को लेकर भाग गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन में शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान: जीआरपी पुलिस ने बुधवार को डाउन मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से 75 पीस शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान डाउन मौर्य एक्सप्रेस में एक लाल बैग लेकर एक व्यक्ति था जिसकी जांच की गई तो इसमें 75 पीस शराब था जिसे जब्त कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति गोरखपुर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मूल अदालत में ही तेजाब कांड के पूरक मामले की सुनवाई की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान : चंदा बाबू ने मुल अदालत में तेजाब कांड से जुड़े सह अभियुक्तों की मामले की सुनवाई की मांग की है। वर्तमान में तेजाब कांड से जुड़े पूरक मामले की सुनवाई त्वरित न्यायालय प्रथम की अदालत में चल रही है। तेजाब कांड में मृतक सहोदर भाइयों के पिता एवं कांड के सूचीका के पति चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने अपर जिला न्यायाधीश प्रथम वीके शुक्ला की अदालत में आवेदन देकर पहले से चल रही अदालत में ही अपनी आस्था व्यक्त करते हुए मुकदमे की सुनवाई करने की मांग की है। ज्ञात रहे कि तेजाब कांड के अन्य अभियुक्त के मामले की सुनवाई प्रथम अपर जिला न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में चल रही थी। वर्तमान में यह वाद स्थानांतरित होकर फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम की अदालत में चल रही है। सूत्रों की माने तो चंदा बाबू ने मामले की विचारण को प्रभावित होने से बचाने के उद्देश्य से प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में मामले को पुनः स्थानांतरित कराकर सुनवाई करने का निवेदन किया है। ज्ञात रहे की वर्ष 2004 में चंदा बाबू के गौशाला रोड स्थित नवनिर्मित आवास पर पंचायती के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने चंदा बाबू एवं अन्य पर जानलेवा हमले का प्रयास किया।

बचाव में घर में रखे तेजाब को फेंक कर परिजनों ने आत्मरक्षा की। उक्त घटना के पश्चात चंदा बाबू के दो पुत्रों का शहर के विभिन्न दुकानों से अपहरण कर लिया गया था। उक्त मामले में मो. शहाबुद्दीन के अतिरिक्त लगभग 10 अभियुक्त अप्राथमिक अभी बनाए गए थे। शहाबुद्दीन सहित 4 लोगों की सजा मंडल कारा में गठित विशेष अदालत कर चुकी है। अन्य शेष अभियुक्तों के मामले की सुनवाई अपर जिला न्यायाधीश प्रथम वीके शुक्ला की अदालत में चल रही थी। उक्त मामला स्थानांतरित होकर फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम की अदालत में गया हुआ है। चंदा बाबू ने आवेदन देकर अपर जिला न्यायाधीश प्रथम की अदालत में सुनवाई शुरू किए जाने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुख्यात चंदन के इशारे पर हुई मुन्ना की हत्या, लाइनर गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएम नगर थाना क्षेत्र के सेमरी-बगौरा मुख्य पथ पर 5 सितंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लाइनर एमएच नगर थाना का डिब्बी निवासी रामाज्ञा यादव है। पुलिस ने बताया कि कुख्यात अपराधी चंदन सिंह के इशारे पर रामाज्ञा यादव का पुत्र राहुल यादव कार्य करता था। घटना के दिन राहुल मृतक मुन्ना के आवास पर गया था जिसमे मुन्ना की पत्नी उसे पहचान ली थी। पुलिस जब उसकी तश्वीर मुन्ना की पत्नी को दिखाया तो पत्नी उसे पहचान गई। उसी मामले में जब अभियुक्त के घर छापेमारी की तो उसके पिता रामाज्ञा यादव से गहन पूछताछ में पता चला कि रामाज्ञा यादव के इशारे पर मुन्ना की लाइनिंग की गई। इस घटनाक्रम में राहुल ने गुरुजवा जलालपुर स्थित पोखरा के पास पेंट ठेकेदार मुन्ना अहमद को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह भी बताया कि चंदन के इशारे पर राहुल हर जगह ठेकेदारी व अन्य मामले में लेबी की मांग करता है और नहीं देने पर हत्या की धमकी लोगों को देने काम करता है। पुलिस को अन्य सभी संलिप्त अपराधियों की तलाशी जारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसटीएफ का जवान बन फल व्यापारी से उड़ा लिए 1.20 लाख

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी समीप से होकर गुजरी बाइपास रोड में बुधवार की सुबह एक उच्चके ने खुद को एसटीएफ का जवान बता एक फल व्यापारी और उसके चालक से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए और बड़ी आसानी से फरार हो गया। इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी, लेकिन पीड़ित द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया। बताया जाता है कि बसंतपुर निवासी अमरनाथ साह फल का व्यापार करते हैं इसके लिए वहां 15 साल से सिवान स्टेशन रोड स्थित फलमंडी से फल खरीदारी करते हैं। बुधवार को अमरनाथ साह अपने 407 पिकअप के चालक बलिस्टर के साथ सिवान केला की खरीदारी करने आए थे। खरीद कर वहां पूर्ण लौट रहे थे तभी एमएम कॉलोनी के पास एक व्यक्ति चलती ट्रक का दरवाजा खोल गाड़ी में चढ़ गया और अमरनाथ साह संग मारपीट करने लगा। उसने खुद को एसटीएफ का जवान बता गाड़ी को रोकने की बात कही और अमरनाथ साह के जेब में रखे रुपयों को निकाल लिया तथा चालक को अपने साथ पीछे लगे थाने की गाड़ी समीप चलने को कहा। चालक जैसे ही उसके साथ आगे बढ़ा उक्त अपराधी ने उसे अपने पॉकेट से 100 रुपये निकाल कर सामान लेकर आगे बढ़ने को कहा और फरार हो गया। जब चालक आगे बढ़ा तो वहां कोई गाड़ी नहीं थी जिस पर उसने वापस आकर इसकी जानकारी अमरनाथ साह को दी। इधर घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर जांच को पहुंची पुलिस टीम ने सीसी कैमरा के फुटेज को देखा। जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी में प्रवेश कर रहा है और उसने हरा कुर्ता पहने हुए है। वह थोड़ी देर में गाड़ी से चालक संग उतरता है और कुछ दूरी पर गायब हो जा रहा है। इस मामले में फल व्यापारी ने थाने में आवेदन नहीं देने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव मोड़ समीप बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों ने कार चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन घटना के पौन घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित थे। इधर घटना के कारण बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे इस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। इधर थोड़ी देर बाद महादेवा ओपी की गश्त दल घटना स्थल पर पहुंची और चालक को अपने संग लेकर आई। मृतका सुभावती देवी चक पशुराम बिचला टोला की बताई जाती है। वहीं घायल चंदन कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार चक पशुराम बिचला टोला की सुभावती देवी अपने ही गांव की एक प्रसूता को देखने के लिए चंदन की बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल आ रही थी। चंदन ने आकोपुर के रास्ते बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ के रास्ते सदर अस्पताल जल्द पहुंचने की बात कही। आकोपुर गांव पार कर जैसे ही चंदन बाइक लेकर सिवान की तरफ मुड़ा उसे एक कार वाले ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के अंचल निरीक्षक मो. सलीम के साथ भूमि राजस्व भूमि का लगान वसूली करने के क्रम में मारपीट कर रुपये छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में तेलिया गांव के लालबाबू राय एवं अन्य लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर देने तथा उनके पास से लगान वसूली के तीन हजार रुपये लूट लिए जाने का आरोप लगाते हुए अंचल निरीक्षक मो. सलीम ने ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर सीओ मालती देवी ने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ बोलेरो जब्त तस्कर फरार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के जीरादेई मकरियार ईंटकरण सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने मकरियार गांव के पास से 50 पेटी अंग्रेजी विस्की शराब के साथ बिना नंबर की एक बोलेरो जब्त कर लिया। पुलिस जीप को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी को छोड़ कर मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। संदर्भ में थानाध्यक्ष धनौती ओपी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि फरार शराब तस्कर में धनौती गांव निवासी संदीप सिंह, दीपक भगत, नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी पप्पू यादव तथा अरविंद यादव की पहचान कर ली गई है, जिसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नोटिस के बाद मैरवा में 8 पैथोलॉजी केंद्र बंद

0
notice

परवेज अख्तर/सिवान : सिविल सर्जन के नोटिश के बाद मैरवा में आठ पैथालॉजी केंद्रों में ताला लटक गया है। वहीं अभी भी करीब दो दर्जन पैथोलॉजी केंद्रों को कोई नोटिस नहीं मिला है। एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी होने के बाद से ही पैथोलॉजी चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिन पैथोलॉजी केंद्रों को नोटिस किया गया उन्होंने उस का जवाब देते हुए अपना पैथालॉजी केंद्र बंद कर दिया। 13 सितम्बर तक वैसे पैथोलॉजी केंद्रों को बंद कर देने की डेडलाइन निर्धारित की गई है जिनके पास एम डी पैथोलॉजिस्ट नहीं है। वहीं अभी भी करीब दो दर्जन पैथोलॉजी केंद्र को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस नहीं किया गया है जिसको लेकर यह माना जाने लगा है कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में कुछ पैथोलॉजी केंद्रों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की कोशिश की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!