परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंडक कालोनी परिसर में बालू गिराने वाले लोगों को मना करने एवं वीडियोग्राफी करने पहुंचे कनीय अभियंता को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस घटना को लेकर कनीय अभियंता सारण नहर प्रमंडल वीरेंद्र कुमार ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में जेई वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि बुधवार की सुबह मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग द्वारा दूरभाष पर राजकुमार कनीय अभियंता द्वारा बोला गया कि गंडक कॉलोनी के मुख्य अभियंता कार्यालय के गेट के सामने एक ट्रक (एचआर 38 पी 8264) के चालक द्वारा अवैध रूप से बिना किसी पदाधिकारी के अनुमति से बालू गिराया जा रहा है इस पर सूचना पाकर मैं पहुंचा और उसका वीडियो बनाने लगा। इसी पर ट्रैक्टर एजेंसी के रामाजी चौधरी के परिवार के लोग आए और गाली-गलौज करते हुए कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार की सड़क पर घसीट-घसीट कर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए एफआइआर नहीं करने की बात कही। पीड़ित ने मामले में संबंधित थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कनीय अभियंता को दबंगों ने पीटा
फेसबुक को ले मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के वैशाखी मे फेसबुक को ले शिकायत में मारपीट तीन घायल हुए। बताया जाता है कि अशोक सिंह ने बगल के किसी छात्र को फेसबुक पर चैटिंग की शिकायत उसके परिवार से कर दी। इसके बाद उनकी पिटाई उक्त बच्चे के परिजनों ने कर दी। जिस पर अशोक सिंह के आवेदन पर तीन को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गई। वहीं सराय प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
महिला से बाइक सवार उच्चकों ने की छिनतई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के मुख्य द्वार पर बैंक से रुपये उठाकर जा रही एक महिला उपभोक्ता को अपाची पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हाथ में रुपये से भरा थैला छीन कर पचरुखी रोड के चौधरी पट्टी के तरफ भागने में सफल रहे। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक बाइक पर दो सवार थे। उसमें एक हेलमेट पहन कर गाड़ी चला रहा था और दूसरा पीछे बैठा हुआ था। घटना के बाद पीड़ित महिला द्वारा हंगामा करने पर बाजारवासी एकत्रित होकर बदमाशों का पीछा किए, तब तक अपराधी काफी दूर भाग चुके थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के डीके सारंगपुर निवासी इश्तेयाक अहमद की पत्नी लैला बेगम मंगलवार की दोपहर बसंतपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक से 35 हजार रुपये निकाल कर बाजार करने थाना रोड में गई थी। पूर्व से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने थाना के मुख्य द्वार पर उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि उक्त थैला में उसका बैंक का पासबुक भी था।
सिवान में भारत बंद का मिला जुला रहा असर
परवेज अख्तर/सिवान : देश में बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल और महंगाई को अपना आधार बना सोमवार को विपक्षी दलों ने भारत बंद किया। इसका असर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में भी देखने को मिला। विभिन्न दल के कार्यकर्ता सोमवार की सुबह से ही सड़क पर उतरकर दुकान एवं वाहनों को बंद कराते देखे गए। कार्यकर्ताओं ने व्यवसायियों तथा वाहन चालकों से भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर इसे सफल बनाने की अपील की। इस दौरान सड़कों पर वाहन जहां तहां खड़े रहे और दूर-दराज आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना तथा उन्हें इस भीषण गर्मी में दो-चार होना पड़ा। अपराह्न दो बजे के बाद जाम हटने से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ तथा दुकानें खुलने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ी। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी गश्त करती रही। महाराजगंज में राजद नेता अरविंद गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता,अमरेंद्र राठौर, मार्कंडेय सिंह, दयाशंकर द्बिवेदी, कांग्रेस नेता परशुराम सिंह,रमेश उपाध्याय, शंभूनाथ सुरोपम सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं बसंतपुर में भी जाम का मिला जुला असर रहा। 12.45 बजे पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम हटाया गया। गोरेयाकोठी प्रखंड के बसंतपुर प्रखंड मुख्य मार्ग को महागठबंधन के सहयोगी पार्टियों के द्वारा बंद किया गया। इस मौके मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनविरोधी सरकार है, हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ती जा रही है। महंगाई से आम जनता परेशान है। इस मौके पर राजद के मो. मंसूर, देवीलाल शर्मा, रंजीत कुमार, मन्नान कांग्रेस, हम और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दारौंदा प्रखंड में बंद का असर रहा। कांग्रेस, राजद कार्यकर्ता छपरा-सिवान मुख्य पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिए। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, सरोज भारती, जब्बर हुसैन, बच्चा तिवारी, कन्हैया यादव, गोरख यादव, सीताराम राम, जंगबहादुर राम, जयकिशुन शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जाकिर हुसैन दिलावर आदि ने घंटों एनएच 85 जाम कर प्रदर्शन किया। हसनपुरा में राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम, कांग्रेस अध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सिवानन- हसनपुरा मुख्य सड़क को जाम कर पूर्ण रूप से यातायात को बाधित कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि नुमान अहमद उर्फ कक्कू, इरफान अहमद, अश्वथामा यादव, अयूब खान, सोनेलाल, केशवेंद्र कुमार, राजाराम सिंह, हाफिज जुबैर, राजू, राजू चौरसिया, सुल्तान अहमद, पिंटू, विशाल, एसरार अहमद, संदीप यादव, कामिल रजा शंकर मांझी जाफर खान आदि शामिल थे। आंदर प्रखंड के आंदर, पतार, असांव बाजार में भारत बंद को लेकर ांग्रेस कमिटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पं. अवधेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ पांडेय, सूरज पाठक, अच्छेलाल यादव, भोला राजभर, तनु पाठक, बिंदा लाल भगत,हरिशंकर बैठा, बिरजू यादव, भानू सिंह, हरिकिशुन शर्मा, सुनील सिंह,देवेंद्र भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा एवं मदारपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 101 को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष भोला पांडेय, संजय, जाप मणिकांत मिश्रा, श्रीकांत यादव, हजरत हुसैन, राजू अंसारी, राजन कुमार, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय,पूर्व उप मुखिया चंद्रिका यादव, अजीत सिंह, शमीम अहमद आदि शामिल थे। दरौली में दरौली-मैरवा, दरौली-आंदर, दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा। कांग्रेस व राजद सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता दोन में रोड जाम किए हुए थे। बंद कराने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चंद्र श्रीवास्तव, उप प्रमुख सह राजद नेता उमेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष महामया प्रसाद, धनंजय पांडेय, नासीर खां, रामनरेश राम, आत्मादेव पांडेय, सत्यदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता शामिल थे। मैरवा मैरवा धाम पर सुबह 5 बजे ही भाकपा माले के कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित हो गए। मैरवा से दरौली-गुठनी-सिवान जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। बंद कराने में माले कार्यकर्ता ने योगेंद्र कुशवाहा, जयराम यादव, ओमप्रकाश राम, मुकेश सिंह कुशवाहा, बृजेश राम, अशोक प्रजापति के नेतृत्व में सड़क जाम किया।
सिसवन प्रखंड के चैनपुर के अंबेडकर चौक पर राजद, भाकपा माले एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोड को तार से बांधकर सिसवन-सिवान, चैनपुर-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बंद कराने वाले लोगों में राजद के विश्वकर्मा चौहान, शमीम अहमद, अजीत सिंह, सूबेदार यादव, बुआ यादव, नीतीश यादव, धर्मनाथ प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थे। भगवानपुर हाट में प्रखंड मुख्यालय बाजार में एनएच 101 जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर, राजद नेता एवं जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू एवं बलिराम राय के नेतृत्व में मुख्य सड़क को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन जाम कर प्रदर्शन किया। मलमलिया चौक कांग्रेस जिला सचिव उमेश सिंह , राजद नेता अनिल सिंह, भाकपा नेता राजेंद्र सिंह के नेतृत्व एनएच 101 एवं एसएच 73 को जाम कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष बंगाली प्रसाद, बलीराम राय, जयप्रकाश राय, उमेश सिंह, बागेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे।
केंद्र सरकार के एजेंडे से देश को खतरा : दीपांकर
परवेज अख्तर/सिवान : भाकपा माले द्वारा 27 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ और मोदी हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। भाजपा आरएसएस के जिस एजेंडे पर काम कर रही है, उससे देश को बड़ा खतरा है। इसलिए केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करना जरूरी है। उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शहर के खुरमाबाद स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार से मोदी को हटाना और फांसीवादियों को मुकम्मल शिकस्त देने की दिशा में हमारा संघर्ष लगातार जारी है और यह रैली उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। साथ ही कहा कि देश में मानवाधिकारी कार्यकर्ताओं, प्रेस के प्रतिनिधियों व अन्य बुद्धिजीवियों पर लगातार हमले हो रहे है। इससे साफ तौर पर यह पता चलता है कि आज के हालात इमरजेंसी से भी बदतर हो गई है। यह रैली तानाशाही के खिलाफ लोकशाही की लड़ाई है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन कर जनता को धोखा देने का काम किये है। कालाधन वापसी पर तंज कसते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कालाधन को खत्म करने की बजाय उसे सफेद धन में कंवर्ट कर दिया गया। कहा कि केंद्र की सरकार हर मुद्दे पर फ्लॉप साबित हुई है, जिसको लेकर देश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होने मुजफ्फरपुर, पटना, देवरिया, कठुआ में बच्चियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि सेल्टर होम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का उल्लेख होने के बावजूद सरकार द्वारा देर से कार्रवाई की गई जो हमारे समाज के लिये शर्मनाक है। महिला, बच्चियों को सत्ता संरक्षण में हवस का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न होना मानवाधिकार का हनन व शर्मनाक बताया। भीड़ द्वारा हत्या, विरोध व असहमति के स्वर को कुचला जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक, सामाजिक संकट चरम पर है। मौके पर राज्य सचिव कुणाल, दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, नैमुद्दीन अंसारी, जयशंकर पडित, रमेश प्रसाद समेत अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद थे।
शैक्षणिक संस्थानों पर रही जन्माष्टमी कार्यक्रम की धूम
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेपी चौक स्थित शिष्य पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण, वासुदेव, सुदामाआदि का रूप धारण को अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें वासुदेव द्वारा अपने पुत्र श्रीकृष्ण को कंस के दुराचार से बचाने के लिए यमुना पार नंद के यहां पहुंचाने का दृश्य दर्शाया गया। इसके अलावा अन्य झांकियां सजाई गई तथा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्राचार्य नीलम वर्मा और शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल में हुआ जन्माष्टमी समारोह का आयोजन महादेवा रोड स्थित जेके कांवेंट हाई स्कूल एवं रेड रोज कोचिंग के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चंद एवं सचिव शिवजी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य ई. सचिन राज ने किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार परिणिता, अवनि, अपूर्व, स्वाति को मिला वहीं दूसरे पुरस्कार की विजेता सुदामा कृष्ण नाटक के प्रतिभागी प्रिया, शाहिल, नीरज, आदित्य, प्रेम रहे। इस कार्यक्रम के अन्य प्रतिभागियों में अराध्या, प्रान्सी ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज, शालिनी, ममता, प्रिया, प्रीति, आशा देवी का अहम योगदान रहा।
जुलूस के पूर्व अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
परवेज अख्तर/सिवान : शहर में कल होने वाले महावीरी जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन व जिला पुलिस एक्शन में है। रविवार को फ्लैग मार्च में हॉस्पिटल रोड में अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण किए लोगों पर प्रशासन ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा। जबकि सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सोमवार को हॉस्पिटल रोड में बड़हरिया स्टैंड व बबुनिया मोड़ से तरवारा मोड़ तक चला। अभियान का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दोपहर को टीम अस्पताल चौक से बड़हरिया मोड़ पहुंची। यहां सदर अस्पताल के नजदीक रसूखदार व्यवसायियों ने अपना सारा सामान सड़क पर ही रखा था। टीम के साथ भारी पुलिस बल को देखते ही ये लोग हर बार की तरह इसे हटवाने की बात कहने लगे। मगर प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सड़क के दोनोंकिनारे बने नाले के स्लैब पर रखे सामानों को हटवाया गया। दो घंटे तक चले इस अभियान में सड़क के दोनों तरफ की पूरी पटरी खाली करा दी गई। इस अभियान के दौरान टीम को हल्की बल का प्रयोग करना पड़ा। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई कि इसका उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टीम में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी, महादेवी ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा समेत नगर व मुफस्सिल थाना के एसआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
जुलूस के दौरान बंद रही शहर में पूरी रात बिजली की आपूर्ति
महावीरी जुलूस मेला के एक दिन पूर्व सोमवार की देर रात से पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली गई झांकी प्रदर्शन के दौरान शहर में पूरी रात बिजली की सप्लाई को ठप कर दिया गया। इस कारण लोगों को इंवर्टर के ही सहारे रात गुजारनी पड़ी। विदित हो कि बुधवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला निकाला जाएगा। जिसको लेकर सोमवार की रात झांकी निकाली गई। जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में रात 10 बजे से बिजली गुल रही। बता दें कि बुधवार को अखाड़ा जुलूस के दौरान दोपहर 1 बजे से शहर में बिजली की सप्लाई ठप कर दी जाएगी।
सरयू नदी के जलस्तर में दो सेंटीमीटर की हुई वृद्धि
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली में सरयू नदी का जल स्तर में घटने-बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को जहां तीन सेंटीमीटर के जल स्तर में गिरावट हुई, वहीं सोमवार को दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ अब सरयू ख्रतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे जल स्तर में वृद्धि होते हुए अगले 24 घंटों में तीन से चार सेंटीमीटर बढ़ने का अनुमान है। घटने बढ़ने के बीच नदी के तेज बहाव के कारण दरौली के दुब्बा एवं नरौली गांव के पास कटाव तेज हो गया है। कटाव को रोकने के लिए विभाग द्वारा पेड़ की टहनी एवं बोरी में मिट्टी भरकर प्रयास किया जा रहा। वहीं मुख्यालय के गिरनारी घाट के पास भी सरयू नदी के किनारे खेत का कटाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग विभाग के अनुसार सोमवार को सरयू नदी के जल स्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पर बह रही है। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नदी के जलस्तर में दो सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 61.020 मीटर तक पहुंच गई है। बताते चलें कि सरयू नदी का डेंजर लेवल 60.820 मीटर है, जो सोमवार को दो बजे अपराह्न सरयू नदी डेंजर लेवल 61.020 मीटर थी, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ अतुलेश कुमार ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर एवं कटाव स्थल पर विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोरी में मिट्टी रख कटाव स्थल पर रखा जा रहा है।
अमरूद के पेड़ से लटका मिला वृद्धा का शव, सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेड़वनिया गांव में सोमवार की सुबह एक वृद्धा का शव अमरुद के पेड़ पर लटका देख लोगों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई। स्थानीय चौकीदार के सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पेड़ पर फंदा से लटके वृद्धा के शव को उतरावा कर कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की भेड़वनिया गांव के राजेंद्र सिंह की विधवा गिरजा कुंवर (75) थी। इस घटना की जांच पुलिस ने शुरू करते हुए उसके परिजनों व पट्टीदारों से पूछताछ की है।वहीं जानकारी के अनुसार मृतका व उसके पट्टीदारों के बीच कुछ विवाद भी चल रहा था। जिसकी जांच पुलिस गहनता से कर रही है। इधर गांव के लोग जितने मुंह उतनी तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ इसे अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को लटकाने की बात कह रहे थे तो कुछ आत्महत्या । तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि भेड़वनिया गांव के राजेंद्र सिंह की विधवा गिरजा कुंवर (75) का शव उसके घर की बाहर एक अमरुद के पेड़ पर लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला गिरजा कुंवर एवं उनका एक 55 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग पुत्र नरसिंह सिंह घर में रहते थे। परिवार के अन्य सभी सदस्य दहेज हत्या के एक मामले में विगत एक माह से फरार चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि वृद्धा की हत्या हुई है या आत्महत्या। इस स्थिति में पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मान रही है। अब प्रश्न यह उठता है कि इस बूढ़ी महिला को फांसी पर लटका किसने और क्यों हत्या की,पुलिस बिंदुवार जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है। ग्रामीणों के अनुसार भी उक्त महिला अपने मंद बुद्धि के पुत्र नरसिंह सिंह के साथ घर में रहती थी। परिवार के अन्य सदस्य छोटे पुत्र सुदर्शन सिंह, उनकी पत्नी दीपावली देवी एवं उनका पुत्र विकास कुमार दहेज हत्या के मामले का आरोपित है। एक माह पूर्व विकास की पत्नी की हत्या करने की प्राथमिकी विकास के ससुर महम्मदा निवासी सुदामा सिंह ने कराई थी। उसी समय से उक्त सभी नामजद आरोपित फरार चल रहे हैं।
पेशी के दौरान वारंटी के सीने में हुआ दर्द, भेजा गया अस्पताल
परवेज अख्तर/सिवान : कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताड़ना के मामले में वर्षों से फरार पति को दरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जैसे ही सोमवार को एसडीजेएम के न्यायालय में पेश किया गया तो उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई उसके सीने में दर्द होने के बाद जज ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। जहां खबर प्रेषण तक उसका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी प्रभु साह पर उसकी पत्नी लालमुनी देवी ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामला 10 वर्ष पूर्व एसडीजेएम के न्यायालय में दर्ज कराया था। उसी गांव में एसडीजेएम के न्यायालय से जीआर 1643/99 में वर्षों से फरार रहन के कारण लाल वारंट निर्गत किया था। चिकित्सक डॉ. अहमद अली ने बताया कि उसके सीने में दर्द की शिकायत है, त्वरित उपचार के बाद उसे भेज दिया जाएगा।