परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के भाभोपाली पंचायत में बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय के निर्माण के लिए बीडीओ अशोक कुमार सोमवार को भाभोपाली गांव पहुंचे। बीडीओ ने लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाहर में शौच करने से गंदगी फैलती है और अनेक बीमारी होने की खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से भाभोपाली पंचायत को ओडीएफ करने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण कराने की अपील की। बीडीओ ने भाभोपाली गांव में एक शौचालय के निर्माण के लिए कुदाल से स्वयं गड्ढा खोदना शुरू किया। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि आप शौचालय बनवा कर वहां खड़ा होकर फोटो के साथ आवेदन दीजिए तुरंत आपके बैंक खाते में 12 हजार रुपया भेज दिया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख हरिहर साह, बीडीओ अशोक कुमार, बीईओ अशोक कुमार पांडेय, मखिया सालदेव प्रसाद,प्रमुख पति प्रदीप सिंह, सुदीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार समेत सरपंच, वार्ड एवं पंच सदस्य समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
छात्रा संग दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोप में एचएम सहित एक पर एफआइआर
परवेज अख्तर/सिवान : गुरु का काम अपने शिष्यों की मानसिकता को समझ कर उसे ज्ञान देना है। ना कि उसके साथ कठोरता से पेश आना। कठोरता से जब शिक्षक अपने छात्रों के साथ पेश आएंगे तो फिर शिक्षक और छात्र के बीच सम्मान की सीमा कम होगी। बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करचोलिया में भी इसी मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का एक मामला उजागर हुआ है। जहां प्रभारी एचएम राजकुमार राय की पिटाई व दुर्व्यवहार से तंग आकर छात्रा ने प्राचार्य पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए अपने पिता से गुहार लगाई, इसके बाद छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 290/18 दर्ज कराई है। मामला गुरुवार का है। जिसमें प्रभारी प्राचार्य सहित सूर्यपुरा निवासी श्रीनाथ राय को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं मामले में जब जांच प्रतिवेदन बीईओ के पास गया तो उन्होंने जांच कर जो रिपोर्ट थाने को भेजी उसमें उन्होंने मामले को गलत बताते हुए प्राचार्य के आचरण को सही ठहराया है।
हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रैक्टर ट्रॉली, आर्केस्ट्रा डांसर सहित तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड व सराय ओपी क्षेत्र के पपौर मठिया टोला में आयोजित महावीरी मेला को ले निकाले गए जुलूस में सोमवार को गोसाईं छपरा में जैसे ही प्रवेश की अचानक अफरा-तफरी मच गई। जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम दे रही एक लेडीज डांसर सहित तीन आर्केस्ट्रा कर्मी हाई टेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज किया।इधर पुलिस से पकड़े जाने के कारण इलाज के क्रम में ही घायल दोनों डांसर फरार हो गए। घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के करिश्मा म्यूजिकल डांस व आर्केस्ट्रा पार्टी की डांसर स्वीटी कुमारी व राजा राम के तौर पर हुई। इधर सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की। लेकिन गांव में सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे। सूचना यह भी थी कि मामले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद एक बार फिर से प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। जहां लाख रोके बावजूद जुलूस में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कराया जा रहा है। पुलिस खबर लिखे जाने तक मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि पपौर मठिया टोला में महावीरी मेला सोमवार को था। इसी क्रम में तीन अखाड़ों द्वारा लाइसेंस लिया गया था सभी अपने अपने जुलूस लेकर मेला स्थल पर पहुंच रहे थे। इसी क्रम में एक जुलूस में गोपालगंज से आर्केस्ट्रा को बुलाया गया था। पपौर गांव से जुलूस गांव में होते हुए गोसाई छपरा के रास्ते मेला स्थल पर पहुंच रही थी तभी ट्रॉली पर बांधे गया बांस लचर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे ट्रॉली में करंट आ गया। इससे नृत्य कर रही एक महिला डांसर और एक जेंटस डांसर घायल हो गए। लेडीज डांसर के पैर व जेंट्स डांसर के बाएं हाथ में जख्म के निशान थे। इसके बाद मामले में गांव वालों ने चुप्पी साध घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सक डॉ. अहमद अली ने घायलों का जांच किया। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों का इलाज किया। इसी क्रम में वे यहां से फरार हो गए। मामले में सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के लिए तीन अखाड़े द्वारा लाइसेंस लिया गया था। सूचना मिली है लेकिन ऐसी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली है। जांच की रही है।
अगवा मासूम मीरगंज के हथुआ मोड़ से बरामद, सकुशल मिला
परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के मुख्य गेट से 14 अगस्त की रात अगवा किया गया बच्चा मीरगंज के हथुआ मोड़ से बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बच्चा स्वास्थ था और कागजी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जीबी नगर तरवारा के पांडेयपुर गांव निवासी सह बच्चा के दादा इंद्रदेव यादव ने नगर थाने में आवेदन दिया था कि बच्चे को दो लोग लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद 18 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। मामले में जांच चल रही थी और अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच गोपालगंज जिले के मीरगांज थाना के हथुआ मोड़ा निवासी रीना देवी ने रविवार को आकर सूचना दी की बच्चा उसके पास है और उसने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया। रीना देवी ने नगर थाने में दिये आवेदन में कहीं है कि मेरे पति मनोज सिंह एंबुलेंस चालक हैं उनके दोस्त बसंतपुर थाना के कोड़र निवासी गुड्डू सिंह 14 अगस्त को घर पर आकर एक बच्चा को दिया और उसे रखने के लिए कहते हुए दो दिन बाद आकर ले जाने की बात कही। मैंने अपने पति के कहने पर बच्चे को रखा लिया। इसके बाद जब वह 15 दिन नहीं आए और अखबार में खबर पड़ी तो थाने में आकर सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है।
करंट लगने से महिला सहित दो की मौत, कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में रविवार को करंट से दो अलग अलग प्रखंडों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पहली घटना असांव थाना के दसपाई गांव में हुई जहां खेत में काम कर रही एक महिला पर हाईटेंशन का तार टूट कर गिर गया। घटना के बाद खेत में काम कर रहे किसानों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक शिवपुर लाया, जहां चिकित्सक डॉ. तार बाबू उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाने लगे। मृत महिला दसपाई गांव निवासी विजय साहनी की पत्नी चंद्रावती देवी (45) बताई जाती है। वहीं दूसरी घटना सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर गांव निवासी संतोष दुबे के पुत्र राजन दुबे (21) के साथ हुई। वह पंखा के तार को जोड़ रहा था तभी उसे जोरदार करंट लग गई और उसकी मौत हो गई। मामले में बताया जाता है कि राजन दुबे रविवार को घर में पंखा का तार जोड़ रहा था तभी उसे करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिवान ले जाने के क्रम में ही रास्ते में राजन की मौत हो गई। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बारात में आई युवती के साथ छेड़खानी
परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की शाम बरात में आई युवती के साथ छेड़खानी से भड़के बरातियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। बरात को स्टेशन चौक के एक लॉज में ठहराया गया था। शाम में बराती वधू के घर जाने की तैयारी कर रहे थे। लॉज से बाहर निकली बरात में आई युवती को देख एक सरफिरे युवक ने छेड़ने की कोशिश की। उसने अपने परिजन को यह बताया तो सभी बराती भड़क उठे और युवक की पिटाई कर भाग जाने को कहा। उधर थाना मे दर्ज छेड़खानी के एक दूसरे मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक अपने को निर्दोष बता रहा है। उसकी पहचान करने के लिए किशोरी को थाना बुलाया गया है।
101 गरीब महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में सांसद ओमप्रकाश यादव, सदर विधायक व्यास देव प्रसाद सहित भाजपा के कई नेताओं सहित पंचायत की मुखिया की उपस्थिति में शनिवार को 101 गरीब महिलाओं के बीच उज्जवला योजना के तहत आनंद श्री भारत गैस के संचालक राजा बाबू द्वारा गैस कनेक्शन वितरित किया गया। कार्यक्रम गांव के एक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना बताया। इस योजना के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि देश में किसी के घर लकड़ी से भोजन ना बने। महिलाओं को अब चूल्हा पर रोटी नहीं बनाना पड़ता है। विधायक व्यासदेव प्रसाद द्वार केंद्र सरकार द्वारा चल रहे जन कल्याण के कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना,आयुष्मान भारत योजना पर प्रकाश डालकर उससे जुड़ने की अपील की गई। मंच संचालन सुधीर जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिवान व्यवसायिक संघ के शंकर प्रसाद, बिंदुसार की मुखिया आभा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी,उपाध्यक्ष राहुल तिवारी इत्यादि उपस्थित थे। 101 लाभाथियों महिलाओं चांदतारा खातून, शकीना खातून, फातमा खातून, सलमा खातून,तारा देवी पाना देवी, पूनम कुमारी, बिंदु कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।
शहर में कल रात नौ बजे से गुल रहेगी बिजली
परवेज अख्तर/सिवान : शहर में महावीरी मेला व जुलूस का आयोजन सोमवार की रात में किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार की रात शहर में रात नौ बजे से लेकर अगले आदेश तक बिजली की सप्लाई ठप करने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है। विद्युत विभाग के सदर एसडीओ अभय मौर्य ने बताया कि सोमवार की रात नौ बजे से शहर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। पूरी रात विद्युत विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्र के सारे जेई रात में भ्रमण कर तारों पर नजर रखेंगे। इसके बाद सुबह में आदेश मिलते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। पुन: इसके बाद बुधवार की दोपहर एक बजे से शहर में सप्लाई ठप कर दी जाएगी जो रात के दस बजे के बाद आदेश मिलते ही शुरू की जाएगी। इस दौरान शहर में लोगों को सोमवार की रात बिजली के नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जबकि बुधवार की दोपहर से बाद रात तक लोगों को इंवर्टर के सहारे ही रहना पड़ेगा।
महावीरी मेले को ले शहर में निकला फ्लैग मार्च
परवेज अख्तर/सिवान : फ्लैग मार्च के दौरान जब पुलिस जवानों का दल सदर अस्पताल समीप पहुंचा तो एसडीएम की गाड़ी वहां रुक गई। गाड़ी रुकने से वहां लोग दहशत में आ गए। अभी लोग कुछ समझ ही पाते कि लाठी पार्टी ने अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण किए ठेला और दुकानदारों पर लाठी चार्ज कर दिया। इस कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं कुछ ठेला और दुकानदार अपनी अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गए। इस कारण अस्पताल रोड में शाम में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सदर अस्पताल के सामने लगे ठेला और खोमचा वालों को प्रशासन द्वारा हटाया गया था, लेकिन इन लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया है।