परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार के रहने वाले एक लड़के को जब उसके पिता ने नई बाइक खरीदने से मना कर दिया तो लड़के ने आवेश में आकर कीटनाशक खा आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद बेहोशी की हालत में उसे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां खबर प्रेषण तक उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि लड़का खतरे से बाहर है। पीड़ित लड़का हुसैनगंज निवासी जमालुद्दीन मियां का पुत्र ग्यास अहमद बताया जाता है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि ग्यास अहमद अपने पिता से बाइक खरीदने के लिए कई दिनों से जिद कर रहा था और उसके पिता बार बार बाइक नहीं खरीदने की बात कह उसकी जिद को पूरा नहीं कर रहे थे। बाद पिता ने जब बाइक खरीदने में असमर्थता जताई तो ग्यास अहमद ने कीटनाशक दवा खा लिया।
सदर अस्पताल में स्लाइन चढ़ाने को वार्ड बॉय ने लिए तीन सौ , हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी अस्पताल लाइफ लाइन है। यहां मरीज यह सोच कर अपना इलाज कराने पहुंचता है कि उसे मुफ्त में इलाज और चिकित्सकों की सलाह मिल जाएगी, लेकिन सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को देख अब यहां आने वाले मरीज अस्पताल में पैर रखने से पहले अपनी जेब में हाथ जरूर डालते हैं। रविवार को भी इसी तरह की एक कुव्यवस्था को नजारा आम रहा। जहां दर्द से कराह रहे मरीज का इलाज करने के पूर्व वार्ड बॉय ने मरीज के परिजनों से स्लाइन चढ़ाने के लिए तीन सौ रुपये की मांग की और उसे ले भी लिया। रुपये लेने के बाद वार्ड बॉय वहां से चंपत हो गया। थोड़ी देर बाद जब मरीज को दर्द हुई और वार्ड बॉय वहां नहीं पहुंचा तो इस मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हो हल्ला सुनकर अस्पताल में तैनात चिकित्सक और अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो बात सामने आई। इसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉ. अहमद अली ने मामले में कागजी कार्रवाई कर वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दे दी और वहां दूसरे वार्ड बॉय की तैनाती कराई।
बता दें कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार निवासी रमाशंकर प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार (20) को अधिक गांजा पीने से पूरे शरीर में दर्द एवं बेहोशी की हालत में उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आए। प्रदीप दर्द से काफी तड़प रहा था। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी हरेंद्र पांडेय ने उसके परिजनों को अपने झांसे में लेकर चिकित्सक द्वारा लिखी दवा एवं पानी चढ़ाने की बात कही और मरीज के परिजनों से तीन सौ रुपये ले लिया। पैसा लेने के बाद वह वहां से फरार हो गया। जब मरीज की बेचैनी बढ़ने लगी तो मरीज के परिजनों ने रुपये लेने वाले वार्ड बॉय की तलाश शुरू कर दी। उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद तैनात थे। जब परिजनों ने उसकी काफी तलाश की तो सदर अस्पताल के अन्य कर्मियों ने उसका नाम एवं पता का उजागर कर पल्ला झाड़ने लगे। इसके बाद मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। मरीज के चाचा रमाकांत प्रसाद एवं मां मीना देवी ने पूरे नाम एवं पते के साथ शिफ्ट चेंज होने के बाद आए दूसरा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अहमद अली से इसकी शिकायत की। तब डॉ. अहमद ने मरीज की जांच की और उसके बाद में मरीज को आराम हुआ। मामले में चिकित्सक अहमद अली ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने दैनिक जागरण के रिपोर्टर को बताया कि इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई है।
शहर से अपहृत मासूम का अब तक सुराग नहीं
परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल से 13 माह के दुधमुंहे बच्चे के लापता होने के 22 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। मासूम का सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार नगर थाना का चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। बता दें कि जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर खम्हौरी गांव निवासी नरेश यादव की पत्नी किरण देवी अपने 13 माह के मासूम बच्चा सचिन कुमार को 10 अगस्त, को अपने साथ लेकर सदर अस्पताल आई थी। इसी बीच चार पहिया वाहन पर सवार अज्ञात लोगों ने उसके मासूम बच्चा सचिन कुमार को नाटकीय ढंग से अपहरण कर ले भागे तथा महिला के साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट कर चमड़ा मंडी तरफ छोड़ दिया। बाद में पीड़ित महिला ने काफी खोजबीन करने के बाद तीन दिन बाद अपने घर पांडेयपुर खम्हौरी गांव पहुंची तो अपने ससुर इंद्रदेव यादव से पूरी घटना की बात बताई। इसके बाद दर्जनों की संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन शुरू किए। बाद में अपहृत मासूम का कहीं सुराग नहीं लगने से परिजनों ने नगर थाना पुलिस का सहारा लिया और ससुर इंद्रदेव यादव के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी कांड सं. 531/18 धारा 363 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। बता दें कि घटना के इतने दिन बीत गए लेकिन आज तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। परिजन घटना के बाद से जिले के वरीय अधिकारी से लेकर थाना तक लगातार चक्कर काट रहे हैं। परिजनों का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलने से परिजनों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है। परिजन अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं। घटना के बाद से अपहृत सचिन की मां किरण देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। अपने बच्चे के वियोग में वह बेसुध हो गई है।
नगर थाना प्रभारी को कारण बताओ, नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान : दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में अभियुक्त के विरुद्ध अदालत के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई रिपोर्ट नहीं दिए जाने से एसडीजेएम नितेश कुमार की अदालत ने नगर थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी सुनीता देवी ने बड़हरिया थाना के कोइरीगावां निवासी अपने पति लालबाबू प्रसाद पर दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज कराया है। उक्त मामले में अदालत द्वारा लालबाबू प्रसाद के विरुद्ध वारंट भी निर्गत है,लेकिन, वारंट का तामिला नहीं करने एवं अभियुक्त के विरुद्ध कोई कार्रवाई रिपोर्ट अदालत को नहीं सौंपे पर जाने पर अदालत ने नगर थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है।
दो बाइक की टक्कर में दो घायल, एक रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : मदारपुर एनएच 101 पर डीवीएस स्कूल के पास शनिवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालक घायल हो गए। घायल में सारण के मशरख थाने के पिलखी नवादा निवासी मुस्तकीम का पुत्र आजाद (35) व दारौंदा का अमित कुमार शामिल है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मुस्तकीम बाइक से मलमलिया के तरफ से जा रहा था और दारौंदा का अमित कुमार तिवारी मलमलिया की तरफ विपरीत दिशा से आ रहा था तभी दोनों बाइक चालकों की टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ मालती कुमारी नबीगंज से बसंतपुर आने के क्रम में वहां पहुंच गई तथा जल्द ही दोनों घायलों को बोलेरो से बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई। चिकित्सक डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों में आजाद की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अमित का इलाज चल रहा है।
सरयू नदी खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी, ग्यासपुर, सिसवन प्रखंडों से होकर गुजरने वाली सरयू नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती प्रखंडों के ग्रामीण काफी चिंतित हो गए हैं। सरयू नदी में आई उफान के कारण दरौली में सरयू नदी 21 सेंटी मीटर तो सिसवन में 9 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गुठनी में सरयू नदी के तटबंध में रखे गए बालू से भरे बोरे पानी के धार से बहने लगे हैं जिससे पानी निचले इलाके के खेतों में फैलते जा रहा है। इस कारण किसानों की चिंता बढ़ने लगी है और वे अपने को सुरक्षा के उपाय सोचने को मजबूर हो गए हैं। दरौली में सरयू नदी का जल स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ने का सिलसिला जारी है, जिससे नदी ऊफान पर है। नदी के उफान से दरौली के दुब्बा एवं नरौली गांव के पास कटाव बदस्तूर जारी है। कटाव को रोकने के लिए विभाग द्वारा पेड़ की टहनी व बोरी में मिट्टी भरकर प्रयास किया जा रहा। वहीं मुख्यालय के गिरनारी घाट के पास भी सरयू नदी के किनारे खेत का कटाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग विभाग के अनुसार शुक्रवार को सरयू नदी खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विगत 24घंटों में 6 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने बताया कि सरयू नदी में जल की बढ़ने की रफ्तार तीन-चार घंटे में एक सेंटीमीटर बढ़ रही है। बताते चले कि सरयू नदी का डेंजर लेवल 60.820 है, जो शुक्रवार को एक बजे 61.030 थी, यह खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ अतुलेस कुमार ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर एवं कटाव स्थल पर विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोरी में मिट्टी रख कटाव स्थल पर रखा जा रहा है।सिसवन प्रखंड में एक तरफ जहां लोग बारिश कम होने के चलते सूखे की मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ सरयू नदी अपने पूरे उफान पर है, इसके चलते नदी के किनारे स्थित गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। प्रखंड में सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। नदी के तटवर्ती गांवों जई छपरा, ग्यासपुर नवका टोला, सिसवन, भागर, शुभहाता गांवों के लोगों मे दहशत हो गया है। नदी जिस तरह अपने रौद्ररूप में बह रही है, कहीं तटबंध तोड़कर नदी का पानी गावों में न घुस जाए, हालांकि नदी का पानी तटबंध से लगभग 2 मीटर नीचे है। बाढ़ विभाग के अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद ने बताया कि नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन विभाग किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जर्जर तटबंधों को पहले ही बालू भरी बोरी डालकर मरम्मत कर दिया गया है। बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है।
सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत मामले में दादा ने कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा में गुरुवार को छात्रा की दुर्घटना में मौत मामले में दादा पुण्यदेव महतो ने थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 167/18 दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में ट्रक (बीआर 21 जी ए 1722) के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में दिए गए आवेदन के आधार पर ट्रक को जब्त कर चालक को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक पटना निवासी सुधीर कुमार बता रहा है। विदित हो कि गुरुवार को दारौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा निवासी अरुण कुमार की पुत्री विद्यालय जाने के क्रम में ट्रक के धक्के से मौत हो गई थी। ट्रक एवं चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है,और गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है।
विद्युत विभाग के जेई पर हमला की कोशिश, दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज कनीय विद्युत अभियंता पर कुछ लोगों विद्युत उप केंद्र पर शुक्रवार को हमला करने की कोशिश की। मौके से ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेई नीरज कुमार विद्युत उपकेंद्र में सरकारी काम करा रहे थे, उसी बीच दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा निवासी मुन्ना सिंह, डुमरी निवासी सत्येदव सिंह सहित कुछ लोगों ने ट्रासफॉर्मर लगाने को ले तू तू मैं-मैं के बाद हमला करने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद लाइनमैन ने दोनों को पकड़ लिया। वहीं अन्य लोग भाग गए। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष मुरारी सिंह ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आए।
प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में दिखा ग्रामीण प्रतिभाओं का दमखम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2018 प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गोड़ एवं बीईओ शमसी अहमद खां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि खेल गतिविधियों का संचालन संजलपुर सीआरसीसी प्रेम किशोर पांडेय ने किया। बीडीओ ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास तथा ज्ञान में निखार आता है। इससे बच्चें अनुशासित होते हैं। खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास संभावित है। प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग के ग्रामीण प्रतिभाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना जौहर दिखाया। बता दें कि आठ स्पर्धाओं में 43 मिडिल स्कूलों के 99 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें अव्वल आए 11 बालक एवं 11 बालिकाओं सहित कुल 22 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस मौके पर बीईओ ने प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा चयनित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई। प्रतियोगिता में सौ मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशाल कुमार, छात्रा खुशी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में नीतीश कुमार एवं आसमां खातून, 400 मीटर दौड़ में राकेश कुमार, बिंदा कुमारी, लंबी कूद में मकबुल अहमद, प्रीति कुमारी, ऊंची कूद में सुशांत बैठा, काजल कुमारी, शॉट पुट में इम्तेयाज, साधना कुमारी का चयन किया गया। इस अवसर पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, दीपक कुमार द्विवेदी, बीआरपी बबीता सिंह, अब्दुल माजिद, संकुल समन्वयक मो. मुस्ताक, जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह, राजकिशोर ठाकुर, मनोज शाही, संजय कुमार गिरि, सुनील कुमार साह, राजेश राम, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की सीटू कुमारी, खेल प्रशिक्षक हरिकांत कुमार, हरेश सिन्हा, शंभू कुमार, संत कुमार राय, शंभू भूषण निर्णायक एवं महती भूमिका में दिखे।
लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर तथा बसंतपुर में गुरुवार को शिविर लगाकर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान भगवानपुर में 45 तथा बसंतपुर 20 उपभोक्ताओं गैस कनेक्शन दिया गया। जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के बड़कागांव में शिविर लगा कर रीना भारत गैस एजेंसी द्वारा 45 महिला उपभोक्ताओं को मुफ़्त में कनेक्शन दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र राम ने कहाकि उज्जवला योजना के तहत आज हर गरीब के घर गैस का चूल्हा है। एजेंसी मैनेजर अरुण कुमार ने कहा कि रीना भारत गैस एजेंसी प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत लगातार लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। लाभुक शांति देवी, उर्मिला देवी, तेतरा देवी,राजकुमारी देवी, सुशीला देवी, पासपति देवी, इंदु देवी, रिंकू देवी आदि ने कनेक्शन मिलने पर प्रसन्ता व्यक्त की।बसंतपुर में मेसर्स कलावती इंडेन के तरफ से बसंतपुर प्रखंड के सोहिलपट्टी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गुरुवार को 20 लाभुकों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, नौशाद अली, सुनीता देवी, शैलेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे।