परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा बाजार में नकली रसायन बनाने मामले मे कंपनी के जांचकर्ता ने रसायन बरामदगी मामले मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले मे गुडगांव हरियाणा के जांचकर्ता शितल कुमार ने दर्ज प्राथमिकी मे कहा हैं कि दारौदा निवासी राजेश कुमार गुप्ता के घर मे नकली कीटनाशक रसायन बना रहे थे काफी संख्या मे माल बरामद की गई। जब कागजात मांगी गई तो नहीं दिखाया गया। इस मामले मे राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जमानत दे दी गई ।इस मामले मे जांच कर्ता शितल कुमार के बयान पर दारौदा थाना कांड संख्या 159/18 मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
ट्रक ने साइकिल चालक को कुचला, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कमला चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति मड़सरा निवासी परशुराम प्रसाद है। कमला चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल चालक परशुराम प्रसाद को कुचल दिया स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी महाराजगंज पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि हालत गंभीर हैं । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है ।
महिला की हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व एक-एक लाख का आर्थिक दंड
परवेज़ अख्तर/सीवान:- एडीजे पंचम मोहम्मद एजाजउद्दीन की अदालत ने हत्या से जुड़े एक मामले में कांड के नामजद सभी 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा बुधवार को सुनाई है।अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त काशीनाथ पांडे, महादेव पांडे,रविंद्र पांडे ,जितेंद्र पांडे ,राधेश्याम पांडे .व मनाई देवी को भा.द.वि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं सभी अभियुक्तों पर एक – एक लाख का आर्थिक दंड देने का भी सजा पारित किया है।बतादें की वर्ष 2005 के मई महीने में हुसैनगंज थाने के बढ़ेया गांव में रास्ते का अतिक्रमण करने का विरोध करने पर कांड के नामजद अभियुक्तों ने पड़ोसी रविंद्र पांडे पर जानलेवा हमला कर दिया ।रविंद्र पांडे को बचाने गई उसकी माता कांति देवी को अभियुक्तों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी।उक्त घटित घटना को लेकर घायल रविंद्र पांडे के बयान पर उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी स्थानीय हुसैनगंज थाना में दर्ज कराई गई थी ।मामले में सूचक की ओर से अधिवक्ता शत्रुघ्न पांडे एवं बचाव की ओर से अधिवक्ता शंभू सिंह ने बहस किया।
इंतेजार की घड़ियाँ समाप्त: बृहस्पतिवार को प्रो.महमूद हसन अंसारी का राजद मे होगा मिलन समारोह
राजद नेत्री हिना शहाब व पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में होगा मिलन समारोह
राजद के कई नेता रहेंगे उपस्थित
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हिना शहाब व पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी के पहल पर राजद से नाराज होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किये प्रो. महमूद हसन अंसारी पुनः राजद पार्टी का दामन थामेंगे। श्री अंसारी अपने सैकड़ों समर्थको के साथ सीवान के राजद कार्यालय व्हाइट हाउस अपने पैतृक निवास बड़हरिया के करबला बाजार से बृस्पतिवार को सुबह 10:00 पहुँचेगें। उसके बाद राजद के वरीय नेताओं की उपस्तिथि में राजद का दामन थामेगें।बता दें की श्री अंसारी 2001 से 2010 तक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष थे।लेकिन बड़हरिया के टिकट बटवारें को लेकर उन्होंने पार्टी से नाराज होकर जदयू का दामन थाम लिया था। इसी बीच बड़हरिया बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा व प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातुन के बीच हुई मारपीट को लेकर जदयू से इस्तीफा दे दिया था। श्री अंसारी का आरोप था की महिला सशक्ति करण की राग अलापने वाली सरकार में महिलाओं का सम्मान के बदले सरकार के पदाधिकारी अपमान कर रहे है। उन्होंने इस्तीफा देते समय यह आरोप लगाया था की सरकार के इशारे पर प्रमुख व इनके समर्थकों पर प्रसाशन द्वारा एकतरफा कारवाई की गई। जो सरकार के गिरती साख का परिचायक है। इसके अलावा श्री अंसारी ने जदयू को अल्पसंख्यक विरोधी भी बताया था। इसके अलावा उनहोंने कई गम्भीर आरोप भी लगाये थे।बता दें की श्री अंसारी की पत्नी शमा परवीन 2006 से 2011 तक बड़हरिया कि प्रखंड प्रमुख रही और वर्तमान में श्री अंसारी जे.पी. विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट सदस्य हैं। उक्त आशय की जानकारी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद प्रतिनिधि एहतेशामुलहक सिद्दीकी ने दी।और श्री सिद्दीकी ने कहा की प्रो.महमूद हसन अंसारी को पुनः राजद में वापसी से पार्टी व कार्यकर्ताओं को एक नई उर्जा प्रदान होगी।साथ ही उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में आरएसएस कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के इशारे पर काम कर रहे है। छोटी-छोटी बातों को पल -भर में एक जाती विशेष से जोड़ कर तनावपूर्ण स्तिथि कराकर माहौल को बिगाड़ दे रहे है। उनकी मनोकामना को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। इसका मुँहतोड़ जवाब बिहार की भोली-भाली जनता आगामी लोक सभा व विधान सभा चुनाव में देगी।
बैठक में टीम बना प्रचार-प्रसार करने पर जोर
सिवान। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में सोमवार की शाम भाजपा महामंत्री शंभूनाथ ¨सह की अध्यक्षता में भाजपा युवा मोर्चा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री मनोरंजन ¨सह का लोगों ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि ¨सह ने वर्तमान में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करते हुए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण,आयुष्मान भारत सुकन्या समृद्धि योजना, सहित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्डों में 20 सदस्यी युवाओं की टीम गठित कर केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार एवं लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए तत्परता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार ¨सह एवं प्रखंड युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के रूप में बिट्टू कुमार ¨सह को मनोनीत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता राजू साह,सत्य प्रकाश शुक्ला, मोहन ठाकुर, रितिक कुमार, विश्वरंजन कुमार, अनिल मांझी, ¨पकू कुमार ठाकुर, विवेक ठाकुर, ¨पटू कुमार ¨सह, अनिल माझी, मृत्युंजय पांडेय, वरुण कुमार ¨सह, प्रदीप कुमार सोनी, बसंत कुशवाहा, ददन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
अंग्रेजी शराब के साथ बाइक व कार जब्त
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा गांव में सोमवार की शाम पुलिस ने सघन छापेमारी कर 2235 पीस अंग्रेजी शराब, एक बाइक तथा चार चक्का वाहन जब्त किया। हालांकि यहां से धंधेबाज फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बालबंगरा निवासी मुकेश यादव के यहां भारी मात्रा अंग्रेजी शराब रखा गया है जिस पर अनि सुनील कुमार एवं सअनि शैलेश कुमार ¨सह के नेतृत्व मे छापेमारी की गई जिसमें 2235 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त किए गए शराब की मात्रा 462 लीटर है। इसके साथ ही एक बाइक तथा कार जब्त किया गया। इस मामले में अनि सुनील कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 158/18 में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कमलेश यादव, मुकेश यादव एवं नरेश यादव को नामजद किया गया है।
कार्यपालक सहायक की बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन प्रखंड परिसर से उचक्कों द्वारा बाइक चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया। मिली जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी राजेश पड़ित दरौली प्रखंड में कार्यपालक सहायक पद पर पदस्थापित हैं। वे गत दिनों की तरह अपनी बाइक प्रखंड परिसर में खड़ी कर ड्यूटी करने कार्यालय में चले गए। जब शाम को घर जाने के लिए अपनी बाइक को लेने के लिए गए तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया। मंगलवार को दरौली थाना में राजेश पड़ित द्वारा बाइक चोरी का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पचरुखी में 18 पंचायतों के 52 वार्ड ओडीएफ घोषित
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के 18 पंचायतों के 52 वार्डो को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया। मंगलवार को पंचायतों के नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड सभा का आयोजन कर स्वच्छता के संदेश दिए गए। साथ ही इस अवसर लोगों ने शपथ लिया कि वे लोग संपूर्ण स्वच्छता को आत्मसात कर देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएंगे बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी की उपस्थिति में प्रखंड के ¨बदुसार बुजुर्ग पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच की कुरीति को समाप्त करने की दिशा में आम जनता, कर्मी, पदाधिकारी एवं स्वच्छताग्राहियों का प्रयास बेहद ही सराहनीय रहा है। बीडीओ ने कहा कि एक दिन में एक पंचायत समेत 52 वार्डों का ओडीएफ घोषित होना जिले में संभवत: एक बड़ी उपलब्धि है। प्रखंड क्षेत्र में जिस तरह तेज गति से दो गड्ढों वाले शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि हम बहुत जल्द ही पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर लेंगे। इस मौके पर बीसी महेश कुमार, जेएसएस सत्यदेव प्रसाद, सीएलटीएस राम मनोहर शर्मा, दीपक कुमार,परमानंद महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।