28.6 C
Siwān
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 3596

सिलीगुड़ी से सिवान आ रही बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान:- शहर के मौनिया बाबा चौक पर मंगलवार की सुबह 6 बजे सिल्लीगुड़ी से सिवान आ रही बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, इससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल और मृतक के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जबकि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया। मृतक की शिनाख्त यूपी के मेरठ निवासी जुमा का पुत्र बिलाल के रूप में हुई। जबकि घायल असलम बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उतर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले जुमा के पुत्र बिलाल बड़हरिया थाने के करबला में करीब 6 वर्षो से रहकर कपड़ा का व्यवसाय करता था। वह अपने साथी के साथ सिवान के विभिन्न मोहल्लों में बाइक से घूम-घूमकर कपड़ा बिक्री करता था। मंगलवार की सुबह बिलाल(45) अपने दोस्त असलम के साथ महाराजगंज में कपड़ा बिक्री करने बाइक पर से जा रहा था। इसी क्रम में मौनिया बाबा चौक को पार करने के क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इससे बिलाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं असलम घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक बस लेकर सिवान की तरफ भाग गया। चौक के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिलाल के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई। वहीं असलम को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलाल के शुभ¨चतक थाने पहुंचे। बिलाल को एक पुत्र एवं एक पुत्री है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को पता लगाने के लिए सिवान भेजा गया है। बिलाल के दादा 20 वर्षो पहले सिवान आए थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर जताया विरोध

0
ropni

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के शहरकोला समरदह गांव में सड़क की जर्जरता को ले मंगलवार को ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, विधायक और मुखिया के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि बीस साल पहले इस सड़क पर ईंटकरण हुआ था, उसके बाद कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि इस रास्ते से पैदल जाने में लोगों को परेशानी होती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सांसद, विधायक के पास कई बार सूचना देने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिलता है। सांसद एवं विधायक गांव में आते तक नहीं है। यह सड़क शहरकोला से गजियापुर होकर महाराजगंज जाती है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के दिनों में गड्ढेनुमा सड़क पर चलना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद, विधायक की उदासीनता के कारण इस सड़क की हालत बद से बदतर हुई है। इस मौके बीडीसी कबूतर देवी, नागेंद्र राय, कमल राय, दुलार राय, वकील राय, लालू राय, सच्चिता राय, विद्या राय, पुण्यदेव राय, बाबूलाल राय, झगरू राय, सुरेंद्र राय, रामचंद्र राय, दूधनाथ राय, सुरेंद्र राम, हरेंद्र राम, चंद्रिका राम आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कर्नाटक से बिहार दौरे पर सिवान पहुंचे माले नेता क्लिफटन

0
maale neta

परवेज अख्तर/सिवान : भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य और कर्नाटक के सचिव क्लिफटन डी रोजेरिया मंगलवार को सिवान पहुंचे जहां पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों बाइक सवार नौजवानों ने तरवारा मोड़ पर जोरदार फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कर्नाटक के राज्य सचिव क्लिफटन सात दिवसीय बिहार दौरे पर 2 अगस्त से ही बिहार के भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना और सिवान जिलों के विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां भाकपा माले की अगुवाई में विगत पांच दशकों से जारी गरीबों के संघर्ष और उसकी राजनीतिक, सामाजिक उपलब्धियों की जानकारी ले रहे हैं। सिवान पहुंचते ही क्लिफटन और भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर ने गोपालगंज मोड़ स्थित शहीद कामरेड चंद्रशेखर और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला सचिव व केंद्रीय कमेटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी, कार्यालय प्रभारी रमेश प्रसाद, छात्र नेता जयशंकर आदि समेत दर्जनों नागरिक एवं माले समर्थक वहां मौजूद थे। इस अवसर पर क्लिफटन ने कहा कि बिहार में आम जनता खासकर खेत मजदूर, किसान, छात्र नौजवान और महिलाओं के बीच भाकपा माले की एक मजबूत पहचान रही है और पिछले पांच दशकों के दौरान पार्टी के नेतृत्व में सामाजिक राजनीतिक बदलाव की एक लंबी लड़ाई लड़ी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली कि जब बिहार में आते ही भाजपा-जदयू के संरक्षण में विगत वर्षों से लगातार चल रहे मुजफ्फरपुर रिमांड होम में संस्थानिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के खिलाफ भाकपा माले के नेतृत्व में वामदलों द्वारा आहूत बिहार बंद आयोजित होते देखा। सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग का रहे थे। उन्होंने पूर्व विधायक माले नेता अमरनाथ यादव, जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी, इकबाल आदि नेताओं से बातचीत कर जिले के अंदर भाकपा माले की शुरुआत उसके विस्तार और इतिहास से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नहीं मिला समय पर एआरवी, इलाज के अभाव में बच्ची की मौत

0
bachhe ki maut

जावेद खान/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शफी छपरा गांव निवासी राकेश पुरी की तीन वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी की मौत मंगलवार को हो गई। उसकी मौत का कारण परिजन पागल कुत्ते के काटने और सरकारी अस्पताल से एआरवी की दवा नहीं मिलने को बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि रागिनी कुमारी को एक अगस्त को पागल कुत्ता ने काट लिया था। उसे इलाज के लिए बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेपी प्रसाद ने सूई की अनुपलब्धता बता सदर अस्पताल जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यहां कुछ माह से रैबिज की सूई उपलब्ध नहीं है। तब पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया। मृतका की मां सुनीता देवी, चाचा राजा पुरी ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों पर इलाज नहीं करने और रैबिज सूई नहीं है कहकर अस्पताल से भगा देने का आरोप लगाया। मृतिका की मां सुनीता देवी ने कहा कि मेरी बेटी को पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसको रैबिज की सूई देनी जरूरी थी, लेकिन सूई नहीं मिली। सदर अस्पताल में बच्ची का रजिस्ट्रेशन भी किया गया, जिसकी संख्या 61918 एफ 18104 है। राजा पुरी ने कहा कि सदर अस्पताल के कर्मियों से सूई मांगी तो सूई न होने की बात कहकर अस्पताल कर्मियों ने बाहर निकाल दिया। गरीबी की मार झेल रही बच्ची को लेकर घर लौटने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई। इस घटना को सुनकर भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल गिरि ने कहा कि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का दोष है। यदि बच्ची का इलाज हुआ तो उसकी मौत नहीं होती। इसे सरकार से अवगत कराया जाएगा

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वतंत्रता दिवस पर बाइक जुलूस की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के कृष्णा सिनेमा स्थित संतोषी माता मंदिर संस्कार सेवा समिति की बैठक मंगलवार को शांति वट वृक्ष के पास की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा बाइक जुलूस निकालाने का निर्णय लिया गया। जुलूस शेखर सिनेमा संतोषी माता मंदिर से विशेष से निकल पूरे शहर में भ्रमण करेगा। इस कार्यक्रम की सफलता को ले विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से विक्की कुमार,अमृत राज, कृष्णा शर्मा, जीतू सोनी, राजीव रंजन शर्मा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाभी संग दुर्व्यवहार देख बीच-बचाव करने आई बहन को पीटा

0
bahan ko pita

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर में एक कलयुगी देवर ने अपनी भाभी के साथ दुर्व्यवहार किया। बीच बचाव करने आई अपनी बहन की पिटाई कर दी। इसको लेकर महिला की सास शारदा कुंवर ने नौतन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे उसकी बड़ी बहू खाना बना रही थी। तभी उसका दूसरा बेटा रंजीत यादव और गणेश यादव का पुत्र व्यास यादव आए और उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जब बहू ने शोर मचाया, तो बीच-बचाव करने आई महिला की बेटी सीता कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया और गले से मंगलसूत्र तथा कान की बाली छीन लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी के स्वर्ण खरीदने वाले दुकानदार के यहां पहुंची मुजफ्फरपुर की पुलिस 

0
police

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर में मंगलवार के शाम वेस्ट मुजफ्फरपुर के डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में बसंतपुर थाना समेत करीब दो दर्जन पुलिस बल ने पुरानी बाजार स्थित विजय साह सर्राफा की दुकान में छापेमारी की। यहां पुलिस ने छापेमारी के बाद दुकान को सील कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों में सनसनी फैलने के कारण लोगों की भीड़ भी यहां देखने को मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार विजय साह जिसे 2 अगस्त को हाजीपुर तथा गोपालगंज की पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई थी, उसे हथकड़ी के साथ लेकर आई थी। पुलिस की मौजूदगी में विजय साह ने अपनी दुकान खोली और वीडियो कैमरे के साथ दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान चांदी तथा चांदी की गहने मिलाकर वजन करने पर दो किलो 85 ग्राम हुआ,पुलिस  सील कर साथ ले गई और दुकान को सील कर दिया। सैकड़ों लोगों की भीड़ को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हथियार का भय दिखा बाइक सहित 10 हजार की लूट 

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव निवासी मंकेश्वर कुमार कुशवाहा से हथियार बंद तीन अपराधियों ने 10 हजार नकद सहित बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित ने सोमवार की शाम स्थानीय थाना में तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया। हालांकि यह मामला 20 जुलाई का है। पीड़ित ने बताया कि उसे अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और मामले को छुपाने के लिए कहा था। डरते हुए पीड़ित ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे हिम्मत देते हुए घटना की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा। तब जाकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में यह लिखा गया है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आचार संहिता मामले में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष को मिली जमानत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के जेपी चौक में बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु जदयू के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, अन्य नेताओं तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सड़क जाम एवं आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में सूचक राजेश कुमार गुप्ता, तत्कालीन कनीय अभियंता भवन प्रमंडल सिवान सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए  नगर थाना कांड सं. 79/2014 दफा 147, 341, 353, 188 भादवि तथा 171, 172, 133 आरसी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में उसके नामजद अभियुक्त मुर्तजा अली कैसर ने मंगलवार को सीजेएम 12 के न्यायालय में आत्समर्पण किया। वरीय अधिवक्ता बलवंत कुमार एवं उनके सहयोगी अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, अमर कुमार श्रीवास्तव एवं रंभा कुमारी द्वारा दी गई दलील को सुनने के पश्चात उपरोक्त न्यायालय द्वारा मुर्तजा अली कैसर को जमानत पर मुक्त कर दिया गया, जिसमें मुर्तजा अली कैसर के जमानतदार वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल एवं वर्तमान जिला महासचिव लालबाबू साह बने। इस अवसर पर दर्जनों जदयू नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता कानून में आस्था रखते हैं और भविष्य में भी विधि सम्मत बिहार के विशेष राज्य के दर्जा के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

न्यायालय के आदेश पर सारण पुलिस अपहृता संग पहुंची सिवान

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सारण जिले के बनियापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी छपरा न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को अपहृता को लेकर सिवान अल्पावास गृह पहुंचे जहां सारे कोरम पूरा करने के बाद वापस लौट गई। सारण जिले के बनियापुर थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि बनियापुर थाने के करही पंचायत के एक पीड़ित के आवेदन  पर 15 जुलाई को थाना कांड सं.218/18 धारा 366ए/34 भादवि के अंतर्गत एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने अपनी पुत्री की शादी का झांसा देकर अपहरण कर लेने की बात कही थी। इस मामले को बनियापुर थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपहृता को सोमवार को बरामद कर लिया। बरामदगी के पश्चात बनियापुर थाना पुलिस ने अपहृता को छपरा न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय ने बरामद अपहृता को सिवान अल्पवास गृह में भेजने आदेश दिया। अवर निरीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सारण के जलालपुर थाने के भटकेसरी गांव निवासी विनोद महतो समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया था। अवर निरीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि छपरा का अल्पवास गृह बंद हो जाने के कारण न्यायालय ने सिवान अल्पावास गृह में रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपहृता का 164 का बयान कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!