परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुंवही गांव में एक विक्षिप्त महिला स्वयं अपने शरीर में सोमवार की दोपहर में आग लगाकर जलकर मर गई। जानकारी के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज यूपी गोरखपुर में चल रहा था। मृतक के घर के सभी लोग धान की रोपनी करने गए हुए थे तभी घर में अचानक केरोसिन शरीर पर डाल कर महिला ने आग लगा ली। बुरी तरह जलने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कुंवहीँ गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मृत महिला उमेश प्रसाद की पत्नी या सुनीता देवी (25) बताई जाती है। उमेश प्रसाद राज्य के बाहर रहकर मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं देने पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महुअल में युवती से छेड़खानी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल निवासी एक युवती ने गांव के ही दो लोगों पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने हुसैनगंज पुलिस से की है। युवती का आरोप है कि शाम में वह घर से खेत की तरफ अकेली जा रही थी। इसी बीच गांव के ही दो युवकों ने उसे खींचकर सुनसान जगह ले जाने की कोशिश की। लेकिन, युवती के विरोध करने पर दोनों ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस दौरान युवती को चोट भी लगी। बाद में युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवती का इलाज चल रह है।
पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- प्रखंड क्षेत्र के एसएच 73 पर भरतपुरा गांव में रविवार की देर संध्या तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया । जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि पिकअप तरवारा की ओर से सिवान जा रही थी, वहीं भरतपुरा से छत्रहाता निवासी प्रदीप कुमार तिवारी (18) एवं नईम मोहम्मद (20) एक ही बाइक पर सवार होकर छत्रहाता लौट रहे थे। तभी पिकअप चालक ने इनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
बारिश में भीग कर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
परवेज अख्तर/सिवान:- सावन मास की दूसरी सोमवार के मौके पर सुबह में जिले में कई प्रखंडों में जमकर मेघ बरसे, बारिश में भींग कर जलाभिषेक करने का उमंग देखते बन रहा था। जितनी तेज बारिश हो रही थी उतनी ही ज्यादा संख्या में भक्त शिवालयों का रुख कर रहे थे। बाबा के जलाभिषेक को मंदिर के बाहर खड़े कतारबद्ध भक्तों ने बारिश में भींग कर जलाभिषेक किया और इस दौरान सबने एक स्वर में जय शिव-बोल-बम, हर-हर-महादेव के नारे लगाए। वहीं सोमवार को महिला भक्तों की भक्ति भी देखते बन रही थी। श्रद्धालु सोमवार की अल सुबह पूजा सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंच गए तथा भगवान शिव की श्रद्धा, भक्ति के साथ जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। शिवालयों में भगवान शिव की पूजा के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा-अर्चना की गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के लिए श्रद्धालुओं को कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस के जवान सक्रिय दिखे। वे श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा कराने और जलाभिषेक कराने में सहयोग करते हुए देखे गए। जलाभिषेक के बाद कई श्रद्धालु उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना किए। इस मौके पर अधिकांशत: महिलाएं हरे परिधान में तो पुरुष केसरिया रंग में दिखाई दे रहे थे। शहर के शिवालयों में सुबह से ही बजने लगे थे घंटा शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, फतेहपुर, मखदुम सराय, पंचमंदिरा, सहित विभिन्न छोटे-बड़े शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता जलाभिषेक को लगा हुआ था। मंदिर के घंटे बार बार बज रहे थे जो यह संकेत दे रहे थे कि बाबा को आनंद करने के लिए उनके भक्त उनके पास पहुंच चुके हैं। इस कारण मंदिरों के आसपास हर-हर महादेव, बोल बम, जय शिव एवं ऊं नम: शिवाय के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रहे। शांति व्यवस्था में महादेवा ओपी की पुलिस भी सक्रिय दिखी। महादेवा शिव मंदिर के पुजारी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि दोपहर एक बजे तक करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। इसके अलावा डाकबंगला रोड, कचहरी रोड, फतेहपुर, मखदुम सराय, ठाकुरबारी, श्रीनगर, स्टेशन रोड, सलेमपुर, शुक्ल टोली के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सिसवन के मेहंदार, गुठनी के सोहागरा धाम, चकरी, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम में कांवरिया सरयू नदी से जल भरकर पहुंच जलाभिषेक किए। शिव मंदिरों में जलाभिषेक को अनुमंडल में भी लगी रही होड़ महाराजगंज में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया गया।शहर के सिहौता स्थित रामेश्वरम धाम, नागाजी का मठ,पश्चिमारी मठ, इंदौली मठ, नया बाजार मठ, शिवदह, महुआरी, पटेढी, जिगरहंवा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। दारौंदा प्रखंड मुख्यालय समेत उज्जांय, रुकुंदीपुर, सतजोड़ा,भीखाबांध, तरवारा, दीनदयालपुर, पिपरा नारायण स्थित लालेश्वर नाथ शिवमंदिर, सहलौर, पचरुखी, बसंतपुर में लाल बाबा शिव मंदिर, शहरकोला, मुड़ा, श्यामपुर, भगवानपुर, सोंधानी, ब्रह्मस्थान, सारीपट्टी, खैरवा,मलमलिया, माघर, चोरौली, लकड़ी नबीगंज, पड़ौली, मदारपुर, डुमरा,बड़हरिया, हरदिया, बहादुरपुर, भदाय, तेतहली, सुंदरी,सुंदरपुर, लकड़ी दरगाह, कैलगढ़, पुरैना, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, पिपरा,करपलिया, हसनपुरा, रजनपुरा, चांद परसा, गायघाट, पतार, आंदर,रघुनाथपुर जमनपुरा, हैबतपुर, तेलकथु, नौतन, दरौली, मैरवा, कविता, हुसैनगंज, बड़रम समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी।
श्रद्धालुओं की मदद के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शिवालयों में श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना में कोई परेशान न हो इसके लिए मंदिर पूजा समिति तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर में पुलिस द्वारा शरारती तत्वों तथा पॉकेटमारों पर नजर रखी जा रही थी।
हल्की बारिश ने बिगाड़ दी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की शूरत
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार की अल सुबह बारिश होने जहां तहां जल जमाव तथा कीचड़ होने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण बच्चों को जहां विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं लोगों को कहीं जाने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के बाद जिले के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। जिले का अधिकतम तापमान बारिश बाद सुबह में 28 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में 32 डिग्री रहा। वहीं दिन में भी अचानक तेज हवाओं के साथ आई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इधर किसानों में खुशी देखी गई। किसान अपने-अपने खेतों में धान की बोआई में व्यस्त दिखे। शहर के सब्जी मंडी, मखदुम सराय, फतेहपुर बाइपास, महादेवा, स्टेशन रोड, शांति वट वृक्ष, राजेंद्र पथ समेत अन्य जगहों पर जल जमाव तथा कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मैरवा में करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। खेत में पानी एकत्रित हो जाने से धान की और मक्का के पौधों को जीवनदान मिल गया। यह देख किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र की सभी सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। अस्पताल रोड, बिचली बाजार, आदर्श नगर, नई बाजार, माल गोदाम रोड समेत नगर पंचायत क्षेत्र की सभी सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक जल का जमाव हो गया। इससे रेफरल अस्पताल और थाना परिसर में पानी घुस गया। कई दुकानों में भी पानी घुस गया। नाला जाम के कारण जलजमाव की स्थिति घंटों बनी रही। हालांकि कुछ महीने पहले मुख्य नाला की सफाई जेसीबी से नगर पंचायत ने कराई थी। नगर पंचायत द्वारा नाला सफाई के दौरान दावा किया जा रहा था कि इस वर्ष बरसात में नगर पंचायत के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा। लेकिन इस दावे की हवा सोमवार को हुई एक घंटे की मूसलाधार वर्षा ने खोलकर रख दी। मुख्य नाला से जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसा हुआ। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। मैरवा धाम रोड में मुख्य नाले की जल निकासी खेत में होने से स्थानीय लोगों द्वारा रोक रखा है।
महाराजगंज-मशरख रेलखंड के उद्घाटन पर संशय
परवेज अख्तर/सिवान:- महाराजगंज-मशरख रेलखंड के निर्माण में जितना समय लगा उतना ही समय अब इसके उद्घाटन में लग रहा है। क्षेत्र की जनता टकटकी लगाए बैठी है कि उद्धाटन की घोषणा कब होगी और वे अपने क्षेत्र की स्टेशनों से ट्रेन की यात्रा करेंगे। बता दें कि उद्धाटन की तिथि पिछले महीने 28 जुलाई को मुकर्रर की गई थी लेकिन इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को मौखिक आदेश भी आ गया था,लेकिन तिथि टल गई। फिर 4 अगस्त को उद्घाटन होने की बात आई, लेकिन फिर इसे टाल दिया गया। इसको लेकर प्रतिदिन क्षेत्र के लोग उद्घाटन की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि महाराजगंज से मशरख की दूरी 36 किलोमीटर है। इसमें छह स्टेशन भी बनकर तैयार हैं। इधर स्थानीय सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल की सोच है कि इस नई रेल खंड का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल या रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से कराया जाए, ताकि उद्घाटन के दिन महाराजगंज को बहुत सारी सौगात मिल जाए। जिसमें महाराजगंज के खाली पड़ जमीन में रैक प्वाइंट, रेलवे विद्यालय, स्टेशन का सौंदर्यीकरण, दारौंदा स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव जैसी अन्य कई निर्णय शामिल हैं। इस संबंध में स्थानीय सांसद रेल मंत्री पीयूष गोयल से दो बार मिल चुके हैं। सांसद का कहना है कि रेल मंत्री की हरी झंडी मिलते ही उद्घाटन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
हत्या मामले में छह अभियुक्त दोषी करार
परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश पंचम मो. एजाजुद्दीन की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले में नामजद अभियुक्तों को कांड का दोषी करार दिया है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने सोमवार को मामले में सुनवाई पूरी करते हुए नामजद अभियुक्तों जितेंद्र पांडेय, राधेश्याम पांडेय, वीरेंद्र पांडेय,मनई देवी, काशीनाथ पांडेय एवं महादेव पांडेय को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत दोषी करार दिया है। मामले में नामजद एक अन्य अभियुक्त ज्ञांती देवी की मृत्यु विचारण के दौरान ही हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज थाना अंतर्गत ग्राम ओझा के बढ़यां निवासी रवींद्र पांडेय एवं जितेंद्र पांडेय के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच मार्च 2005 में सड़क को अतिक्रमण करने एवं बालू-सीमेंट आदि गिराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा मारपीट की घटना हुई। उक्त घटना में गंभीर रूप से चोट लगने पर कांड के सूचक रवींद्र पांडेय की मां कांति देवी का निधन इलाज के क्रम में हो गया। रवींद्र पांडेय के बयान पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अदालत मामले में 8 अगस्त को सजा निर्धारित करेगी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शंभू सिंह ने किया।
रंगदारी मामले में बड़हरिया के पूर्व उप प्रमुख गिरफ्तार, जेल
परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी के मामले में फरार चल रहे बड़हरिया पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी सदस्य फहीम आलम को गिरफ्तार कर लिया तथा इसकी सूचना रविवार की देर रात्रि बड़हिरया थाने की पुलिस को दी जहां सूचना पाकर पहुंची बड़हरिया थाना पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया। बता दें कि गिरफ्तार फहीम आलम बड़हरिया थाना क्षेत्र के महबूब छपरा गांव निवासी है। उक्त घटना की प्राथमिकी मो. नसरुद्दीन के बयान पर बड़हरिया थाना कांड सं.207/18 दर्ज कराई गई थी जिसमें फहीम आलम सहित तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था। मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। दर्ज कांड के सूचक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी मो. साकिर के पुत्र मो. नसरुद्दीन है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान आरंभ कर दिया था और वरीय पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन में मामला सत्य पाया गया था। वरीय आदेश पुलिस पदाधिकारी का आदेश प्राप्त होते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई थी, लेकिन वह पुलिस की नजरों से बचता रहा। इसी बीच रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने उसे शहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हुई है।
13 दिनों से आरक्षण काउंटर बंद, यात्री परेशान
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा रेलवे जंक्शन पर पिछले 13 दिनों से आरक्षण टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। काउंटर बंद होने की वजह मशीन का खराब होना बताया जा रहा है। टिकट कराने पहुंचे मिथिलेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार, संजय यादव, चुनमुन शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, सुबोध तिवारी, रमेश यादव, अवधकिशोर प्रसाद, संजय गुप्ता, प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, वंदना कुमारी, सारिका कुमारी, प्रीति कुमारी आदि का कहना है कि जब भी आरक्षण के लिए दारौंदा जंक्शन आते हैं तो काउंटर कर्मी मशीन खराब की जानकारी देते हैं। 23 जुलाई से लगातार मशीन खराब होने के चलते आरक्षण टिकट काउंटर ठप है। कर्मी द्वारा बताया गया कि मशीन को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है। विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों को आर्थिक शोषण के लिए साइबर कैफे का रुख करना पड़ता है। इस संबंध मे टिकट काउंटर कर्मी ललन प्रसाद शर्मा ने बताया कि 13 दिनों से आरक्षण काउंटर मशीन खराब होने से बंद है। इसकी लिखित सूचना विभाग को दे दी गई है।
स्वतंत्रता दिवस व बकरीद को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान:- अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस एवं बकरीद को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संजय कुमार ने की। बैठक में 15 अगस्त को सरकारी कार्यालयों, शहीदों के स्मारकों पर ध्वजारोहण के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया। साथ ही सभी को आदेश दिया गया कि ध्वजारोहण नया होना चाहिए, क्योंकि झंडा का सम्मान हम एक-एक व्यक्ति का कर्तव्य है।वहीं बकरीद पर्व के मद्देनजर विभिन्न मस्जिदों में नमाज की भी समय सीमा पर चर्चा हुई। दोनों पर्व को लेकर नगर पंचायत को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में विधायक हेमनारामण साह, इंस्पेक्टर अकील अहमद,कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र,प्रो. अभय कुमार ¨सह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, नप उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, ई अशोक कुमार, राजकिशोर प्रसाद, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना, श्यामदेव राय, भरत ठाकुर, टुनटुन मिश्र, मो. मुस्लिम आदि उपस्थित थे।