18 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 37

भगवानपुर हाट: ससुराल आए युवक का फंदा से लटका मिला शव

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव के एक बगीचे में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक का पेड़ से प्लास्टिक के पाइप से लटका शव को देखा। इस घटना होते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव की पहचान सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के बालडीहा निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र सोहरद्दीन अली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मीरजुमला गांव में बुधवार की सुबह ग्रामीण किसी से काम गए थे तभी एक शीशम के पेड़ पर प्लास्टिक के पाइप से लटकता एक युवक का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थाल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआइ शैलेश सिंह दलबल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव को पेड़ से नीचे उतारा शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। शव की पहचान नहीं होने पर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल तथा बंधन बैंक का एक कार्ड भी बरामद की है। इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोग रोते बिलखते थाना पहुंचे और अपने को मृतक का स्वजन बताते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतक की पहचान सारण अमनौर थाना के बालडीहा निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र सोहरद्दीन अली के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि सोहरद्दीन एक दिन पूर्व मंगलवार को अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के चकमहम्मदा आया था। इसकी शादी पांच वर्ष पूर्व तालाबुद्दीन की पुत्री अयासा खातून से हुई थी। इससे उसे एक तीन वर्ष की पुत्री भी है। मृतक केरला में मजदूरी करता था जहां से करीब तीन सप्ताह पूर्व घर आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

ससुराल से मात्र तीन किलो मीटर की दूरी पर मिला शव

मृत युवक की पहचान होने पर चर्चा का बाजार गर्म है कि रात में ससुराल आए युवक का शव ससुराल से करीब तीन किलोमीटर दूर पर मिलना हत्या है या आत्महत्या है। चर्चा की माने तो युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है, जो जमीन से नीचे सटा हुआ था। मात्र तीन किलोमीटर की दूरी ससुराल जहां वह अपने पत्नी और पुत्री से मिलने आया था, लेकिन घटना की सूचना पर भी पत्नी सहित ससुराल का कोई भी सदस्य शव को देखने तक नहीं आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के बालडीहा निवासी लाल महम्मद ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र की हत्या की गई। हत्यारे हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए गांव के सीमा भगवानपुर थाना क्षेत्र के मीरजुमला में लाकर एक पेड़ से शव को लटका दिया है। उन्होंने बताया कि उसका पुत्र घर का कमाऊ सदस्य था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: बैठक में महाशिवरात्रि महोत्सव को ले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हाल में बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को ले बैठक हुई। इस दौरान महाशिवरात्रि पर होने वाले विविध कार्यक्रम की तैयारी की रूप रेखा पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार जो शिव बरात निकलेगा वह ऐतिहासिक होगा। इसमें करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। पूरे शहर में दर्जनों तोरणद्वार बनाए गए हैं। शिव बरात में शामिल होने वाले लोगों पर विभिन्न मोहल्लों में छत से पुष्प की वर्षा की जाएगी। बरात में विभिन्न प्रकार के झांकी का प्रदर्शन होगा। साथ ही झारखंड का प्रसिद्ध बैंड बाजा, पटना का बैंड बाजा सहित ढोल, नगारा आदि का भी प्रदर्शन होगा।

साथ ही गोरखपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती आदि कि झांकी प्रस्तुत कर संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। बरात में काफी संख्या में हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल होंगे। महाशिवरात्रि को ले शहर सज-धजकर तैयार है। वहीं विधि-व्यवस्था का ले प्रशासन द्वारा जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। समिति के सदस्यों का दावा है कि बिहार में यह बरात अनोखा होगा। सदस्यों ने महाशिवरात्रि की एक माह से चल रही तैयारी में आम लोगों को भी सहयोग की अपील की गई है। बैठक में समिति के सदस्य क्रमशः विनोद बर्णवाल, कृष्णा प्रसाद, दिनेश कुमार, मानवेंद्र कुमार अभय, ओमप्रकाश उर्फ लोहा, मुनमुन सिंह, शांता कौशलेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मनोज त्यागी, सुमन सेनानी, संतोष सोनी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शांति समिति की बैठक में महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर हुई चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया, बसंतपुर एवं भगवानपुर हाट थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आठ मार्च को आयोजित महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर चर्चा की गई। साथ ही मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। इसके लिए मंदिर परिसर व आसपास काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। गलत अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को पूजा व मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की।

बड़हरिया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने की। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर एसआइ हरेकृष्ण सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ अजमत अली अंसारी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान सीओ ने सभी लोगों से परिचय प्राप्त कर महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मेले में शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। बैठक में प्रखंड प्रमुख अशोक राय, पूर्व प्रमुख कन्हैया यादव, ओमप्रकाश सिंह, एजाज सिद्दीकी, मेघनाथ पासवान, उर्मिला सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर हाट थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाएं ताकि किसी के भावना को ठेस नहीं पहुंचे। मंदिर परिसर में लगने वाले मेले के दौरान पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही। इस मौके पर एसआइ रामाशंकर साह, शैलेश कुमार सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: श्रीराम कथा सुन श्रोता हुए गदगद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के रोहड़ा काली मंदिर परिसर में चल शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा के छठे दिन मंगलवार को प्रवचनकर्ता दास महाराज ने रामचरित्र का वर्णन कर उनके आदर्शों को पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर सभी को चलना चाहिए।

भगवान श्रीराम के गुरु, माता-पिता, भाई, पत्नी, पुत्र, प्रजा व शत्रु के साथ व्यवहार की चर्चा की तथा उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह सहित काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: सीएसपी में लूट की घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी में बाइक सवार बदमाशों ने 23 फरवरी को हथियार का भय दिखा 2.5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सीएसपी संचालक पिपरा निवासी पंकज कुमार वर्मा ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी कराई थी। घटना के बाद 12 दिन बीत गए पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं पुलिस लगातार संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीएसपी समेत आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सीएसपी में लगे सीसी कैमरे में एक बदमाश का स्पष्ट चेहरे दिख रहा है।

पुलिस का कहना है कि जबकि अन्य बदमाशों को चेहरा ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इससे पुलिस को बदमाशों को पहचानने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि 23 फरवरी को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश सीएसपी में पहुंच हथियार के बल सीएसपी कर्मी से 2.5लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन जरुरी : डा. मो. नेसार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड में छूटे हुए लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं व कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। इस दौरान करीब 258 छात्र-छात्राओं को दवा का सेवन कराते हुए एमओआईसी डा. मो. नेसार ने फाइलेरिया हाथी पांव जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन करने पर जोर दिया। कहा कि कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, इससे ग्रसित होने पर यह लोगों को विकलांग तक बना देता है।

फाइलेरिया के हो जाने के बाद इलाज संभव नहीं है, इसलिए इससे लोगों को बचाने के लिए जन जागरूकता कर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाना जरूरी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि आमतौर पर फाइलेरिया का संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है और सामाजिक दंश भी झेलना पड़ता है। यह एक घातक रोग है जिससे पांच वर्षों तक साल में एक बार दवा सेवन कर बचा जा सकता है। मौके पर शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नगर परिषद ईओ मनीष कुमार का तबादला, अरविंद को मिली कमान

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन नगर निकायों में पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का तबादला नगर पंचायत हबीबपुर कर दिया गया है। जबकि नगर पंचायत डोभी के ईओ अरविंद कुमार सिंह को नगर परिषद की कमान दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पोषण ट्रैकर एप और वृद्धि निगरानी का ले प्रशिक्षण का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के तहत वृद्धि निगरानी एवं पोषण ट्रैकर पर महिला पर्यवेक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को किया गया। आइसीडीएस डीपीओ तरणि कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों में शामिल मैरवा की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी, कुमार कुंदन, मिथिलेश कुमार द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषण ट्रेकर एवं बच्चों की निगरानी के संबंध में आवश्यक पहलुओं को बताया गया। इस दौरान डीपीओ ने पोषण पखवारा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान पोषण ट्रैकर की मदद से रखा जाएगा।

पोषण ट्रैकर एप के जरिए पोषण संबंधी सभी जरुरी आंकड़ों का आसानी से संकलन हो सकेगा। पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से कुपोषित और अतिकुपोषित शिशुओं और माताओं की ट्रैकिंग कर नियमित अंतराल में उनकी देखभाल की व्यवस्था की जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह जन आंदोलन डैशबोर्ड में गतिविधियों को अपलोड किया जाना है। बताया कि शिशु पोषण की निगरानी एवं समुदाय तक समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता में इजाफा करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया जा रहा है। आईसीडीएस की सेवाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर हर सप्ताह नामांकित बच्चों की वृद्धि निगरानी कि जाती है जिससे उम्र के अनुपात में उनकी वृद्धि दर्ज की जाती है।

पोषण पखवारा में जिले की रैकिंग बेहतर करने का किया जा रहा प्रयास :

उन्होंने सभी प्रखंड के टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि सितंबर 2023 में आयोजित पोषण माह में जिले ने बिहार राज्य में तृतीय रैंक प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नौ मार्च से 23 मार्च तक आयोजित पोषण पखवारा में जिले की रैकिंग राज्य में प्रथम स्थान रखने का प्रयास किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सुना गया पीएम का संबोधन

0

परवेज अख्तर/सिवान: महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति संवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के मौलेश्वरी चौक स्थित विवाह भवन में नारी शक़्ति वंदन के तहत पीएम के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को पूरी तन्मयता से सुना।जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता व जिला उपाध्यक्ष सुनीता जायसवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज देश की महिलाएं स्वावलंबन और आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुई है।

कहा कि प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने का सपना अब साकार होता दिख रहा है। कार्यक्रम में शामिल मानाधिकार स्टेट ब्रांड एंबेस्डर रानी साव, गुड़िया देवी, प्रमिला, पुष्पा गुप्ता, शिल्पी वर्णवाल, किरण सोनी, चांदनी सोनी, दुर्गा प्रजापति, रितु केसरी आदि ने सदस्यों से अपील की, कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका हो गई है, इसके लिए उन्हें कमर कस लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो चिंतन जाहिर किया है। इससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय में महिलाओं की जिम्मेदारी व भागीदारी बढ़ेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: महाशिवरात्रि की शोभा यात्रा के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध : डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। अधिकारीद्वय द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे आमलोगों को महाशिवरात्रि पर्व को आपसी भाइचारे, शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें। सदस्यों द्वारा बताया गया कि निर्धारित मार्ग से ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान डीजे एवं हाथी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में महाशिवरात्रि पर्व मनाए। साथ ही शांति समिति के सदस्यों को शोभा यात्रा के संवेदनशील स्थानों पर उपस्थित रहने की अपील की। शिव बरात के दौरान किसी भी तरह के अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण, थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!