परवेज अख्तर/मैरवा/सिवान : उत्तर प्रदेश से शराब लेकर सिवान जा रही सेंट्रो कार को पुलिस ने शराब समेत जब्त कर लिया। कार में 25 कार्टन में 1200 बोतल शराब थी।पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। धंधेबाज कार छोड़ कर भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने उन्हे पकड़ने के लिए दूर तक पीछा किया। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से गुठनी होकर एक सेंट्रो कार सिवान जा रहा है।पुलिस सूचना मिलते ही मैरवा थाना सीमा के बभनौली के निकट वाहन जांच मे जुट गई। इसी दौरान एक सेंट्रो कार डब्लूबी 42 जे 3577 आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस को देख कार चालक ने बभनौली पेट्रोल पंप के निकट कार रोक दी और उसमें सवार चालक समेत सभी धंधेबाज खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस पैदल ही उनका पीछा करने लगी। लेकिन सभी भागने में सफल रहे। पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया। कार से 25 कार्टन में रखे 1200 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर मालिक, चालक और उस पर सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अधिक राशि वसूली के खिलाफ में छात्रों ने किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के उच्च विद्यालय हड़सर धनौती में बच्चों से अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों से 10 वे वर्ग के छात्रों से अवैध वसूली की जा रही हैं। बच्चों से मनमाने ढंग से वसूली की जा रही हैं। अभिवावक एवं बच्चों का आरोप हैं कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली की जा रही हैं। बच्चों एवं अभिभावकों की शिकायत पर भी हेडमास्टर अवैध वसूली से बाज़ नहीं आ रही हैं। इंटर आर्ट मे 1500 सौ रुपये जबकि सांइस में 1650 रुपये लिया गया हैं । इसके अलावा काटी गई पर्ची में कोई एक सामान रसीद में राशि अंकित की गई है । किसी छात्र से 500.तो किसी छात्र से 1250 तो किसी से 1650 मनमानी तरीक़े से राशि वसूली गई हैं । अभिभावकों एवं छात्रों का कहना है कि रसीद पर भी अधिक या कम राशि लेना उचित हैं । ऐसे स्थिति मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अधिक राशि लेने के चलते अभिभावकों मे काफी गुस्सा हैं । हेडमास्टर आशा कुमारी से अवैध वसूली के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 10 वे वर्ग में 313 बच्चें हैं। 10 जुलाई से 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रति बच्चे 600 रुपया शुल्क लिया गया है। जो बच्चे पिछले शुल्क जमा किया उन बच्चों की राशि भी जोड़ कर लिया जा रहा है । इस संबंध मे बीईओ अजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को कई बार अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी जिस पर सख्त निर्देश दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में सड़क का शिलान्यास करने बावजूद निर्माण कार्य नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के प्रति गुरुवार को हंगामा कर प्रदर्शन किया। यह सड़क का शिलान्यास सात फरवरी को करना था जिसमें पुराना डाकघर से नोनियाडीह तक 0.725 किलोमीटर में पीसीसी का कार्य करना है, जिसमें दारौंदा विधायक कविता सिंह द्वारा डेढ़ माह पहले शिलान्यास कराया गया औऱ सड़क का कार्य मे ठेकेदार ने सड़क से मिट्टी हटवाने को कहा गया, जिसमें स्थानीय लोग मिट्टी हटा दिए और ठेकेदार द्वारा सभी सड़क का सामग्री उठवा कर चला गया। हंगामा करने वालों में रामप्रवेश महतो, सफदर अली, सरवर इमाम, मास्टर मकबूल, रजा इमाम, मलाई साह, मो. सैफुल्लाह, अंबर अली, अब्दुल मजीद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस हंगामा करने वाले लोगों को स्थानीय पूर्व मुखिया हुमायूं अहमद के समझाने के बाद लोग हुए शांत। इस संदर्भ में ठेकेदार ने बताया कि पुराने एसडीओ चले गए अब नए एसडीओ आएंगे चार्ज लेंगे तब सड़क का कार्य कराया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बड़हरिया-जामो सड़क खस्ताहाल को ले कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया-जामो सड़क की मरम्मत न होने पर कांग्रेस नेता रिजवान अहमद के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित सत्यनारायण मोड़ पर सुबह नौ बजे से मार्च निकाला। मार्च थाना चौक हाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बीडीओ को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर रमेश उपाध्याय, मो. हक, भरत प्रसाद, शमशीर आलम, विश्वनाथ यादव, एजाज अहमद, फैयाज आलम, जयराम मांझी, अखलाख अहमद समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
यासीन का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान :- जैसे ही ट्रेन हादसे का शिकार मृतक यासीन मियां का शव उसके पैतृक गांव मुसेहरी कैलगढ़ पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बुधवार की देर शाम शव आने की सूचना पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक यासीन के घर के तरफ दौड़ पड़े। मृतक यासीन मियां अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जो गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन काल क्रुर बनकर आई। ट्रेन ने उसके परिवार की सारी खुशियां पल भर में छीन ली। बता दें गोपालगंज के जंगलिया मोहल्ला निवासी शमशाद अली के घर आई बरात की विदाई करा कर से सिवान स्टेशन आ रहा था तभी सिवान के छोटपुर गांव स्थित मानव रहित फाटक पर सिवान से थावे जा रही पैसेंजर ट्रेन 55110 डाउन सवारी गाड़ी के चपेट में कार आ गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में यासीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार दुल्हा आमिर, दूल्हन शना शमशाद, उमराना खातून, सैफ अली, बच्ची सेजा खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं चालक यासीन के शव ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर उसमें फंसे चालक यासीन के शव को निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद यासीन का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चारो ओर चीख-पुकार की आवाज से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। दूसरे दिन गुरुवार को मृतक के रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों का आना जारी रहा।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक यासीन की विधवा यास्मीन खातून का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार पति की याद में बेहोश जा रही थी तथा शव से लिपट दहाड़ मारकर रो रही थी। ज्ञात हो कि यासीन के शाइस्ता, अल्फी और पुत्र शाहिल सभी अबोध बच्चे हैं। सभी पिता को देख रो रहे थे जिसे वहां उपस्थित लोग सांत्वना दे रहे थे। इस प्रकार अबोध बच्चों के सर से पिता को साया उठ जाने से बच्चों के जीवन पर ग्रहण लग गया है।
यासीन के अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण
बुधवार की देर शाम यासीन का शव का गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इसमें सैकड़ों ग्रामीण उसके जनाजे की नमाज में शामिल हुए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के तीन सेशन मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े हैं तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई अभियोजन एवं बचाव पक्ष की उपस्थिति में की गई। राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े पूरक मामले के अभियुक्त अखलाक एवं चंदन के मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एस के रंजन की गवाही हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में गवाह एस के रंजन का मुख्य परीक्षण समाप्त होने के पश्चात बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने गवाह का जिरह किया जो समाप्त हो गया। इसी अदालत में पूर्व मुखिया विश्वनाथ चौधरी से जुड़े मामले एवं पूर्व एमएलसी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह की हत्या से जुड़े मामले में आरोप गठन की बिंदु पर आंशिक सुनवाई की गई। अदालत ने शेष सुनवाई के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक रघुवर प्रसाद सिंह ,रामराज प्रसाद एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वृद्धा की गला दबाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव में बुधवार की रात्रि घर में अकेली सो रही वृद्धा को उसके पट्टीदारों द्वारा गला दबाकर मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया गया। घटना के दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर उसके पति पहुंचे तब उसकी जान बच सकी। इस दौरान उसके मुंह से काफी मात्रा में खून आने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोहपुर निवासी रामसिंगार यादव ने बताया कि मेरी पत्नी कमला देवी (55) अपने घर में अकेली सोई थी। तभी उसके पट्टीदारों ने पूर्व के भूमि विवाद एवं भूमि हड़पने की नीयत से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी किए। उसके चिल्लाने पर जब मैं पहुंचा तो सभी फरार हो गए। मेरी पत्नी के मुंह से खून निकलता देख उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। रामसिंगार यादव ने बताया कि इसके पूर्व भी मेरे साथ भी इसी तरह की घटना का अंजाम दिया गया था। पीड़िता कमला देवी ने बताया कि बुधवार की रात घर में जब मैं अकेली सोई थी तभी मेरे पट्टीदार राकेश कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, विकास यादव तथा उपेंद्र यादव आए और मेरा गर्दन दबाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किए। उस वक्त मेरे घर में पति को छोड़ कोई नहीं था। मेरा पुत्र क्रमश: ललन यादव, मुकेश यादव पंजाब में नौकरी करते हैं जबकि एक पुत्र राकेश यादव विदेश में रहकर नौकरी करता है। बहरहाल मामला चाहे जो हो खबर लिखे जाने तक महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मैजिक वैन अनियंत्रित हो ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनों घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-पटना रोड पर बड़कगांव लाइन होटल के पास गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे मैजिक वैन एवं रेलवे ट्रॉली ट्रक में आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार इसमें घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जाता है कि सभी लेबर करीब 36 की संख्या में मैजिक वैन पर सवार थे। मैजिक वैन पर हार्डवेयर का सामान लादकर मलमलिया जा रहा था। तभी सिवान तरवारा मोड़ से करीब 20-25 मजदूर चढ़ गए। सभी कम पैसे की लालच में मैजिक वैन पर सवार हो गए। आगे बड़कागांव लाइन होटल के पास पहले से रेलवे कार्य के लिए ट्रक खड़ी थी जिसमें अनियंत्रित होकर मैजिक चालक ने उसमें ठोकर मार दिया। जिससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मृतक सिसई निवासी रवींद्र भगत है जबकि कई घायल हो गए। घायलों में रामाशंकर सिंह ,रमेश सिंह, सुदर्शन सिंह, अवतार सिंह, सुरेश भगत, कमलेश भगत आदि शामिल हैं। थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया तथा सामान से लदे मैजिक वैन को जब्त कर थाना लाई। बताया जाता है कि पूरा गाड़ी लेबर से भरा हुआ था। सिवान से गाड़ी मलमलिया जा रही थी। जिससे पहले ही आशंका लोगों को हो रही था कि कहीं गाड़ी पलटी कर जाएगी। घटना के बाद मैजिक वैन का चालक फरार हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।