परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के मदरसा के पीछे बुधवार को चंवर में आग लग गई। आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है। आग ने भयंकर रूप ले लिया था जिसे ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन की गाड़ी पहुंच किसी तरह आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि किसी ने खर पतवार में आग लगा दी थी जिससे उड़ी चिंगारी से आग विकराल रूप धारण कर लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पुलिस में भर्ती महिला व पुरुष बल का हुआ स्वास्थ्य जांच
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार पुलिस की नियुक्त में चयनित हुई महिला व पुरुष बल को बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में बस में बैठाकर स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया। यहां पहुंचने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान 15 महिला और 4 पुरुष बल शामिल थे। बता दें कि सिवान के लिए 126 सिपाही भर्ती में चयनित हुए हैं। ये सभी विभिन्न जिलों के हैं। अभी तक 102 का मेडिकल जांच कर लिया गया है। सभी 6 जुलाई को सिवान आए थे। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रासपा का वार्ड सदस्य मनोनीत
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय गांधी मैदान स्थित राष्ट्रीय समता पार्टी (से) (रासपा) कार्यालय में जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सौरभ गुप्ता को छात्र संघ का नेता,अनूप कुमार को वार्ड सं. 12 और धीरज कुमार को वार्ड 30 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कपूरचंद प्रसाद, दीपक कुमार,चंदन कुमार, सुधीर कुशवाहा, छोटू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दुष्कर्म मामले में पास्को के अंतर्गत तीन अभियुक्त दोषी करार
परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम वीके शुक्ला की अदालत ने पास्को अधिनियम के अंतर्गत दुष्कर्म से जुड़े मामले में आरोपी तीन अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है। अदालत में अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक ललन राम से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त सुमित पांडेय ,धनेश पांडेय एवं गणेश पांडेय को भादवि की धारा 354, 376 एवं पास्को अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत दोषी करार दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर थाना के भाटी गांव निवासी सत्यदेव पांडेय का रिश्तेदारी मुफस्सिल थाना के ओरमा गांव में अभियुक्तगण के घर पड़ता था। सत्यदेव पांडेय की बड़ी बेटी रागिनी पांडेय के रिश्तेदार अभियुक्तगणों का सत्यदेव पांडेय घर बराबर आना-जाना होता रहता था। इसी क्रम में अभियुक्त सुमित पांडेय ने रागिनी की छोटी बहन संध्या पांडेय को अपना मोबाइल एवं सिम देकर उससे बातचीत करना आरंभ कर दिया। इस क्रम में वह संध्या से अश्लील बातें भी करना शुरू किया। संध्या के मना करने के बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। हद तो तब हो गई जब वह 9 दिसंबर 2015 को पीड़िता संध्या के घर पहुंचकर दुराचार करने का भी प्रयास किया। तंग आकर पीड़िता ने महिला थाना में अभियुक्तगण पुनीत, धनेश एवं गणेश पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में अदालत 24 जुलाई को अभियुक्तों के विरुद्ध सजा के बिंदु पर सुनवाई कर सजा निर्धारित करेगी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शंभू नाथ पाठक ने मामले में बहस किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जानलेवा हमलावर के घर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कपियाहता गांव में भूमि अतिक्रमण मामले में उपजे विवाद में फायरिंग और मारपीट की घटना को लेकर गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष ने दो लोगों को जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे सुभान मियां के पुत्र सह मुख्य आरोपी अमीर आलम की गिरफ्तारी नहीं के कारण बुधवार को पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का इश्तेहार चस्पाया। इस दौरान पुलिस सहायक निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मुखिया अजय कुमार कुशवाहा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
पशु लदे पिकअप चालक से मांगे रुपये नहीं देने पर की मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात पशुओं से लदे एक पिकअप से रुपये मांगने व पिकअप का शीशा तोड़ने समेत गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आवेदक गोपीशंकर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार मंगलवार की देर रात गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर खिलवा गांव में दुधारू गाय लदे एक पिकअप चालक को जबरन रोककर सोहगरा गांव के रॉबिन सिंह उर्फ बढ़ई सिंह, रोशन सिंह उर्फ खंटा सिंह, अंशु सिंह उर्फ अंकित सिंह ने रंगदारी के तौर रुपये की मांग की। साथ ही गाली गलौज देकर मारपीट भी किया गया। यहां तक कि पिकअप का शीशा भी तोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को इस घटना की सूचना फोन पर दी, इसके बाद तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही सभी लोग फरार हो गए, लेकिन मौके से एक बाइक बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बाइक मुखिया राकेश सिंह की बताई जाती है। पिकअप चालक यूपी के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी गोपीशंकर बताया जाता है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुठनी थाना कांड संख्या 177/18 में प्राथमिकी दर्ज कर धारा 384, 427, 323 दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बच्ची को अगवा करने आए अपराधियों को ग्रामीणों पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ी टोला रामनगर गांव में बुधवार की सुबह बगीचे में खेल रही एक अबोध बच्ची को बोरा में ढक कर अगवा करने की नीयत से आए तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा। पिटाई की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों आरोपितों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना लाया। अबोध बच्ची गांव के ही मिठू यादव की पुत्री बताई जाती है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर रही है। जबकि खबर प्रेषण तक इस मामले में किसी ने कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव के मिठू यादव की पुत्री रानी कुमारी (पांच वर्ष) बुधवार को अपने घर के बगल के बगीचे में खेल रही थी। इसी बीच लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने उसे अगवा कर लिए और बोरे से ढक कर भागने लगे तभी घर की छत पर खेल रही उसकी बहन प्रीति कुमारी ने यह माजरा देख का शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर काफी संख्या में खेत में काम करने वाले ग्रामीण और आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। शोर गुल की आवाज सुनकर बगल के खेत में काम रहे श्रद्धानंद यादव,जगन्नाथ यादव ने तीनों को गांव वालों की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने एक पेड़ से उन्हें रस्सी के सहारे बांध लिया और जमकर पिटाई की। इधर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बची रानी कुमारी की मां प्रभावती देवी ने बताया कि अगर मेरी पुत्री प्रीति कुमारी ने छत से यह सब नहीं देखा होता तो मेरी लाडली रानी को को बदमाश अगवा कर लेकर फरार हो जाते। इधर घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंची हुसैनगंज थाना पुलिस की टीम को आक्रोशित ग्रामीणों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। पुलिस काफी मशक्कत के बाद बंधक बने तीनों अपराधियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर ले गई। पुलिस अपने साथ तीनों को लेकर चली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभी परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना हिरासत में लिए गए तीनों का कहना कबाड़ का करते हैं काम थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए तीनों बदमाशों ने बताया कि वे कबाड़ का काम करते हैं।
कबाड़ चुनने के लिए वे गांव में गए थे तभी गांव के लोगों ने उन्हें बच्चा चोर कह कर पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर पिटाई शुरू कर दी। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि उनके शारीरिक ढांचा को देखा जाए तो वे किसी भी तरह से कबाड़ी वाले नहीं लगते हैं। पूछताछ की जा रही है और ये कहां रहते हैं वहां का भी लोकेशन लेकर पड़ताल की जाएगी कि ये क्या वाकई में कबाड़ का काम करते हैं या नहीं? जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

अविश्वास प्रस्ताव को ले बैठक 25 जुलाई को
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 जुलाई को बैठक निर्धारित की गई है, जिसमें विश्वास मत पर बहस एवं वोट पर चर्चा होगी। यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. इस्माइल अंसारी ने पत्र निर्गत कर दी। इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
एक ही रात दो घरों में चोरी, सनसनी
परवेज अख्तर /सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में सोमवार की रात दो घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरी डोमन महतो एवं रामजन्म महतो के घर हुई है। पीड़ित गृहस्वामियों के बयान पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है। जिनमें दोनों घरों से सोने चांदी की जेवरात, नकदी 80 हजार, कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि घर के परिजन भोजन करने के बाद रात में सो गए थे। रात्रि करीब एक बजे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह में जब घरवालों की नींद खुली तो घर का ताला टूटा हुआ एवं पेटी तथा अटैची के अंदर रखे गए सामान गायब थे। पुलिस ने दोनों पीड़ितों के आवेदन के बाद जांच शुरू कर दी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]