परवेज अख्तर/सिवान :- एमएचनगर थाना के कबिलपुरा गांव से मंगलवार की रात्रि मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त छोटेलाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि 23 जून को आपसी मारपीट मामले में वह दोषी था। इसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : पश्चिम चंपारण के ठकराहा के रामेश्वर शर्मा की बाइक अज्ञात चोरों ने उनके बुआ के घर बसंतपुर थाने के सिपार से 18 जून को चोरी कर ली थी। पीड़ित अपनी बहन की शादी का कार्ड देने बुआ के घर सिपार आया था। पीड़ित ने सोमवार को बसंतपुर थाने पहुंचा एवं प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पंप सेट चोरी के मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार गांव से धान के खेत से सोमवार की रात दो पंप सेट की मशीन चोरी की अज्ञात चोरों ने कर ली। इस मामले में निर्भय कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार की देर शाम धान की पटौनी कर खेत में पंप सेट छोड़ कर घर चले आए थे। जब मंगलवार की सुबह खेत गए तो पंप सेट गायब मिली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विद्युत कनेक्शन शिविर आज से
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के सिसवां कला पंचायत भवन पर निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपभोक्ता आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं फोटो जमा कर निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। कागज के जांच के बाद उन्हें मीटर लगवाया जाएगा। यह जानकारी जेई रंजीत देव ने दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
छपरा कारा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान : हत्या से जुड़े मामले में बहस के अंतिम दिन बुधवार को छपरा जेल से अभियुक्त को अदालत में पेश नहीं किए जाने पर फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सरोज कुमार की अदालत ने छपरा काराधीक्षक पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड से जुड़े मामले में एकमात्र अभियुक्त विकास कुमार यादव विचारण वाद संख्या 302 /12 का नामजद अभियुक्त है। सुनवाई के दौरान काराधीक्षक अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थापित कराते थे। दोनों पक्षों की ओर से गवाही समाप्त होने के पश्चात अभियोजन एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ताओं ने अपना अपना बहस भी समाप्त कर दिया था। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा ने अपना बहस समाप्त करते हुए अभियुक्त को कानून के मुताबिक सजा दिए जाने की अपील अदालत से की थी। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात बुधवार की तिथि निर्धारित की थी, किंतु सुनवाई के समय अभियुक्त को उपस्थापित नहीं कराए जाने को लेकर अदालत ने इसे आदेश की अवहेलना मानते हुए काराधीक्षक छपरा पर कारण बताओ नोटिस निर्गत कर सुनवाई एवं अभियुक्त की उपस्थिति के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गैस कनेक्शन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र की चौकी पंचायत स्थित मुखिया के आवास पर बुधवार को गांव के अभिषेक कुमार सिंह, भारत गैस एजेंसी के संचालक के उपस्थिति में सैकड़ों बीपीएल धारकों से निश्शुल्क गैस कनेक्शन के लिए फर्म जमा की गई। इस मौके पर सैकड़ों महिला उपस्थित थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
28 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो शराब के धंधेबाज को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सिवान-मैरवा मार्ग पर जीरादेई मोड़ से ठेपहा गांवके शेषनाथ यादव को आठ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तो वही रमेश प्रसाद को ठेपहा ढाला से 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शराब पीकर शोर गुल मचाने वाले दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी मो. रियाजुद्दीन और मो. अख्तर उर्फ सोनू बहादुरपुर गंडक नहर मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों के साथ शराब पीकर शोरगुल मचा रहे थे तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष ने हरपुर गांव के फरारी चल रहा है। वारंटी संजय कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पीडीएस का अनाज जब्त मामले में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर थाने की पुलिस ने बुधवार को आंदर बाजार से पीडीएस परिवहन अभिकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त रघुनाथपुर थाना के बडुआ गांव निवासी आसकरण सिंह बताया जा रहा है। एसडीओ के निर्देश पर आंदर एमओ कलामुद्दीन ने सोमवार की देर संध्या आंदर थाना में लिखित आवेदन देकर 132 बोरा पीडीएस का अनाज जब्त मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।