परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-थावे रेलखंड के छोटपुर स्थित मानवरहित ढाला 5सी पर बुधवार की दोपहर थावे-सिवान पैसेंजर गाड़ी संख्या 55110 और गोपालगंज में शादी समारोह से विदाई करा कर लौट रही दूल्हे की कार की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में कार ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रेन के इंजन में कार का अगला हिस्सा फंस गया था। ट्रेन की तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर के बाद करीब एक किलोमीटर तक कार इंजन के साथ फंसी चली गई। इस घटना से रेलखंड पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं ट्रेन के पायलट ने इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को दी। इधर कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने हथौड़ा और अन्य उपकरणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृत ड्राइवर बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुसेहरी कइलगढ़ निवासी इदरिश का पुत्र यासिन मियां बताया जाता है। वह लड़की पक्ष का रिश्तेदार बताया जाता है। जबकि घायलों में आमीर हुसैन, उमराना खातून, सना खातून, सैफ अली और सैजा शामिल हैं। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से एतेशाम हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन की बरात 17 जुलाई को कोलकाता से गोपालगंज जिले में जंगलिया में मो. शमसाद के घर आई थी। शादी समारोह समापन के बाद बुधवार को कार में दूल्हा आमीर उसकी पत्नी सना खातून, दूल्हन की भाभी उमराना खातून, पुत्री सैजा और सना का चचेरा भाई सैफ अली को लेकर ड्राइवर यासिन मियां सिवान जंक्शन पर काठगोदाम एक्सप्रेस में सवार होने के लिए आ रहे थे।
इसी बीच छोटपुर के पास पहुंच कर यासिन ने गाड़ी को बाइपास की तरफ मोड़ दिया। इसी बीच थावे की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कार मानव रहित रेलवे फाटक पर टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकालने के प्रयास में लग गए। घायलों में आमिर के सिर में गंभीर चोट थी। चिकित्सकों ने तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा टाकें लगाए थे जबकि दुल्हन सना खातून के कमर की हड्डी टूट गई थी। जबकि आमिर की भाभी के चेहरे में गहरे जख्म थे। सैजा को आंशिक चोटें थीं और सैफ अली को अंदरूनी चोटें आईं थी। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।
सिवान में पैसेंजर ट्रेन से टकराई दूल्हे की कार, एक की मौत
पटना में उद्योग मंत्री से मुलाकात किये सहकारी सुता मिल के सदस्य
संदीप यति/सिवान:- सीवान सहकारी सुता मिल के 10 सदस्यों ने पटना में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह से की मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से सीवान सुता मिल के कर्मचारियों ने मंत्री को औगत कराया कि मिल को प्रबंधन द्वारा अघोषित बंद कर दिया गया और हम सब मजदूरों का वेतन नही दिया गया है ऐसे में हम सब मजदूर भुखमरी के कागार पर है। मंत्री जय कुमार सिंह ने सभी लोगो को आश्वाशन दिया कि जल्द ही सीवान सहकारी सुता मिल का कागज मंगाकर देख विचार करता हूँ की आप सभी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करता हूँ। मंत्री से मिलने के लिए सीवान सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंश उपाध्याय,पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर, कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद,कर्मचारी यूनियन के कार्यालय सचिव शम्भू नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, सयुक्त सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, और निरंजन कुमार पटना पहुंचे।गौरतलब है कि मिल में 537 कर्मचारी है, जिनका बकाया वेतन लगभग 18 सालों से है।
पैक्स गोदाम से पीडीएस का 132 बोरा अनाज जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के खेढ़ाय पंचायत के पिपरा गांव में सोमवार की दोपहर पैक्स गोदाम में 132 बोरा पीडीएस का अनाज प्रशासन ने जब्त कर लिया है। इसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों ने सिवान के एसडीओ को दी है। जिसके बाद एसडीओ ने स्वयं वहां पहुंच कर जांच की। इस दौरान उनके साथ एसडीओ सीओ अमलेश कुमार, एमओ कलामुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और अनाज को जब्त कर लिया है। सभी अनाज के बोरे पर पीडीएस की मोहर लगी हुई थीं। इसमें 98 बोरा चावल और 34 बोरा गेहूं थे। इसके बाद बाजार स्थित दो अन्य जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया गया तो वहां भी अनियमितता पाई गई। वहां जितना अनाज वितरण के लिए उपलब्ध होना चाहिए उतना मौजूद नहीं था। इससे कालाबाजारी का मामला उजागर हो रहा है।
दोनों जविप्र की दुकानों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही अगर जांच में सबकुछ सही पाया गया तो उनके दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब प्रशासन वहां पहुंची तो देखा कि गोदाम का ताला तोड़कर फेंक दिया गया है और गोदाम का दरवाजा लगा दिया गया है। इस सबंध में पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि गोदाम मेरे घर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर चंवर में है। मुझे फंसाने के लिए गोदाम का ताला तोड़कर गेहूं एवं चावल का बोरा रख दिया गया है। इस सबंध में एमओ कलामुद्दीन अंसारी ने बताया कि पैक्स गोदाम में 98 बोरा चावल एवं 34 बोरा गेहूं जब्त किया गया है। जब्त अनाज एफसीआई का है। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के जयजोर गांव में सोमवार की दोपहर दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को जहर देकर मार जान से मार दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही मृतका के परिजनों को हुई उन्होंने इसकी सूचना थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को दी। मृतका के पिता ने मामले में जब कार्रवाई की मांग थानाध्यक्ष से की तो उन्हें बदले में आश्वासन के फटकार मिली। मृतका सिसवन थाना क्षेत्र के हरिहर छापर गांव निवासी राजन राजभर की पुत्री विभा बताई जाती है। मामले में मृतका के पिता ने बताया कि 2007 में आंदर थाना के जयजोर गांव निवासी रामचंद्र राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर से की थी इसके बाद ही दहेज की मांग की जाने लगी। जब दहेज की मांग नहीं की गई तो दहेज लोभियों ने उसे जान से मार दिया। बता दें कि मृतका को तीन बच्चे हैं। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं हुई थी।
पति को झूठे मुकदमे फंसाने की शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड की प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून ने एसपी को आवेदन देकर बीडीसी सदस्य शाहनाज खातून द्वारा अपने पति अली हुसैन को गलत मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को शाहनाज खातून ने प्रखंड प्रमुख पद की दावेदारी की थी और अविश्वास प्रस्ताव लगाई थी, लेकिन समर्थन नहीं मिलने के कारण नाम वापस कर ली। उसने कहा कि हमें शाहनाज खातून एवं उनके पति नुरुल हक से विगत दो-तीन माह से न तो कोई बात हुई और न ही मुलाकात हुई है। प्रमुख ने कहा कि मेरे पति की छवि धूमिल करने के लिए शाहनाज खातून ने गलत आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है।
चौकीदार से हाथ छुड़ा कैदी फरार
परवेज अख्तर/सिवान :- शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को सिवान कोर्ट लेकर कारा ले जाने के दौरान दाहा नदी पुल के पास चौकीदार से हाथ छुड़ा आरोपित फरार हो गया। फरार बंदी उत्तर प्रदेश के धनकटा थाने के नाथनगर गांव का बिट्टू सहनी बताया जा रहा है। मामले में बताया जाता है कि दरौली पुलिस थाना क्षेत्र के खौराटी गांव से सोमवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। प्राथमिकी के बाद चार बजे अपराह्न में तीन चौकीदार वृजराज सहनी, नेऊर पासवान एवं मुन्ना मांझी के साथ सिवान कोर्ट में ले गए। मुन्ना मांझी चौकीदार कागज प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट में ही रह गया। वृजराज व नेऊर चकुदार शराब धंधेबाज को कारा ले जा रहे थे कि दाहा नदी पुल से शराब धंधेबाज कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया।
प्रतिरक्षा कार्यपालक सहायक के नियोजन में विलंब होने पर डीएम को सौंपा ज्ञापन
दो वर्ष पहले हुआ था पैनल तैयार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिहार सरकार के पत्रांक संख्या 19 फरवारी 2017/3302 के तहत पंचायतीराज विभाग में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंर्तगत जिला स्तर पर पैनल में से प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में एक – एक कार्यपालक सहायक के नियोजन करने के लिये विभाग द्वारा पत्र निर्गत गिया गया था . जिसके तहत 7 दिनों के अंदर कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति करना था . लेकिन अभी तक नहीं किया गया . इसको लेकर 25 जून को जिले के सभी प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक डीएम रंजीता के डाक शाखा के द्वारा आवेदन दिया गया था . जिसका पत्रांक संख्या 175/ 26 जून 2018 है . उस आवेदन पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर गया , लेकिन जिला स्थापना शाखा के द्वारा विलंब किया जा रहा है . जिसके कारण हम सभी प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति नहीं होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है . प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायकों ने कहा कि प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत जिला प्रशासन ने लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर कार्यपालक सहायकों का पैनल अप्रैल 2016 में तैयार किया था . इसमें कुल 488 अभ्यर्थियों का चयन किया गया . लेकिन जिला प्रशासन ने मात्र 100 अभ्यर्थियों का ही नियोजन किया . इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया को आज तक आगे नहीं बढ़ाया गया . इस संबंध में अभ्यर्थी आजाद कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिये पूर्व में भी समस्त उत्तीर्ण एवं नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन दिया था . अभ्यर्थियों ने शेष नियोजन को शीघ्र पूरा करने की मांग डीएम से की है . मौके पर आजाद मिश्रा , मुकेश कुमार , रवि प्रकाश , निर्मल कुशवाहा ,त्रिलोकी साह , मंटू कुमार , सुमीत कुमार , किशन कुमार , राकेश कुमार , विकाश सिंह , सुनील कुमार , धीरेंद्र कुमार , सुधीर चौधरी , नंद यादव ,आदि मौजूद थे।
मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना की जिम्मेदार होगी पुलिस प्रशासन: आशा रंजन
परवेज अख्तर/सिवान: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुझे मिलने वाले सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया है। मेरी सुरक्षा में वर्तमान समय में सिर्फ एक ही गार्ड तैनात है इस कारण मैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हूं। अगर मेरे संग कोई भी अप्रिय घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस की होगी। यह बातें सोमवार की दोपहर आशा रंजन ने अपने घर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कही। उन्होंने वर्तमान एसपी पर मनमानी का भी आरोप लगाया। आशा ने कहाकि मेरी सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से आदेश के बाद 2016 में मुझे गार्ड मिले थे। मेरी बेटी के लिए दो गार्ड और मेरे लिए दो गार्ड थे, लेकिन एक साल पहले बच्ची के दोनों गार्ड को पुलिस ने हटा दिया और अब वर्तमान एसपी नवीन चंद्र झा ने मेरी सुरक्षा में तैनात एक अन्य सुरक्षा गार्ड को हटा दिया है। ऐसे में एक ही गार्ड से हम दोनों की सुरक्षा की जा रही है। इस सिलसिले में 6 जुलाई को एसपी से मैंने मिलकर इसके बारे में चर्चा की थी तो एसपी ने मुझे कहाकि जीवन भर सुरक्षा देने का मेरे पास आदेश नहीं है। वहीं आशा रंजन ने कहा कि सुरक्षा में तैनात गार्ड को बाइक भी मिला था, लेकिन एसपी ने बाइक को वापस मंगवा लिया और तेल का हवाला दिया। इसके बाद बाइक कुछ दिन बाद दे दी गई लेकिन एसपी के आदेश से तेल बंद हो गया । इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मैं आवेदन दूंगी।
कहते हैं अधिकारी
वहीं एसपी ने बताया कि आशा रंजन के पास दो सुरक्षा गार्ड थे, लेकिन दूसरे जिले में तबादला होने से एक सुरक्षा कर्मी कम हो गया जबकि एक सुरक्षा गार्ड अभी भी तैनात है। गार्ड को पहले से एक बाइक दिया गया था उसमें 20 लीटर तेल लगाता था तेल देने का नियम नहीं है इसलिए उसे बंद कर दिया गया है।
नवीन चंद्र झा
एसपी, सिवान