परवेज अख्तर/सिवान : जागरण जीनियस अवार्ड के मुख्य अतिथि कांतेश मिश्रा ने सोमवार को टाउन हॉल में उपस्थित मैट्रिक और इंटर पास बच्चों को कैरियर संबंधी कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कहाकि जिन बच्चों ने मैट्रिक और जिन्होंने इंटर पास कर लिया है वे अब यहां से नई पारी की शुरुआत करेंगे। स्कूल लाइफ और कॉलेज लाइफ से आगे निकल कर अब उन्हें कैरियर बनाने के लिए फोकस करना है इसलिए मन में बिना संकोच के बेझिझक अपने प्रश्नों को अपने शिक्षक, अभिभावक के समक्ष रखें ताकि उन्हें इसका समाधान मिलेगा। जिसने भी संकोच किया है वह पीछे की तरफ बढ़ता गया है। इसलिए कैरियर के प्रति पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बच्चों को देख अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहाकि इन्हें देख कर उन्हें अपनी स्कूल लाइफ याद आती है। बच्चों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे स्कूल में बिताए गए हर पल फिर से ताजा हो गए। वहीं एएसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से भी बच्चों को पूर्ण सहयोग करने की अपील की। उन्होंने वर्तमान समय में देश दुनिया में घटित हो रही ताजा घटनाओं के बारे में बच्चों को अवगत कराने की अपील मंच से की। एएसपी ने बच्चों से कहाकि वे बेझिझक उन्हें कॉल कर किसी तरह की जिज्ञासा हो तो उसके बारे में जिक्र करें। उन्होंने दैनिक जागरण परिवार को इस तरह के आयोजन के लिए भी धन्यवाद दिया। वहीं मंच पर उपस्थित सभी प्रायोजकों ने भी दैनिक जागरण परिवार को धन्यवाद दिया।
कार व बाइक की टक्कर में में दो युवक घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के वैशाखी बाइपास चौराहे के समीप कार व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर उमड़ी ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां त्वरित उपचार के बाद दोनों घायलों को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायलों में जीबी नगर थानां क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मो. जैनुलहक का पुत्र मो. अफजल एवं मो. जावेद का पुत्र मो. राजा है। दोनों युवकों के बायां पैर पूरी तरफ से टूट गई है। वहीं मो. अफजल के नाक से अधिक रक्तस्त्राव होने के चलते उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त कार हरदियां के तरफ से आ रही थी जबकि बाइक पर सवार युवक सिवान से हरदियां रोड होते हुए अपने गांव शाहपुर जा रहे थे। तभी उक्त स्थान पर ये घटना घटी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। उधर सूचना पाकर पहुंची सराय ओपी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर घटना की तहकीकात कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक हिरो ग्लेंबर (बीआर 29डब्ल्यू 4844) है। सराय ओपी पुलिस का कहना है कि अभी तक घायल या उसके परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्यवसायी लूट कांड में फरार तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी से आठ जुलाई की दोपहर लूट के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के बारे में सोमवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने पीसी कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थानों से हैं। इनमें एक दारौंदा, दूसरा हुसैनगंज और तीसरा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है। इनके पास से एक बाइक, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और पांच हजार नकद रुपये बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी सुता फैक्ट्री के पास से गिरफ्तारी हुई है। घटना के दिन जब जानकारी ली गई तो इन तीनों अपराधियों की उपस्थिति घटना स्थल के इर्द गिर्द ही थी इसके बाद इन पर नजर रखी जा रही थी। बाद में जब पक्के सबूत मिले तो उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी सोमवार को हुई। गिरफ्तार अपराधियों में सरेया गांव थाना हुसैनगंज निवासी कृष्ण कुमार उर्फ सोनू, नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का गोलू कुमार तथा दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव का रोहित कुमार शामिल हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बता दें कि श्यामपुर बाजार में आठ जुलाई को बाइक सवार छह अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने गहनों की लूट की थी। वहीं इस घटना में ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया था। जबकि चार अन्य पास के ही एक अन्य दुकानदार की बाइक को लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक अपराधी की पीट पीट कर हत्या कर दी थी जबकि दूसरा पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था।
नशे में धुत सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- नशे में धुत सीआरपीएफ जवान को रविवार को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जंक्शन परिसर में हनुमान मंदिर के पास नशे में धुत जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र खमौरी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सुनिल सिंह को पकड़ा गया। इसके बाद जांच में शराब के नशे में धुत पाया गया। जवान श्रीनगर में तैनात है। उसके पास जम्मू का टिकट था।
पशु के खाल व मांस तस्करी करने वाला गाड़ी सहित गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज से किशुनपुरा गांव होते हुए मदारपुर मदर डिवाइन की तरफ जा रही एक वैन (बीआर 29 डी 4548) को ग्रामीणों ने शक के आधार पर घेर लिया। इसके बाद जब गाड़ी के वैन को खोलकर ग्रामीणों ने देखा तो इसमें पशुओं के मांस और मृत पशुओं की खाल देख स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी स्थानीय पुलिस व महाराजगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे महाराजगंज एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह के बयान पर उक्त गाड़ी मालिक और चालक बड़हरिया के नजीर मियां के विरुद्ध पशुओं के खाल तस्करी मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 227/18 दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया और उसे देर शाम जेल भेज दिया गया। ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस धंधे में प्रखंड के कई पशु तस्कर शामिल हैं। पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई करे तो निश्चित रुप से इन तस्करों का भंडाफोड़ होना निश्चित है। वहीं पशुओं के खाल व मांस मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देख पुलिस ने विशेष गश्त करना शुरू कर दिया है।
रामजानकी मंदिर से श्रीराम की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के तट स्थित नवादा गांव के पूर्व मठिया रामजानकी मंदिर में स्थापित कई वर्षों पूर्व की श्रीराम की अष्टधातु की मूर्ति शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मूर्ति चोरी की जानकारी रविवार की सुबह जब स्नान कर भोग लगाने के लिए पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो अंदर तीन में से एक मूर्ति गायब थी। इसके बाद उन्होंने मठ से बाहर आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इस मामले में मठिया के पुजारी शशि भूषण दास ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी थाना कांड सं. 122/18 दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है शनिवार की रात मठिया के पुजारी मंदिर में पूजा करने के बाद भोजन कर मठिया के बाहर सो गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मठिया के पीछे से एक पेड़ के सहारे छत पर चढ़ कर मंदिर में प्रवेश किया और प्रतिमा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। सुबह में भोग लगाने जब पुजारी मंदिर में गए तो वहां तीन मूर्तियों में एक मूर्ति गायब थी। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों को दी। यह बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। सभी मठिया की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते काफी संख्या में महिला-पुरुष मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से पुजारी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।
सोफा सेट लोडेड कंटेनर से चार सौ कार्टन देसी शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर-जयजोर मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात आंदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कंटेनर से चार सौ कॉर्टन देसी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस को देख कंटेनर के साथ चल रही दो अन्य गाड़ियों पर सवार धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस संबंध में बताया जाता है कि जब्त की गई कंटेनर (यूपी 14 डी.टी 0248) में चार सौ कॉर्टन शराब गोवा विस्की 180 एमएल का जिसकी संख्या 1920 बोतल थी। इस कंटेनर गाड़ी पर दिखावे के लिए पुराना सोफा सेट, बड़ा बक्सा, रजाई गद्दा एवं लहसुन-प्याज को लोड कर दिया गया था और इसके नीचे शराब रखा हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार को मोबाइल पर उनके स्पाई का फोन आया कि आंदर के तरफ भारी मात्रा में शराब जा रहा है। थानाध्यक्ष अपने चालक के साथ पहुंचकर उक्त कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली। इसी बीच दूसरे रास्ते से शराब के धंधेबाज शराब से भरी अपनी दो गाड़ियां आल्टो एवं ब्रेजा लेकर भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी ओर असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लोहगाजार गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे से 40 बोतल देसी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार पिता-पुत्र लोहगाजर निवासी वेद प्रकाश गुप्ता एवं नरेंद्र गुप्ता बताया जाता है।
ट्रेन से गिर युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पचरुखी चीनी मिल के सामने पूरब रविवार की अल सुबह बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को तड़पते देख स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना पचरुखी स्टेशन मास्टर को दी। घायल युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मधुबनी जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भेजाभीत निवासी मो. इदु का पुत्र मो. फारुक (20) बताया जाता है।