परवेज अख्तर/सिवान : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात छह लाख की शराब के साथ दो धंधेबाजों को गाड़ी सहित जीरादेई थाना क्षेत्र के हनुमानगंज से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई निवासी गणेश चौधरी का पुत्र मेघनाथ यादव और शहर के मखदूम सराय निवासी विजय यादव का पुत्र सोनू कुमार है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जबकि पिकअप को जब्त कर लिया गया।
प्रमुख पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के झुनापुर निवासी नुरुलहक की पत्नी शहनाज खातून ने अपनी जान को खतरा बताते हुए डीएम व एसपी से गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता अपने घर को छोड़कर शहर में एक किराए के मकान में रह रही है। शहनाज खातून के मुताबिक पचरुखी प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून के पति अली हुसैन से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में गुहार लगाया है कि पचरुखी प्रखंड प्रमुख के पति अली हुसैन एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जिनका धौंस दिखा कर प्रखंड प्रमुख कानून को ताख पर रख कर मनमानी करती हैं, जिसके विरोध में बीडीसी शहनाज खातून ने बीडीओ को प्रमुख के खिलाफ 10 बीडीसी का हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव दिया है, इसके बाद से प्रमुख पति ने जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कंटेनर से 27 मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले केगुठनी-दरौली मुख्य सड़क पर शनिवार की शाम सेलौर के पास सिवान के अपर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने पशुओं से लदा एक कंटेनर पर छापेमारी कर जब्त किया। गाड़ी में 27 मवेशी पाए गए। वहीं पुलिस ने चालक समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार है। जब्त कंटेनर पर उत्तर प्रदेश का नंबर अंकित है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक कंटेनर का पीछा कर रहे थे और उसे सेलौर के पास ओवरटेक कर रोका। इसके बाद गाड़ी रुकते ही एक पशु तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा। लेकिन चालक सहित तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों में साबिर हुसैन, बन्ने कुरैशी और अकरम अंसारी बताए जाते हैं।
पशु बरामदगी के एक घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष
गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर चट्टी के पास एएसपी और जिला पुलिस बल द्वारा ट्रक सहित पशुओं की बरामदगी के एक घंटे बाद स्थानीय थानाध्यक्ष अपने दल बल सहित पहुंचे, लेकिन गुठनी पुलिस भी बहुत भागदौड़ करने के बाद फरार पशु तस्कर को नहीं पकड़ पाई।
पशु, शराब, बालू और हेरोइन तस्करी का हब बना गुठनी
गुठनी पुलिस के निष्क्रियता से गुठनी क्षेत्र तमाम अवैध धंधों का केंद्र बन गया है। गुठनी के रास्ते से होकर हर रोज उत्तर प्रदेश में बालू, उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब और पशु तस्करों के केंद्र बन गया है। गुठनी पुलिस मूकदर्शक बनकर मुंह देखती रहती है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि एएसपी साहब द्वारा पशुओं की बरामदगी हुई है। तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
…और जब सदर अस्पताल में अपने आँसुओं को नहीं रोक पाए भाजपा सांसद ओ.पी यादव
परवेज़ अख्तर/सीवान:- हे भगवान् ये क्या हो गया। दिन शनिवार ,समय लगभग 2 बजे।सीवान के सदर अस्पताल में भाजपा सांसद ओ.पी यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टोली पहुँचती है। और भाजपा सांसद श्री यादव अपनी वाहन से उतर तेज रफ़्तार में मृतिका बिंदा कुमारी के शव के पास पहुँचते है। शव देखते ही उनके मुख से अचानक यही बात निकल पड़ती है की “हे भगवान् ये क्या हो गया “।बस इतना ही कहते हुए उनके आँखो से आँसूओं की बरसात होने लगी।बाद में श्री यादव ने मृतिका के पिता बिजय कुमार यादव को दुःख के घड़ी में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों से बात की। सांसद को देख परिजन भी रोने लगे।बतादें की दारौंदा के सड़क हादसे के शिकार बिजय कुमार यादव के शोक सम्पत परिवार वालों का हाल चाल लेने सदर अस्पताल में पहुँचे थे।इस मौके पर भाजपा के हसनपुरा मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, हुसैनगंज मंडल अध्यक्ष शंभु नाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव, जिला परिषद सदस्य शम्भु यादव,न राकेश कुमार सिंह, किरण यादव, पप्पू कुमार राम समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
ट्रैक्टर से कमाई कर बेटी को शिखर पर पहुंचाने की थी तमन्ना
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा थाने के मछौती गाँव निवासी बिजय कुमार यादव के जुबाँ से ये पंक्तियाँ उस समय निकल पड़ी की जब वे अपनी प्यारी लाड़ली की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की उन्हें सुचना मिली। मृतका के पिता के जुबाँ से अचानक दिल दहला देने वाली भरी लहजे में कराह कर आवाज आई की “किस्मत के खेल ,निराले मेरे भैया”। बतादें सिवान – छपरा एनएच पर दारौदा के धनौती पेट्रोल पम्प के समीप काल क्रूर बनकर आई एक बेलागाम ट्रक ने पल-भर में बिजय कुमार यादव व उसके परिवार के संजोय सपनों को पल भर में धराशायी कर दिया। मछौती निवासी मृतिका बिंदा कुमारी के पिता बिजय कुमार यादव ट्रेक्टर चलाकर कमाई से अपनी दोनों बेटियों को उस मुकाम तक पहुँचाने की तमन्ना पाल रखी थी की आगे बेटी पढ़ लिख कर खुद को गर्व महसूस करे लेकिन उन्हें क्या पता की शनिवार की अहले सुबह एक काल क्रूर बनकर आई बेलागाम ट्रक ने उनके संजोय सपनों को पल -भर में बिखेर ले जायेगी। बतादें की मृतिका बिंदा कुमारी (20 वर्ष) का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव में पंहुचते ही कोहराम मच गया।शव आने की सुचना पर “क्या बूढ़े ,क्या नौजवान ,एका एक उसके घर के तरफ दौड़ पड़े। शव से लिपट-लिपट कर माँ गिरजा देवी रोते -रोते अपनी लाड़ली के ग़म में बेहोश होते जा रही थी।माँ के बिलखते देख उपस्थित लोग भी अपनी -अपनी आँखो के आँसूओं को नही रोक पा रहे थे। मृतिका बिंदा कुमारी दो बहन एवं दो भाई क्रमशः अनीश कुमार यादव व मनीष कुमार यादव है।बहन की हुई दर्दनाक मौत के बाद से उसकी घायल बहन व दोनों भाई के रोते-रोते उसके रिमझिम आँखो के आँसू ही सुख गए है।बतादें की घायल बहन इंदु कुमारी दारौंदा में कोंचिग करने अपने साइकिल से जा रही थी ।वही दूसरी साइकिल से मृतिका बिंदा कुमारी भी दारौदा स्थित कौशल विकास केंद्र पर अपनी भविष्य संवारने में लगी हुई थी। कौशल विकास केंद्र के उसके सहेलियों में क्रमशः सिमी कुमारी , मंजू कुमारी , दीपिका कुमारी ,बंदना कुमारी आदि छात्राओं ने बिंदा कुमारी को मृदभाषी व्यवहार कुशल बताया।उधर बिंदा की हुई आकस्मिक निधन पर कौशल विकास केंद्र पर बिरानी छा गई। मृतिका के सभी सहेलियों ने भी उसके शव को निहार-निहार बिलख रही थी।
कोचिंग जा रही सगी बहनों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मछौती मोड़ के आगे पेट्रोल पंप समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रही दो छात्राओं को रौंद दिया जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई। वहीं दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका और घायल सगी बहने हैं। मृत छात्रा की पहचान विजय कुमार यादव की पुत्री बिंदा कुमारी (20) तथा घायल इंदु कुमारी (18) बताई जाती है। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। चिकित्सकों ने मौत का कारण अधिक रक्त स्त्राव बताया। दोनों कोचिंग करने जा रही थीं तभी पीछे से ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र की मछौती गांव निवासी विजय कुमार यादव की दो पुत्री बिंदा कुमारी (20) एवं इंदु कुमारी (18) शनिवार की सुबह साइकिल से अपने घर से कोचिंग करने के लिए दारौंदा आ रही थीं। इसी बीच मछौता मोड़ के आगे धनौती पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे ट्रक (बीआर-29जीए -1940) ने दो सगी बहन को रौंद दिया। इस घटना में बिंदा कुमारी बुरी तरह गंभीर हो गई। जबकि इंदु को आंशिक चोटें आईं। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां बड़ी बहन बिंदा कुमारी की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

वहीं छोटी बहन इंदु कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि बिंदा के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया था। इधर घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वे बदहवास स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचे और रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक मो. शाहिद ने मृत छात्रा बिंदा कुमारी के पिता विजय कुमार यादव का फर्द बयान लिया जिसमें ट्रक नंबर बीआर 29 जीए 1940 के अज्ञात चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक अपनी पुत्री को धक्का मार देने का आरोप लगाया है। अवर निरीक्षक शाहिद अली ने बताया कि मृतका के पिता का फर्द बयान ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई हेतु एवं प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने को भेज दी गई है। बता दें कि मृतका बिंदा कुमारी दारौंदा में कौशल विकास योजना के अंतर्गत कंप्यूटर की पढ़ाई करने एवं छोटी बहन इंदु कुमारी एक प्राइवेट संस्था में कोचिंग करने के लिए अलग-अलग साइकिल से आ रही थीं। तभी धनौती पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतका दो बहन थी और उसके दो भाई क्रमश: अनीश कुमार यादव एवं मनीष कुमार यादव है।
दहेज को ले विवाहिता को घर से निकाला
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के जसौली मे दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को मार-पीट कर घर से निकाल दिया। मामले में बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी रामपुकार राय की पुत्री मधु कुमारी ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है उसकी शादी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के शेर निवासी परमित उर्फ अंशु के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसके पति परमित उर्फ अंशु, सास उर्मिला राय, भसुर रितेश राय और जेठानी रूबी राय एक लाख नकद और चार चक्का की गाड़ी दहेज स्वरूप मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर कई बार जान से मारने की कोशिश की, मग़र पड़ोसियों ने बचा लिया।
लेकिन बाद में उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
मंदिर से शालिग्राम की मूर्ति सहित कई छोटी-छोटी मूर्तियां गायब
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शनिवार को एक नियोजित शिक्षक द्वारा शालीग्राम की मूर्ति के साथ ही छोटी-छोटी कई मूर्तियां को चोरी की नीयत से उठा कर लेकर भाग गया। शिक्षक केवटलियां गांव निवासी अखिलेश मिश्रा बताया जा रहा है। प्राचीन शिव मंदिर से मूर्ति को शिक्षक द्वारा चोरी की नीयत ले कर फरार होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अखिलेश मिश्रा लगभग एक-दो बजे शिव मंदिर में घूसा तो वहां गांव के ही कुछ महिलाएं बैठी हुई थी। मंदिर में ताला लगा हुआ था। जबरदस्ती मंदिर की चाबी महिलाओं से छीन अंदर गया और सभी मूर्तियों को फेकतें हुए शाली ग्राम की मूर्ति सहित अन्य कई छोटी-छोटी मूर्तियां उठा फरार हो गया। ग्रामीणों की बात माने प्राचीन मंदिर होने के नाते मूर्तियां कीमती पत्थर की थीं। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक अखिलेश मिश्रा की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम का कहना है कि शिक्षक द्वारा मंदिर मूर्ति उठाने के मामले की जानकारी नहीं है। अभी तक ग्रामीणों द्वारा इस तरह का आवेदन नहीं मिला है।