परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज के कसदेवरा बंगरा में शुक्रवार को आयोजित जदयू के अतिपिछड़ा सम्मेलन व जिले के विभिन्न प्रखंडों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह समेत कई वरीय नेताओं के रोड शो के दौरान उमड़ी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की भीड़ और कार्यक्रम की सफलता पर जिला जदयू ने हर्ष व्यक्त किया है। पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिजवी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को रोड शोक के दौरान कार्यकर्ता एवं आम जनमानस ने यह साबित कर दिया कि बिहार में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनाधार और बढ़ गया है। जदयू नेता सह पूर्व प्रवक्ता निकेश चद्र तिवारी ने कहा कि पिछले कई दिनों से हमारे साथी सब कार्य छोड़ कर कार्यक्रम में लगे हुए थे। इसकी सफलता का पूरा श्रेय जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल को जाता है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर ने कहा कि जिस उत्साह के साथ सिवान की जनता एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का स्वागत जगह-जगह पर तोरणद्वार एवं पोस्टर-बैनर लगाकर किया इससे यह स्पष्ट होता है कि सिवान के लोगों के दिल में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आज भी उतना ही स्नेह एवं प्यार है जितना 2005 के चुनाव में था। इसके अलावा सुशील गुप्ता, महादलित जिलाध्यक्ष नंदलाल राम, जिला उपाध्यक्ष विशंभर सिंह, किसान सेल के अध्यक्ष अनिल राम, लालबाबू कुशवाहा,महावीर प्रसाद, विजय ठाकुर, जयनाथ ठाकुर आदि ने भी कार्यक्रम की सफलता को आम जनमानस को बधाई दी है।
गुठनी में अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा,सड़क जाम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- यूपी- बिहार मुख्य मार्ग पर जिले के गुठनी थाना के तेनुआ मोड़ से आगे धर्मकांटा समीप शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया की जब एक सादे लिबास में बालू वाले गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी।और देखते ही देखते मौके पर भगदड़ की स्तिथि कायम हो गई।पुलिस की पिटाई देख अन्य व्यवसायी व स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और रोड़ के बीचो-बीच में दर्जनों वाहनों को लगाकर सड़क जाम कर दिया।पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन देने पर कि एएसपी कांतेस मिश्र आ रहे हैं तो व्यवसायियों ने सड़क जाम हटा दिया। पूरे घटनाक्रम में करीब दो से तीन घंटा हंगामा चलता रहा।वही इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने जाँच के बाद दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।बतादें की यह मामला पुलिसिया तांडव व रिश्वत लेने से सम्बंधित का बताया जा रहा है।आक्रोशितों का कहना था की उक्त थाने के पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार कई दिनों से मुख्य सड़क पर चलने वाली बालू वाली ट्रक को घेर कर मोटी रकम की उगाही करते थे।जिसके चलते लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश था। बहरहाल मामला चाहे जो हो उक्त घटना शुक्रवार को पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
सीवान में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का रोड शो के दौरान हुआ भव्य स्वागत
परवेज़ अख्तर/सिवान :- शुक्रवार को महाराजगंज में जदयू के अतिपछड़ा सम्मेलन में शामिल होने के पूर्व जदयू के वरीय नेता राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह, खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन साहनी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर महतो ने अन्य नेताओं के साथ जिले में रोड शोक किया। वे तरवारा,बड़हरिया , सिवान, जीरादेई, मैरवा, दरौली, आंदर, रघुनाथपुर, चैनपुर, दारौंदा होते हुए महाराजगंज पहुंचे। इस दौरान जदयू नेता शहर के जेपी चौक स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर विधायक हेमनारायण साह, श्यामबहादुर सिंह ,मुर्तजा अली कैसर,प्रभुनाथ महतो,अब्दुल करीम रिज़वी,निकेश चन्द्र तिवारी,सुनी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम, गोरख सिंह कॉलेज महाराजगंज के प्राचार्य सह जदयू नेता अभय कुमार सिंह, पूर्व नप चेयर मैन बबलू चौहान, राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, जेडए इस्लामिया के सचिव जफर अहमद गनी, मतीन अहमद, सुशील गुप्ता, रामचंद्र शास्त्री, संतोष बांसफोर, निभा सिंह, डुडू सिंह, अधिवक्ता मो. नूर आलम अंसारी,राजू कुमार साह आदि उपस्थित थे। इसके बाद काफिला जीरादेई की ओर चला। जीरादेई प्रखंड के जीरादेई मोड़ पर स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जीरादेई मोड़ से तितिरा बाजार, विजयीपुर मोड़ पर भी सैकड़ों की संख्या में आमजनों ने स्वागत किया। स्वागत करने में दुर्गाप्रताप सिंह उर्फ पप्पू, जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा नेता विनोद तिवारी, मोहन प्रसाद राजभर, असरफ अंसारी, भीष्म कुशवाहा,रामनारायण कुशवाहा, अधिवक्ता चंदन यादव, भगवान कुशवाहा,विजयीपुर मोड़ पर सुरेंद्र चौबे एवं अच्छे लाल कुशवाहा,अर्जुन कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव को मांग पत्र सौंप कर तितिरा टोले बंगरा में तितिर स्तूप पर बिहार सरकार द्वारा महोत्सव मनाने की मांग की। तितिर स्तूप विकास समिति के सदस्य एवं पंचशील के सदस्य केके सिंह ने कहा कि तितिर स्तूप भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित है तथा इस स्थल पर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा परीक्षण उत्खनन भी कराया जा चुका है, जिसमें प्राचीन पुरातात्विक महत्व के विभिन्न चीजें मिली हैं। उन्होंने पर्यटन स्थल में शामिल करते हुए बुद्ध सर्किट से जोड़ने का मांग किया। मैरवा में जदयू नेता का भी भव्य स्वागत किया गया। उनके मैरवा आगमन को लेकर नौतन मोड़ पर कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ एकत्रित थी। उनके हाथों में स्वागत के लिए पुष्प माला थे। इसी दौरान जदयू नेताओं का काफिला पहुंचा। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। अपने वरीय नेताओं की एक झलक पाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ता काफी बेचैन थे। अपने वाहन से उतरते ही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन साहनी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर महतो ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। करीब 5 मिनट तब उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और सरकार के कार्यक्रम और नीति के प्रति जनता में जागरूकता लाने और अतिपिछड़ा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंद्र देव पटेल, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष मुरली पटेल, पूर्व प्रमुख मोहन प्रसाद राजभर, मनोरंजन श्रीवास्तव, इसराफिल अंसारी, पप्पू सिंह, पशुपति सिंह, सुरेंद्र चौबे समेत कई जदयू के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। नौतन मोड़ पर अल्पाहार लेने के बाद काफिला गुठनी के लिए रवाना हो गया। दरौली में अतिपिछड़ा सम्मेलन व रोड शो के दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह गुठनी से दरौली पहुंचने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह उर्फ मोटे सिंह के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, राज किशोर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, दीनानाथ यादव, रामायण राम, योगेंद्र राय, गणेश बैठा, मुन्ना तिवारी, पवन सिंह, मनोज दुबे, गुड्डू राय सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे। आंदर प्रखंड के तारों चट्टी पर शुक्रवार की दोपहर जदयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह का माला पहनाकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामबहादुर भगत अजितेश कुमार सिन्हा,बादशाह सिंह, बचेंद्र राम ,सुशिल गुप्ता,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चोरी करने वाले चार चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित एक दुकान ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने के मामले का शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने मामले का उद्भेदन कर दिया। एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना को चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था। इनके पास से चोरी के तीन लैपटॉप, 8 मोबाइल, कंप्यूटर का एक हार्ड डिस्क,एक इन्वर्टर और 9 शर्ट बरामद किया गया। पकड़े गए चोर में श्यामपुर का मनोज कुमार,जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव का विश्वकर्मा साह, नौतन हरेश यादव, यूपी के देवरिया का वीरबल यादव है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में एसपी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। एसपी ने बताया कि इन सभी ने विजयीपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए चारों में दो चोरी के माल को रिसीव कर उनकी बिक्री करने का काम करते थे। प्रखंड के मतनपुरा गांव से जब्त शराब के कंटेनर से गायब हुई शराब को पुलिस ने पूरे दिन छापेमारी कर बदरजमी गांव स्थित एक बंद पड़े चिमनी परिसर के जंगल से बरामद कर लिया। जब्त शराब 250 लीटर थे जो अरुणाचल प्रदेश निर्मित हैं। थानाध्यक्ष ने बताया बरामद शराब 180 एमएल के 154 पेटी जो कंटेनर से बरामद किया गया एवं जंगल से 750 एमएल का 51 पेटी बरामद किया गया। इस मामले में चालक के स्वीकृति के आधार पर लिखित बयान पर चालक के अलावा चार लोगों को नामजद एवं 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर मतनपुरा निवासी शत्रुघ्न यादव, जितेंद्र राय एवं धर्मेंद्र राय के अलावा हरियाणा के दिनेश दादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के मोबाइल कॉल डिटेल निकालने के बाद इस मामले के अन्य तस्करों के नाम का खुलासा होगा।
चनौर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब, प्राथमिकी दर्ज
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के धनौती ओपी थाने के चनौर गाँव में दहेज के दरिंदों ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या करके उसके शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है।इस घटना को लेकर नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब होने की सुचना जैसे ही उसकी माँ जीरादेई थाने के तितरा निवासी स्व ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी केवली देवी को लगी तो उसने अपनी पुत्री के ससुराल पहुँची जहाँ ग्रामीणों द्वारा उसे पता चला की आपकी पुत्री अपने ससुराल से गायब है।इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा कुछ भी नही बताया गया।ग्रामीणों द्वारा और कुछ भी नही बताने से उसकी माँ की बेचैनी और बढ़ गई और उसने फफक-रो पड़ी।और आनन -फानन में वह स्थानीय धनौती ओपी में जाकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेन्द्र को घटना की पूरी जानकारी दी।बाद में उक्त महिला ने एक लिखित आवेदन देकर दहेज की माँग पूरी नही करने पर उसकी पुत्री शोभा कुमारी की हत्या कर उसके शव को गायब कर देने का आरोप उसके ससुराल वालों के विरुद्ध लगाई।उधर उसके आवेदन पर पुलिस ने एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।प्राथमिकी दर्ज के बाद धनौती ओपी की पुलिस हरकत में आ गई।तथा गहराई पूर्वक छानबीन शुरू कर दी।यहाँ बताते चले की शोभा कुमारी की मां केवली देवी ने अपने दिए आवेदन में यह आरोप लगाया है मैं 29 फरवरी 2016 को अपनी पुत्री शोभा कुमारी की शादी हिन्दू -रीति रिवाज़ के अनुसार जिले के धनौती थाने के चनौर गाँव निवासी रामनाथ साह के पुत्र शैलेश गुप्ता के साथ की थी।शादी के कुछ दिनों बाद तक उसके साथ खूब अच्छी तरह से ससुराल वाले पेश आये और बाद में उसके ससुराल वाले यह कहने लगे कि तुम्हारा दादा बहुत बड़ा ठेकेदार है।इसलिए तुम दहेज में और पांच लाख रुपया तथा महंगी कार मांगो।जब विवाहिता ने दहेज न मांगने की बात कही तो उसके ससुराल वालों द्वारा उसे तरह-तरह से यातना देने लगे और इसी बीच उसके ससुराल वालों ने उक्त घटना को अंजाम दे डाले।इस सम्बंध में धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेन्द्र ने कहा की मृतिका के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
दो पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया सस्पेंड
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना में कार्यरत एक स.अ.नि राजेश कुमार सिंह को सादे लिबास में गाड़ियों की जांच करना महंगा पड़ गया। एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जिला प्रशासन लिखा हुआ बोर्ड लगाकर घूमने वाले को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया लेकिन वह मौके से फरार हो गया।वहीं दूसरी तरफ एसपी ने बताया कि जीबी नगर तरवारा के एस.आई. के के सिंह को कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि कांड निष्पादन में देरी के कारण आरोपित को जमानत मिल गई। अगर समय से चार्जशीट कोर्ट में उपलब्ध हो जाती तो जमानत नहीं मिलती।एसपी द्वारा इस कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कम्प सा मचा हुआ है।
पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने सल्फास की गोली खाई , रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगंज थाना के रामापाली गाँव निवासी योगेन्द्र प्रसाद का पुत्र बिंदा कुमार ने शुक्रवार की दोपहर परिवारिक कलह से तंग आकर सल्फास की गोली खा ली।परिजनों को जब मालूम हुआ की बिंदा कुमार ने सल्फास की गोली खा ली है तो उसकी माँ चंद्रावती देवी गाँव में शोर मचाना शुरू कर दी।शोर गुल का आवाज सुनकर बहुत सारे ग्रामीण इकठ्ठा हो गये। और बिंदा को आनन-फानन में इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया जहाँ त्वरित उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।बिंदा तीन भाईयों में सबसे छोटा है।बड़ा भाई क्रमशः मेवा लाल,जीवन लाल है।बिंदा की माँ चंद्रावती देवी ने बताई की शुक्रवार को उसके घर किसी बात को लेकर परिवारिक विवाद हो गया था जिससे वह सल्फास की गोली खा ली।जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में हम लोग लेकर आये।
“दही चूड़ा राज के, वोट द सुराज के” का हो सकता है खेल
नसीमा को बहुरूपियों के रंग को भांप-भांप कर चलना होगा
हाल : पचरुखी प्रखंड का
परवेज़ अख्तर/सीवान:- “दही चूड़ा राज के, वोट द सुराज के”यह उक्त पंक्तियाँ जरा सुनने में आपको जरूर अटपटा सा लगता होगा।लेकिन यह पंक्ति कहीं चरितार्थ न कर बैठे हाल के गंवई राजनीत में चढ़ा पारा पे ?बतादें की जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून के खिलाफ बृहस्पतिवार को बिन्दुसार पंचायत की चर्चित बीडीसी सदस्य शाहनाज खातून ने अविस्वास प्रस्ताव लगा दिया। अविस्वास प्रस्ताव आने के बाद इलाके में विरोधी गुट के लोग नसीमा को उखाड़ फेंकने के लिये तरह-तरह के तरकीब अपना रहे है।सूत्र ये भी बता रहे है की कुछ बीडीसी सदस्य नसीमा से साथ-साथ रहकर उनकी हरेक गतिविधि को भांप रहे है।वे उनके साथ ऐसे रह रहे है की जैसे इसे यूँ कहा जा सकता है की “गईए में साढ़ बा ,चिन्हात नईखे “। बहरूपिया बनकर उनके साथ रह रहे लोगों की जुबान से कहीं-कहीं यह बात भी निकल रही है की “दही चूड़ा राज के वोट द सुराज के” इस उक्त पंक्ति को अगर सहेज कर देखा जाये तो बहुत ही कठिन है डगर पन-घट की।उधर नसीमा के खिलाफ आये अविस्वास प्रस्ताव के मद्देनजर गंवई राजनीती में चहलकदमी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।बिरोधी गुट के लोग नसीमा को पटखनी देने में बारीकी पूर्वक कई विधि अपना रहे है।यहाँ बताते चले की प्रखंड में कुल 25 बीडीसी सदस्यों की सीट निर्धारित है। इसमें अविस्वास प्रस्ताव लाने के लिए केवल नौ बीडीसी की आवश्यकता थी। लेकिन बीडीसी शाहनाज खातून ने बिन्दुसार की बीडीसी कुन्ती देवी, पचरुखी पंचायत की शोभा देवी, भरतपुरा के अब्दुल कादिर, महुआरी की मालती देवी, उखई की रिंकु देवी, तरवारा की सुनीता देवी, शम्भोपुर की पूनम देवी, सरौती जयमाला देवी तथा तरवारा की बिदान्ती देवी के हस्ताक्षर वाला अविस्वास प्रस्ताव का आवेदन पत्र बीडीओ को सौंप दिया। इधर अविस्वास प्रस्ताव लगते ही पचरुखी प्रखंड इलाके में गंवई राजनिति तेज हो गई है।यहाँ गौर करें तो सबसे ज्यादा खतरा नसीमा को भीतरघात से हो सकता है।लेकिन नसीमा अपनी कुर्सी को हर हाल में अपने किये कामों के प्रति बचा लेने का दावा कर रही है।उधर विरोधी गुट के चर्चित बीडीसी सदस्य शाहनाज खातुन ने नसीमा का कोई जनाधार न होने की बात कह रही है।शाहनाज का कहना है की आने वाला समय ही बता पायेगा।बहरहाल चाहे जो हो अविस्वास प्रस्ताव आने के बाद दोनों गुट के लोग अपने-अपने चहेते बीडीसी सदस्य को कई विधि से अपनाने में लगे है।अब देखना है की ऊँट किस तरफ करवट लेता है।
नौतन थानेदार पर भड़क उठे पुलिस कप्तान
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना का औचक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा ने प्रभारी अनिल कुमार पर अचानक भड़क उठे।पुलिस कप्तान सबसे पहले मालखाना के सामानों के रख रखाव व सिरिस्ता में रखे कागजातों की लापरवाही व लंबित पड़े मामले में तेजी नही लाने पर उन्हें जमकर कोसा।तथा उन्हें चेतावनी देते हुए कहा की मेरे साथ थानेदारी करने के लिए सभी नियमों का अनुपालन करना होगा। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर रवैया बदलने का समय भी दिया है। साथ ही सारी कमियां गहराई पूर्वक दूर करने की बात कही। इस मौके पर सदर एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा व मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।