31.4 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3621

…..और मझधार में फंसी नसीमा की नाव का कौन होगा मांझी ?

0
mahila prastav

पचरुखी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

गंवई राजनीति में बढ़ी चहलकदमी

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून के खिलाफ बृहस्पतिवार को बिन्दुसार पंचायत की चर्चित बीडीसी सदस्य शाहनाज खातून ने अविस्वास प्रस्ताव लगा दिया। उधर नसीमा के खिलाफ आये अविस्वास प्रस्ताव के मद्देनजर गंवई राजनीती में उमस भरी गर्मी के बावजूद चहलकदमी और बढ़ गई है। विरोधी गुट के लोग नसीमा को पटखनी देने में बारीकी पूर्वक कई विधि अपना रहे है। बतादें की अविस्वास प्रस्ताव दस बीडीसी के समर्थन वाला आवेदन पत्र बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी को सौंपा दिया गया है। उन्होंने आवेदन में प्रखंड प्रमुख की अनियमितताओं को दर्शाते हुए इन बिन्दुओं पर बैठक में चर्चा करने की बात कही। इधर अविस्ताव प्रस्ताव आते ही बीडीओ द्वारा अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बतादें की बीडीओ के द्वारा एक तिथि निर्धारित की जाएगी। इस दिन सभी बीडीसी बहस कर अपना विश्वास मत देंगे। इसके बाद फिर से प्रमुख चयनित किया जाएगा। बता दें कि प्रखंड में कुल 25 बीडीसी सदस्यों की सीट निर्धारित है। इसमें अविस्वास प्रस्ताव लाने के लिए केवल नौ बीडीसी की आवश्यकता थी। लेकिन बीडीसी शाहनाज खातून ने बिन्दुसार की बीडीसी कुन्ती देवी, पचरुखी पंचायत की शोभा देवी, भरतपुरा के अब्दुल कादिर, महुआरी की मालती देवी, उखई की रिंकु देवी, तरवारा की सुनीता देवी, शम्भोपुर की पूनम देवी, सरौती जयमाला देवी तथा तरवारा की बिदान्ती देवी के हस्ताक्षर वाला अविस्वास प्रस्ताव का आवेदन पत्र बीडीओ को सौंप दिया। इधर अविस्वास प्रस्ताव लगते ही पचरुखी प्रखंड इलाके में गंवई राजनिति तेज हो गई है।

राजद कार्यकर्ता मो.अली हुसैन
राजद कार्यकर्ता मो.अली हुसैन

बतादें की पुरे जिले से सबसे अधिक मतों से जीत कर आई नसीमा को प्रखंड प्रमुख बनने का मौक़ा मिला था। लेकिन अब मझधार में फंसे नसीमा की नाव को कौन सा मांझी पार घाट लगाता है यह तो गर्भ की बात है। वैसे दोनों गुट अपने-अपने दावा के अनुसार मझधार में फंसे नाव को किनारे तक पहुँचाने का दावा पेश कर रहे है। लेकिन इलाका में हो रही चर्चा कुछ और बयां कर रहा है। चर्चाओं पर गौर करें तो नसीमा की खिसकी हुई कुर्सी को बचाना और अंदर ही अंदर हो रहे भितरघात को समझना बहुत ही मुश्किल की बात है। यहाँ बताते चलें की प्रखंड प्रमुख नसीमा खातुन के पति मो.अली हुसैन जो जिले के चर्चित राजद कार्यकर्ता है तथा फिलहाल जेल से छुट कर आये है।मो.अली हुसैन जो बड़हरिया के पूर्व बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा के साथ मारपीट करने के आरोप में एक माह से अधिक दिन सीवान मंडल कारा में बंद थे। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो जब वे बीडीओ प्रकरण मामले में जेल चले गए उसी समय विरोधी गुट के लोग अविस्वास प्रस्ताव की रणनीति बनाना शुरू कर दी थी। सूत्र ये भी बता रहे है की अविस्वास प्रस्ताव लाने में सबसे अहम भूमिका प्रमुख के अपनों ने ही निभाया है।अगर प्रमुख के साथ हुए भीतरघात पर नजर डाले तो उनपर एक पंक्तियाँ सटीक बैठ रही है की “कुल्हाड़ी में लकड़ी का जस्ता न होता तो लकड़ी का कटने का रास्ता न होता “। बहरहाल चाहे जो हो अब देखना है की आने वाला समय क्या गुल खिलाता है ?

nasima khatun

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ट्रक चालक ने रौंदा

0
accident

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर थाने के शहरकोला बाजार के पश्चिम स्टेट हाई वे 73 पर गुरुवार को बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार बीच सड़क गिर गया जिसे एक ट्रक चालक ने रौंद दिया इससे उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य साइकिल सवार युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान केशु महतो (19) के तौर पर हुई। जबकि साइकिल पर सवार उसका चचेरा भाई चंदन कुमार (30) बताया जाता है। घटना के बाद बाइक चालक और ट्रक चालक दोनों फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसुरी निवासी रूपचंद महतो का पुत्र केशु महतो (19) दिल्ली में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह कुछ दिन पहले घर आया था और गुरुवार को ही उसे दिल्ली जाना था। किसी सामान के लिए अपने चचेरे भाई दीनानाथ महतो के पुत्र चंदन महतोके साथ साइकिल से शहरकोला बाजार आ रहा था। वह जैसे ही स्टेट हाइवे 73 पर पहुंचा एक बाइक वाले ने उसके साइकिल में धक्का मार दिया जिससे वह साइकिल से मुख्य सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त पश्चिम की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हालांकि ट्रक चालक बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सका। उसी के साथ साइकिल पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कर छोड़ दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार

0
zero invesment

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मवि में शिक्षा में शून्य निवेश पर नवाचार आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण संकुल समन्वयक शंभू प्रसाद के देखरेख में गुरुवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ हुआ। बिना निवेश के जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने का बीड़ा औरोबिन्दों सोसायटी ने उठाया है। कम संसाधनों के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों के सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शून्य निवेश नवाचार (जीरो इनवेस्टमेंट इनोवेशन फोर एजुकेशन इनिटीटिव्स) दिया जाना सुनिश्चित है। प्रशिक्षक नवनीत श्रीवास्तव के द्वारा कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, बाल संसद, चाइल्ड प्रोफाइल, चित्रकथा आदि के माध्यम से अभिनव गतिविधि आधारित 11 मुद्दों पर नवाचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि संकुलाधीन सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनव गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने अनुभवों का साझा किया। मास्टर ट्रेनर नवनीत श्रीवास्तव है ने प्रशिक्षण की महत्ता पर बिंदुवार प्रकाश डाला।

zero

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बहन से प्‍यार का विरोध करने पर चचेरे भाई ने भाई की कर डाली थी हत्‍या

0
sp of siwan

परवेज़ अख्तर/​सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर गांव के आइटीआई छात्र विकास कुमार शर्मा हत्याकांड का एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को उद्भेदन कर दिया। मामले में एसपी ने बताया कि विकास की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव से ही विकास के चचेर भाई दीपू कुमार और हथुआ थाना क्षेत्र हथुआ दक्षिण टोला वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना के सरसर निवासी रवि कुमार को पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक विकास कुमार शर्मा के चचेर भाई दीपू कुमार ने अपने दोस्त रवि कुमार के साथ मिलाकर विकास की हत्या कि थी। मुफ्फसिल थानध्यक्ष अभिजीत कुमार को उसी दिन शक था इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि दीपू मृतक की बहन से एक तरफ प्यार करता था इसकी भनक विकास को थी। इसका विरोध विकास ने किया था। इसके बाद दीपू और रवि ने उसे लिट्टी- चोख के खाने के बहने उसे चंवर में बुलाया और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है अपहृता के परिजन

0
girl

अपहृता की बरामदगी के लिए एसपी से लगाई गुहार

अनहोनी की जताई आशंका, थाना प्रभारी का ऑडियो रिकॉडिंग एसपी के पास पेश

घटना: चाँदपाली गाँव का

परवेज़ अख्तर/सीवान:- …और जब खुदा ही अपने रूठे हो तो दिल की जलन का क्या होगा,जब बाग़ का माली दुश्मन हो तो अहले चमन का क्या होगा।यह उक्त पंक्ति किसी और पे नही बल्कि सीवान जिले के जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार पर सटीक बैठ रही है।जहाँ शासन व प्रशासन से आम जनमानस को हमेशा न्याय की उम्मीद रहती है।और आम जनमानस को पूरा यकीन रहता है की शासन व प्रशासन से मुझे न्याय जरूर मिलेगी।लेकिन अब न्याय का ढ़िढोडा पिट रही जीरादेई थाना पुलिस से इलाके के अधिकांश आम जनमानस ऊब चुकी है। उन्हें न्याय देने के बजाए जेल भेजने की धमकी व गलत मुकदमों में फंसाने की धमकी मिल रही है।अगर आप और हम जीरादेई थाना पुलिस से न्याय मिलने की बातें करें तो यह बईमानी साबित होगी।उल्लेखनीय है की जिले के जीरादेई थाना के चाँदपाली गाँव निवासी मो.निराले ने अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी के लिए एसपी नवीन चन्द्र झा से गुहार लगाई है।हांलाकि की मो.निराले ने उक्त घटना की प्राथमिकी स्थानीय जीरादेई थाना में गाँव के मो.हैदर अली उर्फ़ नशबुलैन के बिरुद्ध एक साजिश रचकर अपहरण करा देने से सम्बंधित मामला दर्ज कराया है।उधर घटना के एक सप्ताह होने को है। नाबालिगअपहृता का सुराग नही लगने से परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई है।परिजन किसी अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे है।बतादें की अपहृता जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज स्थित जैमतुल फलाह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी जो ईद पर्व के मौके पर घर आई हुई थी।अभी उसके परिजन उसे उक्त हॉस्टल में ले जाने की तैयारी में थे की तब तक उसका अपहरण कर लिया गया।जिसका अभी तक सुराग नही लग रहा है।उधर परिजनों ने एसपी श्री झा को दिए अपने आवेदन में स्थानिये थाना प्रभारी सुनील कुमार पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए डराने व धमकाने तथा गलत मुकदमे में फंसा देने की धमकी से सम्बंधित ऑडिओ रिकॉडिंग भी पेश किया है।जिसमे थाना प्रभारी द्वारा बोली गई अपशब्द बातें स्पष्ट रूप से सुनने को मिल रही है।बतादें की थाना प्रभारी सुनील कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को डराने धमकाने के बाद से परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई है।अभी परिजन अभी अपने खोई हुर्इ लाड़ली के ग़म व सुराग नही मिलने के कारण दहशत में है की थाना प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा नाना प्रकार के टॉर्चर से आजिज है।बहरहाल मामला चाहे जो हो फिलहाल पीड़ित मो.निराले व उसके परिजन अपनी अपहृत लाड़ली के ग़म में खौफजदा की जिंदगी जीने को मजबूर है।इस बाबत पूछे जाने पर जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।और कहा की मुझे बदनाम करने की साजिस रची जा रही है।मेरे द्वारा किये गए काम पुरे इलाका में बोलता है।यह इलाके की जनता बतायेगी लेकिन मैं अपनी प्रशंसा खुद नही करूँगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में दूल्हा व पिता गंभीर रूप से घायल

1
accident

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर देवी राय टोला निवासी बदन ठाकुर के घर आ रही बरात में दुल्हे की गाड़ी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गौरा बहदुरा गांव स्थित एसएच 90 पर दिघवा-दुबौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दूल्हा व उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही जहां वर पक्ष के घर सन्नाटा पसर गया वहीं वधू पक्ष के यहां उदासी छा गई। बताया जाता है कि महम्मपुर थाना के हलुआड़ पिपरा निवासी दीनबंधु ठाकुर ने अपने पुत्र सुजीत कुमार की शादी लकड़ी नबीगंज के जगतपुर देवीराय के टोला बदन ठाकुर की पुत्री से तय थी। वहीं बरात निकली थी तभी यह घटना घटी। परिजनों ने घायल पिता-पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल दूल्हे एवं उनके पिता का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कन्या के पिता बदन ठाकुर अपने इष्ट मित्रों के साथ दूल्हे एवं उसके पिता के इलाज कराने गोरखपुर पहुंच चुके थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नई रेलखंड का हुआ स्पीड ट्रायल

0
speed trail

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महारांजगंज क्षेत्र के लोगों का 14 वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है। महाराजगंज-मशरख नई रेल खंड पर इसी माह से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इसके तहत सोमवार को रेलवे अधिकारिय पीडीई के एम सिंह की मौजूदगी में नई रेल खंड पर इंजन का ट्रायल किया गया। ट्रायल मशरख स्टेशन से महाराजगंज क्रॉसिंग नं 6 तक किया गया। इस स्पीड ट्रायल के बाद 12 जुलाई को मुख्य सुरक्षा आयुक्त एके जैन डीआरएम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों के साथ महाराजगंज से मशरख तक मोटर ट्राली से कार्यो का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पुनः स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी से आक्रोशित व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

1
sadak jaam

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा में मंगलवार की रात एक फोटो स्टूडियो के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लोगों को बुधवार की सुबह उस समय हुई जब दुकानदार अपनी दुकान को खोलने पहुंचा। यहां आने के बाद दुकान के शटर का ताला टूटा देख उसने इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। इसके बाद सभी व्यवसायी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित व्यवसायियों और ग्रामीणों ने मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तितरा बाजार में लगातार हो रही चोरी से काफी नाराज थे। उनकी शिकायत थी कि पुलिस प्रशासन चोरी की घटना को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। वे रात्रि गश्त बढ़ाने, एक पुलिस चौकी बनाने, तितरा बाजार में अब तक हुई चोरी की घटना के संलिप्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मैरवा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला वहां पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर आवागमन बहाल कराया। दो घंटे तक सड़क जाम किए जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं। वाहनों पर सवार यात्री उतर कर एक तरफ से दूसरी तरफ पैदल जाने की कोशिश करते देखे गए। सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे आरवाईए के जिला सचिव सुजीत कुमार कुशवाहा, उप मुखिया विकास राय, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, प्रमोद राय ने कहा कि विगत एक महीने के अंदर तितरा बाजार में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। पहले तितरा बाजार के निकट पंचायत भवन में पुलिस चौकी थी, जिससे व्यवसायी ग्रामीण सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन कुछ वर्षों पहले पुलिस चौकी वहां से हटा लिया गया। इसके बाद हमेशा यहां कोई न कोई आपराधिक घटना होती रहती है। इसलिए यहां पुलिस चौकी बहाल की जाए। उधर सड़क जाम समाप्त होने के बाद सोनू स्टूडियो के मालिक सोनू कुमार उर्फ अमरजीत ने मैरवा थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार की देर शाम अपना स्टूडियो बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब लौटे तो उनके स्टूडियो के शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर उठा हुआ था। जब वे अंदर गए तो सामान तितर-बितर पड़ा देखा। उन्होंने देखा कि होम थिएटर समेत स्टूडियो का कई कीमती सामान चोरी कर ली गई है। विदित हो कि एक सप्ताह पहले भी तितरा बाजार के अंकेश कुमार की मोबाइल दुकान और अब्बास अंसारी के कपड़ा दुकान का एक ही रात में ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। इसकी भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन चोर का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी। एक हफ्ता बाद ही एक बार फिर चोरी की घटना ने तितरा बाजार के व्यवसायियों के आक्रोश को उबाल पर ला दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिवार नियोजन का उद्देश्य परिवार का आकार छोटा करना नहीं : सीएस

0
parivar niyogan

परवेज़ अख्तर/​सिवान:- विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बुधवार को सदर अस्पताल में परिवार विकास मेला पखवाड़ा का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉ. शिवचंद्र झा ने किया। इसके साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी शुरू हो गया जो 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। मेला में लोगों को परिवार नियोजन के अनेक उपाय जैसे जो मन चाहे वो अपनाएं, महिला बांध्याकरण, पुरूष नसबंदी,आइयूसीडी, मिश्रित गर्भनिरोधक गोली ओसीपी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन एमपीए, सेन्टक्रोमेन छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, पीओपी, आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन योजना का उद्देश्य सिर्फ परिवार का आकार छोटा करना नहीं है बल्कि इसमें परिवार के विकास को भी महत्व दिया गया है। 11 से 24 जुलाई तक मेला होगा जो पूरे जिला में होगा। सीएस ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता है। तभी तो पहले परिवार नियोजन के लिए महराजागंज में 1400 कंडोम की खपत थी जो अब 3600 है। इसका टारगेट 38 लाख है। मौके पर जिला संचारी रोग यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीपीएम ठाकूर विश्वमोहन,इमामुल होदा आदि अस्पताल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छेड़खानी के आरोपी ने किया सरेंडर

0
mahila

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना कांड संख्या 209/18 में छेड़खानी करने के आरोपी ने बुधवार को एडीजे एक के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमपर्ण करने वाला आरोपित बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी राजा कुमार है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले आरोपित ने अपने गांव की ही लड़की से रात में शौच करने जाने के क्रम में छेड़खानी किया था और विरोध करने पर पीड़ित नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!