परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून के खिलाफ बीडीसी सदस्य रीता देवी ने अपने 24 समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास पत्र और उसके साथ बीडीसी सदस्यों के शपथ पत्र के साथ बुधवार को बीडीओ अशोक कुमार के कार्यालय में नहीं रहने पर उनके आदेश पर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत समीना खातून को सौंपा। बीडीसी रीता देवी के नेतृत्व में अविश्वास पत्र प्रमुख के खिलाफ सौंपने के समय 24 बीडीसी सदस्य मौजूद थे। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड में कुल 41 बीडीसी सदस्य हैं, जिसमें 24 सदस्यों ने वर्तमान प्रमुख सुबुक तारा खातून के खिलाफ शपथ पत्र के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। पूर्व प्रमुख प्रत्याशी बीडीसी सदस्या रीता देवी ने प्रमुख सुबुक तारा ख़ातून पर विकास कार्यों में धांधली, बीडीसी सदस्यों का मान-सम्मान से खिलवाड़ करने,विकास की गति को अवरूद्ध करने, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रमुख का नैतिक पतन हो चुका है, जिससे सभी बीडीसी का विश्वास प्रमुख खो चुकी हैं। रीता देवी ने कहा कि अविश्वास पत्र पर चर्चा में हमारे साथ आए सम्मानित बीडीसी सदस्य सदन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रमुख बीडीसी सदस्यों का विश्वास खो चुकी हैं इसलिए प्रमुख पद से उन्हें पदच्युत होना ही पड़ेगा। इस संबंध में प्रमुख सुबुक तारा ख़ातून ने कहा कि बीडीसी सदस्य हमारे साथ हैं और सदन अविश्वास प्रस्ताव टॉय-टॉय फिस्स होकर औंधेमुंह गिर जाएगा। बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद प्रखंड की राजनीतिक तापमान गर्मी के मौसम में और बढ़ गई है। दोनों पक्ष द्वारा पूर्ण बहुमत के लिए बीडीसी सदस्य को अपने-अपने पक्ष में होने का दावा किया जा रहा है।
प्लेटफॉर्म से बेहोश मिली दो बच्चों की मां
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जीआरपी ने बुधवार को जंक्शन के दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बीच से एक महिला को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके साथ दो मासूम बच्चे भी थे। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं उसके पास से पुलिस ने दो आधार कार्ड और बैंक संबंधी कुछ कागजात बरामद किए हैं। एक आधार कार्ड पर मंजू देवी पति पप्पू ठाकुर अंकित है। जबकि कार्ड पर उसका पता दारौंदा थाना के धनौती गांव लिखा हुआ है। वहीं दूसरे कार्ड पर उसके पिति पप्पू ठाकुर पिता झगरू ठाकुर लिखा हुआ है। पुलिस ने आधार कार्ड में अंकित पते पर उक्त महिला के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश शुरू कर दी थी। वहीं सदर अस्पताल में ही उसके दोनों बच्चों को अस्पताल प्रशासन की देखरेख में रखा गया था। मामले में चिकित्सकों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने कोई प्वाइजन खा लिया है।
गलत मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा, भूमि हड़पने का आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा निवासी कृष्णा राय की पत्नी मनोरमा देवी ने एसपी को आवेदन देकर गलत तरीके से अपने ससुर की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर भूमि की बिक्री करने का आरोप अपने पट्टीदारों पर लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने बताया कि एसपी ने मामले में संबंधित थाना द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता मनोरमा देवी ने बताया कि पट्टीदार गणेश प्रसाद ने जालसाजी कर उसके ससुर की मृत्यु प्रमाण पत्र कुछ कर्मचारियों से मिलकर 2006 में बनवा ली और उसे स्वयं ही रिसीव कर लिया। जबकि उसने बताया कि मेरे ससुर ब्रदीराय का निधन 10 नवंबर, 2003 में हो गई थी। मेरे सास एवं मेरे पति अशिक्षित थे इस कारण वे मृत्यु प्रमाण पत्र का महत्व नहीं समझ सके और अब मेरे हिस्से की भूमि एवं मकान हड़पने की नीयत से मेरे पट्टीदार गणेश प्रसाद ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर भूमि हड़पने की साजिश शुरू कर दी है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
खिड़की तोड़ सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति चोरी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी के चिल्हमरवा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि राकेश पांडेय के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के बाहर बक्सा, पेटी तोड़ कर सामान फेंक दिया था। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह ग्रामीणों उस समय हुई जब घरवालों ने शोर मचाया। इसके बाद लोगों ने पास के चंवर में सामान फेंका देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संदर्भ में गृहस्वामी ने बताया कि भीषण गर्मी होने के कारण घर से बाहर सभी लोग सोए थे और घर के पिछले दीवार में खिड़की मे सेंध मारकर चोर घुस गए और घर में रखे नकदी सहित सारा कीमती सामान चुरा ले गए। मंगलवार की अल सुबह जब परिजन घर में घुसे तो नजारा देख उनका होश उड़ गया। घर में रखे सारा पेटी अटैची गायब थे। चोरों द्वारा मोहल्ला से बाहर खेत में बक्सा को तोड़कर सामान कीमत सामान निकाल अन्य सामान को बिखरा दिया गया था। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आक्रोशित भी दिखे। उनका कहना था कि अल सुबह पुलिस को सूचना दी गई लेकिन घंटों बाद वहां अधिकारी पहुंचे।
सलमा खातून के मौत के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, जाँच शुरू
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सराय ओपी थाने के निजामपुर गांव के समीप सोमवार को एम्बुलेंस व वैगन-आर की टक्कर में महिला की हुई मौत को लेकर प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज है। मृत महिला के पुत्र खुस्तर अंसारी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने बैगनआर के चालक को आरोपित किया है। सोमवार को बैगनआर गाड़ी व एम्बुलेंस में टक्कर हो गई थी जिसमें महिला मरीज सलमा खातून की मौत गई थी। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस का चालक व वैगन-आर गाड़ी में सवार केनरा बैंक के मैनेजर सूर्यनारायण यादव व उनकी पत्नी सविता देवी घायल हो गई।उधर सदर अस्पताल के कर्मियों का कहना था की सलमा खातुन की मौत पूर्व के हुए एक सड़क हादसे में हो गई थी ।मौत के बाद जब परिजन उसके शव के अपने घर लेकर जा रहे थे की तभी पटना की ओर से बैगनगाड़ी से उक्त स्थान पर सामने-आमने टक्कर हो गई।लकिन मृतक सलमा के परिजनों ने इसी गाड़ी से टक्कर के बाद मौत होने की बात कहकर हंगामा करने लगे।उधर ये भी बात प्रकाश में आई की मृतक सलमा के पोस्मार्टम के डर से उसके शव को परिजन सदर अस्पताल से लेकर जा रहे थे।बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी हुई है।ताकि जाँच सही सही हो सके।
पिकअप व बाइक की जोरदार टक्कर में मौत, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सराय ओपी थाना के सहलौर बाजार के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य नवयुवक सदीद तौर पे जख्मी हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और आनन-फानन में सदीद तौर पे जख्मी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। मृतक की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाने के सिसई गांव निवासी राकेश महतो के रूप में हुई। वही घायल युवक जीबी नगर थाने के सुरवाला गांव का धनकिशोर महतो बताया जाता है। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने परिजनों संग मिलकर सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर मुआवजा व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस द्वारा पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक बिरोधी नारेबाजी भी की।इस दौरान घटना स्थल पर अफरा -तफरी मच गई।और घण्टो यातायात बाधित रहा।जिससे यात्री हलकान में रहे।उधर घटना की सुचना जैसे ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली तो वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सराय ओपी व जीबीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची तथा आक्रोशितों को समझाकर बुझा कर मामले को शांत कराया। पिकअप चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद मुख्य सड़क पर जाम की समाप्ती हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बतादें की मृतक राकेश जो शिमला में मजदूरी का काम करता था जो हाल ही में घर आया था। पांच दिनों से पत्नी के साथ ससुराल सुरवाला गाँव में रह रहा था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह अपने ससुराल के ही धनकिशोर महतो को साथ लेकर बालू खरीदने के लिए तरवारा बाजार की तरफ गया था। बालू खरीदने के बाद एक बोरी में आलू व प्याज की खरीददारी कर वापस ससुराल लौट रहा था। तब तक दर्दनाक घटना घटित हुई।उक्त घटना के बाद मृतक के ससुराल व पैतृक गांव में कोहराम मच गया।
हथियार संग सरकारी शिक्षक व कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में हो रहे अवैध हथियार के खरीद बिक्री मामले में गुप्तचर के जरिये पुलिस काफी सक्रिय हो गई है।अवैध हथियार व बिक्री के पेशे में लगे रहने वालों की अब खैर नही है।पुलिस हरेक तरह से अपनी जाल बिछा दी है।इसी कड़ी में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम क्रमशः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी लालबिहारी मिश्रा का पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्रा, मझौली रोड़ मैरवा निवासी अनिल सिंह का पुत्र विशाल कुमार, मैरवा के ही मनोज सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी मो.आलम का पुत्र ईमाम हसन बताया। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, चालीस अदद कारतूस, 5 मोबाइल फोन , चार मैग्जिन व दो बाइक बरामद किया है।इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला के पास कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस लक्ष्मीपुर ढाला पहुंची। जहां चार युवक मौजूद थे। इस दौरान पुलिस को देख इमाम हसन वहां से भागने में सफल रहा। वहीं विशाल, देवेंद्र व हिमांशु को पुलिस ने मौके से धर दबोचा। बाद में गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने हबीबनगर से इमाम हसन को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इमाम हसन शिक्षक है जो हबीबनगर मखतब में पदस्थापित है। हालांकि गिरफ्तार युवकों का अबतक कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपने कई अन्य साथियों के बारे में भी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में पकड़े गए लोग हथियार की खरीद व बिक्री का धंधा भी करते है।एसपी श्री झा ने बताया की बरामद बाइक की भी जाँच की जा रही है।अगर उनके कागजात पकड़े गए लोगों द्वारा नही सौंपी गई तो न्यायालय में चार्जसीट समर्पित करने से पहले उनके बिरुद्ध लगे धाराओं में संसोधित किया जायेगा।
श्यामपुर बाजार में अपराधी को पीट -पीट कर मौत के घाट उतारने मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस ने दर्ज की तीन अलग-अलग प्राथमिकी,
पुलिस खाली हाथ, अनुसंधान जारी
मृत अपराधी गोपालगंज जिले का था कुख्यात
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार स्थित नन्हें ज्वलेर्स एवं बर्तन भंडार में आठ जुलाई को सवा दो बजे दिन में लूट एवं गोली बारी को लेकर स्थानीय थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ अभी पूरी तरह से खाली हैं। वही इस मामले में मंगलवार को दूसरे घटना के प्रेस कॉफ्रेंस में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। वहीं गोली बारी में घायल व्यवसायी आंदर थाना क्षेत्र के बलइपुर पकवलिया निवासी अजय कुमार वर्मा के पुत्र त्रिलोकी नाथ शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि अपनी ज्वेलर्स की दुकान पर मैं अपने पिता के साथ बैठा था तभी एक बाइक पर सवार होकर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सादिक चक निवासी प्रकाश पांडेय एवं संदीप पांडेय आए तथा सोने की अंगूठी एवं चेन मांगने लगे। मेरे पिता लॉकर खोल रहे थे तभी चार अपराधी दुकान में घुस गए तथा एक अपराधी जो बढ़ेया निवासी सचिन सिंह ने मुझे पिस्टल सटा दिया तथा अपराधी प्रकाश पांडेय मेरे पिता पर पिस्टल भिड़ा दिया और सभी अपराधी मिलकर दुकान में रखे सोने-चांदी के गहन एवं 15 हजार रुपये नकद लूट कर भागने ले। तभी मेरे पिता दुकान से निकलकर चिल्लाने लगे तो अपराधी प्रकाश पांडेय ने मेरे पिताजी को गोली मार दिया। इस मामले में पुलिस ने डकैती एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की है। इस घटना को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि घटना की जानकारी टेलीफोन के द्वारा हुई। पुलिस बल के साथ पहुंचने पर एक अपराधी प्रकाश पांडेय को कमर में कसा हुआ पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधी सचिन सिंह मृत पाया गया। वह इस मामले में तीसरी प्राथमिकी स्थानीय चौकीदार अमरजीत मांझी ने भीड़ द्वारा पीट पीट कर एक अपराधी की मौत के घाट उतार देने से सम्बंधित मामले को लेकर भादवि की धारा 147, 149, 323, 308 एवं 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर इलाके के विभिन्न गांवों से आए अज्ञात लोगों की उग्र भीड़ एवं राहगीरों को अभियुक्त बनाया है।बतादें की उग्र भीड़ ने दूसरे अपराधी को पीट -पीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है।जिसका इलाज पटना में चल रहा है।पुलिस तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज के बाद गहराई पूर्वक अपनी अनुसंधान तेज कर दी है हालांकि इस मामले में पुलिस फरार अपराधियों व अपराधियों के मौत के घाट उतारने वाले उग्र भीड़ के गिरेबान तक नही पहुँची है।पुलिस का दावा है की इस मामले में जल्द ही सफलता हाथ लगेगी।बतादें की अपराधी की पीट पीट कर हुई हत्या मामले में पुलिस लोगों द्वारा मोबाइल से बनाये गए बिडिओ फुटेज का सहारा ले रही है।इसके अलावा पुलिस कई तरकीब भी अपना रही है ताकि हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।पुलिस ने कानून को अपने हाथ में लिए जाने से सम्बंधित सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जाँच तेज कर दी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया की तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज के बाद आगे की कारवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जायेगी।गहराई पूर्वक अनुसंधान जारी है।
….और जब शरीर के हिस्से हुए दो टुकड़ों में
अनियंत्रित ट्रक से हुई दर्दनाक हादसा
मृतक की पहचान मैरवा जदयू के छात्र नेता अनुराग दूबे के पिता के रूप में
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा-सिवान मुख्यमार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित लोडेड ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। यह दुर्घटना देख लोगों का कलेजा दहल उठा। ओवरब्रिज के रेलिंग और ट्रक से दबकर मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद लोगों को दौड़ता देख ट्रक चालक ट्रक से कूद कर भाग गया। कुछ देर के बाद मृतक की पहचान कर ली गई। वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। मैरवा थाना क्षेत्र के छेनीछापर निवासी गृजेश दुबे कबीरपुर पंचायत के पटखौली में अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे नियंत्रित आलू लदे ट्रक के चपेट में आ गया।
ट्रक को अपनी ओर आता देख उसने किनारे होने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ने उसे ओवर ब्रिज के रेलिंग पर इस तरह दबाया कि उसके धड़ के दो टुकड़े हो गए। ट्रक ओवरब्रिज के रेलिंग पर टकड़ा लुढ़क गया। इसके बाद ड्राइवर घबरा कर ट्रक से कूद कर भाग गया। घटना देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे लोगों को समझा कर मना लिया। हालांकि बड़े वाहनों का आवागमन एक घंटे तक प्रभावित रहा। कुछ देर के बाद मैरवा पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहां एकत्रित भीड़ मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी दौरान किसी ने मृतक के छेनीछापर निवासी होने के संदेह पर मोबाइल फोन से फोटो खींच कर पहचान के लिए छेनीछापर के कुछ लोगों को भेज दिया। इसके आधार पर मृतक की पहचान छेनीछापर के ही गृजेश दुबे (50)के तौर पर की गई। मृतक की पहचान होते ही उसके परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझा कर शांत कराने की कोशिश की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिवार को दिए। वहीं कबीर अंत्येष्टी के तीन हजार रुपये भी दिए गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके नंबर के आधार पर पुलिस चालक की जानकारी जुटाने लगी है।उधर मृतक मैरवा के जदयू के छात्र नेता अनुराग दूबे की पिता जी है।छात्र नेता अनुराग दूबे के पिता के आकस्मिक निधन पर जदयू के इंद्रदेव सिंह पटेल ,मुर्तुजा अली कैसर,लालबाबू सिंह,अमीरुल्लाह सैफी, मुर्तुजा अली पैग़ाम, अब्दुल करीम रिज़वी, निकेशचन्द्र तिवारी ,सुशील गुप्ता,चन्द्रकेतु सिंह, मंसूर आलम,आदि ने शोक ब्यक्त करते हुए कहा की हमारी पार्टी शोक सम्पत परिवार के साथ हर सम्भव है।
उच्चकों ने एक वृद्ध से 25 हजार रुपये उड़ाए
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से मंगलवार को रुपयों की निकासी कर जा रहे एक वृद्ध से उच्चकों ने 25 हजार रुपये व पासबुक उड़ा लिए। उच्चकों द्वारा रुपए उड़ा लेने की जानकारी जब वृद्ध को हुई तो बैंक परिसर में ही वृद्ध फूट-फूटकर रोने लगा। लोगों द्वारा किसी तरह समझा-बूझा कर शांत कराया गया। वृद्ध थाना क्षेत्र के रामपुर सरेयां गांव निवासी रामाशंकर साह बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरा जवान बेटा राकेश कुमार गुप्ता गंभीर रोग से ग्रसित है। उसी के इलाज के लिए मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दरौली शाखा पहुंच अपने खाते से 25 हजार रुपये की निकासी करने के बाद जब मुख्य गेट से बाहर निकलने के लिए गेट तक आया तो दो युवकों द्वारा मुझे शरीर में धक्का दिया गया। साथ ही उन युवकों में से एक युवक अपने कंधे से जानबूझ कर गमछा गिरा दिया उसके बाद गमछा उठाने का नाटक करते हुए मेरे शर्ट के निचले जेब से पासबुक एवं रुपये निकाल फरार हो गए। मुझे शंका होने पर जब मैं अपना जेब में हाथ डाला तो पासबुक सहित रुपये गायब था। वृद्ध द्वारा थाने में आवेदन दे दिया गया है।