परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में दूध उबाल कर घर के दीवार पर लगे कील में टिफिन लटकाते समय शॉट सर्किट के बाद करंट लगने से एक युवती झुलस गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता दीनानाथ राय एवं मां अमलावती देवी बचाने पहुंची तो वे भी बाल- बाल बच गए । आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। झुलसी युवती नगवां गांव निवासी दीनानाथ राय की पुत्री लाड़ली कुमारी (18) है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय पर दिया धरना
परवेज़ अख्तर/सीवान:- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी धरना के आह्वान पर मंगलवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया तथा मांगों से संबंधित प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने की। ज्ञापन सौंपने के पूर्व काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय समक्ष एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। धरना के कारण कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेविकाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण समाहरणालय के बगल से होकर आने जाने वाली सड़क पूरी तरह से ठप हो गई थी। इस कारण लोगों को मुख्य पथ का रुख करना पड़ा। उनकी मांगों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, तत्काल सेविका को 18 हजार तथा सहायिका को 12 हजार रुपये मानदेय देने, आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय का दर्जा देने,सेविका-सहायिका को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने,मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का मुख्य केंद्रों की तरह सुविधा देने, पेंशन की व्यवस्था करने की मांग की गई। धरने को संघ की जिलाध्यक्ष अनीला देवी, बीएमएस के प्रदेश मंत्री राकेश भारती, भारतीय डाक महासंघ के जिला मंत्री प्रदीप सिंह, उमरावती देवी, अमिता शर्मा, सरस्वती देवी, गायत्री देवी, देवंती देवी, मीना राय, नसीमा खातून, फुल कुमारी, पूनम श्रीवास्तव, दीपझरी, सुमित्रा देवी, रीता बौड़ी,अर्चना मिश्रा, रानी प्रकाश, अनीता शर्मा, रागिनी कुमारी, सुशीला देवी ने भी धरने को संबोधित किया। धरने में तीन हजार से अधिक सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया तथा अपनी मांगों की आवाज को बुलंद किया।
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर पहले लगता था आरोप और अब क्या?
सीवान में दो जदयू नेताओं में जमकर हुई तकरार, दोनों नेता है चर्चित
परवेज़ अख्तर/सिवान :- एक तरफ सरकार प्रदेश की जनता के विकास के लिए रोज अपने पिटारों से कुछ ना कुछ योजनाओं को पेश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिले में जदयू नेता आपस में ही सरकार के पक्ष-विपक्ष की बात को लेकर आपस में तकरार कर रहे हैं। दोनों चर्चित नेता सरकार को लेकर आपस में ऐसे तकरार कर रहे थे कि अगर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष का जवाब देते तो मारपीट की नौबत आ जाती, लेकिन एक पक्ष के द्वारा सिर्फ दूसरे पक्ष की बातों को सुनने का काम किया गया। बता दें कि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सह बड़हरिया प्रखंड के जिला परिषद सं. 17 के जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू दोनों नेताओं की मुलाकात मंगलवार की दोपहर जिला परिषद के मुख्य द्वार पर हो गई और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का कुशल क्षेम पूछा। कुछ देर बाद दोनों नेताओं में वर्तमान सरकार पर बहस छिड़ गई जिस पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर जब सरकार की प्रशंसा की तो जिला पार्षद सह जदयू नेता जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू ने जदयू पार्टी के बारे में कहने लगे कि यह सरकार गरीबों की सरकार नहीं है। इस सरकार में अफसरशाही बढ़ गई है जिसका जीता जागता उदाहरण बड़हरिया महिला प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातून और पूर्व बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा के बीच का विवाद है।उन्होंने कहा की जब बीडीओ द्वारा नारी का अपमान करते हुए थप्पड़ जड़ा था तो उस समय नारियों की राग अलापने वाली हमारी सरकार के आला अधिकारी कहाँ थे।दूसरी ओर जिला परिषद सह जदयू नेता जुल्फिकार अहमद ने सरकार की तारीफ न करके जमकर आलोचना की और कहा की राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमकर तारीफ की और कहा कि जब राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन सिवान जेल में बंद थे तो उस समय सिवान में हो रही घटनाओं का आरोप उन्हीं पर लगता था लेकिन अब लगातार घटनाएं हो रही हैं तो प्रशासन क्यों चुप है। हो रही घटनाओं के आखिर वारिस कौन है ?उन्होनों साफ तौर पे कहा की जब हमने बीडीओ प्रकरण मामले में आवाज उठाई तो मुझे पार्टी के पद से हटाने का काम किया गया।लेकिन उसका मुझे परवाह नही है क्योंकि जनता जिसके साथ है वही नेता है।बड़हरिया की लोकप्रिय जनता ने मुझे दो बार जिला परिषद चुन कर सीवान भेजने का काम किया।वही उन्होंने ने साफ तौर पे कहा की बड़हरिया में जदयू हमसे है लेकिन जदयू से हम नही। वहीं इस मामले में पूछे जाने पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने बताया कि आपस में बातचीत के क्रम में थोड़ी बहुत नोकझोंक हुई मामला किसी विवाद तक नहीं पहुंचा।
सरयू नदी से अधेड़ का शव बरामद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में ससुराल आये अधेड़ समर की सरयू में डूबने से मौत के बाद मंगलवार की सुबह उसका शव सारण जिले के मटियार गांव के घाट के पास से बरामद हुआ। समर की मौत सरयू नदी में डूबने से रविवार की शाम हो गई थी। मृतक समर यूपी के इटावा जिले के जिले के बकेवर थाना लखना मोहल्ला पचवेरा का था। मृतक का ससुराल ग्यासपुर गांव में उमाशंकर राम के यहां है। रविवार को समर पत्नी व पुत्र विवेक के साथ अपने ससुराल ग्यासपुर आया था। शाम मे वह अपने साला रंजन व पुत्र विवेक के साथ सरयू नदी तटबंध पर टहलते हुए ग्यासपुर उत्तर टोला के सामने शौच के लिए नदी किनारे गया, जहां पैर फिसलने से नदी में डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा दिया।
हर हाल में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी करें: एसपी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- सोमवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने सभागार में सभी पुलिस पदाधिकारियों संग क्राइम मीटिंग की। मीटिंग के दौरान एसपी ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारीयों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की पुलिस जिले में सक्रिय अपराधियों पर पैनी नजर रखे और उनकी गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करें।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर थाना प्रभारी को निरंतर क्षेत्र में गश्त के साथ गहनता से जांच करने का निर्देश दिया और साथ ही थाने में लम्बित पड़े कांडों में तेजी से डिस्पोजल करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद सभी थानाध्यक्षों को एस ड्राइव में तेजी लाने पर भी जोर दी। इस मौके पर एएसपी कांतेस मिश्र ,सभी सर्किल इंस्पेक्टर ,नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार,जीबी नगर थाना प्रभारी ललन कुमार,बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार,मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार,बसंतपुर थाना प्रभारी उदय कुमार,गोरियाकोठी थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह,भगवानपुर थाना प्रभारी राकेश मोहन,पचरुखी थाना प्रभारी अमित कुमार,जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार,नौतन थाना प्रभारी अनिल कुमार,समेत पूरे सम्पूर्ण जिले के थाना प्रभारी मौजूद थे।
एसआईटी के हत्थे चढ़े हथियार सहित चार अपराधी
श्यामपुर बाजार की घटना में भी कई हिरासत में
पुलिस कर रही है बताने से इंकार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में रविवार को लूट के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों को इलाके में वाहनों के विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वहीं उक्त लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसआइटी टीम का भी गठन किया गया है। ताकि घटना में शामिल अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जा सके। इसी कड़ी में श्यामपुर बाजार से कुछ ही दूरी पर वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में एसआइटी ने तीन अपराधियों को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। इसके बाद गिरफ्तार अपराधियों को मुफस्सिल थाना लाया गया जहां उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों में एक देवेंद्र उर्फ छोटन नामक अपराधी बताया जाता है। जबकि दो अन्य मैरवा के बताए जाते हैं।एसआइटी ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर हुसैनगंज थाना इलाका के एक मास्टर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल बरामद होने की सुचना प्राप्त हो रही है।ऐसा माना यह जा रहा है कि पुलिस को इन अपराधियों पर ही लूट की घटना को अंजाम देने का शक है। वहीं दूसरी तरफ लूट की घटना के बाद से पुलिस ने गोपालगंज में संपर्क किया। मृत अपराधी के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बिना पर पुलिस ने मीरगंज थाना प्रभारी से संपर्क किया। इसके बाद इसी क्रम में बॉर्डर एरिया में जांच के दौरान तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। लूटकांड मामले में चार संदिग्ध को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया।वही दूसरी ओर मुफ्फसिल थाने के श्यामपुर बाजार में लूटकांड की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस ने चार संदिग्धों को शहर से रविवार की रात हिरासत में लिया है। इन्हें मुफ्फसिल थाना में रखा गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इसके बारे में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी नहीं बताया। बता दें कि सोमवार को मुफस्सिल थाना के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।उधर ये भी सुचना आ रही है की रविवार को श्यामपुर बाजार में जिस अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था उसकी पहचान के बाद उसके शव को जब सीवान पुलिस द्वारा परिजनों को सौपने की कोशिश की गई तो उसके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है।मृत अपराधी मीरगंज थाना इलाका का एक कुख्यात अपराधी था।जिसके बिरुद्ध हत्या व गोली मार लूट के कई संगीन मामले गोपालगंज व सीवान में दर्ज है।मृत अपराधी सीवान जेल में भी रह चूका है।ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधी पटना में जीवन व मौत से जूझ रहा है जिसका इलाज सीवान पुलिस की देख रेख में चल रहा है।यहाँ बतादें की श्यामपुर बाजार की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।इलाके में सक्रिय अपराधियों की सूचि पुलिस तैयार कर इलाके में सघन छापेमारी कर रही है।कई सक्रिय अपराधी हो रहे पुलिस छापेमारी के डर से भूमिगत हो गए है तो कई अपराधी दूसरे राज्यों में शरण लिए है।पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कई तरकीब भी अपना रही है।
अनियंत्रित आटो व्यक्ति पर पलटी, तीन गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- तरवारा-सिवान मुख्य पथ बैशाखी बाजार के समीप सोमवार की शाम एक अनियंत्रित टेंपो एक व्यक्ति के ऊपर पलट गई। घटना के बाद आॅटो चालक फरार बताया जाता है। वहीं टेंपो में सवार तीन अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी महेश सिंह के तौर पर हुई। वह खुदरा व्यापारी बताए जाते हैं।टेंपो में सवार सभी घायलों की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।सुचना पर पहुँची सराय ओपी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जप्त कर घायलों का फर्द बयान लेने सदर अस्पताल रवाना हो गई है।
मुँहफुअड ब्यास समेत अन्य पर न्यायालय में परिवाद दायर, जाँच का आदेश
परवेज़ अख्तर/सिवान:- इन दिनों संगीत की दुनिया में खूब अश्लील गीत का बोल-बाला अपने उरूज पर है।इसके बावजूद प्रशासनिक पहल नही किया जा रहा है।शिकायत के बावजूद प्रशासनिक पहल न होने के चलते आजिज होकर लोग अब न्यायालय के शरण में जाने को मजबूर है।इसी कड़ी में संगीत में अश्लीलता अश्लील शब्द परोसे जाने को लेकर कोर्ट में संगीतकार एवं गायक के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराए गया है। डीपीआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवपुर गोपालगंज के हिंदी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने सीवान के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में परिवाद दर्ज कराते हुए गायक राकेश मिश्रा, संगीतकार सुनील सिंह, महिला गायिका हनी बी एवं आर के म्यूजिक ग्रुप के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। डॉ. सुधीर कुमार ने दर्ज किए गए परिवाद में स्पष्ट किया है कि प्रोप्राइटर आर के म्यूजिक ग्रुप अंधेरी मुंबई के ग्रुप गायक राकेश मिश्रा ने सावन माह में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित करते हुए शिव भोले एवं बाबा औघड़ दानी को संबोधित एवं सांकेतिक करते हुए जो गीत गाया है। वह अश्लीलता से भरा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने एवं संगीत में अश्लीलता परोसे जाने को लेकर कार्यवाही जरूरी है। अदालत ने परिवाद को दर्ज करते हुए प्रतिवादियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई किए जाने का आदेश पारित कर दिया।
पहले भागा पोस्टमार्टम के डर से हाइटेक ड्रामा की वजह से हुई पोस्मार्टम
पूर्व में ही हो चुकी थी महिला की मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-सोनहो मुख्य मार्ग के एसएच 73 पर निजामपुर गांव समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक एंबुलेंस और कार की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एंबुलेंस में जा रही एक महिला की मौत हो जाने की बात उसके परिजनों के द्वारा कही गर्इ।जबकि सदर अस्पतालकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत पूर्व में ही दूसरी जगह सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी।और घायल महिला को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लेकर आया गया था।जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया था।परिजन जैसे ही उसे अपने घर लेकर एम्बुलेंस से घर जा रहे थे की उक्त स्थान पर शव लेकर जा रही एम्बुलेंस से पटना की ओर से आ रही एक कार से सीधी टक्कर हो गई।जिससे कार में सवार सह केनरा बैंक सिवान के प्रबंधक सूर्यनारायण यादव व उनकी पत्नी सरिता देवी आंशिक रूप से घायल हो गए।उक्त घटना के बाद मृत महिला के परिजन हंगामा कर इसी कार की टक्कर से महिला की मौत हो जाने की बात कहकर हंगामा करने लगे।कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।बतादे की घटना के पूर्व मृत महिला के परिजन उसका शव पोस्मार्टम कराने के डर से सदर अस्पताल से लेकर भागे थे।घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सिसई उत्तर टोला निवासी स्वर्गिय पीर मोहम्मद अंसारी की पत्नी सलमा खातून (55) अपने बेटे के साथ अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी। इसी क्रम में अफराद के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घटना में सलमा के सिर में गहरी चोट लगी थी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गाड़ी में ही चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से लेकर परिजन वापस जा रहे थे, तभी निजामपुर गांव समीप पटना से कार में सवार होकर केनरा बैंक के प्रबंधक सूर्यनारायण यादव अपनी पत्नी के साथ सिवान आ रहे थे। इसी बीच इनकी गाड़ी की टक्कर एम्बुलेंस हो गई।उधर घटना की सुचना पाकर सराय ओपी व नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।तथा दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर पुलिस छानबीन कर रही है।बतादें की मृत महिला के पोस्मार्टम के डर से शव को लेकर सदर अस्पताल से जा रहे थे।लेकिन उसी शव को हाइट्रेक ड्रामा बनाने की वजह से शव का पोस्मार्टम कराया गया।पुलिस सदर अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।
दरौली में किशोरी का शव बरामद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटार एवं मुड़ा करमवार के बीच स्थित निकरी नाला नदी के झाड़ी में एक 12-13 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। अज्ञात किशोरी के शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में शव को देखने की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोगों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त मिटाने के लिए अपराधियों ने हत्या के साक्ष्य मिटाने को उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।