26.9 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3624

लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा, दूसरा गंभीर

0
chori

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में रविवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार हथियार बंद छह अपराधियों ने एक सोना-चांदी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। इस घटना में मॉब लिचिंग के तहत ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ कर जमकर पीटा जिससे एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि एक अन्य की स्थिति गंभीर थी। वहीं बीच बचाव कर रहे एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों ने अपराधियों का साथी समझ कर उसकी भी पिटाई शुरू कर दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। इस घटना में पकड़े जाने के डर से अपराधियों ने दुकानदार अजय कुमार उर्फ टुनटुन सोनार पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। अपराधियों की गोली टुनटुन वर्मा के दाहिने हाथ की अंगुली को छूकर निकल गई। घटना के बाद मौके से चार अपराधी जान बचाकर किसी तरह सिवान की तरफ फरार हो गए। जबकि अपराधियों ने मौके से एक ग्रामीण की बाइक भी लूट ली।

htya
मृत पड़ा अपराधी का शव

वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक, एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक खोखा और चार हजार रुपया को बरामद किया है। इधर सूचना मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी कांतेश मिश्रा और मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा था। घायल दुकानदार के पुत्र नन्हें सोनी के अनुसार दुकान में रखे करीब ढाई लाख रुपये के सोने की आभूषण गायब थे। गल्ला में एक भी एक सोने की आभूषण नहीं है। पुलिस ने मृत अपराधी के पास से लूट के कुछ आभूषण भी बरामद की है।मृत व घायल अपराधी की पहचान पुलिस करने में जुटी हुई है। मृत अपराधी के दाहिने हाथ में “जय महाकाल” लिखा हुआ है।तथा उसके पॉकेट से पुलिस को कोई ऐसे कागजात नही मिले है जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान कर सके।मृत अपराधी की उम्र लगभग 25 वर्ष के आस-पास आंकी जा रही है। दूसरा घायल अपराधी ग्रामीणों की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल है जो अभी बोलने में असमर्थ है।

घायल दुकानदार
घायल दुकानदार

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे त्वरित उपचार के बाद उसकी हालत गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। बता दें की पुलिस अपराधी को ग्रामीणों द्वारा मौत के घाट उतारने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना की बिडिओ फुटेज इकठ्ठा कर रही है ताकि कानून को अपने हाथ में लेने वाले ग्रामीणों पर हत्या से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज की जा सके।पुलिस इस घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहली प्राथमिकी गोली के शिकार दुकानदार के बयान या उनके परिजनों के बयान पर तो दूसरी प्राथमिकी पुलिसकर्मी के बयान पर दर्ज होगी ।उधर उक्त घटना को लेकर एसपी नवीन चन्द्र झा व एएसपी कांतेस मिश्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल परिसर में लम्बे समय तक जमे रहे।एसपी श्री झा ने इस घटना को अपने स्तर से बारीकी पूर्वक जाँच की।और सीएस शिव चन्द्र के कार्यालय में बैठ कर लम्बे समय तक सीएस से भी बात की।पुलिस अपराधियों की पहचान सीमावर्ती जिले के गोपालगंज जिले के बता रही है।हालांकि इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नही हो सकी है।पुलिस का मानना है की सीवान के कुछ सक्रिय अपराधियों द्वारा कुछ बाहरी अपराधियों को बुला कर ऐसी घटना को अंजाम दिलाई गई है। पुलिस सीवान के कुछ सक्रिय अपराधियों के यहाँ भी एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।उधर उक्त घटना के बाद से श्यामपुर बाजार में दहशत का माहौल कायम है।घटना के मद्देनजर पूरे इलाका में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।

घायल अपराधी
घायल अपराधी

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विकास निर्मम हत्याकांड को ले मृतक के चाचा ने कराई प्राथमिकी, जाँच तेज

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर गांव के बगल चंवर से शनिवार की अल सुबह बरामद आइटीआई छात्र विकास कुमार शर्मा का शव मिलने के दूसरे दिन रविवार को विकास के चाचा विश्वेश्वर शर्मा ने मुफ्फसिल थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों के तह तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।पुलिस ने इस घटना को लेकर कई तरह से गोपनीय पूर्वक जाँच कर रही है।पुलिस की चुप्पी से यह अनुमान लगाया जा रहा है की पुलिस को इस कांड में बहुत ही जल्द सफलता हाथ लगेंगे। पुलिस इस मामले में अनुसंधान प्रभावित के डर से कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है। रविवार को ऐसी चर्चा रही की पुलिस ने विकास हत्या कांड में कुछ लोगों को शनिवार की देर रात्री हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है लेकिन हिरासत में लेने की पुष्टि कोई भी पुलिस अधिकारी ने नही की है। वहीं शनिवार की देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम ने गांव में पहुंच कर जांच की। देर रात तक स्वान दस्ता की टीम ने घटना स्थल सहित अन्य जगहों पर जांच की, हालांकि पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात विकास कुमार शर्मा अपने घर के परिजनों से कहकर बरात में शामिल होने एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने की बात कहकर निकला था जो देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा जिससे परिजनों की चिंता बढ़ी तब तक शनिवार की अल सुबह ग्रामीणों ने गांव के बगल के चंवर में उसका खून से लथपथ शव देख इसकी सूचना गांव में दी। खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां विकास कुमार शर्मा का शव देख हतप्रभ रह गए और इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा इस घटना को ले गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। ज्ञात हो कि विकास कुमार शर्मा के पिता बलिराम शर्मा दुबई में रहकर एक कंपनी में काम करते हैं।​उधर विकास की हत्या के दूसरे दिन भी उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक की माँ धर्मशीला देवी अपने खोये इकलौते लाड़ले के ग़म में सदमे से नही उभर पा रही है।मृतक के तीनो बहनों का भी रोते-रोते बुरा हाल हो चूका है।मृतक तीन बहनों के बीच एक भाई था।इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया की विकास हत्या कांड में कुछ अहम सुराग मिले है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।जल्द ही घटना से पर्दा उठ जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया में भी आ सकती है अविश्वास प्रस्ताव की बारी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के कई चर्चित प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगातार आ रहे अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब बड़हरिया में भी राजनीतिक सरगर्मी अपने उरूज पे है।बतादे की प्रमुख पद के चयन के अब दो साल पूरा होने पर जिले के कई प्रखंडों में लगातार यह फैसले देखने को मिल रहे है।जिले की चर्चाओं की मानें तो बड़हरिया प्रखंड जिले का एक नमूना प्रखंड माना जाता है। बड़हरिया में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अंदर ही अंदर एक बहुत बड़ी मिशिनीयरिंग लगी हुई है जो अंदर ही अंदर राजनितिक चहल कदमी बढ़ाने को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही है। अब देखना है की मिशिनीयरिंग कहाँ तक कारगर होती है यह तो गर्भ की बात है। हालांकि बड़हरिया प्रखंड इलाकों में अविश्वास प्रस्ताव की कही भी चर्चा नही हो रही है लेकिन अधिकांश बीडीसी सदस्य एक समूह बनाकर चाय के चुस्की के साथ रात दिन एक किये है।उनकी यह मंशा है की जिले के अन्य प्रखंडों की तरह इस प्रखंड में भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये।बतादें की बड़हरिया के प्रखंड प्रमुख के पद पर सुबुक तारा खातून काबिज है। जो जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी उनके नाते में भैसुर लगेंगें।बतादें की बड़हरिया प्रखंड में बीडीसी सदस्यों की कुल संख्या 41 है लेकिन वर्तमान में 40 सदस्य हैं। कारण कोईरीगांवा पंचायत के बीडीसी सदस्य के निधन के बाद यह सीट रिक्त है जहाँ पे रविवार को चुनाव होना सुनिश्चित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

…और जनती के जारल जईतु आग के दहेज में

0
dowry murder

हत्या है या आत्महत्या पुलिस कर रही है तफसिस

घटना : जामो बाजार थाना के नौतन गाँव की

परवेज़ अख्तर/सीवान:- “जनती के जारल जैईतु आग के दहेज में पाप नाही करती हो बेटी ससुरा में भेज के “यह उक्त पंक्ति शनिवार को सारण जिले से आये संतोष कुमार सिंह के परिजनों के जुबान से सुनने को मिली।जहाँ उसकी लाड़ली को दहेज के दरिंदों ने दहेज की खातिर बलि चढ़ा दी। और घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गए।जिले के जामो बाजार थाना इलाका के नौतन गांव में दहेज के दरिंदो ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी।हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर दो तरह से तफसिस शुरू कर दी है।मृतका की पहचान गोल्डी कुमारी पति हिमांशु कुमार सिंह के रूप में पुलिस ने की है।बतादें की मृतका सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर निवासी संतोष कुमार सिंह की पुत्री थी। जिसकी शादी बिगत 24 फरवरी 2018 को जामो बाजार थाना क्षेत्र के नौतन गांव के मुख्तार सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार सिंह के साथ हुई थी।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि आगे की कारवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जायेगी।हालांकि इस घटना को लेकर मृतका के मायके वालों के द्वारा दहेज की मांग पूरी नही होने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है।पुलिस गिरफ्त के डर से दर्ज काण्ड के सभी आरोपित घर छोड़ फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कॉर्पियो को बचाने में ट्रक पलटी, कूद कर चालक-खलासी ने बचाई जान

0
bus

परवेज अख्तर/सिवान :- बड़हरिया-मीरगंज मुख्य रोड पर जगतपुरा गांव के पास मीरगंज जा रहा सरिया से लदा ट्रक स्कॉर्पियो को बचाने के क्रम में पलट गया। घटना के बाद चालक-खलासी फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक (बीआर 52एफ 9663) बड़हरिया से मीरगंज की ओर जा रहा था, तभी ट्रक को ओवरटेक करते हुए एक स्कॉर्पियो आगे निकलने के क्रम में अचानक ट्रक के आगे आकर रूक गई। चालक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक के चालक-खलासी ने ट्रक से कूद कर जान बचाया। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से यातायात घंटों बाधित रहा। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ट्रक पर लदे सरिया हटवाकर ट्रक को खींच कर थाना ले आया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लिच्छवी में सवार दंपती को चाकू मार किया घायल

0
lichhhavi

परवेज अख्तर/सिवान :- मुज़फ़्फ़रपुर से दिल्ली जा रहे एक दंपती को शनिवार की सुबह लिच्छवी में सवार कुछ शरारती तत्वों ने चाकूमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल यात्री को आरपीरफ और जीआरपी की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मुजफ्फरपुर निवासी मो. इलियास का पुत्र मो. नईम बताया जाता है वह अपने दंपती के साथ दिल्ली के तिलक नगर में रहता है। उसके साथ परिवार के नौ सदस्य दिल्ली जा रहे थे। तभी चैनवा स्टेशन पर कुछ शरारती तत्व चढ़े और सीट पर बैठने को लेकर उक्त दंपती से उलझ गए। सिवान जंक्शन पर ट्रेन रुकने के दौरान शरारती तत्वों ने पहले नईम की पत्नी को तथा नईम को नेल कटर में लगे चाकू से घोंपकर घायल कर दिया और सिवान जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद फरार हो गए। ट्रेन रुकने के बाद जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया जहां जीआरपी के देखरेख में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। नईम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में आए थे। शादी खत्म होने के बाद वापस लिच्छवी एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में सवार होकर आनंद बिहार जा रहा थे। मेरा टिकट नंबर 44315345 है। इसी बीच चैनवा स्टेशन में कुछ लड़के आए और इसी बोगी में सवार होकर सीट पर बैठने के लिए मेरी पत्नी रानी खातून से बकझक करने लगे। देखते ही देखते बोगी में चढ़े उसके साथ लोगों ने भी मेरे साथ मारपीट की। ट्रेन जैसे ही सिवान जंक्शन पहुंची तो इसी बीच किसी ने नेल कट्टर के चाकू से शरीर पर वार कर मुझे तथा मेरी पत्नी रानी खातून को घायल कर भाग गए। इसके बाद इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को मिली। इसके बाद उसका इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया गया।

आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक दंपती को चाकू मारने की सूचना मिली तो मैं खुद जाकर ट्रेन में देखा तो एक नईम नाम का यात्री घायल पड़ा हुआ है तो उसे सदर अस्पताल भेजा दिया गया। ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां दंपती मुजफ्फरपुर से ट्रेन के जेनरल कोच में सवार चढ़े थे। इनकी संख्या नौ थी। इसी बीच चैनवा स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ा जिसके बाद सीट पर बैठने को लेकर बकझक हुई जिसके बाद नईम और उसकी पत्नी ने उस व्यक्ति को मार पीटा तो उक्त व्यक्ति ने मौका देख इस दंपती पर नेल कट्टर के चाकू से मार कर घायल कर फरार हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाई ने बहनोई पर कराई बहन की हत्या की प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- सारण के एकमा थाने के आमदाढ़ी निवासी जीतन यादव का पुत्र बृज बिहारी यादव ने अपने बयान पर बसंतपुर थाना में प्राथमिकी कांड सं. 217/ 18 दर्ज कराई है। बयान में कहा है कि 13 साल पहले अपनी बहन ललिता देवी का विवाह बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी मदन यादव के साथ की थी। मेरे जीजा मदन यादव अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध रखते हैं। मेरी बहन को कोई संतान नहीं था, इसलिए उसे बराबर प्रताड़ित किया करते थे तथा जान से मारने की धमकी देते थे। गुरुवार की रात जहर देकर मेरी बहन की हत्या कर खेत मे फेंक दिया गया। मुझे खबर मिली तो शुक्रवार को मोलनापुर पहुंच इसकी जानकारी ली । मालूम हो कि गुरुवार की रात ललिता की मौत हुई थी और उसे घर वाले आत्महत्या बता रहे थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत करंट से तीन घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
current

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में रघुनाथपुर- दरौली मुख्य सड़क पर शनिवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे धारा प्रवाह बिजली के तार टूट कर गिरने से उसके चपेट में गांव के रामनाथ तुरहा का पुत्र राकेश कुमार (15) आ गया, जिसको बचाने के क्रम में तीन और लोग घायल हो गए। इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर राजपुर पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर हंगामा किया। इलाज का खर्च उठाने की मांग करने लगे। वहीं घायल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां राकेश कुमार का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि राकेश कुमार को बचाने के क्रम में मधुबाला कुमारी, राधा देवी एवं राधाकिशुन साह भी आंशिक रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों के हंगामे को देख जेई दर्शन कुमार द्वारा पीड़ित को इलाज के लिए सात हजार रुपये परिजनों को मुहैया कराया गया। तब ग्रामीण शांत हुए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुख्य सड़क के पास बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराने की मांग की थी। विभाग द्वारा तार को मिस्त्री से जोड़वा दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि ठीक से तार नहीं जोड़े जाने के कारण यह घटना घटी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई थाना पर से न्याय के प्रति लोगों का उड़ा विश्वास

0
aawedan

जीरादेई थाना की रवैया को देख पीड़ित ने एसपी को आवेदन दे लगाया मदद की गुहार

सिवान:- सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र केआकोल्ही गांव के उमेश राम ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीवान को आवेदन दे लगाया मदद की गुहार । बिदित हो की गुरुवार रात्रि थाना क्षेत्र के आकोल्ही में आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक पक शैलेश राम के द्वारा कथित रूप से असमाजिक तत्वों को बुलाया गया था । जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था । ग्रमीणों के विरोध व स्थानीय थाना के आने के बाद असमाजिक तत्वों द्वारा मौका पाकर अपने अपने बाइक छोड़ भाग खड़े हुए थे । वही स्थानीय थाना के रवैये से क्षुब्ध दूसरे पक्ष के उमेश राम ने आवेदन दे जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है । असमाजिक तत्वों द्वारा बाइक छोड़ फरार होने के बाद अभी भी घटना स्थल पर बाइक है मौजूद प्रसासन द्वारा बाइक जप्त नही कर ले जाने से स्थानीय लोगो में प्रसाशन के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्केस्ट्रा संचालक का अगवा बेटा चौबीस घंटा बाद घर लौटा

0
kidnapping

परवेज अखतर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार से शुक्रवार की सुबह एक आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे की शौच कर घर लौटने के बाद अचानक गायब होने की खबर शाम 8.30 एक युवक एमडी साहेब हुसैन द्वारा अपने फेसबुक से अपहरण होने की आशंका शेयर करने से पूरे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र चर्चा की विषय बन गया। सुबह शुक्रवार पांच बजे घर के पास से गायब और 24 घंटे बाद घर लौट कर बच्चे द्वारा आपबीती सुनाने पर परिजन पूरी तरह आश्वस्त हो गए कि उसका अपहरण हो गया था।

मालूम हो कि प्रयोजनों के मुताबिक अपहृत

पप्पू कुमार के चाचा राजेंद्र प्रसाद एवं शंभू प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे दिनेश माली का बड़ा पुत्र पप्पू कुमार (12) शौच कर घर लौट रहा था। तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने पूछा कि लकड़ी का दुकान कहां हैं। दुकान दिखाने के बहाने वे बाइक सवार उसे लेते गए और पप्पू का मुंह दाबकर बीच में बैठा लिया और आंख पर पट्टी बांधकर लेकर जाकर किसी अज्ञात जगह पर रख दिया। अपराधी जिस हालत में ले गए 24 घंटा के बाद शनिवार को टारी बाजार के पास पीपरा मुख्य सड़क स्थित भैया बाबा ब्रह्मस्थान पर पौ फटने के पहले छोड़ गए। शनिवार की सुबह में बालक जैसे घर पहुंचा पूरा परिवार को जान में जान आने के साथ घर में खुशिया लौट आई। अपहृत पप्पू के चाचा शंभू प्रसाद ने बताया कि शनिवार को आठ बजे पुलिस को सूचना देने को सोच रहे थे तभी पप्पू घर पहुंचने से परिवार में खुशी लौट आई।

अपहरणकर्ता 24 घंटा में कुछ भी नहीं खिलाए थे

टारी बाजार से शुक्रवार को सुबह एक प्राइवेट स्कूल के चौथा वर्ग की छात्र पप्पू का अपहरण के चौबीस घंटा तक बिना खिलाए रखा था। पप्पू ने अपने परिजनों को पूरा वृतांत बताया कि परिवार के आंखें भर आई।

क्या अपहरणकर्ता के निशाने पर दूसरा था

टारी बाजार में शुक्रवार को हुई एक अपहरण की घटना के बाद क्षेत्र के चर्चा की विषय बना हुआ है कि शायद दिनेश माली के बेटे को अगवा के बदले दूसरे का अपहरण करने वाले थे। गलत से पप्पू का अपहरण कर लिया इस कारण 24 घंटे में उसे रिहा कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!