27.5 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3625

अनियमितता को ले सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र के सभी सेविका सहायिकाओं ने मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन किया। मामला बुधवार और शुक्रवार को एनजीओ द्वारा अंडा उपलब्ध कराना था, जहां सभी केंद्रों पर नहीं पहुंच सका। वहीं बहुत खराब अंडे निकले जिससे सेविकाओं को स्थानीय लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। वहीं बाजार से अंडा खरीदकर बच्चों को दिया गया। इससे आक्रोशित सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शारदा देवी का मोबाइल बंद होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​घटनास्थल की डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच​

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर बिशुनपुर गांव चंवर से शनिवार की अल सुबह हत्या कर फेंकी गई विकास कुमार शर्मा हत्या मामले में शनिवार की देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एएसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि अपने विभागीय तकनीकी से जांच की जा रही है। उधर समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं द गई है ताकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करे। हालांकि पुलिस ने परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर अनुसंधान आरंभ कर दी है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेन्ट्स (नैक्स) के तत्वावधान में सेमिनार आयोजित

0
nex

एसडीओ व एएसपी ने लिया भाग

परवेज़ अख्तर/सीवान:- नेशनल एसोसियेशन ऑफ सिविल सर्वेंट्स (नैक्स) के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम अमन समीर ने कहा कि मोटिवेशन और प्रीप्रेशन में सफलता का रहस्य छिपा है. सेमिनार का विषय यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की सटीक रणनीति का प्रारूप क्या हो, था. एसडीएम ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा की तैयार से पूर्व इसके सिलेबस को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को क्रैश करने के लिए ज्ञान बढ़ाना जरूरी है. विषय वस्तु के नीहित तथ्य को जानना जरूरी है। वहीं विशिष्ट अतिथि एएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे परीक्षा की तैयारी के लिए अपने आप को मोटिवेट करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि हजारों मील का सफर पहले कदम से ही शुरू होता है. इसलिए पहला कदम बढ़ाने से पूर्व सटीक रणनीति जरूरी है. एएसपी ने कहा कि यूपीएससी ही एक ऐसी संस्थान है जो हर विषय के परीक्षार्थी का चयन सुनिश्चित करती है. इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने सेमिनार में मौजूद दर्जनों छात्रों के यूपीएससी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का जबाब दिया. द्वय ने कहा कि बेसक यह परीक्षा बड़ी है, परंतु लक्ष्य भेदना मुश्किल नहीं है। एसडीएम ने नैक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान का गठन दो वर्ष पूर्व किया गया है. उन्होंने बताया कि इसका काम सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों को मुफ्त मार्गदर्शन देना है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को पटना में बिहार स्तर पर यह संस्था प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी, जहां 60 सफल छात्रों को कोचिंग देने का काम आइएएस व आइपीएस करते है। सेमिनार का उद्घाटन एसडीएम अमन समीर, एएसपी कांतेश कुमार मिश्र व डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित, राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे, इस्लामियां कॉलेज के प्राचार्य डॉ अली असगर व विद्या भवन महिला कॉलेज की इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ कुसुम कुमारी सिन्हा सहित दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।

nex aayogit

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधियों ने नवयुवक की गर्दन रेत की निर्मम हत्या, सनसनी

0
घटनास्थल पर पड़ा मृतक का शव
घटनास्थल पर पड़ा मृतक का शव

गांव के बारात में शामिल होने व आर्केस्ट्रा देखने गया था घर बोल कर बिकास

इकलौता पुत्र था मृतक, मृतक के पिता विदेश में करते है मजदूरी

घटना : रामपुर बिशुनपुर गांव की

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर बिशुनपुर गांव के चवँर से शनिवार की तड़के एक नवयुवक का गला रेता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई तथा गाँव में तरह-तरह के चर्चा के साथ दहशत का माहौल कायम हो गया।बरामद शव की पहचान उक्त गांव के बलिराम शर्मा के 19 वर्षीय एकलौते बेटे बिकास कुमार शर्मा के रूप में हुई है।मृतक शुक्रवार की रात्रि गाँव के सचिदानन्द के घर आई बारात में शामिल होने व बारात में आयोजित ऑर्केष्ट्रा देखने के लिए अपने घर के लोगों से बोल कर निकला हुआ था।लेकिन जब देर रात्रि तक बिकास घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलास शुरू कर दी।लेकिन उसका कहीं सुराग नही लगा।उधर बिकास का कहीं सुराग नही लगने से परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई परिजनों ने जब बिकास के मोबाइल पर भी फोन लगाई लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था।मोबाइल बंद होने से परिजनों की बेचैनी और बढ़ते चली गई।अभी परिजन अपने लाड़ले बिकास की तलाश में लगे ही थे की तब तक शनिवार की तड़के एक मनहूस खबर मिली की उसका शव खून से लथपथ चँवर में पड़ा हुआ है। उक्त मनहूस खबर परिजनों को शौच के लिये निकले ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई।सुचना पाकर परिजनों ने दहाड़ मार रोते-बिलखते घटनाथल पर पहुँचे और अपने लाड़ले का खून से लथपथ शव को देख कर निहार-निहार दहाड़ मार बिलखने लगे।बतादें की अपराधियों ने बिकास के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तेज धारदार चाकुओं से वार किया है।उधर बाद में ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने पँचनामा के आधार पर शव को बरामद कर पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।इस घटना के सन्दर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया की ग्रामीणों की सुचना पर शव को बरामद कर पोस्मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।उधर पुलिस ने परिजनों के प्रथम मौखिक बयान के आधार पर तफसिस शुरू कर दी है। पुलिस बारी-बारी से परिजनों का बयान लेकर अनुसंधान कर रही है। उधर सूचना पाकर सदर अस्पताल में एएसपी कांतेश मिश्रा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे हुए थे।

…और आखिर चंवर में कैसे पहुँचा बिकास?

जब बिकास गाँव में आई एक बारात में शामिल होने व आयोजित ऑर्केष्ट्रा देखने घर से बोल कर निकला था तो वह कैसे एक सुनसान जगह पर पहुँच गया? आखिर सुनसान जगहों पर ठिकाना लगाने के लिए कौन सी तरकीब अपराधियों ने अपनाई? यह बातें अपने आप में एक सवाल को जन्म देता है। जहाँ हत्यारों ने उसे बेरहमी से गला रेत हत्या कर डाली। घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की बिकास की निर्मम हत्या करने से पूर्व अपराधियों से वह खूब लड़ा -भीडा था। शरीर के जख्म यह भी यह बयां कर रहे थे की अपराधियों ने हत्या करने के पूर्व उसकी बेरहमी से लाठी-डंडा से पीट-पीट कर मूर्छित कर दिए होंगे ताकि अपराधियों की मंशा पूरी हो जाये। और वह घटना को अंजाम देने में सफल हो जाये।

vikash

मृतक के मोबाइल से खुल सकता है हत्याकांड का राज !

मृतक बिकास के मोबाइल फोन से हत्या कांड का राज पल-भर में खुल सकता है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मृतक का मोबाइल नं भी इकठ्ठा कर उक्त नं का कॉल डिटेल्स इकठ्ठा करने में जुटी हुई है। ताकि हत्या कांड के अनुसंधान में पुलिस को तह तक जाने के लिए सहूलियत मिले और पुलिस घटना का पर्दाफास तुरंत कर सके। सूत्रों की माने तो पुलिस प्रथम कड़ी के अनुसंधान में यह बात की जाँच कर रही है की आखिर बिकास जब बारात में शामिल होने व ऑर्केष्ट्रा देखने घर से बोल कर निकला हुआ था तो वह कैसे सुनसान जगह पर चला गया? अगर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों द्वारा उसे अगवा कर ले जाते तो गाँव में आयोजित बारात में बहुत सारे सराति व बाराती मौजूद थे। सराती व बरातियों की मौजूदगी देख अपराधियों के रूह तक कांप उठते। यहाँ गौर करने की बात है की बिकास को सुनसान जगह पर हत्या की मंशा से ले जाने के लिये अपराधीयों ने जरूर कोई न कोई तरकीब का सहारा लिया होगा? अब रही बात की सबसे पहले हत्या कांड का सहारा बने वह कौन से लोग है सबसे पहले पुलिस इसकी तलाश कर लेगी तो पुलिस को इस घटना के तह तक जाने के लिए काफी मदद मिलेगी। हालांकि पुलिस इस मसले पर भी जाँच कर रही है।

कही प्रेम-प्रसंग में तो नही गयी जान?

उम्र 19 वर्ष के करीब ,भोला -भाला माशुम चेहरा, गाँव में मिलनसार के रूप में पहचान , दूर-दूर तक किसी से अनबन की शिकायत नही। यह उक्त बातें मृतक के गाँव के हर गली गलियारों में खूब गूँज रही है। इस चर्चा और पुलिस के प्रथम अनुसंधान को सहेज कर देखा जाये तो घटना कही प्रेम-प्रसंग का भी हो सकता है? लेकिन इतना जल्दबाजी कहना बेईमानी कही जायेगी। हालांकि मामला दूर-दूर तक प्रेम-प्रसंग का ही लग रहा है। कारण मृतक का उम्र और घटनास्थल का सुनसान जगह होना!

सदर अस्पताल पहुंचे कांतेश मिश्रा
सदर अस्पताल पहुंचे कांतेश मिश्रा
ऑर्केष्ट्रा के धुन से अपराधियों को मिले होंगे फायदे !

गाँव में आई बारात में चल रहे ऑर्केष्ट्रा के धुन से घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फायदे जरूर मिले होंगे। जब अपराधी बिकास को बेरहमी से पीट रहे होंगे तो क्या वह अपना मुँह बन्द कर लिया होगा ? क्या वह अपराधियों से लड़ता-भिड़ता नही होगा? लेकिन घटनास्थल से गाँव तक बिकास की दहाड़ने की आवाज इसलिए नही जाती होगी की सराती व बाराती ऑर्केष्ट्रा देखने में मशगूल होंगे। तथा ऑर्केष्ट्रा की धुन के आगे बिकास की दहाड़ने की आवाज फीकी रह जाती होगी। इस लिए इसे यूँ कहा जा सकता है की आयोजित ऑर्केष्ट्रा की धुन से अपराधियों को जरूर फायदा मिला होगा?

“आरे हमार रजऊ के , के मार देहलस हो दादा” की आवाज सुन विदेश में मूर्छित हुए पिता
रात भर बेचैनी के आलम में कटी थी रातें

मृतक बिकास के पिता बलिराम शर्मा की शुक्रवार की रात्रि बेचैनी में कट रही थी और उन्हें नींद नही आ रही थी। लेकिन शुक्रवार की रात्रि में ही वे अपने घर फोन करने वाले थे। लेकिन ज्यादा रात हो जाने के चलते उन्होंने घर पे फोन नही किया। किसी तरह वे बिना नींद की रातें काली रात समझ कर गुजारी और जब वे पूरे नींद से लथपथ बेचैनी के आलम में अपने घर शनिवार की तड़के फोन कर घरेलू हाल चाल लेने की कोशिश की तो जैसे ही उनके घर के मोबाइल पर ट्रिन-ट्रिन की घण्टी बजती है तो उनकी पत्नी द्वारा मोबाइल को रिसिभ किया जाता है और रिसिभ होते ही अचानक उनके रिसिभ मोबाइल फोन पर आवाज सुनाई देती है की ” अरे हमार रजऊ के, के मार दिहलस हो दादा” आरे हमार बिकास तू हमनी के छोड़ के कहाँ चली गईल हो रजऊ। बस इतना ही सुन मृतक बिकास के पिता विदेश में मूर्छित हो जाते है। तो आस -पास के लोग उनके मूर्छित होते देख दंग रह गए और फोन भी नही कटा था फिर विदेश में रह रहे उनके साथी ने उसी निरंतर जारी कॉलिंग मोबाइल फोन उठा कर रिसिभ किये हुए लोगो से पूछा की क्या हुआ है की मेरा विदेशी साथी बलिराम शर्मा फोन रिसिभ करते ही क्यों मूर्छित हो गए है तो परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी विदेश में रह रहे मृतक के पिता के दोस्तों को बताई।

शव पहुँचते ही गाँव में मचा कोहराम

जैसे ही बिकास का शव पोस्मार्टम के बाद उसके पैतृक गांव पहुँचा तो परिजनों के हृदय बिदारक चीत्कार से पूरा गाँव ग़मगीन हो गया। मृतक के माँ धर्मशीला देवी अपने इकलौते लाडले के ग़म में बेसुध हो गई थी। तीन बहनों के बीच में वह इकलौता भाई था। उधर बहनों के बिलखते देख उपस्थित ग्रामीण भी सदमे से नही उबर पा रहे थे। उनके भी आँखो से आँसुओ के कतरे बह रहे थे।

क्या कहते है थाना अध्यक्ष

बिकास हत्याकाण्ड के तफसिस कर रहे थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की ग्रामीणों की सुचना पर हत्या कर फेंका गया शव को बरामद कर पोस्मार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक परिजनों द्वारा कोई भी लिखित शिकायत नही दी गई है ताकि जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। वैसे परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर गहराई पूर्वक जाँच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​सराय ओपी के मुंशी समेत एएसआई पर गिरी गाज, निलंबित ​

1
nilambit

इसके पूर्व भी आडियो वायरल मामले में गोरेयाकोठी एसआई पर हो चुकी है कार्रवाई

बाइक छोड़ने के नाम पर मुंशी ने चालक से लिया था पांच सौ रुपये

अनुशासनहीनता के आरोप में गुठनी एएसआई भी निलंबित

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सराय ओपी में पदस्थापित मुंशी मनोज यादव द्वारा बाइक चालक से रिश्वत लेने के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने जांच कराकर मुंशी को निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व भी एसपी ने ऐसे वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कई कार्रवाई कर चुके हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बाइक छोड़ने के एवज में रिश्वत के रूप में थाने में पदस्थापित मुंशी ने बाइक चालक से पांच सौ रुपये लिए थे। बाइक चालक के सहयोगियों द्वारा लुकछुप कर उसका वीडियो बना लिया गया था। उक्त वीडियो को बाइक चालक एवं उनके सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर जोर तोड़ से वायरल किया गया। इसी क्रम में उक्त वीडियो पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा को हाथ लगी। जिस पर पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश सर्किल इंस्पेक्टर मो. युसूफ को दिया । सर्किल इंस्पेक्टर अपने जांच में उक्त वायरल वीडियो को सत्य पाते हुए अपनी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंपा। सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर मुंशी मनोज यादव को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया। इसके पूर्व में कुछ ही दिन पहले गोरेयाकोठी थाना में तैनात एसआई को केश से नाम हटाने के मामले में ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ था, जिसमें वे रिश्वत की बात कर रहे थे इस मामले में भी पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई किशोर पंडित को निलंबित कर दिया था। वहीं गुठनी थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजय सिंह को पुलिस कप्तान ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। इस मामले में भी पुलिस कप्तान ने जांच कराने के बाद कार्रवाई की। उधर पुलिस कप्तान द्वारा लगातार इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विवाद सुलझाने पहुंची जीरादेई पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने किया पथराव

0
patharbaji

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में दो लोगों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। इसको लेकर तीन बाइक पर सवार नौ लोग एक पक्ष की ओर से पहुंचे थे। अनहोनी की घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ गुरुवार की रात्रि अकोल्ही पहुंच गए और बाइक से पहुंचे उक्त शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने के बजाए छोड़ने लगे तथा पूरे गांव के ग्रामीणों को गाली देने लगे। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस को अपनी जान बचा कर भागनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि अकोल्ही गांव के शैलेश राम तथा उमेश राम में पहले से विवाद था। शैलेश राम के घर शराती किस्म के नौ लोग तीन बाइक से सवार होकर आए थे और वे उमेश राम को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग नशे में थे। मौके को भांपते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष द्वारा शरारती तत्वों द्वारा बचाने के बजाए शरारती तत्वों को छोड़ने में लग गए, जिस पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध करने पर थानाध्यक्ष पूरे गांव वालों को गाली देने लगे जिस पर ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस पर पथराव करने लगे। ग्रामीणों की उग्रता देख थानाध्यक्ष भाग खड़े हुए। पुलिस को भागते देख उक्त शरारती तत्व में अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर सुबह पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना के सूचना मिलने पर पुलिस वहां गई थी। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है लेकिन समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरेश हत्याकांड के अभियुक्त के घर कुर्की

0
kurki

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर थाना के दाहाबाड़ी गांव में शुक्रवार की संध्या हुसैनगंज थाना ने आंदर थाना के सहयोग से सुरेश यादव हत्याकांड के अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की। इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पांच मार्च को हरिहास गांव के समीप गायघाट गांव निवासी सुरेश यादव की हत्या दाहाबारी गांव निवासी ओसिहर यादव, क्रांति यादव, मुकेश यादव, नागेंद्र यादव, पचबरवा गांव निवासी तैयब मियां ने की थी, जिसमें तैयब मियां चार जुलाई एवं क्रांति यादव शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। मुकेश यादव एवं नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं इस कांड का आरोपित ओसिहर यादव फरार चल रहा है। कोर्ट द्वारा उसके नाम से कुर्की का वारंट जारी किया गया है। उसी के आधार पर शुक्रवार को उसके घर की कुर्की की गई है, जिसमें चौखट, खिड़की सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आलोक हत्याकांड में दो दोस्त पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

0
mritak ka file photo

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी आलोक कुमार हत्याकांड में पुलिसिया जांच तेज हो गयी है . मालूम हो कि दाहा नदी में आकोपुर गांव निवासी आलोक कुमार का शव मिला था . शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव निवासी भोला सिंह का पुत्र बंटी कुमार और मैनेजर ठाकुर का पुत्र विशाल कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि बरात में जाने के बहाने सभी लोग आलोक को लेकर गये और हत्या कर शव को दाहा नदी में फेंक दिया. इधर दाहा नदी में शव मिलने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकाला. इसके बाद पहचान करायी. पहचान के बाद पुलिस ने आलोक के दादा के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया. घटना के दूसरे दिन वरीय अधिकारियों द्वारा परिजनों से की गयी पूछताछ के क्रम में वे लोग साथियों का ही नाम ले रहे थे. जो नाबालिग है. इसके बाद पुलिस ने आलोक के दोस्त विशाल व बंटी गुरुवार की देर शाम हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि पुलिस की जांच जारी है. शीघ्र हत्यारोपित पुलिस की पकड़ में होंगे. पुलिस की माने तो इसमें और भी शामिल हो सकते है. जिनकी टोह पुलिस ले रही है. वहीं हिरासत में लिए गए दोनों किशोर के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताया. [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रवींद्र राय बने राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष​

0
ravindra

परवेज़ अख्तर/सिवान :- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे से परामर्श के बाद राजद के वरिष्ठ नेता मानिकचंद्र राय के पुत्र रवींद्र राय को दोबारा राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रवींद्र राय ने राजद सुप्रीमो लालबाबू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में सक्रियता से काम करूंगा। कवियों, लेखकों एवं कलाकारों को पार्टी से जोरकर सांस्कृतिक क्रांति के लिए जमीन तैयार करूंगा साथ ही सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और समाजवाद की नींव को मजबूत करने मे ऐतिहासिक भूमिका निभाऊंगा। रवींद्र राय को इस पद पर मनोनीत होने पर लकड़ी नबीगंज प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी, अजय यादव, मनोज यादव,मंसूर आलम, राहुल कुमार, हरिकिशोर राय, सरपंच संघ के अध्यक्ष रवींद यादव, बृजकिशोर राय, अनिल महतो, ई.राकेश यादव, मनु कुमार यादव, राकेश यादव, हासिम अंसारी, सुनेश्वर सहनी आदि ने बधाई दी है।

lalu yadav

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस की मिलीभगत से दीवार खड़ा करने का आरोप

0

जिन्ना अंसारी व जियाउल अंसारी पर लगाया आरोप

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी शैलेशा देवी पति सुदामा महतो ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर कोर्ट में चल रहे विवादित भूमि पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दीवार खड़ा करने का शिकायत की है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसके खतियानी जमीन पर गांव के ही जिन्ना अंसारी तथा जियाउल अंसारी द्वारा जबरन दीवार खड़ा किया जा रहा है। जबकि यह मामला न्यायालय में लंबित है। उसने आरोपितों द्वारा स्थानीय पुलिस को मेल में लेकर उक्त जमीन पर दीवार खड़ा करने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने उक्त आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!