परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे एक निर्माणाधीन मकान में भाड़ा-चाली बांधने एवं गाड़ने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान फायिरंग भी की गई। इससे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के कन्हैया यादव और ऋषिकेश यादव दोनों लोगों के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच भाड़ा-चाली बांधने को लेकर कहासुनी हो गई और बात बढ़कर मारपीट एवं पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोगों हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान हुए पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद से गांव में दो पक्षों में तनाव कायम है जिसके मद्देनजर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष से अभी आवेदन नहीं मिला है। पत्थरबाजी के दौरान फायरिंग की बात दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे हैं।
मो. शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान :- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े हैं कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में राजीव रौशन हत्याकांड, बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड एवं एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में सुनवाई की गई। अभियोजन की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह एवं सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह ने अभियोजन की ओर से दिए गए आवेदनों पर सुनवाई आरंभ किया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन एवं मो. मोबीन बचाव की ओर से दिए गए अपने जवाबों पर अपना पक्ष रखा । सुनवाई पूरी नहीं हो सकी तथा अदालत ने आवेदनों पर सुनवाई के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया । बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड मामले में कई तिथि से गवाही नहीं हो रही है। अदालत ने इस मामले में जल्द से जल्द गवाही शुरू करने का निर्देश अभियोजन को दिया। निश्चित तिथि पर गवाही लाने का निर्देश भी अदालत ने जारी कर दिया ।एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गई।
पूर्व मुखिया पुत्र 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम थाना क्षेत्र के सेलौर चौराहा स्थित एक मोबाईल एसेसरीज की दुकान से 20 बोतल 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि गुठनी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभुनाथ मद्देशिया का पुत्र राजेश कुमार मद्देशिया अपने सेलौर चौराहा स्थित मोबाईल एसेसरीज की दुकान में प्रत्येक दिन की भाँति ग्राहकों की डिलिंग कर रहा था कि पूर्व प्लानिंग के तहत पुलिस के स्थानीय गुप्त सूत्र शराब खरीदने आए और पुलिस को सूचित कर दी। पहले से जाल बिछाकर बैठे पुलिस के जवानों ने उसे 20 बोतल शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार व्यक्ति के दुकान में शराब बेचे जाने की सूचना विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से मिली थी। जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई और पुलिस को सफलता मिल गई। इन्हें विहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत उपयुक्त कार्रवाई कर जेल भेज देने की प्रक्रिया चल रही है।
बाइक दुर्घटना में पांच घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई बाइक दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव के विमलेश महतो व अमित साह, भागर के आजाद मंसूरी, एमएचनगर थाना क्षेत्र के लहेजी के इश्तयाक अहमद व सारण जिले के इसुआपुर सहांव का अलाउद्दीन शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के महाराजगंज-सीवान मार्ग पर मिडिल स्कूल करसौत के समीप गुरुवार की रात एक ट्रैक्टर नहर में पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की दबने से मौत हो गई। मृत चालक मुफस्सिल थाने के भटवलिया के राजकिशोर यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव था। गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महाराजगंज से सीवान की तरफ ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जा रही थी। मिडिल स्कूल करसौत के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में घुस गई। नहर में पानी भरा था। इस घटना में चालक ट्रैक्टर से दब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से ट्रैक्टर को नहर से बाहर निकलवाया। ट्रैक्टर को निकालने के बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
चाँदपाली गांव से 11 वर्षीय बालिका लापता, परिजनों में दहशत
लापता की माँ से थाना प्रभारी ने जबरन आवेदन को बदलवाया
लापता के मामा ने लगाया आरोप
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली गाँव से बीते सोमवार की देर शाम से एक 11 वर्षीय बालिका अचानक गायब हो गई।परिजनो द्वारा काफी खोज- बीन किया गया।परंतु उसका कही सुराग नही मिला।उधर लापता बालिका का सुराग नही मिलने से परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है।लापता बालिका उक्त गाँव के मो. निराले के 11 वर्षीय पुत्री नेहा ख़ातून है। लापता बालिका के पिता मो.निराले ने बताया की मेरी पुत्री नेहा जो पढाई के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज स्थित जैमतुल फलाह हॉस्टल में रहती थी और वही पर पढ़ाई करती थी।जो ईद पर्व के मौके पर छूटी में घर आई हुई थी।अभी हमलोग उसे हॉस्टल ले जाने की तैयारी में थे की तब तक वह सोमवार को घर से अचानक लापता हो गयी ।परिजनों ने काफी खोज बिन के बाद लापता बालिका की माँ शबनम खातुन ने बुधवार को स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाई है।लापता बालिका के मामा महफूज आलम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मेरी बहन शबनम से जबरन अपने मन से आवेदन लिखवा लिए तथा मेरी बहन द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकार नही किये।दबाव देने पर थाना से भगा रहे थे।तो मेरी बहन ने हार- थाक कर थाना प्रभारी के कहने पर आवेदन स्वीकार कर ली। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि लापता बालिका के माँ शबनम खातुन के द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुई है।जिस के आधार पर पुलिस काम कर रही है।
बिहार का युवक सऊदी में लगा रहा है अल्लाह से गुहार
सिवान:- बड़हरिया प्रखंड के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन बंगरा टोला गांव के निवासी करीमुल्लाह खान जो कि नोसे पुर सरैयां के इस्तखार दलाल के थ्रू काम करा कर सऊदी अरबिया गया था वहां पर उसको बहुत ही ज्यादा मार और धूप में बकरियां भेड़ चराने के लिए दिया जाता है ना ही खाना पीना कुछ भी नहीं दिया जाता और रुपया भी नहीं दिया जाता। बताया जा रहा है की उसने घर आने की लिए बहुत कोशिशें की लेकिन जब भी वह घर आने की कोशिश करता है और अपने अरबाब से बोलता है तब भी अरबाब उसको बहुत मारता है और पिटता है फर्जी तरीके से ऑफर लेटर देकर करीमुल्लाह खान को सऊदी अरब नौसे पुर सरैया के दलाल द्वारा भेजे गए इस इंसान के ऊपर बहुत ही जुल्मो सितम अरबाब द्वारा की जा रही है इसके मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है वह बार-बार इस्तखार दलाल के घर पर जाते हैं लेकिन दलाल उनको धमकी देता है की जैसे गया है उसका मैं कुछ नहीं कर सकता दलाल ने विदेश भेजने के लिए 180000 रुपए लिया था अरबाब ने अच्छे काम के लिए वीजा देकर सऊदी अरबिया बुलाया लेकिन कड़कड़ाती धूप में इसको भेड़ और बकरियां चराने के लिए देता है और ना ही कुछ खाने पीने को देता है अभी वह लड़का विदेश मंत्रालय से गुहार लगा रहा है कि मुझे किसी भी तरह इंडिया वापस बुला ले लेकिन अरबाब इसका पासपोर्ट रख लिया है और ना ही आने देता है सिर्फ मारता है और करीमुल्लाह खान का हाथ पैर भी जलाया है उसके मां-बाप ने बार बार इस्तखार दलाल से बोला कि मेरे बेटे को वापस बुला लो मुझे पैसे नहीं चाहिए लेकिन दलाल उनको जान से मारने की धमकी देता है और कहता है तुमको जहां जाना है जहां शिकायत करना है थाना में या कहीं पर भी तुम करो मेरे ऊपर कोई असर नहीं होगा इस दलाल का ऑफिस दिल्ली में स्थित है।
बिहार रक्षा वाहिनी की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार रक्षा वाहिनी जिला शाखा की मासिक बैठक गुरुवार को पुरानी जेल कैंपस में जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला संघ के प्रतिनिधि प्रखंड प्रतिनिधियों एवं काफी संख्या में साथियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव शिवजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सिवान जिला में लगभग 40 गृहरक्षक 60 वर्ष उम्र पूरा कर विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं दिसंबर, 17 को लेकिन सरकार द्वारा एक लाख पचास हजार रुपये एक मुश्त रिटायर गृह रक्षकों देने का प्रावधान सरकार द्वारा पत्र कार्यालय को प्राप्त है जो आज तक गृह रक्षकों को नहीं मिला। यह घोर निंदनीय है। बैठक में निर्णय लिया गया कि वरीय पदाधिकारी से मिलकर राशि दिलाने की मांग करेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में महिला होमगार्ड घायल, रेफर
हेलमेट न होने के कारण उसके सिर में लगी चोट
अंजली को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंची महिला होमगार्ड
परवेज अख्तर/सिवान : ड्यूटी पर आ रही बाइक सवार महिला होमगार्ड सड़क दुर्घटना में घायल हो गई जिसको परिजन सदर अस्पताल में लेकर आए, जहां से इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। महिला होमगार्ड जवान हेलमेट नहीं लगाई थी। दरौली के दोन निवासी 27 वर्षीय होमगार्ड कुमारी अंजली तिवारी है। इन दिनों उसकी ड्यूटी समाहरणालय में नजारत में थी। गुरुवार की सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक से अपने गांव से ड्यूटी के लिए आ रही थी तभी दोन मैरवा मुख्य सड़क के कन्हौली गांव के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल हो गई। इस कारण उसके सिर में गंभीर चोट आ है जिसे आनन-फानन में उसके भाई मुन्ना तिवारी ने सिवान सदर अस्पताल लेकर आए जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना की सूचना जैसी ही अगल-बगल विभाग में तैनात महिला होमगार्ड को मिली देखने के लिए सदर अस्पताल में पहुंच गई और उसकी मदद करने लगी। पटना ले जाने के लिए जैसे ही एंबुलेंस आया उसकी दोस्तों ने अपने से उठाकर एंबुलेंस में रखने में सहयोग किया। बताया जाता है कि अगर कुमारी अंजली हेलमेट लगाई होती तो शायद उसके सिर चोट नहीं आती।