परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ पर बुधवार की रात्रि तीन दुकानों में चोरी हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की है। जानकारी के अनुसार विजयीपुर मोड़ स्थित वीके मोबाइल सेंटर, उमंग इलेक्ट्रिक एंड किचेन कार्नर एवं भारती ड्रग स्टोर तीनों दुकानों में चोरी हुई है । भारती ड्रग स्टोर के प्रोपराइटर सुरेश भारती ने पुलिस के आवेदन में बताया कि मेरे दुकान से दरवाजे को टेढ़ा कर काउंटर से दस हजार रुपये नकद राशि और अंदर रखे कुछ कीमती चीजों को चुरा लिया गया है । वहीं उमंग इलेक्ट्रिक एंड किचेन कॉर्नर की दुकान के प्रोपराइटर उमेश यादव ने पुलिस के आवेदन में दुकान से 2200 रुपये की चोरी का उल्लेख किया है , जबकि सबसे अधिक सामान पीके मोबाइल सेंटर की दुकान से चोरी हुई है । इसके प्रोपराइटर देवेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस के आवेदन में बताया कि मेरे दुकान से 25 पीस चाइनीज, 8 पीस शैमसंग का मोबाइल, 3 पीस हार्डडिस्क,1पीस लैपटॉप, 20 पीस मेमोरी, एक स्टैंड फैन तथा 5 हजार रुपया नकद चुरा लिया गया है । इस दुकान में ऊपर का करकट तोड़ कर चोरों ने प्रवेश किया । इस दुकान में इसके पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि तीन आवेदन मिला है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर गई थी। शीघ्र ही चोरों का पता कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज को ले विवाहिता की हत्या, शव गायब
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भेड़वनिया गांव में 27 जून को एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतका के पिता महम्मदा निवासी सुदामा सिंह ने थाने में आवेदन देकर मृतका के पति विकास कुमार, ससुर सुदर्शन सिंह तथा सास राजपति देवी पर पुत्री की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राकेश मोहन के अनुसार मृतका के पिता ने आवेदन में लिखा है कि वह अपनी पुत्री सीमा कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व भेड़वनिया निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र विकास कुमार से की थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए मारपीट तथा प्रताड़ित किया जाता था जिसकी शिकायत उसकी पुत्री हमलोगों से करती थी। इस दौरान अंत में उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ फरार हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- स्थानीय सिसवन ढाला के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र छाता छपिया निवासी बाल्मीकि साह की पत्नी कांति देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि कांति देवी सामानों की खरीदारी करने के लिए सिवान आई थी तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गई जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से बरामद थैला में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान की। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
हत्याकांड के तीन आरोपियों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में दो अलग-अलग हत्या कांड के तीन आरोपितों ने गुरुवार को पुलिस दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है जिसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। बताया जाता है कि तीनों हत्याकांड के आरोपी हैं। पुलिस दबिश के कारण सुरेश यादव हत्याकांड के आरोपित गुरुवार को न्यायालय आत्समर्पण कर दिया। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी के बाद हत्या कांड हुसैनगंज थाना कांड सं. 48/18 के आरोपित आंदर के पंचबेरवा निवासी तैयब मियां को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी और वह पुलिस गिरफ्त से भाग रहा था। लेकिन पुलिस के दबाव के बाद उसने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। वहीं दूसरी ओर गोरेयाकोठी थाना कांड सं. 87/18 के नामजद आरोपित जलपुरवा निवासी साबिर अंसारी एवं मेराज अंसारी ने भी पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में समर्पण कर दिया। इस संदर्भ में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि विगत 12 मई, 18 गोविंदापुर निवासी नसीर आलम की प्रेम प्रसंग में हत्या कर उसके शव को बगीचे में फेंक दिया गया था। इस कांड में पूर्व में दो आरोपित जलपुरवा निवासी कैलाश यादव एवं सनोज यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में जलपुरवा निवासी साबिर अंसारी एवं मेराज अंसारी फरार चल रहे थे। इसके विरुद्ध पुलिस ने इश्तेहार तामिला के बाद कुर्की की तैयारी में थी तभी पुलिस दबाव में आकर इन दोनों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया जिसे न्यायाधीश ने इन्हें भी जेल भेज दी। ज्ञात हो कि इस मामले में मृतक की भाभी के बयान पर गोरेयाकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
मो. शहाबुद्दीन के तीन मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान :- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई । विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई की गई। राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े पूरक मामला अखलाख एवं चंदन के मामले में गवाही के लिए तिथि पूर्व से निश्चित थी। किंतु गवाह एवं कांड के अनुसंधानकर्ता के अदालत नहीं पहुंच सकने के कारण मामले में गवाही नहीं हो सकी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड मामले में अदालत ने दोनों पक्षों को निश्चित तिथि पर आरोप गठन की बिंदु पर बहस करने के लिए निर्देशित किया। भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड मामले में भी आंशिक सुनवाई की गई । अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
11 वर्षीय छात्रा को सांप ने काटा
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के अभुई गांव में चाची संग सो रही एक 11 वर्षीय छात्रा को गेहूँअन सांप ने दाहिने पैर में काट लिया। आनन -फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पीड़ित छात्रा उक्त गाँव निवासी संजय साह की 11वर्षीय पुत्री रानी कुमारी है। घटना बुधवार की अलहे सुबह बताई जा रही है।खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जारी था।
महादेवा में दोस्त ने ली दोस्त की जान, सनसनी
28 को गांव के दोस्तों के साथ गया था बरात
29 को मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था आवेदन
4 को दाहा नदी ओरमा – हकाम सीमा से मिला शव
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी मोहन प्रसाद साह के पुत्र आलोक कुमार 17 वर्ष की हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दिया . जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के नियत से ओरमा-हकाम सीमा से लगे दाहा नदी में आलोक को लेकर जाकर फेंक दिया . इस संबंध में आलोक की मां ज्ञांती देवी अपने पुत्र के गायब होने का आवेदन महादेवा ओपी थाना में 30 जून को ही दे दिया था . आवेदन में मां ने कहा था कि 28 जून को आलोक अपनी बाइक से महुवारी बरात में गया . 29 जून को काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं लगा तो मैं परेशान होने लगी . खोजबीन के क्रम में ही गांव के ही भोला सिंह के दरवाजे से उसका बाइक व एक मोबाइल मिला तो मुझे आलोक के साथ अनहोनी होने की आशंका सताने लगी . दादा गुरु चरण साह कह रहे थे कि पुलिस उल्टे हमलोंगो पर पूछताछ के लिये दबाव बना रही थी . हमलोगों के द्वारा बताने पर भी आरोपियों के घर नहीं जा रही थी . परिजनों का कहना था कि पुलिस सक्रिय रहती तो आलोक की हत्या नहीं होती .
चार भाई बहनों में सबसे छोटा था आलोक
आलोक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था . पहली बड़ी बहन पूजा की शादी दो साल पहले हो चुकी है . दूसरा भाई राजन कुमार साह दिल्ली में पढ़ायी करता है . तीसरी बहन रजनी कुमारी इंटर में पढ़ती है . आलोक इसी साल मैट्रिक का परीक्षा दिया था . पिता मोहन प्रसाद 15 वर्षों से विदेश रहते है .

दोस्तों पर लगाया हत्या करने आरोप
वृद्ध दादा गुरु चरण प्रसाद रोते हुये कहा रहे कि 28 जून को गांव के ही भोला सिंह के पुत्र बंटी कुमार , रमेश कुशवाहा के पुत्र जैकी व विशाल के साथ बरात में गया था . लेकिन उक्त लोग मेरे नाती को बसंतपुर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में लेकर चले गये थे रात को आने के बाद घर का दरवाजा भी आलोक खटखटाया था . तब उक्त लोगों ने बोला कि मेरे ही घर चल कर शो जाओ . उन्हीं लोगों ने मेरे नाती को हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया है . बहन रजनी कुमारी ने भी उक्त लोगों पर हत्या करने की बात कह रही थी. मां भी उन्हीं लोगों का नाम ले रही थी .[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आठ माह बाद मिला मुआवजा
परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत के रतनपुरा गांव के दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में आठ माह पहले हो गई थी। आठ माह के बाद जिलाधिकारी ने दोनों मृत युवकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया। जदयू नेता श्रीनिवास यादव ने मृत युवक सोनू कुमार यादव एवं गुड्डू साह की मां को चेक सौंपा। चेक वितरण के समय नजारत पदाधिकारी मो. इमरान साहब, मुखिया रमेश यादव आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर 2017 को रतनपुरा गांव के युवक सोनू कुमार यादव एवं गुड्डू साह दशहरा की खरीदारी करने बाइक से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी।
दाहा नदी में मिला अज्ञात किशोर का शव, सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्याय के समीप दाहा नदी से एक 18 वर्षीय लड़के का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के लोग सुबह जैसे ही नदी किनारे गए पानी में उतराते हुए शव को देखा और इसकी खबर अन्य गांव वालों को दी। इसके जिसके बाद लोगों का घटनास्थल पर ग्रामीणों हुजूम उमड़ पड़ा। सभी के मन में कई सवाल गूंज रहा था कि शव किसका और यहां कैसे पहुंचा। शव नदी में शैवाल में फंसा हुआ है और मुंह के बल पानी में उतरा रहा था। मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दाहा नदी में शव मिलने के सूचना पर पहुंचकर शव को बाहर निकालवा इसका पोस्टमार्टम कराया। शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के आंदर दाहा नदी के समीप सरकारी सड़क को अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को प्रशासन ने अपना डंडा चलाया, जिस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया वह सड़क सरकारी है। यह सड़क आंदर दाहा नदी के किनारे होते हुए आंदर बाजार मुख्य मार्ग को जोड़ती है। इस सड़क से आंदर, जमालपुर सहित अन्य गांव का शव को जलाने के लिए दाहा नदी श्मशान घाट पर लाया जाता है। इस सड़क को आंदर बाजार के लोगों द्वारा पक्का घर एवं कबाड़ की दुकान खोलकर लगभग पांच सालों से अतिक्रमण कर लिया गया है। आंदर बाजार के ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार तीन सालों से सिवान प्रशासन को आवेदन देकर गुहार लगा रहे थे।तीन साल के बाद मंगलवार की संध्या कोर्ट ने आंदर अंचलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी सड़क अतिक्रमण मुक्त बहुत पहले ही हो चुका होता, लेकिन आंदर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार के लापारवाही एवं मनमानी के कारण नहीं हटाया जा रहा था। उसके बाद जिला प्रशासन के शरण में जाना पड़ा। इस दौरान सीओ अमलेश कुमार, सरकारी अमीन,रघुनाथपुर थाना, आंदर थाना एवं जिला के सिपाही मौजूद थे। इस सबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि आंदर के ग्रामीणों द्वारा सरकारी सड़क को कबाड़ एवं पक्का घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।