30.8 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3628

जानलेवा हमले के आरोपी को सात साल की सजा

0

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार की अदालत ने बुधवार को जानलेवा हमले के मामले के मुख्य आरोपी को कांड का दोषी पाते हुए 7 वर्ष कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनूप कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने अभियुक्त केशव राम को भादवि की धारा 307 के अंतर्गत दोषी पाकर 7 वर्ष की सजा और 1000 रुपये का आर्थिक दंड दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नौतन थाना के गड़ार गांव निवासी केशव राम एवं शिवनारायण राम के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था । इसी बीच 6 मई 2007 को वाद-विवाद बढ़ने पर केशव राम ने अपने पट्टीदार शिवनारायण राम को गोली मारकर जख्मी कर दिया। शिवनारायण राम के बयान पर नौतन थाना में केश राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुर्गी व अंडा फॉर्म हाउस को हटाने को ले ग्रामीणों ने किया विरोध

0
murgi form ka gherao

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी लड्डन मियां के मुर्गी और अंडा फॉर्म हाउस शिवराजपुर कन्हौली गांव में है। इसे हटाने के लिए ग्रामीण महिला और पुरुष ने बुधवार को मुर्गी फॉर्म हाउस पर पहुंच कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया तथा यहां से मुर्गी व अंडा फार्म को हटाने की मांग पर अड़ गए तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अल सैफ अंडा फार्म हाउस के गंदगी और बदबू से गांव में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही मुर्गी फॉर्म हाउस में केमिकल की बदबू से काफी मात्रा में मक्खियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे जिससे बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गई है। ग्रामीण कई बार मुर्गी फॉर्म हाउस के मालिक लड्डन मियां से फॉर्म हटाने की गुहार लगा चुके हैं। साथ ही प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बदबू से परेशान होकर बुधवार को शिवराजपुर, कनौली, इनायत छपरा, महम्मदपुर, सिसवा, बरैठा सहित अन्य गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण फार्म पर प्रदर्शन करते हुए घेराव किए और बंद तथा हटाने की मांग पर अड़ गए। सूचना को पाते ही सीओ वकील सिंह और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई अरविंद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किए लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। सीओ और थानाध्यक्ष के काफी समझाने-बुझाने और इसकी सूचना जिलाधिकारी तक देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी को देकर अंडा फार्म को बंद करने की मांग की । ग्रामीणों का आरोप था कि अंडा फार्म के गंदगी से मक्खियों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि कन्हौली, महम्मदपुर, इनायत छपरा, शिवराजपुर, बरैठा, महबूब छपरा, सिसवा सहित अन्य गांवों में मक्खियों के आतंक से संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ गया है। सीओ ने बताया कि इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा समस्या का समाधान किया जाएगा।

gherao in barhariya

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथी के जगह इम्तेहान देने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

0
munna bhai

परवेज़ अख्तर/सीवान:- अब चाहे कोई छात्र कितना भी पढने में तेज हो लेकिन 17 से 18 साल की उम्र मे बीएड की परीक्षा देगा तो उसपर हर किसी की निगाह तो जाएगी ही। हालांकि छात्र ने एक पेपर की परीक्षा दे भी दी लेकिन कहते हैं न कि कितनी भी सफाई से बेइमानी करो एक दिन पकडे ही जाआगो। ये छात्र भी दुसरे दिन की परीक्षा में आखिर विक्षक व केंद्राधीक्षक की पकड़ में आ ही गया। मामला डीएवी पीजी कॉलेज का है जहां जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति के कड़े निर्देशन में जारी बीएड परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को अपने साथी की जगह परीक्षा देने के आरोप में एक मुन्ना भाई को पकडा गया। पहले दिन सोमवार को बारिस का लाभ उठाकर हालांकि मुन्ना भाई ने पहले पेपर की परीक्षा दे भी दिया था। बुधवार को मुन्ना भाई तब पकडा गया जब वीक्षक ने गहराई से अटेंडेंश सीट पर अंकित तस्वीर और प्रवेश पत्र पर अंकित तस्वीर का मिलान किया। अटेंडेंश सीट पर अंकित तस्वीर से परीक्षा दे रहे युवक की तस्वीर पूरी तरह भिन्न थी।परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन के बाद मुन्ना भाई को थाने को सुपूर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। पकड़ा गया मुन्ना भाई रोहित ठाकुर है, जो गोपालगंज थाना के हजियापुर गांव निवासी महात्मा ठाकुर का पुत्र है तथा वह अपने दोस्त गुंजन कुमार तोमर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। रोजित की माने तो उसके दोस्त का पैर किसी हादसे में टूट गया है जिसके कारण उसे परीक्षा देना पडा। हालांकि जब पकडे गए युवक ने बताया कि वह इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दिया है तो सभी सोच में पड गए। इस संबंध में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के भीतर ही उसे पकड़ लिया गया। वह एसआरटी कॉलेज के गुंजन कुमार तोमर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था जिसका रौल नंबर 16801285 है। प्राचार्य ने बताया कि भारी बारिस के कारण पहले दिन उक्त युवक ने धोखे से परीक्षा दिया लेकिन बुधवार को परीक्षा केंद्र में आते ही उसे धर दबोचा गया। इधर पकड़े गये मुन्ना भाई रोहित कुमार ठाकुर के खिलाफ नगर थाने में मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं बीए पार्ट टू की परीक्षा और बीएड की परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा डॉ अशोक कुमार मिश्र, डॉ रामध्यान राय तथा डॉ पूजा कुमारी की फलाईंग स्कवायड टीम बनाई गई है जो सेंटर पर अचानक पहुंचकर जांच कर रही है। डीएवी कॉलेज में उस वक्त ये टीम मौजूद थी जिसने पूरे घटना क्रम की सूचना कुलपति प्रो. डॉ हरिकेश सिंह को दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अतिक्रमण के खिलाफ सीओ का किया घेराव

0
co ka gherao

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव के नाराज लोगों ने बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंच सीओ सुनील कुमार सिंह का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। जिसके खिलाफ एक साल में कई बार अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय सीओ को लिखित आवेदन देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। बावजूद सीओ द्वारा मापी की तारीख पर तारीख मुकर्रर कर मापी नहीं करवाई जा रही है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इससे नाराज होकर ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंच जल्द से जल्द मापी करवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग करने लगे। लोगों के प्रदर्शन पर सीओ ने आश्वासन दिया कि अभी अमीन की दिक्कत से मापी नहीं हो रही है। वहीं डीसीएलआर ने दूरभाष से लोगों को 5 जुलाई को मापी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर लोग शांत हुए। इस मौके पर ध्रुप प्रसाद, भरत भगत, रामप्रवेश भगत, सुशीला देवी, देवान्ति देवी, श्रीमती देवी, भोला भगत, परमेश्वर भगत, भागमति देवी, बबन भगत, सनमति देवी, दूधनाथ भगत व मैनेजर भगत थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईंट व्यवसायी संघ की बैठक सम्पन्न

0
baithak

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय के मजहरूल हक कालोनी के एक होटल में जिला ईट व्यवसायी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ईट की दर पर चर्चा की गयी. शहर के लिए 9500 रूपया प्रति ट्राली और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 9000 रूपया प्रति ट्राली निर्धारित किया गया. सरकार द्वारा 31 अगस्त तक जिग जैग चिमनी बनाने के निर्धारित समय के बारे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर दो साल समय विस्तार के लिए मिलने का निर्णय लिया गया. सभी चिमनी मालिको को 31 अगस्त तक सरकार के निर्धारित समय तक अपना-अपना कागज दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष इरशाद आलम, इरफान अहमद, मनोज सिंह, शहजाद आलम, जुल्फेकार अली भुट्टो, हशाम खान, रामबालक सिंह, सुबोध सिंह, अनिल कुमार सिंह, वाहिद अली, मुन्ना बाबू ,रामबाबू सिंह, नुरूलहक साहब समेत अन्य लोग मौजूद रहें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टड़वा गांव में 70 वर्षीय बृद्ध मुमताज खान की पीट-पीट कर हत्या

0
parivar

सार्वजनीक नाला सफाई को लेकर हुए विवाद में एक कुख्यात अपराधी समेत उसके पुरे परिवार के सदस्यों ने दिया घटना को अंजाम

परवेज अख्तर/सीवान :- कई संगीन मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी अपने पुरे परिवार के साथ मिलकर एक 70 वर्षीय बृद्ध की रड व लाठी -दंडा से पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया।बृद्ध की मौत के बाद पुरे गाँव में दहशत के साथ कोहराम मच गया।उक्त घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाका के तड़वा गांव की है।घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़वा गाँव निवासी शरीफ नवाज उर्फ़ अरबाज खान बिगत 27 जून को अपने घर के सामने सार्वजनिक नाला का सफाई करा रहे थे की इसी बीच इसी बीच इसी गाँव के कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ़ डिस्को मियां आया और अरबाज खान से उलझ गया।और बोला की नाला का सफाई क्यों करा रहे हो यह मेरे जमीन में नाला है ।जबकी शरीफ नवाज उर्फ़ अरबाज खान का घर रोड के आमने-सामने है।रोड इस पार अरबाज का घर है और रोड उस पार कुख्यात जावेद उर्फ़ डिस्को मियां का घर है।दोनों के हुए बकझक दौरान बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गयी।जिस पर जावेद उर्फ़ डिस्को मियां अपने परिवार संग मिलकर अरबाज खान वगैरह पर रड और लाठी -दंडा से हमला बोल दिया।इस हमला में शरीफ नवाज उर्फ़ अरबाज खान,एसरार अहमद खान,सरफराज उर्फ़ पवन ,मुमताज खान समेत आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसमे घायल मुमताज खान की हालत को गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था।हमला के दौरान मुमताज खान को माथे पर रड से गम्भीर चोट लगने से ब्रेन हेमरेज हो गया था।घायल मुमताज खान एक सप्ताह तक पीएमसीएच में जिंदगी व मौत से जूझते हुए मंगलवार की रात करीब 11 बजे अंतिम साँस ली।उधर जैसे ही मुमताज खान की मौत की सुचना परिजनों को मिली तो परिजन दहाड़ मार रोने-बिलखने लगे।परिजनों के ह्रदय बिदारक आवाज सुनकर गाँव में कोहराम मच गया तथा रात्री में मृतक मुमताज खान के दरवाजे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।बतादें की उक्त घटना की प्राथमिकी मृतक मुमताज खान के पुत्र सरफराज उर्फ़ पवन के बयान पर मुफ्फसिल थाना में बिगत 27 जून को दर्ज कराई गई थी।जिसमे गाँव के कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ़ डिस्को मियां , कुख्यात के भाई अशरफ अली , अशरफ अली की पत्नी रौशन तारा खातुन उर्फ़ चिरई ,जावेद उर्फ़ डिस्को मियां की बहन शमीमा खातुन अशरफ अली के तीन पुत्र क्रमशः आरिफ अली,शहीद अली,व सैफ अली और इसी गाँव के क्यामुद्दीन मियां के दो पुत्र क्रमशः जावेद अली व इरफान अली को आरोपित किया गया था।उधर प्राथमिकी दर्ज के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपित क्रमशः आरिफ अली और शाहिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जो अभी जेल से बाहर है। बतादें की मृतक मुमताज खान का भतीजा एसरार अहमद खान के चेहरे पर गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी भी हालत चिंताजनक बतार्इ जा रही है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।metting

डिस्को को अपराधी कहने पर मृतक व चचेरा भाई को दारोगा ने थाना में 3 घण्टे तक जबरन बैठाये रखा

मृतक के चचेरा भाई व घायल शरीफ नवाज उर्फ़ अरबाज खान ने स्थानीय थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की बिगत 24 जून को इसी नाली को लेकर जावेद उर्फ़ डिस्को मियां मेरे व मेरे मृतक चचेरा भाई मुमताज खान के साथ और गाली -गलौज व आंशिक रूप से मारपीट की थी जिसकी लिखित शिकायत थाना में देने के लिए गया तो थाना में पदस्थापित दारोगा राजेन्द्र सिंह ने मुझे और मेरे मृतक चचेरा भाई के साथ भद्दी -भद्दी गली गलौज देते हुए बिना किसी कसूर के थाना के हाजत के पास जबरन बैठा दिये में दोनों आदमी को करीब 3 घण्टे तक पुलिस बैठा कर रखी हुई थी ।और जब मैं उनसे कारण पूछा की मेरी गलती क्या है तो उनके द्वारा गाली- गलौज करते हुए बोला गया की तुम जावेद उर्फ़ डिस्को मियां से पंगा ले रहे हो।और उसे अपराधी बोल रहे हो।तुम्हे बहुत महंगा पड़ेगा।बाद जब मेरे द्वारा बोला गया की ठीक है नही बोलूँगा तब दारोगा राजेन्द्र सिंह ने हम दोनों को मुक्त किये।तथा हमलोगों के द्वारा दी गई आवेदन को स्वीकार न कर अपने मन से जबरन आवेदन लिखवा कर प्राथमिकी दर्ज की गई।बतादें की 24 तारीख की घटना की प्राथमिकी शरीफ नवाज उर्फ़ अरबाज खान के बयान पर दर्ज की गई है।उधर परिजनों का यह आरोप है को पुलिस की इस कार्यशैली से घटना को अंजाम देने वाला अपराधी जावेद उर्फ़ डिस्को मियां का मन और बढ़ गया और इसी बिच पुनः एक सोची समझी साजिश के तहत 27 जून की दोपहर मेरे पुरे परिवार पर हमला किया गया।उस हमले के शिकार मेरे चचेरे भाई मुमताज खान की मौत पीएमसीएच में मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे हो गई।परिजनों का कहना है की अपराधी को अपराधी कहने पर पुलिस ने हमलोगों की मदद नही की।अगर पुलिस बिगत 24 जून की घटना को गम्भीरता से लेती तो शायद हमलोगों के हरा भरा परिवार में ख़ुशी की जगह कोहराम नही मचती।और 27 जून को पुनः घटना नही घटती।

पटना से शव पहुँचते ही गाँव में मचा कोहराम

जैसे ही मृतक मुमताज खान का शव पोस्मार्टम के बाद पीएमसीएच से उनके पैतृक गाँव तड़वा पहुँचा तो परिजनों के हृदय बिदारक चित्कार से पूरा गाँव शोकाकुल हो गया।शव वाहन देख “क्या बूढ़े, क्या नौजवान एका -एक सभी लोग उनके घर के तरफ दौड़ पड़े।परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी-अपनी आँखो के आँसू को नही रोक पाये।मृतक की पत्नी शायदा खातुन,पुत्री क्रमशः बेबी खातुन,मुन्नी खातुन व पुत्र सरफराज खान उर्फ़ पवन , कौशर खान का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।बतादें की मृतक का एक पुत्र टुनटुन खान जो बिदेश में नौकरी करते है।मृतक के दो पुत्री व तीन पुत्र है।

 

 

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज की राजनीति अवसरवादी: गोविंदाचार्य

0
paudha

परवेज़ अख्तर/सीवान:- ​आरएसएस के प्रचारक व बीजेपी के संगठन मंत्री रह चुके देश के जाने माने विचारक व राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संरक्षक केएन गोविंदाचार्य ने बुधवार को भगवानपुर में कहा कि आज की राजनीति अवसरवादी हो गई है। आमलोगों में राजनीति की साख घटी है। नए प्रयोगों की आवश्यकता व अहमियत हो गई है। ये जनता के बीच फैल रहे असुरक्षा का परिणाम है। किसानों की आत्महत्या अवसाद का लक्षण है। समाज को आजीविका का संकट घेरता जा रहा है। इसके लिए समाज को अपने बल पर सोचना पड़ेगा। कहा कि भारत के विकास के लिए जन, जमीन, जल, जंगल व जानवरों के संरक्षण की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से भारत विकास संगम की ओर से 25 से 31 दिसम्बर तक कर्नाटक के विजयपुर(बीजापुर) में बसवराजा पाटिल व संत सिधेश्वर स्वामी के सहयोग से महासम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें देशभर के करीब बारह लाख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने देश में आपातकाल(इमरजेंसी) के समय में अपनी भूमिका की चर्चा की। कहा कि उनके सामान्य रूप में रहने के कारण पुलिस उन्हें पहचान नहीं पाई और उनके बदले संघ के सरसंघचालक पं. भोलानाथ झा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आजादी के बाद से अबतक की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद से सन 1965 तक जनता का कम सत्ता का महत्त्व अधिक रहा। श्री गोविंदाचार्य सीवान से बनियापुर क्षेत्र जाने के क्रम में भगवानपुर में थोड़ी देर के लिए रुके थे। उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री बौसव राजा पाटिल भी आए थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना स्वागत किया। किसानों ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के एसएस हाईस्कूल परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर सियाराम प्रसाद, मनोरंजन कुमार सिंह, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार पाण्डेय, स्कूल के हेडमास्टर मैनेजर बाबू, सुजीत कुमार पाण्डेय, प्रगतिशील किसान अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कमल सोनी, शिवशंकर पाण्डेय, विनोद कुमार तिवारी, शम्भूनाथ उपाध्याय, युगल किशोर उपाध्याय व विरेन्द्र सिंह मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने बाइक चालक की जमकर की पिटाई

0
Siwan Accident

परवेज अख्तर/सीवान :- बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के बरहनी स्थित शिव मंदिर के पास की है। जहां अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद आस-पास के लोग ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे की इसी बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि मृतक बरहनी गांव के सुदर्शन महतो मृतक का पुत्र कुंवरजीत महतो उर्फ होदर था। उन्होंने बताया कि बरहनी शहर में भवन निर्माण कार्य चल रहा थ। जिसमें वह मजदूरी कर रहा था। इस बीच दोपहर का भोजन करने के लिए कुंवरजीत उर्फ होदर घर जा रहा था की तभी सीवान की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार का नियंत्रण बिगड़ गया और उसको ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

police in siwan

इस दौरान लोगों ने मोटरसाइकिल चालक को पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने मुआवजे के लिये सड़क जाम भी किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।parivar ka rona

बता दें कि मृतक होदर महतो के चार पुत्र और एक पुत्री है। पुत्रों में गौतम कुमार, शंकर कुमार, सोनू कुमार व राजू कुमार एवं लड़की रानी कुमारी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निकेश चन्द्र तिवारी को मिला अतिरिक्त कमान,पार्टी के आला कमान ने सौंपी जिम्मेवारी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जदयू के निकेश चन्द्र तिवारी को पार्टी मीडिया सेल के जिला संयोजक का अतिरिक्त कमान सौंपा गया है।मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, आर. सी. पी. सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के पहल पर पार्टी ने मीडिया सेल का गठन किया है, जो पार्टी के विचारधारा, उपलब्धियों और अपने नेता के मूल मंत्र समावेशी विकास को आमजन तक पहुंचाने का काम करेगा।बताते चलें कि एक सप्ताह पहले ही निकेश चन्द्र तिवारी के नाम की घोषणा हो गई थी। आज पटना में पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में श्री तिवारी को मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉo अमरदीप ने मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकेश जी एक कुशल संगठनकर्ता के साथ-साथ एक कुशल वक्ता भी हैं और तथ्यों को बहुत ही आसानी से रखने में महारत हासिल है। इसी का नतीजा है कि लंबे समय से पार्टी के प्रवक्ता पद को सुशोभित कर रहे हैं। इनके संयोजक पद पर मनोनयन से सिवान में पार्टी और धारदार होगी।नवनियुक्त संयोजक निकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पिछले लगभग 22-23 वर्षों से पार्टी का काम ईमानदारी से करते आ रहे हैं और आगे भी निःस्वार्थ भाव से करते रहेंगे। जो नई जिम्मेवारी मिली है वो चुनौती भरी है लेकिन मैं पुरा प्रयास करूँगा कि अपने नेता के विश्वास को बरकरार रखूँ। संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि बहुत ही जल्द प्रखण्डों में भी एक-एक संयोजक की नियुक्ति की जाएगी। उसके लिए हम पार्टी के नेताओं से विर्मश कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अतिक्रमण हटाने गए सीओ की ग्रामीणों ने की पिटाई

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा अंचल के रफीपुर गांव में एक विवादित जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी और पुलिस को ग्रामीणों के प्रतिरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ा। उग्र ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह और हुसैनगंज थाना के एक जमादार सहित कुछ पुलिस वालों को चोट आई है। पथराव के दौरान सीओ और जमादार सहित वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक मकान के शौचालय में घुस कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान शरारती तत्वों ने अंचलाधिकारी की जम कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रफीपुर निवासी योगेंद्र यादव और संजय यादव के बीच एक सरकारी नाला पर अतिक्रमण को ले कर कई वर्षों से विवाद चल रहा था,जिस पर योगेंद्र यादव ने हसनपुरा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ हुसैनगंज थाना की पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने गए तभी यह घटना घटित हो गई।
इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिक्षक संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि हसनपुरा अंचल के कुछ भ्रष्ट कर्मियों के भू माफिया और जालसाजों के साथ मिलीभगत से इस अंचल के कई गांवों में भूमि विवाद काफी बढ़ गया है। इस सिलसिले में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों की सामूहिक स्थानांतरण की भी मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!