32.3 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3629

छेड़खानी व जानलेवा हमला के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

0
ladki

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के परिसर से गुप्त सूचना पर आंदर थाना के सहयोग से असांव थाना के सअनि सह केश के अनुसंधानकर्ता सुधीर कुमार ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शिक्षक वीरेंद्र राजभर को असांव थाना में बंद कर दिया। ज्ञात हो कि 30 जून को असांव थाना क्षेत्र के डेहुरा गांव के टोला भरटोलिया में लकड़ी का जलावन झुलस जाने को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें प्रथम पक्ष से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में असांव थाना में एक जुलाई की संध्या घायल धनवती देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी कांड सं 73/18 दर्ज कराई गई थी,
जिसमें चोरी, छेड़खानी, जानलेवा हमला के मामले में शिक्षक वीरेंद्र राजभर,गुड्डू राजभर, दारोगा राजभर, जमादार राजभर, दिलीप राजभर, रामजस राजभर, सुभावती देवी, चंपा देवी को नामजद किया गया था। असांव थाना के एएसआई सुधीर कुमार ने इस केश का मुख्य आरोपित डेहुरा गांव के भरटोलिया गांव निवासी वीरेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया तथा बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोर ने गांव के नाते में लगने वाली फुआ के साथ फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड़का गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 8 वां वर्ग में पढ़ता है। उसी विद्यालय में बगल के ही रहने वाली रिश्ते में फुआ लगने वाली से लड़की से प्यार हो गया। सोमवार की रात्रि दोनों घर से भाग गए। जब लड़की के घर वालों को इसकी सूचना मिली तो उसने थाने को जानकारी दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की का मेडिकल जांच के बाद 164 का बयान कराया जाएगा। वहीं लड़के को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​राजा हत्याकांड में डेढ़ माह बाद भी पुलिस को खाली हाथ

1
raja htya kand

परवेज अख्तर/सिवान :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विदुरती हाता गांव निवासी यद्दू शर्मा के पुत्र राजा शर्मा की हत्या मामले में डेढ़ माह बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। उक्त घटना की प्राथमिक राजा शर्मा के बड़े भाई धर्मेंद्र शर्मा के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 253/18 धारा 302/ 34 दिनांक 6 मई 2018 को दर्ज कराई गई थी, जिसमें टड़वा गांव निवासी बबलू नट, गुड्डू नट, जावेद उर्फ डिस्को, जितेंद्र यादव, मंगल यादव तथा एक अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया था। हत्याकांड के सूचक एवं मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त
घटना के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां तक कि दर्ज कांड के आरोपित टड़वा निवासी जावेद उर्फ डिस्को आए दिन मृतक के भाई मुकदमा में सुलहनामा लगाने को लेकर तरह-तरह की धमकी दे रहा है। उधर धमकी मिलने पर परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल है। दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है कि मेरा छोटा भाई राजा शर्मा विगत 6 मई,18 की संध्या घर के सदस्यों से गांव में बबलू नट के घर टीवी बनाने की बात कह निकला। मैंने जब पूछा कि कहां जा रहा है तो मेरा भाई ने कहा कि बबलू नट मुझे बुलाने आए हैं तो मैंने उन्हें जाने दिया। तब तक 30 से 40 मिनट के अंदर मेरे परिवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपके भाई की हत्या कर उसके शव को प्रतीक हीरो एजेंसी के उत्तर सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। सूचना पाकर हम सभी लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि वह शव मेरे भाई का ही है।

हाई प्रोफाइल के तरीके से की गई थी घटना को अंजाम

राजा शर्मा की हत्या आरोपितों ने हाईप्रोफाइल तरीके से की थी। अपराधियों ने उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने तथा हत्याकांड को दुर्घटना में बदलने के लिए उसकी बाइक को बिल्कुल क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना का खुलासा कब हुआ जब मौजूद ग्रामीण एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें देखा कि बाइक का हैंडल लॉक था। लॉक बाइक में दुर्घटना कैसे हो सकती है?raja

डेढ़ माह बाद भी हादसे से नहीं उभर पा रहे हैं राजा का परिवार

घटना के डेढ़ माह बाद भी सदमें से नहीं उतर पा रहे हैं मृतक राजा शर्मा के परिजन। वहीं हत्याकांड में न्याय के लिए वृद्ध पिता यद्दू शर्मा एवं बड़ा भाई धर्मेंद्र शर्मा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस के आश्वासन छोड़ कर कुछ भी सफलता हाथ नहीं लग रही है। आज भी अपने खोये बेटे राजा की गम में पिता यद्दू शर्मा एवं माता राजकुमारी देवी बिलख रही हैं।

raja parivar

तीन बार मिल चुके हैं एसपी से पीड़ित परिवार

राजा शर्मा हत्याकांड को लेकर यद्दू शर्मा परिवार के साथ एसपी नवीन चंद्र झा से मिलकर न्याय एवं आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगा चुकें है। वहां से भी परिजनों को सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगी है।

हत्याकांड में फरारी के बाद अन्य दो घटना का अंजाम दिया डिस्को ने

राजा शर्मा हत्याकांड का नामजद आरोपित जावेद उर्फ डिस्को ने अपने फरारी के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया है। महादेवा ओपी क्षेत्र के बरइया टोला स्थित अली मस्जिद के बगल में दिनदहाड़े घर में घुस महिला को बंधक बनाकर मारपीट सोने का चेन लूट लिया था। इस घटना में सास-पतोह घायल हो गई थी। इस घटना की प्राथमिकी महादेवा ओपी में घायल सास असगरी खातून के बयान पर दर्ज कराई गई थी। पीड़ित महिला अली मस्जिद के बगल में मोहम्मद मुजीबुल खान के मकान में किराए पर रहती है जो सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी फजलू रहमान की पत्नी तथा कांड के सूचक है। दूसरी घटना मुफस्सिल थाने के टड़वा गांव में विगत 27 जून को पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जमकर तांडव मचाया, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मुमताज खान को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया जो पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में की जांच की जा रही है तथा इस कांड में संलिप्त आरोपितों
की गिरफ्तारी वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जाएगी। अनुसंधान चल रहा है।
अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जाको राखे साइयां मार सके न कोय​

0

परवेज अख्तर/सिवान : जाको राखे साईयां मार सके न कोय। यह पंक्ति उस समय चरितार्थ हुई जब एक अबोध बालक तेज रफ्तार से पटना से सिवान आ रही बस के नीचे चला गया। संयोग रहा कि अबोध बालक मात्र घायल ही हुआ जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना सिवान-मलमलिया मुख्य पथ पर वैशाखी बाजार के समीप की है। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर के बाद वैशाखी बाजार के दक्षिण टोला निवासी मो. इसरार अहमद के छह वर्षीय पुत्र वैशाखी बाजार में सड़क के किनारे खेल रहा था तभी पटना की ओर से तेज गति से आ रही अतुल बिहार बस के नीचे दोनों चक्के बीच आ गया और बस उसके ऊपर से पार कर गई। उस बच्चे को सिर्फ सर पर गिरने से चोट लगी है जिसे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बच्चे का इलाज कराने में इरफान अली, फिडू मियां ने बताया कि बच्चा पर भगवान की कृपा थी इसलिए वह बच गया।

accident in siwan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सहुली के रफीपुर में दो पक्षों में पत्थरबाजी

0
patharbaji

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हुसैनगंज थाना के सहुली पंचायत के रफीपुर गांव में सोमवार की शाम सरकारी जमीन में नाला निर्माण करने को ले दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो गयी। जिसमें हसनपुरा सीओ समेत कई लोग घायल हो गये। सहुली के रफीपुर में नाला व अतिक्रमण विवाद को सुलझाने के लिए हसनपुरा सीओ सुनील कुमार सिंह व पुलिसबल के साथ गये थे। इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। जिसमें सीओ सुनील कुमार सिंह व हुसैनगंज थाने के कई पुलिसकर्मियों ने एक घर में भागकर खुद को सुरक्षित किया। इस दौरान स्थानीय निवासी संजय यादव भी घायल हो गया। इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सीओ ने बताया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही थी, जिसमें एक ईंट हमें भी लगी। पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में पथराव हुआ है। दोनों पक्षों ने एफआईआर करायी है। हालांकि घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन बाइक चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

0
bike chor

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव से सोमवार की रात बाइ चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि जीबी नगर थाना के पिपरा नारायण निवासी विजय कुमार मांझी बाइक से दरौंदा थाना के मछौता निवासी शिवनाथ मांझी के घर तिलक में आये थे। खाना खाने के क्रम में एक चोर बाइक लेकर भागने लगा। तभी ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीण दूसरी बाइक से पीछा कर पचरुखी थाना क्षेत्र के पड़ौली मोड़ के समीप चोर को बाइक के साथ पकड़ लिए। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार दो चोर आकर अपने साथी को छुड़ाने के लिए मारपीट करने लगे। लेकिन इतने में कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रमीणों ने तीनों चोरों की जमकर धुनाई करने के बाद बाइक सहित पुलिस के हवाले कर दिया। चोर गोपालगंज जिले के भोरे थाना के हुसेपुर का रूदल साह, रामनगर का रवि कुमार साह व फुलवरिया थाना के सोन गढ़वा का रंजन यादव है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की एक अपाची व एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने विजय कुमार मांझी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर चोरों को जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में एक सौ पासपोर्ट के साथ एजेंट गिरफ्तार

0
passport

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर में अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है। मंगलवार को एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश पर एसआईटी ने तरवारा मोड़ स्थित अलिशा इंटरनेशनल में छापेमारी की। पुलिस ने यहां से करीब एक सौ पासपोर्ट व महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ संचालक मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मिथिलेश बैशाखी का रहने वाला है। उसपर अवैध रूप से प्लेसमेंट एजेंसी संचालन करने का आरोप है। सराय ओपी क्षेत्र के माहपुर पोखरे के पास संचालित अलिशा इंटरनेशनल प्लेसमेंट एजेंसी लोगों को विदेश भेजती है। एजेंसी में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया से लेकर बीजा तक की सेटिंग की जाती थी। आसपास के जिलों में भी इसका नेटवर्क काम करता था। इसके एजेंट बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के लिए इसके पास लाते हैं। युवकों को अलग-अलग ट्रेड में कुशल कारीगर दिखाकर विदेश भेजने के लिए मोटी रकम वसूली जाती थी। विदेश जाने के बाद कई युवक खुद को फंसा हुआ महसूस करते थे। इनमें ज्यादातर युवकों को अरब देशों में भेजा जाता था। इसकी जानकारी मिलते ही विदेश मंत्रालय के कान खड़े हुए। उसने इसकी जानकारी एसपी नवीनचंद्र झा को दी। इसके बाद एसपी ने इसकी जिम्मेवारी एसआईटी को दी। इसमें एसआईटी के एएसआई नीरज कुमार, विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार व सराय ओपी अध्यक्ष राकेश शर्मा शामिल रहे। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के यह संचालित हो रहा था।

पंपलेट और सोशल मिडिया से फंसाते थे ग्राहक

अलिशा इंटरनेशनल बेरोजगार युवकों को लुभाने के लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करता था। फेसबुक पर बकायदा इसका पेज बना हुआ है। जहां विदेश में नौकरी के लिए पद और सैलरी तक का वर्णन किया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब तस्करी के मुख्य सरगना है भाजपा सांसद: दारोगा खान

1
daroga khan

पूर्व सांसद के बेटे की जिंदगी बर्बाद करने पर तूले भाजपा सांसद पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे

परवेज़ अख्तर/सीवान:- “लोग अपनी गिरेबान नही देखते ,मेरी दामन की चर्चा जमाने में”। उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता इजहारूलहक़ उर्फ़ दारोगा खां ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।उन्होंने ने सीवान के भाजपा सांसद श्री ओमप्रकाश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा की श्री यादव राजद के पूर्व सांसद डा.मो.शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा की गिरफ्तारी के सन्दर्भ में सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा से मिलने नही गये थे बल्कि सदर भाजपा बिधायक ब्यासदेव प्रसाद के पुत्र विकास कुमार की पैरवी करने गए थे जब एसपी श्री झा ने उनकी नही सुनी तो वे मिडिया के समक्ष अपना बयान दे रहे है की मैंने एक हत्या कांड से जुड़े मुकदमा में पैरवी करने के लिये एसपी सीवान से मिलने गए थे।श्री खान ने सीवान एसपी को धन्यबाद देते हुए कहा की सीवान एसपी ने अपनी ईमानदारी पूर्वक बने नये उत्पाद अधिनियम कानून का अनुपालन किया है।श्री खान ने सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव को शराब तस्करी का सरगना बताते हुए कहा की सीवान के जीतने भी छोटे -बड़े शराब तस्कर है उनका साठ-गांठ हमारे माननीय सांसद श्री ओमप्रकाश यादव जी का है।अगर उनका साठ-गांठ शराब तस्करों से नही होता तो वे शराब के साथ पकड़े गए लोगों की पैरवी करने एसपी तक नही जाते।भाजपा सांसद भले ही बयान दे रहे है की मैंने तेज़ाब कांड के चश्मदीद राजीव रोशन की हत्या कांड में फरार चल रहे ओसामा की गिरफ्तारी के लिये एसपी से मिलने गये थे।सीवान की भोली -भाली जनता उनके मनसूबे को भली -भाँती समझ चुकी है।उन्होंने दूसरी ओर कहा की एक नवयुवक व पढ़ने वाले छात्र ओसामा की जिंन्दगी को बर्बाद करने पर तुले भाजपा सांसद पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे तब किसी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले।उन्होंने कहा की हत्या पर राजनीत का रोटी सेकने वाले भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव जी को सीवान की भोली -भाली जनता सब कुछ समझ चुकी है जनता इसका जवाब आगामी लोक सभा के चुनाव में ईवीएम मशीन से देगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब के अड्डा पर हुई छापेमारी दो लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

0
sharab

​परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में सोमवार को गठित छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के अड्डा पर छापेमारी करते हुए दो लीटर शराब के साथ अवैध शराब कारोबारी दीनदयालपुर गांव निवासी भूखल चौधरी को बेचने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दीनदयालपुर गांव में भूखल चौधरी शराब बेच रहा है जिसपर पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस माह इन लड़कियों के बैंक अकाउंट में आएंगे 10-10 हजार रुपये

0
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

परवेज अख्तर/सिवान:- बिहार में अविवाहित लड़कियों के लिए इस साल अप्रैल में शुरू की गयी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इसके लाभार्थियों की पहचान शुरू कर दी गयी है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुकी बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया , ”शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के उन लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिन्होंने छह जून को घोषित प्रदेश की 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। महाजन ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की पहचान के बाद जुलाई में उनके बैंक खाते में ये पैसे भेज दिये जायेंगे। सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इससे बाल विवाह व जनसंख्या में तीव्र वृद्धि जैसी समस्याओं पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ केवल उन अविवाहित लड़कियों को मिलेगा जो 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करेंगी। इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रदेश की कन्याओं को कुल 54,100 रुपये की राशि प्रदान करेगी। हालांकि यह राशि सरकार कन्याओं को विभिन्न स्तर पर प्रदान करेगी। लड़कियों के जन्म से लेकर स्नातक शिक्षा हासिल करने तक सरकार उनको 54,100 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!