परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार पुलिस ने सोमवार को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे समेत पांच लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया। इनके वाहन से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर मैरवा थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका गया, जिसमें पांच लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार से शराब की दो बोतलें बरामद की गईं। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि वाहन में सवार विकास कुमार गांधी, सोनू सिंह, बीरबल राम, रवि प्रकाश और संदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से कई लोगों ने शराब पी रखी थी, जिसकी जांच पुलिस द्वारा करवाई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है। विकास भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। सरकार शराबबंदी को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है, लेकिन शराब की तस्करी अभी भी जारी है। यूपी के लखनऊ से शराब पीकर आ रहे सीवान सदर के बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे विकास कुमार गांधी समेत पांच को पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। सभी युवक यूपी के लखनऊ से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीवान लौट रहे थे। जिस कार से पांचों सीवान आ रहे थे, वह भी लखनऊ की है। कार पर लखनऊ का नंबर अंकित है। कार से एक बोतल बियर व एक बोतल शराब बरामद की गई है। विधायक के बेटे समेत पांचों युवकों की गिरफ्तारी बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित विश्वनिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हुई है।
प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना इलाके में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार लगभग एक दर्जन बच्चें घायल हो गए।अचानक हुई इस घटना में संजोग कहिये की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।घटना की सुचना पर आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए तथा पलटी हुर्इ बस में फंसे सभी बच्चों को निकाला और आनन-फानन में घायल सभी बच्चों को उपचार हेतु स्थानिये अस्पताल में ले गए जहाँ घायल बच्चों का इलाज कराया गया।उक्त घटना जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बलुआ मठिया के पास की बताई जा रही है।बतादे की दरौली प्रखंड स्थित जे.आर .कान्वेंट प्राइवेट स्कूल की बस सोमवार की अहले सुबह स्कुल के बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बलुआ मठिया के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तीन दिवसीय निशुल्क मधुबनी कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेपी चौक रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित आराध्य चित्रकला संस्था में तीन दिवसीय मधुबनी कला एवं लिपन कला का निश्शुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन पेंटिंग बना कर दिल्ली के प्रख्यात कलाकार धर्मेंद्र शर्मा ने किया। मधुबनी के चर्चित चित्रकारों जैसे गंगा देवी, यमुना देवी, सीता देवी, चंद्रकला देवी, बउवा देवी, गोदावरी दत्त, अंबिया देवी आदि के बने चित्र भी छात्रों के बीच रखे गए और उनकी बानी पेंटिंग के शैलियों को बारीकियों से से जानकारी दी गई। मधुबनी चित्रकार सुष्मिता कुमारी द्वारा इस कला को सिखाया जा रहा है। साथ ही विलुप्त हो रही लिपन काला को भी छात्रों के बीच रखा गया। आराध्या चित्रकला के संचालक युवा चित्रकार रजनीश कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में कला के प्रति लोगों को जागृत करना है और विलुप्त हो रही लोक कला को पुनः स्थापित कर व्यवसाय से जोड़ना है, ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कलाकारों से अनुरोध किया कि आप ज़हां भी किसी संस्थान से जुड़े हो या नहीं आप लोग बिहार की पारंपरिक कलाओं जैसे मधुबनी, मंजूषा, सुजनी, सिक्की आदि का शिवर लगाएं और लोगों को सिखाएं। कैंप में भाग लेने वाले कलाकारों में पूर्णिमा, सृष्टि, शालू, श्वेता, प्रिया, दीक्षा, रोज, अभिषेक, सुमित, काजल, खुशी, ममता, आराध्या, पूजा, दीक्षा, उमा, राज, प्रिया शाइस्ता परवीन, शगुफ्ता परवीन, काजल गोस्वामी, अंजली, लेबा, माही कुमारी, सुधा, प्रीति आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
होमगार्ड जवान को ट्रक ने रौंदा, मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- एनएच 85 पर दारौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा समीप रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने शौच से लौट रहे होमगार्ड के जवान को रौंद दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक दारौंदा पीपरा निवासी बच्चा यादव बताए जाते हैं। बच्चा यादव लीला साह के पोखरा के चेक पोस्ट उत्पाद विभाग के पुलिस चौकी पर कार्यरत थे। ट्रक से कुचलने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस चौकी के एक जवान ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक पकड़ में नहीं आ सका। सूचना मिलते ही दारौंदा थाना के एसआई भगवान तिवारी, रामसागर सिंह, एएसआई शैलेश कुमार सिंह एवं सभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
पोस्टमार्टम के बाद गार्ड के जवान को जिला मुख्यालय स्थित होम गार्ड कार्यालय परिसर में लाया गया। जहां जिलाधिकारी रंजीता और एसपी नवीन चंद्र झा, पुलिस उपाधीक्षक (प्रारक्ष) निरीक्षक अवध बिहारी सिंह, गृह रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष परशुराम सिंह सहित सैकड़ों गृह रक्षक एवं प्रतिनिधि ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। गार्ड आॅफ आनर के बाद बच्चा यादव के आश्रित को अंतिम दाह संस्कार के लिए तत्काल सात हजार रुपये दिया गया तथा नियमानुसार एक आश्रित को गृह रक्षकों के रूप में नामांकन एवं अनुग्रह अनुदान चार लाख रुपये ने का आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो कि बच्चा यादव गृह रक्षक सं. 5728 नई उत्पाद नीति कर्त्तव्य पर दारौंदा थाना के लीला साह के पोखरा स्थित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त थे। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
टेंपो पलटने से आधा दर्जन घायल, चालक समेत तीन रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर यमुनागढ़ देवी मंदिर के सामने रविवार की शाम सवारी से भरी टेंपो बाइक चालक को बचाने के क्रम में पलट गई जिससे टेंपो पर सवार चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को कोइरीगांवा गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से चिकित्सक द्वारा चालक सहित तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर थाना लाए तथा अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया। घायलों में टेंपो चालक गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी इमरान अली है जबकि अन्य घायलों में बड़हरिया थाना के बाबुहाता निवासी शमशुल हक के पुत्र गोल्डेन अली और लकड़ी दरगाह निवासी सूरज पासी का पुत्र जयप्रकाश पासी बताया जाता है। वहीं टेंपों में जिन लोगों को हल्की चोटें लगी थी बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने इलाज कर घर भेज दिया। ज्ञात हो कि चालक बड़हरिया से टेंपो में सवारी बैठा कर सिवान की तरफ आ रही थी तथी यमुनागढ़ के पास अचानक एक बाइक सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे उस पर सवार चालक समेत आधा दर्जन सवारी घायल हो गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सीएमएस कर्मी लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता
परवेज अख्तर/सिवान :- शहर स्टेशन रोड़ में गुरुवार को सीएमएस कर्मी से हुए 9.5 लाख की लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली गई है। हालांकि पुलिस ने कितना रुपया बरामद किया है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पुलिस सोमवार को जानकारी देगी। पुलिस सूत्रों की माने तो एसआईटी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की थी। इसमें गोरेयाकोठी और जीबीनगर इलाके से भी कुछ युवाओं को पुलिस उठा कर थाने लाई थी। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सीएमएस कर्मी मुकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर उनके पास से 9 लाख 59 हजार 540 रुपए लूट लिए थे। मुकेश कुमार श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंश कंपनी का पैसा बैंक में जमा करने के लिए ऑटो से जा रहे था। इसी बीच ऑटो को ओवरटेक कर बाइक सवार दो अपराधियों ने मुकेश को ऑटो से खींच कर उन्हें गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। घायल मुकेश का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति में काफी सुधार बताया जा रहा है।
बारिश नहीं होने से दिनोंदिन बढ़ रही किसानों की चिंता
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में इनदिनों बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं। इधर कमजोर मानसून के चलते आकाश में बादल तो दिख रहे है, मगर ललचा कर बिना बारिश के इधर से उधर चले जा रहे हैं। बारिश होने की उम्मीद में किसानों ने धान के बिचड़े तो डाल दिए, लेकिन बारिश नहीं होने से डाले गए बिचड़े सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। कई किसान निजी पंपसेट के सहारे एक-दो दिन बाद नियमित सिंचाई कर रहे हैं। किसान रामाजी प्रसाद, बलराम सिंह, सत्यदेव सिंह, ठाकुरजी तिवारी ने बताया खरीफ सीजन में मक्का, अरहर, ढैंचा, मूंग की बुआई का समय आ गया है। खेतों में नमी नहीं होने से जुताई का कार्य बाधित है।
पिछले तीन सालों से भी कम हुई जून में बारिश
जिले में पिछले तीन सालों के वर्षापात के आंकड़ों के देखने पर सबसे कम जून महीने में इस साल बारिश हुई है। जून महीने में औसतन 124.8 एमएम बारिश होनी चाहिए। लेकिन मात्र 35.7 एमएम बारिश ही जिले में अबतक हुई है। इससे कृषि विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। क्योंकि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रखंडों में भेजे गए धान, मक्का, अरहर के बीज को किसान नहीं उठा रहे हैं। इससे योजना खटाई में पड़ गई है।
हसनपुरा प्रखंड के किसान भी परेशान
प्रखंड में अधिकतर किसान बारिश नहीं होने के चलते खेत की जुताई नहीं करा रहे है। जबकि कई किसान डाले गए धान के बिचड़ा को बचाने में परेशान है। यहां के चौदह पंचायत में सहुली, तेलकथू, मन्द्रापाली, हरपुरकोटवा, रजनपुरा, लहेजी, अरंडा, हसनपुरा, गायघाट, उसरी बुजुर्ग, पियाउर, विश्वम्भरपुर, पकड़ी तथा शेखपुरा पंचायत के किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अगर समय से बारिश नहीं हुई, तो किसान आने वाले समय में खेती से भी मुंह मोड़ लेंगे।
क्या कहते है डीएओ
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले दो-दो बार के अनुमान जिले में फेल हो गए। जबतक बारिश नहीं होती है, तबतक किसानों के साथ विभाग की भी चिंता बढ़ी रहेगी। जून में औसत से भी कम बारिश हुई। बिचड़े की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का आवंटन होते ही वितरण शुरू कर दिया जा[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान में शस्त्रागार से पुलिस की हथियार व गोलियां गायब
एसपी ने दिए थे जांच के आदेश, प्रारक्ष डीएसपी ने किया सत्यापन तो सामने आई बात
डीएसपी के बयान पर मुफ्फसिल थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी, सत्यापन में एक राइफल
राइफल की 28 गोलियां, नाइन एमएम के दो पिस्टल और 57 गोलियां गायब, जबकि 383 गोलियां पाई गईं अधिक
परवेज़ अख्तर/सिवान :- अब इसे लापरवाही कहें या चोरी, पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार से पुलिस के ही हथियार व गोलियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं। इस मामले में जांच अधिकारी के बयान पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जानकारी तब हुई है जब एसपी नवीन चंद्र झा ने शस्त्रागार में रखे गए हथियारों की जांच के आदेश दिए । जांच के आदेश मिलने के बाद प्रारक्ष डीएसपी ने शस्त्रागार में रखे गए हथियारों की जांच की। जांच में पुलिस का एक राइफल नंबर 1 मार्क 3/1303 का एक पीस कम पाया गया, जबकि इसकी 20 गोलियां भी गायब हैं। वहीं नाइन एमएम के दो पिस्टल और इसकी 57 गोलियां गायब पाई गई हैं। जबकि कई अन्य हथियारों की गोलियां अधिक भी मिली हैं। मामले में बताया जाता है कि एसपी नवीन चंद्र झा ने 22 जून को ज्ञापन संख्या 19/34 के तहत पुलिस केंद्र स्थित शस्त्रागार के भौतिक सत्यापन के आदेश दिए। इसके बाद प्रारक्ष डीएसपी कल्पनाथ सिंह ने जांच किया। जांच के दौरान कई अनियमितता पाई गई। शस्त्रागार में रखे गए हथियार कम पाए गए। पूछताछ पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी। उन्होंने एसपी को अपने जांच का प्रतिवेदन देते हुए बताया कि शस्त्रागार से एक राइफल नंबर 1 मार्क 3/1303 का एक पीस कम पाया गया। जबकि इसकी 20 गोलियां भी कम थीं। वहीं नाइन एमएम का दो पिस्टल गायब मिला। इसके 57 कारतूस भी गायब थे। जांच में यह भी पाया गया कि 5.56 एमएम की 383 गोलियां, 7.62 एमएम की दो गोलियां, तथा एके 47.762×39 एमएम की 35 गोलियां अधिक मिलीं। जबकि 3.8 एमएम की 19 गोलियां अधिक मिली हैं। इस मामले में प्रारक्ष डीएसपी के बयान पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 364/18 के तहत अज्ञात शस्त्रागार प्रभारियों एवं मुंशियों को अभियुक्त बनाया गया है।
कैसे गायब हुए हथियार जांच का विषय
पुलिस लाइन से जवानों के गायब होने की तो सूचना अक्सर आम रहती है लेकिन शस्त्रागार से हथियारों के गायब होने का मामला अधिकारियों को हैरानी में डालने वाला है। यहां से एक सरकारी राइफल गायब है जबकि उसकी 57 गोलियां भी गायब हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कुछ हथियारों के कारतूस ज्यादा भी मिले हैं। कहीं ना कहीं शस्त्रागार की रखवाली और हथियारों के मिलान में तैनात अधिकारियों की ही लापरवाही का नतीजा है कि यह घटना हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, चालक की हालत गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- रविवार को एक अनियंत्रित बस और स्कार्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमे स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।बाद में लोगों की मदद से घायल को त्वरित उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। उक्त घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास घटी।प्राप्त विवरण के अनुसार मुफस्सिल थाना के गोपालपुर गांव के पास स्कार्पियो को आदित्य विनीत नामक बस सर्विस ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हताहत में चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. मौजूद लोगों ने घायल चालक को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाल अस्पताल में इलाज हेतू भर्ती कराया।उधर घटना के कुछ देर बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आंशिक रूप से सड़क जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया. इस दरम्यान बस चालक बस को सड़क किनारे खड़ा कर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया वही बस में सवार यात्री भी धीरे धीरे निकल पड़े। खबर लिखे जाने तक घायल स्कार्पियो चालक की पहचान नहीं हो सकी थी। स्कार्पियो पर उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर है. साथ ही उसपर बीजेपी का झंडा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई है। उधर सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस घटना की छानबीन में जूट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]