34.8 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3631

पसमांदा समाज के साथ हो रही नाइंसाफी

0
pasmanda

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के टाउन हॉल में सारण पसमांदा वेदारी सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ। अध्यक्षता पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने की। इसमें महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की जयंती धूमधाम से मनायी गई। मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि आज भी पसमांदा समाज के साथ नाइंसाफी हो रही है। समाज हाशिए पर खड़ा है। इस समाज के उत्थान के लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है। मो. अली अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में 86 प्रतिशत तादाद रखनेवाले पसमांदा समाज का एक भी सांसद या विधायक नहीं है। अकलियत में हमारी पहचान गुम हो गई है। जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू ने सियासी दलों पर समाज के लोगों को उलझाने का आरोप लगाया। उन्होंने समाज के लिए रोजी-रोटी, राजनैतिक और शैक्षणिक इंसाफ की मांग की। इसमें सारण, गोपालगंज व सीवान जिले के लोग काफी संख्या में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि एलएलसी टून्नाजी पांडेय व पूर्व मंत्री रवीन्द्र प्रसाद थे। मौके पर मो. अली अंसारी, डॉ. औरंगजेब माली, कौशर अली, जीशू अंसारी, एजाज अली, डॉ. नूर आलम, अफजल बागी, समीर शाह, हाजी नूर आलम, रहमतुल्लाह अंसारी, अली हुसैन व जावेद अंसारी थे।pasamnda siwan

सम्मेलन में आठ सूत्री मांग पर चर्चा

शहर के टाउन हॉल में रविवार को आयोजित सारण पसमांदा वेदारी सम्मेलन में आठ सूत्री मांग पर चर्चा की गई। मांगों में दलित आयोग की तरह पसमांदा मुस्लिम आयोग बनाने, देश में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, दलित मुस्लिम को एससी का दर्जा देने के साथ आबादी के अनुसार सत्ता में हिस्सेदारी शामिल है। बिहार की तर्ज पर केन्द्र में ओबीसी को दो भागों में बांटने, सरकार की ओर से चल रही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं में आबादी के अनुसार हिस्सेदारी सुनिश्चित करने, विधानसभा, विधान परिषद, राज्यसभा व लोकसभा में समाज के लोगों को टिकट देने और बुनकरों को न्यूनतमन दर पर चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

pasmanda sammelan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पारिवारिक कलह से तंग आकर राज मिस्त्री ने की आत्महत्या

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव के पूरब टोला में एक नौजवान ब्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. इस घटना की जानकारी परिजनों को जब हुई तब तक नौजवान ने दम तोड़ दिया था।उक्त घटित घटना शनिवार की रात्री की बताई जा रही है।मृतक श्याम लाल चौहान (35) है। उधर गाँव में हो रही चर्चा के मुताबिक श्यामलाल चौहान ने आय दिन परिवार में हो पारिवारिक कलह से आजिज होकर अपने घर के अन्दर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।इस घटना की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह हुई की जब परिजनों ने उसकी तलाश की और देखा की एक कमरे में उसका लाश फांसी के फंदे पर लटकता मिला. लटकता शव देखकर परिजन दहाड़ मार बिलखने लगे।उधर परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए।तथा गांव में तरह -तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया।बतादें मृतक की शादी हुए 15 वर्ष हो गया है. उसके दो पुत्र समीर (12) व सोनू (07) और एक पुत्री गुड़िया (10) हैं. वह पिछले एक साल से अपने ससुराल सीवान के दक्षिण टोला मुहल्ले में पत्नी सिमा देवी के साथ रह रहा था. मृतक पेशे से वह राज मिस्त्री था और पुणे में काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह वापस सीवान आया था जहाँ से वह एक सप्ताह पूर्व अपने गांव गया था.वहीं घटना की सूचना मिलने पर जीरादेई थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुँच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इस सम्बंध में पुलिस ने एक यूडी केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिसिया अनुसंधान के प्रथम दृष्टया में श्यामलाल चौहान ने खुद को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आ रही है।

kalah

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार जीप ने बालू उतार रहे मजदूर को रौंदा, घटनास्‍थल पर ही मौत​

0

परवेज अख्तर/सिवान – जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही डोमा बाबा स्थान के पास सवारी जीप से धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया निवासी महंथ प्रसाद के पुत्र देववंशी प्रसाद (50के तौर पर हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देववंशी प्रसाद पलदार का काम करता था। वह किसी ट्रक पर लदा बालू उतारने बनसोही डोमा बाबा स्थान के पास गया था, जहां बालू उतारने के बाद ट्रक का डाला अन्य पलदार सहयोगियों के साथ बंद कर रहा था तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही सवारी जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और देववंशी को रौंद दिया। इससे घटना स्थल पर ही देववंशी की मौत हो गई। घटना के बाद साथी पलदारों ने सवारी जीप के चालक सहित अन्य को पकड़ लिया एवं देववंशी के शव को उसके घर मलमलिया ले आया। उसका शव मलमलिया पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव के साथ लिपट-लिपट कर रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह दल बल के साथ मलमलिया पहुंचे और चालक महाराजगंज के कंगाली छपरा निवासी तपेश्वर प्रसाद को गाड़ी सहित कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि चूंकि घटनास्थल बसंतपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए सभी तरह की पुलिसिया कार्रवाई बसंतपुर थाने द्वारा की जाएगी। पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी एवं प्रशासन से मिलकर अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया।

public pitai

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक की कर रहे थे पिटाई पुलिस ने पहुंच कर छुड़ाया

0
police

​परवेज अख्तर/सिवान :- जी. बी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित पोखरा के पास एसएच 73 पर शुक्रवार की रात्रि तरवारा से अफ़राद जा रही ट्रक (बीआर 28 बी 9481) के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक माधोपुर गांव निवासी भृगुन तिवारी के पुत्र बटौरी तिवारी (32) आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया और ट्रक का शीशा तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में बंधक चालक को छोड़ दिया। ट्रक चालक मुक्त होते हैं भागने में सफल हो गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि ट्रक और बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया है, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीण ट्रक चालक को बंधक बनाकर पिटाई कर रहे हैं। इस पर मैं थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी चालक का कोई पता नहीं चल पाया। समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।​

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान के गोरेयाकोठी के पूर्व थाना प्रभारी की मौत, कई घायल

0
bus accident

परवेज़ अख्तर/सीवान/छपरा:- सीवान के गोरियाकोठी के पूर्व थाना प्रभारी व वर्तमान में सारण के भेल्दी थाना प्रभारी अमित कुमार सहित कई पुलिस कर्मी सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है।आनन-फानन में ग्रामीणों की सुचना पर सभी घायलों को इलाज हेतू थाने के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ कई पुलिसकर्मियों की हालत को गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।जिसमे इलाज के दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार की मौत हो गई। वही कई पुलिसकर्मी जीवन व मौत से जूझ रहे है। उक्त घटना तब घटी की जब  भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार शीतलपुर-अमनौर मार्ग पर एक ट्रैक्टर को साइड करा रहे थे तभी सोनपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। बता दें की मृत थाना प्रभारी अमित कुमार इसके पुर्व सीवान के गोरियाकोठी में थाना प्रभारी व सीवान जिले के अन्य थाना में भी रह चुके है। घटना की सुचना पाकर सारण ,सीवान व गोपालगंज के सभी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके आकस्मिक निधन पर पुरे सारण प्रमण्डल के पुलिसकर्मियों व वरीय पुलिस पदाधिकारी मर्माहत है।खबर लिखे जाने तक उनका शव छपरा सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है।उधर सुचना पाकर छपरा एसपी हरिकिशोर राय समेत पुरे छपरा जिले के थाना प्रभारी , सभी सर्किल इंस्पेक्टर ,डीएसपी मुख्यालय, समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है।accident

police adhikasri
अमित कुमार फाइल फोटो

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लूट कांड में हाथ मारती रही पुलिस, नहीं मिला किसी का सुराग

0
police

अज्ञात टेंपो चालक पर भी मामला दर्ज

परवेज अख़्तर/सिवान : शहर के स्टेशन रोड पर गुरुवार को सीएमएस कर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात टेंपो चालक सहित दो बाइक सवार अपराधियों पर लूट की प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि अज्ञात टेंपो चालक पर मामला दर्ज होने के कारण पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
वहीं 24 घंटे के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली थे। पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार करती रही। ऐसे में सबसे बढ़ा प्रश्न यह उठता है कि जिस टेंपो में घायल मुकेश सिंह सवार थे उसमें चार की संख्या में और यात्री भी बैठे थे। घटना के बाद चालक सहित सभी यात्री फरार हैं। पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है जिसके बिना पर वह टेंपो चालक सहित अन्य यात्रियों से अपराधियों की पहचान के लिए स्कैच जारी करवाए या उनकी धरपकड़ के लिए कुछ सुराग इकट्ठा कर पाए। वहीं जानकारी के अनुसार जब मुकेश रुपये लेकर निकले तो उन्होंने एक टेंपो वाले को हाथ देकर रोका उस टेंपो की पिछली सीट पर तीन यात्री बैठे और आगे एक यात्री बैठा था। इस कारण मुकेश आगे की सीट पर बैठ गए। इधर घात लगाए अपराधियों ने पहले मुकेश के गले के सामने हथियार सटा कर बैग की मांग की जब मुकेश ने बैग नहीं दिए तो अपराधियों ने उन्हें जान मारने की नीयत से उनके गले में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

कहां गया टेंपो चालक, आसमान खा गई या जमीन निगल गई!

घटना के बाद से टेंपो चालक फरार है और उसकी कोई भी पहचान पुलिस के पास नहीं है। टेंपो चालक के भूमिगत होने के पीछे पहले ही एसपी नवीन चंद्र झा डर का कारण बता रहे हैं, लेकिन अगर टेंपो चालक निर्दोष है तो फिर वह पुलिस के सामने क्यों नहीं आ रहा है? क्या टेंपो चालक को आसमान खा गई या जमीन निगल गई? बहरहाल पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती के रूप में है और पुलिस भी इस घटना के उद्भेदन में लगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर की प्रमुख पर लगा दो-दो अविश्वास प्रस्ताव

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख देवंती देवी के खिलाफ उनके कार्यकाल के 2 साल बाद शनिवार को दो-दो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पहला अविश्वास प्रस्ताव दिघवलिया पंचायत के बीडीसी विजय प्रकाश सिंह ने लगाया। विजय प्रकाश ने 8 बीडीसी का हस्ताक्षरयुक्त पत्र बीडीओ को सौंपा। जबकि प्रमुख के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव करसर पंचायत के बीडीसी विनोद कुमार सिंह ने लगाया। इनके द्वारा शपथ पत्र के साथ 13 बीडीसी का हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा गया। विनोद सिंह के सौंपे गए पत्र में प्रमुख पर अनियमितता बरतने, बीडीसी के बिना सहमति के कार्य करना, कार्यालय से अक्सर अनुपस्थित रहने, प्रमुख की कुर्सी पर उनके पुत्र के बैठने व कार्य करने व सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। विनोद सिंह ने धर्मेंद्र साह, लीलावती देवी, निर्मला देवी, बुच्ची देवी, उषा देवी, मीना देवी, कृष्ण कुमार, मनन कुमार, संजय कुमार पाल, रम्भा देवी, राजेन्द्र साह व गीता देवी समेत 15 बीडीसी का समर्थन होने का दावा किया। जबकि विजय प्रकाश सिंह ने भी बहुमत का दावा किया है। विजय प्रकाश ने सुनीता देवी, रीना देवी, निर्मला देवी, कृष्ण कुमार, रम्भा देवी, नागेंद्र मिश्रा व संजय कुमार पाल को अपना समर्थक बताया है। इधर अपने ऊपर लगाए गए आरोप व अविश्वास प्रस्ताव पर प्रमुख ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा होता है। मेरे पास 15 दिन का समय है। मेरे पास बहुमत है। मैं अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार हूं।

फर्जी हस्ताक्षर किये जाने की शिकायत

रघुनाथपुर पंचायत की बीडीसी रम्भा देवी ने बीडीसी विजय प्रकाश सिंह के अविश्वास प्रस्ताव पत्र में अपना हस्ताक्षर फर्जी होने की शिकायत बीडीओ से की है। बीडीसी कृष्ण कुमार व संजय कुमार पाल ने भी विजय प्रकाश सिंह के अविश्वास प्रस्ताव वाले पत्र में अपना हस्ताक्षर फर्जी होने की बात फोन पर कही है। इसकी पुष्टि बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने की। इधर विनोद कुमार सिंह के अविश्वास प्रस्ताव वाले पत्र को प्रमुख को रिसीव नहीं कराया जा सका है। मैसेंजर जब पत्र लेकर प्रमुख को रिसीव कराने उनके घर पहुंचा तो बताया गया कि प्रमुख पटना चली गयी हैं। हालांकि विजय प्रकाश सिंह का अविश्वास प्रस्ताव पत्र प्रमुख को मिल गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां जरूरत वहीं भूल गए सीसी कैमरा लगाना

0
cctv camera

परवेज अख्तर/​सिवान: शहर में अपराध पर लगाम लगने के लिए जिला पुलिस ने दो जगहों पर सीसी कैमरा लगाए हैं। इनमें गोपालगंज मोड़ और बबुनिया मोड़ पर इन्हें इंस्टॉल किया गया है। यहां पर चारों दिशाओं में आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। ताकि किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सके। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी भी शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां निरंतर घटनाएं हो रही हैं वहां उन गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए कुछ भी नहीं लगाया गया है। इसका उदाहरण गुरुवार को सीएमएस कर्मी की गोलीमार साढ़े नौ लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना से मिल गया। अगर चिक टोली मोड़ पर पुलिस ने सीसी कैमरा लगाया होता तो शायद पुलिस को पीओ की पहचान करने में आसानी होती। क्योंकि पुलिस अभी भी घटनास्थल को पूरी तरह से पुष्ट नहीं कर पाई है। घटनास्थल पुष्ट करने के लिए पुलिस अपने हाथ पांव मार रही है। सूचना यह भी रही कि गुरुवार की रात पुलिस ने एसबीआई के एटीएम के बाहर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला। अगर घटनास्थल की पुष्टि हो जाए तो पुलिस को केस के अनुसंधान में आसानी होगी। घटनास्थल के बल पर ही पुलिस चौहदी लिख सकेगी।
दूसरी तरफ डीएवी मोड़ वर्तमान समय में दो चीजों के लिए लोगों की जुबान पर ज्यादा रहता है। एक तो डीएवी कॉलेज और दूसरा घटनाओं को लेकर। अक्सर यहां बड़ी घटनाएं रात के समय में अपराधियों द्वारा अंजाम दी जाती हैं और उनकी पहचान या गतिविधि की निगरानी के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि इस पथ पर कई लोगों की हत्याएं सरेआम हो चुकी हैं। 2014 में सांसद के प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की हत्या एक शादी समारोह से लौटने के दौरान कर दी गई। इसके बाद तेजाब कांड के चश्मदीद राजीव रोशन की हत्या 16 जुलाई 2015 को राजीव रोशन भी डीएवी मोड़ और ओवर ब्रिज के बीच गोली मार कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन रोड भी संदिग्ध ही माना जाता है। यहां रात में अक्सर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है। यह वही सड़क हैं जहां एक कलम के सिपाही की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजेदव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को स्टेशन रोड के फलमंडी समीप कर दी गई थी। जिसका अनुसंधान आज भी जारी है। बताते चलें कि राजदेव रंजन की हत्या के बाद ही तत्कालीन एसपी सौरव कुमार शाह ने शहर में सीसी कैमरा लगाने के लिए हामी भरी थी और शहर के 16 स्थानों का चयन कर वहां सीसी कैमरा लगाने की पहल की थी लेकिन वह सिर्फ रामनवमी तक ही सीमित रह गई। ऐसे में शहर में लोग कब तक अपराधियों की गोली का निशाना बनेंगे इस पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी कुछ खुलकर नहीं बोल पा रही है। बता दें कि अभी भी शहर के कई रिहायशी मोहल्ले हैं जहां निरंतर घटनाएं होती हैं लोग लोक लज्जा की डर से उन्हें पुलिस के पास दर्ज नहीं कराते हैं।

ये हैं कुछ शहर की बड़ी घटनाएं जिनमें आज भी अनुसंधान है जारी

13 मई 2016 को स्टेशन रोड़ में ही पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या, 16 जुलाई 2015 को डीएवी मोड़ समीप ही तेजाब कांड के चश्मदीद राजीव रोशन की गोली मारकर हत्या, 23 नवंबर 2014 को डीएवी मोड़ के समीप सिनेमा हॉल के पास सांसद प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की हत्या गोली मारकर की गई थी। इसके पूर्व 2014 में चिकटोली मोड़ पर ही शाम के समय में तबरेज की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 28 जून 2018 को सीएमएस कर्मी मुकेश सिंह से 10 लाख लूट गोली मारकर साढ़े नौ लाख की लूट। ये मामले ऐसे हैं जो चर्चा में आए, लेकिन कई ऐसे मामले भी हैं जो पुलिस की फाइलों के बीच दबकर रह गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिश्वतखोर गोरेयाकोठी का एएसआई और चौकीदार सस्पेंड

0
suspend

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाने में तैनात एएसआई द्वारा केस से नाम निकालने के लिए 50 हजार रिश्वत मांगने की खबर हिन्दुस्तान अखबार में छपने के बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है। शनिवार को एसपी नवीनचंद्र झा एएसआई व केस का आईओ रहे किशोर पंडित और चौकीदार रंजीत को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त गोरेयाकोठी के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार पर भी गाज गिराने का संकेत दिया है। एसपी इस संबंध में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल अमित कुमार लाइन हाजिर हैं।

चौकीदार के माध्यम से रिश्वत देने का बना रहा था दबाव

केस के आईओ किशोर पंडित स्थानीय चौकीदार के माध्यम से रिश्वत मांग कर रहा था। वायरल ऑडियो में आईओ चौकीदार रंजीत को पैसे दे देने की बात कह रहा है। वहीं हिमाचल दूबे और अंकित खुद को बेकसूर बताते हुए पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे। दरअसल गोरेयाकोठी थाने में दर्ज कांड संख्या 30/18 में आज्ञा गांव के शत्रुघ्न दूबे के चार पुत्र हिमाचल दूबे, नन्हे दूबे, अंकित दूबे व मुकुल दूबे के अलावा उनकी पत्नी मीना देवी को अभियुक्त बनाया गया है। शत्रुघ्न दूबे के पट्टीदार शंभू दूबे ने इन पर मारपीट करने व हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। कहा था कि हिमाचल दूबे अपने भाइयों के साथ शंभू दूबे की फसल काट रहा था। इसी बीच शंभू वहां पहुंचे। मना करने पर हिमाचल दूबे व अंकित ने उनके गले में मफलर डाल कर उनकी हत्या करने की कोशिश की। थाने में दर्ज रिपोर्ट में यह घटना 17 फरवरी को शाम 4 बजे की बतायी जा रही है।

बेगुनाही का दिया था साक्ष्य

हिमाचल दूबे व अंकित दूबे ने पुलिस को अपनी बेगुनाही का साक्ष्य दिया था। जिसमें हिमाचल दूबे व उनका भाई अंकित दूबे 8 फरवरी से 17 फरवरी तक पटना स्थित डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में मत्स्य पालन का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस संबंध में केस के आईओ किशोर पंडित ने पटना स्थित संस्थान में पता लगाया। जहां से यह स्पष्ट हो गया है 17 फरवरी को दो बजे दिन तक हिमाचल दूबे व अंकित दूबे पटना में थे। केस के सुपरविजन करने पहुंचे महाराजगंज रेंज के इंस्पेक्टर ने हिमाचल और अंकित को इससे बरी कर दिया, लेकिन रिपोर्ट में इसकी भूमिका की जांच करने का सुझाव दिया। केस के आईओ इसी को आधार बना कर हिमाचल दूबे से रिश्वत की मांग कर रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सर्पदंश के शिकार दो अधेड़ पहुंचे सिवान सदर अस्पताल

0
sarpdansh

दोनों की हालत गंभीर

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के सदर अस्पताल में दो लोगों को सांप काटने पर इलाज के लिये लाया गया . जिसमें गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के साहेबगंज डेरवा गांव निवासी मो कलीमुल्लाह रात में शौच करने उठे तो उन्हें जहरिली सांप ने काट लिया . आनन फानन मे परिजनों ने उन्हें झाड़ फूंक कराने में व्यस्त हो गये . तब तक उनकी स्थिति और गंभीर हो गयी . बाद में परिजनों ने उन्हें इलाज हेतू सदर अस्पताल सीवान में भरती कराया . जहां उनकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के आंदर थाना क्षेत्र के सिगंही गांव निवासी राज किशोर साह को भी जहरिली सांप काटने पर परिजनों ने पहले वैध के पास झाड़ फूंक कराया . जब समझ में नहीं आया तो उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया . खबर लिखे जाने तक दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है . वही इलाज कर रहे चिकित्सक रजी अहमद ने आमलोगों से अपील किया कि अगर किसी भी व्यक्ति को सांप काट ले , तो परेशान होने की जरुरत नहीं है . वे तुरंत पीड़ित को सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!