30 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3632

28 साल बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री का सपना अधूरा

0
sapna adhura

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा पंचायत के पटेढ़ी के रहने वाले थे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद सिन्हा। वे तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन गांव में अस्पताल बनाने का उनका सपना 28 साल बाद भी अधूरा है। महापुरुषों की जयंती या पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना हम नहीं भूलते। उनके पदचिन्हों पर चलने व उनके सपनों को पूरा करने को ले भाषण देना हमारी परंपरा है। भले ही उन महापुरुषों का सपना पूरा हो या नहीं पर उनकी कीर्ति भी खंडहर में तब्दील हो रही है। हमारी इन्हीं कारगुजारियों के चलते महामाया बाबू का सपना आज भी अधूरा है। शिक्षा व स्वास्थ्य को ले महामाया बाबू ने अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए सपना देखा था। उन्हीं सपनों को पूरा करने को लेकर उन्होंने गांव में अपनी भूमि पर स्कूल की स्थापना कराई। जहां आज पहली से लेकर इंटर तक की शिक्षा उपलब्ध है। ग्रामीणों के अनुसार हॉस्पीटल के लिए भी उन्होंने कुछ शर्तों के साथ जमीन दी। अस्सी के दशक में उस जमीन पर 18 बेड का अस्पताल बनना शुरू हुआ। इसी बीच महामाया बाबू का निधन हो गया। इसके बाद अस्पताल बनने का काम अधर में लटक गया, जो आज इतने दिन बाद भी नहीं बन पाया है। गांव में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो एक टेटनस की सुई भी उपलब्ध नहीं है।

जीवनकाल में ही अस्पताल के लिए दी थी जमीन

पंचायत की आबादी करीब 18 हजार के आसपास है। लेकिन स्वास्थ्य सुविधा नगण्य है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए या तो प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ता है। मुखिया उमेश कुमार शाही, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, सोनल द्विवेदी, रामाशंकर शाही, प्रभु शाही, मनोज द्विवेदी, जगमोहन राम, मैनेजर ठाकुर, सुग्रीव यादव, करीमन बाबा, राजेन्द्र लाल, सतीश शाही, विद्या साह, विश्वनाथ राम ने बताया कि महामाया बाबू जुझारू नेता के रूप में जाने जाते थे। महामाया बाबू ने अपने जीवनकाल में अस्पताल के लिए जमीन दान दी थी। इसके बाद अस्पताल बनना शुरू हुआ। इसी बीच वे दुनिया से चले गए। फिर क्या अस्पताल का निर्माण सरकारी उपेक्षा का शिकार हो गया। अस्पताल बनने से पहले ही ध्वस्त हो गया। 28 साल पहले निर्माणधीन अस्पताल भवन पूरा होने की बात कौन कहे, अधूरा भवन भी अब खंडहर में तब्दील हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नैनपुरा में गैस सिलेंडर फटने से संपत्ति राख

0
gais celender

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से एक रेलवे कर्मचारी के घर का कपड़ा, बर्तन, खाने पीने का सामान व एक लाख नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। बताया जाता है कि गांव के गौतम राय के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में शोर मच गया। आनन फानन में घर के सभी सदस्य घर खाली कर बाहर निकल गए। शोर शराबा के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा होकर मामले को समझ पाते इससे पहले ही सिलेंडर फट गया और घर में भयानक आग लग गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक एक लाख रुपया नगदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जल गई। गृहस्वामी गौतम राय ने थाने में लिखित शिकायत के साथ ही सीओ को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरक्षित शनिवार को लेकर फोकल शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

0
newssss

परवेज़ अख्तर/सीवान-: सीवान सदर के सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार) के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक राकेश कुमार व प्रशिक्षिका सीमा कुमारी ने किया। उन्होने आपदा से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान को प्रशिक्षकों के बीच रखा और आम भाषा का प्रयोग किया। प्रशिक्षकों ने इसे अपने विद्यालय मे लागू करने कि बात कहीं। आयोजन में सभी फोकल शिक्षकों को मॉकड्रिल के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि जो विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चें देश का भविष्य हैं। उनको आपदा के बारे में बहुत अच्छे तरीके से शिक्षक ही बता सकते हैं ।
मॉकड्रिल के दौरान रक्त रोकने, फ्रैक्चर सुरक्षित करने, सिर व आंख की चोट पर प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को ले जाने के लिए तत्काल स्ट्रेचर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। हृदयघात जैसी आपात स्थिति में जीवनदायी सीपीआर का अभ्यास कराया गया।teacher in siwan
कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त करते हुए बीईओ मो मोहिउद्दीन ने बताया कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण त्वरित प्रतिवादन में सहायक सिद्ध होगा। वहीं वरीय बीआरपी संजय पर्वत ने बताया कि जागरूकता, जानकारी व सतर्कता व निडरता आपदा से निपटने का कारगर उपाय है। उन्होंने आपदा के समय अफवाह न फैलाने की अपील की। मौके पर उपस्थित सभी 41 प्रशिक्षुओं को आपदा जोखिम न्युनीकरण एवं प्रबंधन की विस्तृत जानकारी के लिए पुस्तक भी दिया गया। बाद में प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया गया।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फोकल शिक्षकों ने की आपदा बचाव के लिए मॉक ड्रिल

0
teacher training

परवेज अख्तर/जीरादेई-: स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में पिछले 21 जून से चल रहे तीन दिवसीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का समापन शनिवार को हो गया। कुल 9 संकुल संसाधन केंद्रों के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 148 शिक्षकों ने इन नौ दिनों में आपदा क्या, जोखिम क्या एवं उसे कम कैसे किया जाय की विस्तृत जानकारी दी गई।
आपदा के वक्त चुनौतियों से निपटने और सुरक्षा उपायों से भावी पीढ़ी कैसे रूबरू हो। इसको लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय ने मॉकड्रिल के माध्यम से फोकल शिक्षकों को हृदय गति को पुनः जीवित करने के तरीके, सीपीआर देने की तकनीक, हड्डियां टूटने के बाद और पूर्व चिकित्सा देने की तरकीबें, बिजली गिरने, आग लगना, घर गिरना, बाढ़, अत्यधिक गर्मी, सर्पदंश, डायरिया, मस्तिष्क ज्वर, भूकंप आने या बादल फटने पर बचाव व सुरक्षा से संबंधित बुनियादी जानकारी दिया।
वहीं प्रशिक्षक प्रकाश कुमार, जुनेद अली, मो बेलाल, प्रशिक्षिका गुड़िया कुमारी व रंजू कुमारी ने बताया कि यदि आपदा आएगी तो सबसे ज्यादा नुकसान विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को होगी। इस बावत विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी अति महत्वपूर्ण है। फोकल शिक्षकों ने बड़े उत्साह के सुरक्षात्मक और बचाव से जुड़े तमाम पहलुओं को जीवन में आत्मसात कर अपने विद्यालयों के बच्चों को प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया।
मौके पर अजय कुमार चौबे, बृजमोहन प्रसाद, विकास कुमार तिवारी, जय किशोर ठाकुर, रेणु कुमारी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, रामजी कुमार यादव, राजेश कुमार चौधरी, तारकेश्वर यादव, चन्दा श्री, सुमन कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, शम्भू प्रसाद कमलेश कुमार अमन, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, माधुरी मिश्रा, सुमन कुमारी, मो मुस्ताक अंसारी, मंजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राज किशोर ठाकुर, रितेश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, जय किशोर प्रसाद, मोहन राम, अजय कुमार ठाकुर, रणंजय प्रजापति, रामावती कुमारी, अशोक कुमार, कामेश्वर कानू, उपेंद्र कुमार राम, रीता यादव, प्रमोद कुमार, श्री राम सिंह, मोहसीन अली, मुन्ना कुमार, शुभांजली देवी, जिन्नत परवीन, प्रमोद कुमार साह, राकेश कुमार वर्मा, कुमारी सिंगारी, हरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार साह, उमेश कुमार पंडित, जितेश कुमार सिंह, अली असगर, अजय कुमार पांडेय, युगल किशोर मिश्रा, श्रीराम विद्यार्थी विनोद कुमार यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, राजेश राम, अनिता यादव, रिंकी सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

teacher in jiradei

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहेज के लिए विवाहिता की हत्‍या, दो गिरफ्तार

0
dowry

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेयां गांव में गुरुवार की देर रात्रि में दहेज लोभियों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। हत्यारों को दहेज के तौर पर मिलने वाली कार की डिमांड जब पूरी नहीं हुई तो सभी ने विवाहिता की हत्या कर दी। मृतका के पिता द्वारा दरौली थाने में पुत्री की हत्या ससुराल वालों द्वारा किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति एवं देवर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका ममता देवी (23) रामपुर सरेया गांव के दिलीप कुमार वर्मा की पत्नी बताई जा रही है। मृतका ममता देवी के पिता सह आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद द्वारा शुक्रवार को थाने में आवेदन दे मृतका के पति दिलीप वर्मा, भसुर मनोज वर्मा, देवर सरोज वर्मा, सास लिलावती देवी, जेठानी एवं देवरानी सहित छह लोगों को आरोपित किया है।
थाने में दिए आवेदन में पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि गत 16 नवंबर 2016 को अपनी पुत्री ममता की शादी थाना क्षेत्र के रामपुर सरेयां गांव निवासी हरिकिशन वर्मा के मझला पुत्र दिलीप कुमार वर्मा के साथ उचित दान दहेज देकर की थी। शादी के एक माह बाद से ससुराल वालों द्वारा कार दहेज में मांगना शुरू कर दिया गया। दहेज में कार देने की असमर्थता पर मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाना लगा। गुरुवार की देर रात्रि में ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि प्राथमिकी कांड संख्या 139/18 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दीवार गिरने से दो महिलाएं घायल

0
mahilA

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के ​एमएच नगर थाना के अरजानीपुर दलित बस्ती में शुक्रवार की दोपहर दीवार गिरने से दो महिला घायल हो गई। घायलों में मंगल राम की पुत्री काजल कुमारी तथा बांके राम की पत्नी बुटन देवी शामिल हैं। वहीं दोनों घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराने के बाद परिजन सदर अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि घर के बगल में मिट्टी भरा रहा था तभी पांच ईंच की दीवार गिर गई, जिससे दोनों महिला घायल हो गईं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

0
suside

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के ठीक सामने एक 50 वर्षीय अधेड़ ने शुक्रवार की दोपहर डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से सिवान-छपरा रेलखंड पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देकर गाड़ी को आगे बढ़ाया। वहीं मृतक की पहचान खबर प्रेषण तक नहीं हो सकी थी। सूत्रों के अनुसार जैसे ट्रेन नजदीक आई ट्रेन के आगे अचानक कूद पड़ा जहां छत विक्षिप्त शव पड़ रहा। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। साथ ही जीआरपी या कोई देखने नहीं पहुंचा था। वहीं सिवान जीआरपी ने बताया कि यह मामला छपरा जीआरपी का है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मो. शहाबुद्दीन के सेशन मामलों की हुई सुनवाई

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को राजद के पुर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े एक सेशन मामले की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ निवासी सुरेंद्र पटेल हत्याकांड मामले में आंशिक सुनवाई की गई। उपरोक्त मामले में पूर्व से गवाही के लिए तिथि निश्चित थी, किंतु गवाह के नहीं होने की वजह से मामले में गवाही नहीं हो सकी। अदालत ने अगली तिथि गवाही के लिए निर्धारित कर दिया। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इराक में फंसे कई भारतीय

0
iraq me fase bhartiye

परवेज़ अख्तर/सिवान:- इराक में एकबार फिर बिहार, यूपी और पंजाब के करीब 30 युवको  को बंधक बनाकर रखे जाने का मामला सामने आया है. वही इन बंधक बने युवको में दो गोपालगंज के भी युवक शामिल है. जिनमे से एक  युवक ने गोपालगंज डीएम को उनके व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर वतन  वापसी की गुहार लगायी है.बता दें कि जिस पीड़ित युवक ने यह गुहार लगायी है. उसका नाम परमेश्वर साह है. वह बरौली के सुरवल गाँव के रहने वाले अम्बिका साह का पुत्र है. परमेश्वर ने डीएम को व्हाट्सएप्प  से कुछ तस्वीर भेजी है. जिसमे उसके अलावा गोपालगंज के दूसरे बंधक
बने युवक बिरेन्द्र गुप्ता की तस्वीर है.इसके अलावा कुछ ऐसी तस्वीरे है. जिसमे गोला, बारूद और मोर्टार के खोखा और कारतूस भारी मात्रा में बिखरे हुए है. परमेश्वर ने व्हाट्सएप्प के जरिये बताया है कि उसके जैसे गोपालगंज के दो, सीवान के पांच, गोरखपुर के आठ और पंजाब के 15 लड़के शामिल है. उनको जहां रखा गया है वहां सीसीटीवी हर तरफ लगा हुआ है. उस युवक ने अपने मोबाइल से आसपास में  बिखरे कारतूस और मोर्टार का खोखा का तस्वीर भेजा है.पीड़ित युवको
के मुताबिक गोपालगंज और सीवान के दो एजेंटों ने उन्हें डेढ़ डेढ़ लाख  रूपये में मस्कट में भेजा था. लेकिन फिर उन्हें इराक के किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है. पीड़ित युवको के मुताबिक लगता है यह आईएसआईएएस का कोई ठिकाना है जहा उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. पीड़ित युवको ने बंधक से मुक्त बनाकर वतन वापसी की गुहार लगायी है.[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

iraq me log

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फरार अभियुक्त के घर हुई कुर्की

0
kurki

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ीनबीगंज ओपी क्षेत्र के भोपतपुर भरथिया गांव में शुक्रवार को थाना कांड संख्या 77/18 के नामजद हत्यारोपित कृष्ण कुमार के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। ज्ञात हो कि 21 मार्च को सुग्रीव महतो, कृष्णा कुमार एवं चंपा देवी ने भूमि विवाद में पट्टीदार चंद्रिका महतो की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसी समय से मृतक का परिवार दहशत में जी रहा था। आरोपितों के भय से मृतक की पत्नी घर छोड़ पुत्र के पास दिल्ली चली गई है। इधर पुलिसिया दबाव से पंद्रह रोज पूर्व कृष्णा कोर्ट मे आत्मसमर्पण किया है, लेकिन दो आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं, जिससे कुर्की जब्ती की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!