28.8 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3633

झांसा देकर महिला से ठगी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा की उपभोक्ता से कुछ ठगों ने 10 हजार मुनाफा का लालच देकर उसके पार रखे रुपये उड़ा लिए। पीड़ित महिला पड़ौली साह टोला निवासी शाहिद मियां की पत्नी आमना बीवी ने बताया कि वह शुक्रवार को किसी कार्य वर्ष बैंक शाखा में आई और अपने खाते से 10 हजार रुपये का निकासी कर शाखा से निकल ही रही थी तभी दो अज्ञात युवकों ने महिला को अपने झांसे में ले लिया यह कहते हुए कि 20 हजार रुपये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर के भागे हैं। शाखा के कैशियर जमा नहीं ले रहे हैं। महिला उन लोगों के प्रभाव में आ गई और उन लोगों द्वारा रुमाल में कागज का बंधा बंडल 20 हजार ले लिया और इसी बीच ठगों ने उसके पास रखे 10 हजार की ठगी कर ली। महिला काफी देर तक नथुनी महतो के घर स्थित नबीगंज में इंतजार करती रही। उक्त दोनों ठग युवकों के नहीं आने पर इसकी शिकायत आसपास और ग्रामीण बैंक शाखा नबीगंज और ओपी में आवेदन देकर की। महिला का कहना है कि बैंक शाखा में वे दोनों आपस में गुफ्तगू कर रहे थे। बैंक प्रबंधन सीसीटीवी खंगाला तो निश्चित रूप से उन लोगों की पहचान हो जाएगी। इधर ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले को गंभीरता में लेते हुए ठगों की शिनाख्त हेतु जांच पड़ताल तेज कर दी गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुकदमा नहीं उठाने को ले दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा

0
parivar ko pita

एक माह पूर्व दबंगों के विरुद्ध हुई थी छेड़खानी की प्राथमिकी

सभी घायल मैरवा के बाद सिवान रेफर

पीड़िता के पिता की पूर्व में हो चुकी है गोली मार हत्या

परवेज़ अख्तर/ सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर मौजे भरवा टोली गांव में दबंगों ने छेड़खानी का मुकदमा वापस नहीं लेने पर पीड़िता समेत पूरे परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पिटाई कर डाली। सभी घायलों का इलाज मैरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में ताज मोहम्मद की विधवा मुन्नी बेगम, पुत्र गुड्डू अहमद, पुत्री रबीना खातून, सोनी खातून एवं शबीना खातून शामिल हैं। घायलों में रबीना खातून की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका दाहिना पैर टूट गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कबीरपुर मौजे भरवा टोली निवासी ताज मोहम्मद की पुत्री सोनी खातून विगत 8 मई,18 को अपने घर में अकेली थी। इसी बीच गांव के ही कमलेश राजभर, विजय राजभर, दीनानाथ राजभर घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया।  इसमें असफल होने पर मनचलों ने सोनी खातून की जबरदस्त पिटाई भी की थी।
बाद में उक्त घटना की प्राथमिकी एसपी नवीनचंद्र झा के जनता दरबार में जाने के बाद दर्ज कराई गई थी। उसी घटना से नाराज कमलेश राजभर के परिजनों ने पूव्र के भूमि विवाद बता कर गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज करने के कारण पूछने पर कमलेश राजभर के परिजनों ने पीड़िता के दरवाजे पर आकर अचानक हमला बोल दिया जिसमें विधवा मुन्नी बेगम, पीड़िता के भाई गुड्डू अहमद, पुत्री क्रमश: रबीना खातून, शबीना खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। ज्ञात हो कि सोनी खातून के पिता ताज मोहम्मद की गोली मारकर हत्या 19 दिसंबर 99 को नौतन से दुकान बंद कर लौटते समय
अपराधियों ने रामगढ़ नहर पुल के पास कर दी थी। बता दें कि ताज मोहम्मद की विधवा मुन्नी बेगम बुधवार को अपने जमीन में ईंट गिरवा रही थी तभी गांव के ही भगन राजभर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर भगन राजभर के पूरे परिवार के लोग आकर उसे पिटाई करने लगे और कहने लगे कि पुराना वाला मुकदमा उठा लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता सोनी खातून ने बताया कि हम सभी गरीब हैं। इसलिए दबंगों द्वारा गांव में आए दिन हमलोगों के साथ अप्रिय घटना घटित होते रहती है। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय थाना द्वारा मदद नहीं मिलने से हम सभी पूरा परिवार खौफजदा हैं तथा दहशत के साए में जी रहे हैं और घटना को अंजाम देने वाले यह भी धमकी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा करोगी तो पूरे परिवार को जिंदगी से हाथ धाना पड़ेगा। पीड़ित सोनी खातून ने बताया कि पूर्व में हुए मेरे पिता ताज मोहम्मद की गोली मारकर हत्या के बाद से हम सभी हमेशा भयभीत रहते हैं और स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पेड़ से टकराकर 22 वर्षीय युवक का मौत

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के फरीद रजा पिता स्वर्गीय जहीरुदीन इस्लाम उम्र लगभग 22 वर्ष जो गांव के ही रुस्तम अली पिता नरुल होदा के साथ अपने बड़े भाई वसीम राजा जो कतर में रहते हैं । वह पटना फ्लाइट से आए थे और सिवान वाली बस से सिसई मोर पर उतरे थे। अपने बड़े भाई को रिसीव करने फरीद रात के 2:00 बजे घर से निकला और घर से लगभग 1 किलोमीटर आगे मुस्तफाबाद बाजार की नर्सरी के पास एक पेड़ से टकरा गया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । जबकि दूसरा रुस्तम अली बुरी तरह से घायल हो गया । फरीद जो जिले के जीबी नगर थाना के सानी बसंतपुर में इंटर का छात्र था।लोगों ने बताया कि वह होनहार और मिलनसार लड़का था इसके मौत से सारे गांव में सन्नाटा फैल गया । शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया । घायल रुस्तम का इलाज सिवान में चल रहा है । मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था । घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली के तार काट देने से दर्जनों घर में सप्लाई बंद​

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में दबंगई दिखाते हुए एक व्यक्ति ने अपने जमीन से गुजरने वाले बिजली के तार को काट दिया। इस घटना के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। सप्लाई ठप होने से लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी से लेकर थाने को लिखित आवेदन देकर की। शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुचीं। लेकिन उन्हें बिना सप्लाई चालू किए ही लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी गांव के एक टोले में उसी गांव के लक्ष्मण साह ने चार दिन पहले तार काट दी। इससे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। सप्लाई नहीं चालू होने से लोगों में बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है। लोग सब स्टेशन का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। इस मामले में लक्ष्मण साह का कहना है कि बिजली नहीं रहने के चलते उनके घर की ढ़लाई नहीं हो रही है। भविष्य में भी उनके परिवार के साथ अनहोनी की आशंका है। बिजली कंपनी को कोई रास्ता निकालना चाहिए। जेई रंजीत कुमार देव ने बताया कि मामले को गम्भीरता से लिया गया है। जल्द ही बिजली की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​बिहार में बह रही विकास की गंगा : रिजवी​

0
rijvi

परवेज़ अख्तर/सिवान :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के दूसरे नाम हैं। आज से 15 वर्ष पूर्व बिहार में सिर्फ सरकारें चलती थीं,लेकिन जब से नीतीश कुमार के हाथों में बिहार की बागडोर मिली हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगी। यह बातें जदयू जिला कार्यसमिति के सदस्य वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी ने कही। उन्होंने कहा कि आज देश को जरूरत है ऐसे नेता की। रिजवी ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं वैसे ही देश में भी होना चाहिए। आज राष्ट्रीय फलक पर ऐसा कोई नेता नहीं है। इसलिए हम आवाम एवं एनडीए गठबंधन से ये मांग करते हैं कि देश के अगले प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाया जाए। रिजवी ने कहा कि नीतीश एवं आरसीपी की जोड़ी समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु दिन रात एक किए रहते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केन्द्र के नेतृत्व में देश का हो रहा विकास : बीजेपी

0
bjp karyakarta

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के निराला नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के आईटी सेल की बैठक जिला संयोजक सौरभ शेखर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अनवरत विकास के मार्ग पर अग्रसर है। सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिसका लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंच रहा है। सरकार के चार साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया। देश का मान विदेशों में भी बढ़ा है। वहीं कांग्रेस द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आईटी सेल के जिला संयोजक ने बताया कि प्रदेश भाजपा के निर्देश पर सभी प्रखंडों में आईटी सेल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 36 मंडलों के लिए मंडल संयोजक बनाए जाएंगे। आईटी सेल फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर के माध्यम से केन्द्र की उपलब्धियों को आम जनता के बीच प्रचारित करेगा। बैठक में आनंद वर्मा को आईटी सेल का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया। मौके पर अजय सिंह प्रसाद, रवि शास्त्री, दीपु कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, मृत्युंजय तिवारी व अमरेश श्रीवास्तव थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज के बलिया पंचायत के चयन भगत के टोले के अफराद गांव के हरेंद्र राम व पोखरा पंचायत के पोखरा मठिया के रविंद्र राम की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। दोनों मृतक के परिजनों को हादसे के पांच माह बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। जीबीनगर थाने के माधोपुर गांव के पास 3 फरवरी की शाम सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। दोनों मृतक अपने-अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। दोनों सेंट्रिंग का काम करते थे। घटना के दिन दोनों सेंट्रिंग का सामान लेकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक से उनके ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में भीड़ के जुटने के बाद लोग अस्पताल भी लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रमुख राज कुमार भारती ने बताया कि घटना के इतने दिन बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से दोनों के परिजनों में मायूसी दिख रही। पूर्व प्रमुख ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। कहा कि हरेंद्र राम (45)की विधवा चंपा देवी के ऊपर चार बच्चों के परवरिश की जिम्मेवारी है। जिसमें तीन पुत्री व एक पुत्र है। जबकि एक पुत्री की शादी हो गई है। वही रविंद्र राम को भी दो अबोध पुत्र व एक पुत्री है। सड़क हादसे में अपने पति को खोने के बाद उनकी विधवाओं के सामने परवरिश की चिंता सता रही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर हुए पूर्व सांसद

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/सिवान :- राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। एडीजे वन विनोद कुमार शुक्ला की कोर्ट में राजीव रौशन हत्याकांड के सह अभियुक्त चंदन चौधरी व अखलाक अहमद के मामले, दारोगा राय कॉलेज परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला के अलावा एक क्रिमिनल अपील पर सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी। तीनों मामलों में आंशिक सुनवाई की गई। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। इधर एसीजेएम कोर्ट में पूर्व सांसद से जुड़े 11 मामलों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी। परंतु एसीजेएम का स्थानांतरण हो जाने की वजह से इन मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार से 20 पेटी शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना की गश्त पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से 20 पेटी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार शांति वट वृक्ष के समीप एक कार संदिग्ध स्थिति में लगी हुई थी। इसके दो शीशे खुले हुए थे। इसके बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस की गश्त पार्टी को दी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने वहां पहुंच कर जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 20 पेटी शराब पाया गया। गाड़ी किसकी है इसकी जानकारी ली जा रही है। इसकी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गाड़ी पर वेस्ट बंगाल का नंबर अंकित है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से रास्ते के विवाद का हुआ निपटारा

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर गांव में सड़क को लेकर छठ के समय हुए विवाद का निपटारा एसडीओ, एएसपी और ग्रामीणों ने सुलझा दिया। एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश मिश्रा ने ग्रामीणों और धर्म शर्मा के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में समझौते को काफी सराहते हुए कहा कि बहुत जल्द बाकी सड़क का ईंटकरण करा दिया जाएगा। दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलजुल कर रहने और गांव के विकास में सहयोग की सलाह भी दी। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा कादिर गांव निवासी धर्म शर्मा द्वारा अपनी भूमि बताकर सड़क को गत अक्टूबर में छठ पूजा के समय घेर देने से विवाद बढ़ गया था। छठ पूजा स्थल पर जाने वाली सड़क पर ईंट रख कर जाम कर दिया गया था। उस समय दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से “सड़क पर ईंट रख छठव्रतियों को छठ घाट जाने से रोका गया”शीर्षक से प्रकाशित किया था। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से सड़क से ईंट हटवाया गया था। बैठक में मुख्य रूप से सीओ, एसडीओ के अलावा सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उप प्रमुख हरिहर साह, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह,उप मखिया लालजी यादव, पूर्व मुखिया सफीक अहमद, मो पिंकू,आसिफ अली उर्फ भुट्टू सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!