परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार ने गुरुवार को लकड़ी नबीगंज ओपी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न अभिलेखों की जांच की तथा ओपी भवन, रख रखाव, विधि-व्यवस्था आदि की जांच की तथा नबीगंज ओपी प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को शीघ्र निष्पादित कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपी क्षेत्र के बाला गांव में मई माह में शिवजी साह साथ जालसाजी एवं धोखाधड़ी मामले कांड संख्या 184/18 का अनुसंधान किया। साथ ही लखनौरा गांव में गत सप्ताह दिलीप साह के घर से भारी मात्रा में मिले शराब मामले में कांड संख्या. 174/18 की जांच करने शीघ्र ही धंधेबाज दिलीप साह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने लक्ष्मिनिया टोले निवासी हैदर अली की पुत्री के साथ मारपीट एवं छेड़खानी मामले कांड सं. 44/18 का अनुसंधान किया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दुर्गावती के देश भक्ति को भुलाया नहीं जा सकता: कविता
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौंदा प्रखंड के मड़सरा पंचायत के बैदापुर गांव स्थित काली मंदिर के परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय गोड़ आदिवासी संघ के तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती का 454वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर साह ने की। समारोह को संबोधित करते हुए दारौंदा के जदयू विधायक कविता सिंह ने कहा कि गोंडवाना साम्राज्य पूरे दुनिया में चर्चा का विषय रहा। दुर्गावती गोंडवाना की रानी मुगल बादशाह अकबर के साथ युद्ध की और 24 जून 1564 ई. में लड़ते-लड़ते शहीद हो गई। उन्होंने विकास की चर्चा की तथा दुर्गावती आसफ खां के साथ भी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जुलाई को जदयू द्वारा होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने की लोगों से अपील की। समारोह को संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गोड़, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील प्रसाद कुशवाहा, कमलदेव साह, कन्हैया साह, कृष्णा प्रसाद, अजय कुमार, उजागिर साह, स्वामीनाथ साह, नयन कुमार, प्रेमी, सुभावती देवी, मुन्ना साह, पारसनाथ साह आदि ने संबोधित किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने से उम्मीद बढ़ी
परवेज अख्तर/सिवान :- राज्य सरकार द्वारा सीवान में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति दिये जाने के बाद राजेन्द्र सेवाश्रम में मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद बढ़ गयी है। राज्य में पांच जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। राजेन्द्र सेवाश्रम की जमीन और संपत्ति को सरकार के हस्तांतरण को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही अंचल कार्यालय ने रिपोर्ट भेज दी है। सेवाश्रम को सरकार के अधीन लाये जाने से यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने की पूरी संभावना है। राजेन्द्र सेवाश्रम में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि घोषणा कर चुके हैं। इसके संबध में कुछ माह पूर्व पीएमओ कार्यालाय से भी रिपोर्ट मांगी गयी थी। राज्य सरकार द्वारा भी इससे संबंधित जानकारी मंगायी जा चुकी है। अब राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति देने के बाद इसमें कॉलेज खुलने की पूरी संभावना है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके निखिल कुमार पूर्व में इस सेवाश्रम का निरीक्षण कर चुके हैं। राजेन्द्र सेवाश्रम के पास लगभग 26 बीघा जमीन है। इसके साथ ही यहां कई भवन बने हुए हैं। सेवाश्रम के ट्रस्टी को लेकर कई बार तमाम दावे के बीच सरकार के अधीन लाये जाने की कवायद चल रही थी। कुछ दिनों पूर्व इसको सरकार के हस्तांतरण को लेकर एक रिपोर्ट अंचल कार्यालय से मंगायी गयी थी। जिसके बाद सीओ पंकज कुमार ने जमीन की मापी कराये जाने के साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। रिपोर्ट जाने के बाद इस सेवाश्रम के भवन और जमीन के सरकार के पास जाने का रास्ता साफ हो गया है।
क्या कहते हैं सीओ
सीओ पंकज कुमार ने कहा कि राजेन्द्र सेवाश्रम सरकार को हस्तांतरित करने के लिए रिपोर्ट मांगी गयी थी। जिसके लिए सेवाश्रम की मापी की गयी थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पर्यटन रोड मैप में शामिल होंगे महाराजगंज के सोलह स्थल
परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सोलह स्थानों को पर्यटन रोड मैप से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है। इसके लिए महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की पहल रंग लायी है। उन्होंने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्यटकीय स्थलों को पंचवर्षीय पर्यटन रोड मैप में शामिल करने के लिए पर्यटन विभाग को लिखा है। उनकी अनुशंसा पर पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इन स्थलों को पर्यटन रोड मैप में शामिल करने के लिए विभाग को भेज दिया गया है। सांसद ने जिन स्थलों की अनुशंसा की है उसमें सारण जिले के सात व सीवान जिले के नौ स्थल सम्मलित हैं। इनके पर्यटन रोड मैप से जुड़ने से समुचित विकास हो जाएगा। साथ ही यहां दर्शनार्थ आने वालों को भी सहूलियत होगी। इतना ही नहीं जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद द्वारा अनुशंसित स्थलों में सारण के जलालपुर प्रखंड का कुमना कुम्भज ऋषि स्थान, शंकर डीह में गढ़देवी स्थान, बाबा महेन्द्र मिश्र की जन्म स्थली मिश्रवलिया, बनियापुर प्रखंड का हरपुर कराह में गढ़देवी स्थान व बनियापुर थाना के निकट गढ़देवी स्थान, पन्नापुर प्रखंड का मथुरा धाम व तरैया प्रखंड का तरैया अरदेवा जिमदाहा में नारद बाबा स्थान शामिल है। इसके अलावा सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड में खेड़वा गढ़ देवी स्थान, पनियाडीह पड़ौली में ब्रह्म बाबा का स्थान, ब्रह्मस्थान में ब्रह्मदेवी स्थान, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के परौली में भवानी स्थान, जगतपुर चौमुखा में पौहाड़ी बाबा का स्थान, महाराजगंज प्रखंड में मौनिया बाबा स्थान, इन्दौली जरती माई स्थान व बसंतपुर प्रखंड के खेड़ीपाकड़ में डुगडुगिया बाबा का स्थान व वरमा में धरीझना ब्रह्म बाबा का स्थान शामिल है।
क्या कहते हैं सांसद
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इन स्थलों के विकास से यहां के लोगों व समाज का विकास होगा। पर्यटन रोड मैप से जुड़ जाने से यहां बाहर के लोग भी आसानी से आ सकेंगे। जिसे यहां रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जहां क्षेत्र सुंदर व रमणीक दिखेगा वही लोगों के आय में वृद्धि होने से खुशहाली व समृद्धि आएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मेघालय के राज्यपाल ने किया डीपीएस के प्रबंधक को सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान :- प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 कोलकाता के नोवोटेल होटल में आयोजित किया गया। इसमें 29 राज्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनका सम्मान मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री गुलाम रब्बानी, प्राइवेट स्कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद, सिवान के पूर्व डीएम देवेश सेहरा एवं पश्चिम बंगाल के प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष सुमन कुमार झा की उपस्थिति में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शफीकुर्रहमान को मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर सिवान जिला के प्राइवेट विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात चंद्रा, सचिव शिवजी प्रसाद एवं पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भी उपस्थित थे। इन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक के सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी की लहर है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जीरो इन्वेस्टमेंट आधारित नवाचार प्रशिक्षण सम्पन्न
परवेज अख्तर/सिवान -: जिले के जीरादेई प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र आदर्श मवि जीरादेई के तत्वावधान में गुरुवार को बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन व सीआरसीसी जुनेद अली की निगरानी में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का समापन किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री राकेश ने शिक्षकों से फीडबैक लेते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर विन्दुवार परिचर्चा किया। उन्होंने बताया कि श्री अरविंदो सोसायटी के तहत शून्य निवेश पर नवाचार (जीरो इन्वेस्टमेंट इनोवेशन फॉर एजुकेशन इन इनिटीटिव्स) आधारित प्रशिक्षण बतौर वित्त रूप से शून्य परंतु बौद्धिक लागत के नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए भी परम आवश्यक है। प्रस्तुत नवाचार इस दिशा में एक सार्थक कदम है। इसकी सफलता के लिए संकुलाधीन शिक्षकों को विभिन्न अभिनव गतिविधि व अवधारणाओं को सुलभ तरीके से सीखाया गया।
शून्य निवेश नवाचार का तात्पर्य बिना खर्च के विद्यालय में मौजूदा संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाना है। शिक्षक और छात्र के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना व नौनिहालों के बीच रचनात्मकता का सृजन करना ही इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है।
शिक्षा में शून्य निवेश के 11 मुद्दे यथा कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार गतिविधियों के माध्यम से कैसे सरल व रोचक तरीके से पढ़ाया जाए व समस्यागत चुनौतियों को किस प्रकार सुलझाया जाए। इसके लिए प्रथम दिन आधे प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। अंत में आधे शिक्षकों ने अपने नवाचार प्रपत्र भरकर जमा किए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के देवरिया पंचायत में बीपीएल परिवार के लोगों का राशनकार्ड से नाम कटने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जांच के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी शनिवार को देवरिया पंचायत के महुआरी गांव में जांच व वंचित लोगों का नाम जोड़ने पहुंचे। जहां जांच के नाम पर प्रत्येक राशन कार्ड धारक से सौ से दो सौ रुपये की मांग की गयी थी। प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा पैसे मांगे जाने की घटना को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। एसडीओ मंजीत कुमार ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बीडीओ एनके साह व एमओ रवि कुमार को जांच के आदेश देते हुए बताया कि जांच के दौरान जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आशीर्वाद पैलेस में बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के हुआ स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के आशीर्वाद पैलेस में बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रणविजय साहू अपने पाली सिवान के दौरे के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया से बात करते हुए कहा कि गैंगरेप मानव जाति पर व्यथा है यह रोहा खड़ा करने वाली माननीय घटना है सभी मानव जाति को बदनाम करने वाली कुरीति है इसमें शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीड डायल कर फांसी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर बिहार बिहार प्रशासन सरकार एवं प्रशासन राखी पीड़ित के परिवार को 5000000 मुआवजा अपराधियों को फांसी देने की मांग की गोपालगंज जेल में जिला की पिटाई संतोष गुप्ता को न्याय मिले इनफॉर्मल सच में नहीं होगा तो बिहार में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा इसके पूर्व सहसवान की नगर की पीड़ित परिवार से मिलते हुए इस बैठक के दौरान श्री ओमप्रकाश शाह जगन्नाथ प्रसाद ओम प्रकाश गुप्ता मालती देवी राखी गुप्ता प्रतिमा देवी हरि नारायण सा आदि लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आपदा से लड़ने व बचने का जज्बा पैदा करेंगे फोकल शिक्षक
हर शनिवार को विद्यालयों में आपदा की लगेगी क्लास
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को लेकर बच्चें हर सप्ताह आपदा से बचने के उपाय सीखेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों में एक घंटे का ‘सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम संचालित होगा। इस बावत सीजनल आपदा के बारे में बच्चों को बताया जाएगा। साथ ही भूकंप, अगलगी, ठनका गिरने जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है, इसकी जानकारी बच्चों को दी जाएगी। आपदा से लड़ने और बचने का जज्बा फोकल शिक्षक पैदा करेंगे। बहरहाल, फोकल शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के बारे में अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। ये प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे।
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मवि जीरादेई में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेम किशोर पाण्डेय, मिथिलेश कुमार प्रसाद, प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षिका रंजू कुमारी व गुड़िया देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड साधनसेवी हृदयानंद सिंह मौजूद थे।
मौके पर अजय कुमार चौबे, बृजमोहन प्रसाद, विकास कुमार तिवारी, जय किशोर ठाकुर, रेणु कुमारी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, रामजी कुमार यादव, राजेश कुमार चौधरी, तारकेश्वर यादव, चन्दा श्री, सुमन कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, शम्भू प्रसाद कमलेश कुमार अमन, देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, माधुरी मिश्रा, सुमन कुमारी, मो मुस्ताक अंसारी, मंजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राज किशोर ठाकुर, रितेश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, जय किशोर प्रसाद, मोहन राम, अजय कुमार ठाकुर, रणंजय प्रजापति, रामावती कुमारी, अशोक कुमार, कामेश्वर कानू, उपेंद्र कुमार राम, रीता यादव, प्रमोद कुमार, श्री राम सिंह, मोहसीन अली, मुन्ना कुमार, शुभांजली देवी, जिन्नत परवीन, प्रमोद कुमार साह, राकेश कुमार वर्मा, कुमारी सिंगारी, हरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार साह, उमेश कुमार पंडित, जितेश कुमार सिंह, अली असगर, अजय कुमार पांडेय, युगल किशोर मिश्रा, श्रीराम विद्यार्थी विनोद कुमार यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, राजेश राम, अनिता यादव, रिंकी सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शहर में दिनदहाड़े गोली मार 9 लाख से अधिक की लूट
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान शहर के स्टेशन रोड़ के बबन पान भंडार के समीप जिले में सक्रिय अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए एक अधेड़ को गोली मार 9 लाख से अधिक नगद रुपये लूट लिये और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले।घटना उस समय घटी की जब गोली के शिकार अधेड़ ब्यक्ति शहर के किसी बैंक में रूपये जमा करने जा रहे थे।बतादे की घटना का अंजाम अपराधियों ने चलती टेम्पु से खिंच कर दिया है।घायल अधेड़ की पहचान मुकेश सिंह (करीब 55 वर्ष ) पिता राधा किशुन सिंह ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सीवान के रूप में की गई है जिनको आस -पास के लोगों द्वारा इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।घायल मुकेश सिंह को गर्दन में गोली लगने के कारण वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है।बाद में सदर अस्पताल के चिकित्सको ने त्वरित उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।जहाँ परिजनों ने उन्हें गोरखपुर लेकर चले गए।उधर घटना की सुचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]