परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नगर थाना क्षेत्र तेलहट्टा बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे 21 हजार नकद रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह दोनों दुकानों के मालिकों को उस समय हुई जब वे अपनी अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के शटर को काटकर आधा उठा दिया गया है। दुकान का शटर टूटा देख आनन फानन में दोनों दुकानदारों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। इसके बाद नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया। जिन दुकानों में चोरी हुई वह सुरेश प्रसाद और दूसरा दुकान नौशाद अली का है। वहीं दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की भी पुलिस ने पड़ताल की। जिससे चोर की पहचान हो सके। दुकानदार सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुकान से छह हजार और नौशाद अली के दुकान से 15 हजार रुपया की चोरी हुई है। दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश है। वहां आसपास के दुकानदारों ने बताया कि रात में पुलिस कभी भी बाजार में गश्त नहीं करती है। जबकि यहां हजारों दुकान कई तरह के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और उनमें कीमती सामान रहते हैं। वहीं पुलिस ने चोरों की जल्द ही गिरफ्तारी कर लिए जाने की भी बात कही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में खुशी का माहौल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नेट पर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करते ही विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई और अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे के पास निर्धारित समय के पूर्व ही पहुंच इंतजार करने लगे। परीक्षा परिणाम जारी होते ही अपने को उत्तीर्ण देख उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। वे अच्छा अंक हासिल करने पर आगे कुछ कर गुजरने के लिए तैयारी में लग गए है। इस दौरान किसी ने अपने को चिकित्सक बन समाज सेवा करने की बात कही तो किसी ने इंजीनियर बन तो किसी ने सैनिक में जाने के उद्देश्य से अगला तैयारी की बात कह अपनी इच्छा बयां किया।
वहीं विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ माता-पिता का आशीर्वाद तथा गुरुजनों की प्रेरणा को दिया है। बच्चों को अव्वल आने पर उनके माता-पिता समेत अन्य परिजनों में खुशी की लहर है और वे अपने बच्चों का मुंह मीठा करा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते देखे गए। शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा आंदर ढाला रानगर निवासी संतोष कुमार तथा माता नीलम देवी की पुत्री प्रीति कुमारी ने परीक्षा में 380 अंक अर्थात 76 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद के अलावा ब्राइट कोचिंग इंस्ट्रीट्यूट के शिक्षक बसंत कुमार तथा अरुण को प्रेरणा का श्रोत बताया। उसने आगे चलकर आइएएस अधिकारी बन देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। उसके सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इसी विद्यालय की छात्रा निधि कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 66.2 प्रतिशत यानी 331 अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है और उसने चिकित्सक पर समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। अपनी पुत्री की सफलता पर सिसवन के कचनार निवासी पिता कमलेश सिंह, माता- सुनीता देवी ने पुत्री को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शहर के दक्षिण टोला स्थित के क्लासेस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है। कोचिंग के संस्थापक कुंदन कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग के छात्र रहबन हुसैन 71.81 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे जबकि आबिद इमाम 68.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा अरबाज हुसैन 61 प्रतिशत तथा छात्रा त्रिशला कुमारी 60 प्रतिशत अंक साथ तृतीय स्थान हासिल किए।इसके अलावा छात्राओं में राजना खातून, सगुफ्ता, मो. शहजाद, तक्की अब्बास, नदीम, संजय कुमार, रोशनी खातून समेत 30 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अच्छा अंक लाकर अपना परचम लहराया। बच्चों की सफलता पर संस्थापक अमित कुमार, पीके आर्ट एकेडमी के प्रमोद कुमार तथा छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अफजल इकबा सना ने बच्चों के उज्ज्वल भिवष्य की कामना की है। मैट्रिक परीक्षा में अरविंद ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टॉपर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस कोचिंग के छात्र सह डीएवी उच्च विद्यालय के छात्र दीपक कुमार गुप्ता को 400 अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं कोचिंग की छात्र सह एमएस उच्च विद्यालय हुसैनगंज के एकलाख अहमद को 344 अंक, गया दास कबीर उच्च विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार राम 322 अंक प्राप्त कर जिले का राम रोशन किया है। इसके अलावा शब्बू खातून, तरन्नुम, अर्जुन भगत, ब्यूटी कुमारी, अर्जुन गुप्ता, शमीम अख्तर,सुशांत सिंह, तौसिफ रजा दिलदार समेत अन्य छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नवजात को करा दिया जिंदा दफन
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान शहर से सटे गोपालगंज में सदर अस्पताल के चिकित्सको की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जब ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जब परिजनों ने जब बच्चे को मिटटी में दफ़न कर दिया. तब दोबारा बच्चे की कब्र से रोने की आवाज आई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने नवजात को कब्र से बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आये. लेकिन तबतक ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी थी। घटना सदर अस्पताल के एसएनएसयु वार्ड की है।
मृतक बच्चे के पिता का नाम नीरज प्रसाद है। वे थावे के पिठौरी के रहने वाले है. नीरज की पत्नी दिव्या कुमारी को प्रसव के बाद उसके बच्चे को कल मंगलवार को सदर अस्पताल के एसएनएसयु वार्ड में भर्ती कराया गया। यहाँ से आज ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ कृष्णा कुमार ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए उसे दफ़न करने की सलाह दी। डॉक्टर की सलाह के बाद परिजनों ने अपने गाव के बाहर खेत में बच्चे को दफ़न कर दिया। दफ़न करने के बाद अचानक कब्र से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जल्दी से कब्र से मिटटी हटा कर बच्चे को बाहर निकाला। मृतक बच्चे की नानी मधु देवी के मुताबिक जैसे ही उन्होंने अपने नाती को मिटटी के कब्र से बाहर निकाला। उसकी धड़कन चल रही थी और वह बच्चा रो रहा था। परिजनों के मुताबिक जैसे ही बच्चे को फिर से सदर अस्पताल में लेकर आये। लेकिन यहाँ लगातार ब्लीडिंग होने की वजह से बच्चे की मौत हो गयी।
बच्चे की दादी उमरावती देवी ने बताया कि चिकित्सको की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है. दोबारा मौत के बाद मृत बच्चे के परिजन उग्र हो गए. और ड्यूटी पर मौजूद लापरवाह चिकित्सक डॉ कृष्णा कुमार के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे. आक्रोशित बच्चो के परिजनों को समझाने पहुचे सीएस डॉ अशोक कुमार चौधरी को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सीएस डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि यहाँ से चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित नहीं किया था. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया था. लेकिन परिजन उसे मृत समझकर वापस घर लेकर चले गए. सीएस ने कहा कि जिंदा दफ़न करने की बात सही नहीं है। यह लोगो का भ्रम है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बुलेट खरीदने की ललक में पवन बना अपहरणकर्ता
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानीबसंतपुर गांव से अपहृत तीन वर्षीय मासूम में गिरफ्तार चचेरा भाई सुभाष चौरसिया एवं पवन कुमार चौरसिया को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया तथा बरामद मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया। दोनों गिरफ्तार अपहरण कर्ताओं ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। वहीं इस कांड के मुख्य सरगना ने पुलिस को बताया कि वह फिरौती में मिलने वाले रुपयों से बुलेट गाड़ी खरीदने की तैयारी में था। इसके लिए फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूलने की प्लानिंग चल रही थी, लेकिन इसी बीच परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद सुभाष चौरसिया पकड़ा गया। जिससे सारे मंसूबों पर पानी फिर गया। बता दें कि पवन का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन दोस्तों के बीच अपनी पकड़ बेहतर करने के लिए अब पवन बुलेट बाइक की खरीदारी कर उन्हें अपने आप को और बेहतर दिखाना चाहता था। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपितों के बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी भी शुरू कर दी है। बताते चले कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव के उपेंद्र चौरसिया के पुत्र पीयूष कुमार का फिरौती को लेकर अपहरण सोमवार की रात अपराधियों द्वारा कर लिया गया था। देर रात तक जब बच्चा अपने घर नहीं लौटा तो आनन फानन में परिजनों ने इस मामले में जीबी नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और रातों रात नामजदों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बाद दोनों अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को कहां रखा था इसकी जानकारी दी। इसके बाद महादेवा ओपी की मदद से पुलिस ने बच्चे को एक निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया। वहीं गिरफ्तार एक अपराधी मासूम का चचेरा भाई भी शामिल था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विवाद में भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गांव में मामूली विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। घायलों को आनन-फानन में उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में मुमताज खान,एसरार अहमद, सोनू खान, सरफराज खान उर्फ पवन, वसीम खान,नदीम खान समेत अन्य लोग शामिल थे जिसमें मुमताज खान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने खबर प्रेषण तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर किसी बात को लेकर मुमताज खान और जावेद उर्फ डिस्को के घर से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों तरफ से लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट होने लगी। इस मारपीट में घायल मुमताज खान के परिजनों ने बताया कि जावेद उर्फ डिस्को, असरफ अली, शाहिद अली, सैफ अली, रसूल मियां समेत अन्य हमलावरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। उधर उक्त घटना के बाद से टड़वां गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है। घायल के परिजनों ने बताया कि हम सभी इलाज कराने में व्यस्त हैं, इसलिए अभी लिखित आवेदन नहीं दी गई है। बता दें कि राजा शर्मा की हत्या कांड में जावेद उर्फ डिस्को नामजद और वर्तमान में फरार चल रहा है। वहीं दो दिन पूर्व महादेवा ओपी के बरइया टोला में अली मस्जिद समीप मोजिबुल खान के मकान में घूस कर उसमें रहने वाले किराएदारों में शामिल दो महिलाओं को बंधक बनाकर उनसे कीमती सामानों की लूट की थी। इस घटना में महादेवा ओपी में असगरी खातून के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रेफर
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि भोजन कर टहल रहे एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद बुधवार को चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी है। जिसमें एक गोली उसके पैर को छू कर निकल गई है जबकि दूसरी गोली पैर में ही फंसी हुई है। घायल युवक माधोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार बताया जाता है।
मामले में बताया जाता है कि मंगलवार की रात प्रियांशु कुमार भोजन करने के बाद अपने दरवाजे पर टहल रहा था, तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार अपराधी आए और प्रियांशु पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो गोलियां प्रियांशु के दोनों पैर के ऊपरी हिस्सा में जा लगी जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन घर से बाहर आए अपराधी फरार हो चुके थे। आनन-फानन में परिजनों ने उसके इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस घटना को लेकर घायल प्रियांशु ने नगर थाना पुलिस को भी फर्दबयान देते हुए उपरोक्त बातों का जिक्र किया है। हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार
कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।
मासूम का अपहरण करने वाले गिरफ्तार, मासूम बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव से फिरौती को लेकर एक तीन वर्षीय मासूम का अपहरण सोमवार की रात कुछ अपराधियों द्वारा कर लिया गया। बच्चा गांव के ही उपेंद्र चौरसिया का पुत्र पीयूष कुमार है। देर रात तक जब बच्चा अपने घर नहीं लौटा तो आनन फानन में परिजनों ने इस मामले में जी. बी. नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और रातों रात नामजदों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया। पूछताछ के बाद दोनों अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को कहां रखा था इसकी जानकारी दी। इसके बाद महादेवा ओपी की मदद से पुलिस ने बच्चे को एक निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया। वहीं गिरफ्तार एक अपराधी मासूम का चचेरा भाई है। पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र चौरसिया के पुत्र पीयूष को उसके चचेरा भाई सुभाष चौरसिया ने सोमवार की शाम चॉकलेट खिलाने के बहाने अपनी बातों में फंसा लिया और अपने सहयोगी महादेवा ओपी क्षेत्र के दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार के साथ मिलकर बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। इधर देर शाम तक जब पीयूष घर में नहीं दिखा तो घर के परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद भी जब उसका कुछ अता पता नहीं चला तो अपहृत के पिता उपेंद्र चौरसिया ने स्थानीय थाना में पहुंच कर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गांव के रमेश चौरसिया के पुत्र सुभाष चौरसिया और महादेवा ओपी के बरईया टोला गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को नामजद किया। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रघुनाथपुर में मोटरसाइकिल चोरी , एक बाइक चोर गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार से सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित शिकायत थाना को मिला है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अनुसार धनौती थाना के पिठौरी निवासी वावूचन्द चौहान के आवेदन पर थाना कांड संख्या 109/18 के तहत प्राथमीकी दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि आवेदक के अनुसार पतार बाजार में बरात में वाइक खडा किया था । वापस आने पर वाइक उक्त स्थान पर नही थी , काफी खोज बीन के बाद भी नही मिलने पर थाने को आवेदित किया ।
तीन दिनो में ही पतार बाजार से चोरी गई वाइक रंगे हाथो पुलिस ने जप्त किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अंसाव थाना क्षेत्र के झंडाछपरा निवासी विमलेश कुमार द्विवेदी उर्फ पवन कुमार के रूप में की गई है । बुधवार को सुबह में सीवान जेल भेज दिया गया ।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात,चर्चा का विषय
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर गांव में गोरेयाकोठी से बरात आयी थी. जो बिना दुल्हन के बैरंग वापस लौट गयी. सिंदूर दान रस्म के समय दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. इस खबर को सुन खलबली मच गयी. दुल्हन के परिजन ने भी दुल्हन की बात का समर्थन किया. वहीं दूल्हे के पक्ष ने इज्जत का हवाला दे शादी करने का निवेदन किया, परंतु दुल्हन मानने को तैयार नहीं थी. मालूम हो कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के करपलिया गांव निवासी शिवजी तिवारी के पुत्र त्रिलोकी तिवारी की बरात भगवानपुर हाट के गोपालपुर गांव निवासी बसंत पांडेय के घर आयी थी. बरात दरवाजे लगने के बाद द्वार पूजा सहित अन्य रस्म धूमधाम से अदा की गयी. दूल्हा आंगन में गया. जहां सिंदूर दान की रस्म अदा की जाने लगी. इसी समय दुल्हन ने दूल्हे को अधिक उम्र का बता शादी से इन्कार कर दिया. इस नाटकीय घटना पर सभी लोग भौचक हो गये. लाख कोशिश के बाद भी बात नहीं बनी. बरात को बिन दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा. पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़के के पिता शिवजी तिवारी का कहना है कि शादी से पहले सगाई की रस्म पूरी हुई थी परंतु उस समय लड़की ने कुछ नहीं कहा. अगर कुछ कहना था तो उसे पहले कहना चाहिए था. आनन-फानन में विवाह तय नहीं हुआ था. लड़की के पिता बसंत पांडेय का कहना है कि जब लड़की ही इन्कार कर गयी तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं. आखिर विवाह तो लड़का-लड़की को करना है. दोनों पक्षों के लोग विवाद को हल करने के लिए लगे हुए है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गुठनी की पलक ने लहराए दसवीं की परीक्षा में परचम
परवेज अख्तर/गुठनी(सिवान):- हाई स्कूल परीक्षा में परचम लहराई गुठनी की पलक इसके पहले भी सातवीं कक्षा में अपना लोहा मनवा चुकी है और सातवीं की गुठनी टॉपर रहकर जिला एवं सत्र न्यायधीश से पुरस्कृत हो चुकी है. गुठनी पश्चिमी के सरस्वती टोला निवासी सेवानिवृत शिक्षक शारदा नंद तिवारी की पोती व रविशंकर तिवारी की पुत्री पलक कुमारी पहली से आठवीं तक कि शिक्षा घर के बगल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से की और फिर लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय में नौंवी दसवी की पढ़ाई पूरी की. पलक की माँ सविता देवी अपनी लाडली की इस उपलब्धि पर बहुत खुश है.
क्या कहती है पलक
हाई स्कूल परीक्षा में स्टेट के टॉप सूची में शामिल गुठनी की पलक ने कहा मेरा सपना यूपीएससी०की परीक्षा उतीर्ण कर आईएएस० अधिकारी बनना है.मैं अपने सफलता का श्रेय अपने दादा जी जो एक सेवानिवृत शिक्षक है को देना चाहती हूँ. मेरे बचपन से लेकर आज तक मेरे आदर्श मेरे दादा जी रहे है मेरे अध्ययन के दौरान छोटी बड़ी सारी शंकाओं का निवारण मेरे दादा जी ने किया है. इसके साथ ही अध्ययन के दौरान जितनी भी बाहरी आपदाएं आयी उसके लिये मेरे पिता जी मेरे सामने ढाल बन कर खड़े रहे.पलक ने भावी परीक्षार्थियों के लिए कहा कड़ी मेहनत से ही सफलता को पाया जा सकता है अतः लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करे सफलता कदम चूमेगी.