31 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 3636

​मैट्रिक परीक्षा में छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशियां दौर गई। वे परीक्षा अव्वल अंक से उत्तीर्ण देख खुशी से उछल पड़े तथा एक-दूसरे को बधाई देने लगे। वहीं अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों में निराशा देखी गई और वे अपनी कमियां ढूंढने लगे तथा आगे साल की तैयारी की बात करते देखे गए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के मैट्रिक की परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने का का इंतजार कर रहे थे। जैसे समय हुआ वे मोबाइल तथा साइबर कैफे से परीक्षापरिणाम जानने को जुट गए। इस दौरान साइबर कैफे में विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी गई। इस कारण साइबर कैफे वालों की खूब चांदी रही। कारण कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक परीक्षा में सबसे ज्यादा अधिक विद्यार्थियों की संख्या होती है। इस कारण साइबर कैफे में भीड़ होना स्वाभाविक है। वहीं सर्वर देर से काम करने के कारण कुछ देर के लिए छात्रों को परेशान भी होना पड़ा। इधर मैट्रिक की परीक्षा में इस बार औसतन बेटों ने बेटियों से ज्यादा पास होने में प्रतिशत हासिल किया है। ज्ञात हो कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 72056 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था जिसमें 71743 परीक्षार्थी उपस्थित थे। परीक्षा में 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें 163 लड़के तथा 150 लड़कियां शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभी चेक करें बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट सिवान न्यूज़ ऑनलाइन पर

2
bihar

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित!

बिहार बोर्ड की 10 वीं का रिजल्ट कितने मिनटों में घोषित किया जाएगा। इस बार बिहार बोर्ड में दो तिहाई बच्चों के सफल होने की संभावना जताई जा रही है रिजल्ट 67-69 तीसरी रहने की उम्मीद है छात्र अपना दसवीं का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Check Now

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बोलेरो-बाइक की टक्कर में दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप एसएच 73 पर बोलेरो और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। बता दें कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खुर्द गांव निवासी नीरज कुमार तथा राहुल कुमार बाइक से सिवान जा रहे थे तभी सिवान की तरफ से आ रही तेज गति की बोलेरो (बीआर 28एच 0777) के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अभी घायल के परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला को बंधक बना कीमती सामानों की लूट, विरोध करने पर पीटा

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महादेवा ओपी से महज दो सौ गज की दूरी पर बरईया टोला गांव स्थित अली मस्जिद के पास मोजिबुल खान के मकान में किराए पर रह रही एक महिला के घर में रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे कुछ अपराधियों ने महिला को घर में हथियार के बल पर बंधक बनाकर उनके पतोहू के गले से सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामानों की लूट की तथा विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर घायल असगरी खातून ने महादेवा ओपी में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में मुफ्फसिल थाने के टड़ंवा गांव निवासी जावेद उर्फ डिस्को, सैफ अली, शाहिद अली,अशरफ अली समेत आठ-दस अज्ञात को आरोपित की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महादेवा ओपी के बरईया टोला स्थित अली मस्जिद के बगल में मोजिबुल खान के मकान में सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी फजलु रहमान अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को फजुल रहमान अपनी पत्नी असगरी खातून एवं पतोह रुख्साना खातून को घर में छोड़कर कहीं चले गए थे। इसी बीच मौका पाकर मुफ्फसिल थाने के टरवा गांव निवासी जावेद उर्फ डिस्को अपने सहयोगियों के साथ आया और अचानक घर में घुस कर दोनों महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट की। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर असगरी खातून की अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं हमलावरों ने रुख्साना खातून की भी पिटाई की। फजलु रहमान के पुत्र मोबीन खान को अपहरण कर हत्या की धमकी दी जिससे परिजनों में भय एवं दहशत है। वहीं मुफस्सिल थाना से मिली जानकारी के अनुसार जावेद उर्फ डिस्कों पर हत्या व लूट के कई मामले दर्ज हैं। वह राजा शर्मा की हत्या के मामले में भी नामजद है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

darwaja 1

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत उपचुनाव को ले मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
training

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को पंचायत उप चुनाव को ले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 640 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पहली बार ईवीएम के माध्यम से प्रायोगिक तौर पर देकर 8 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बतौर नोडल पदाधिकारी समर बहादुर सिंह द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का स्थलीय अनुश्रवण किया तथा निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्य में सभी मतदान कर्मी अपनी तन्मयता का परिचय देकर प्रशिक्षण लें। मुख्य प्रशिक्षक समन्वयक कुमार राजकपूर ने की। उपस्थित मतदान कर्मियों से आह्वान किया कि मतदान प्रक्रिया का बखूबी प्रशिक्षण लें ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिंह, भानु प्रताप ओझा,हिमांशु शेखर त्रिपाठी, विकास कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ओझा, सुभाष तिवारी, संजय कुमार राय,गुलाम कादिर, निशिकांत सिंह, नवीन कुमार राय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर कुमार शर्मा, संतोष कुमार, गूंजन श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार,अमित कुमार, कमलेश बैठा आदि मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंद्रह सूत्री मांगों को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मांगों में प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, सेविकाओं का मानदेय 18 हजार तथा सहायिकाओं का 12 हजार किया जाए, कार्यावधि आठ घंटे से अधिक काम न लेने,निरीक्षण के नाम पर मनमाने ढंग से आरोपित करते हुए चयनमुक्त न करने समेत 15 सूत्री मांगें शामिल हैं। इस दौरान सदर प्रखंड कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंप मांगों को मुख्यमंत्री के पास भेजने का आग्रह किया। धरना देने वालों में सेविका प्रमिला देवी, कुमारी मनोरमा सिंह, तनुजा देवी,संगीता सिंह, रंभा देवी, आरती कुमारी, अर्चना कुमारी,गीता देवी, संगीता देवी, दुर्गावती देवी, सुनीता कुमारी, दुर्गा देवी,सुशीला देवी, रंजू कुमारी आदि शामिल थीं। वहीं वहीं रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष चिंता देवी के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए चिंता देवी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को सामेकित विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को बहुत निम्न मानदेय पर अपनी सेवाएं ले रही है और उनका आर्थिक, मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार को 15 सूत्री मांग लेना चाहिए। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय पदाधिकारी मांग पत्र सौंपा। हसनपुरा प्रखंड के बाल विकास परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सोमवार को अपनी 15 सूत्री मांगों को ले धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष निर्मला देवी कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर मीरा देवी, ममता देवी, गुलिस्ता तरन्नुम, माया देवी, शांति देवी, विद्यावती कुशवाहा सहित सैकड़ों सेविका-सहायिकाएं उपस्थित थीं। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन संबंधित सीडीपीओ को सौंपा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली के तार को बदलने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव में जर्जर बिजली के तार को बदलने को ले सोमवार को ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों एवं कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण शंकर भारती, भूखल भारती, रामसेवक भारती, राधव भारती, लक्ष्मण भारती आदि का कहना था कि 20 जून को जर्जर तार के गिरने से रामेश्वर भारती की मौत हो गई थी। उसके बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द कवर वायर लगाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कवर वायर लगाने की शुरुआत नहीं हो सकी, जिससे बराबर खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की मांग थी कि जबतक अधिकारियों द्वारा कवर वायर नहीं लगाया जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्व प्रमुख राजकुमार भारती ने कार्यपालक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता से बात की, जिस पर अधिकारियों ने तीन दिन के अंदर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। पूर्व प्रमुख ने कहा कि जितने जगह जर्जर तार है सभी जगहों पर कवर वायर लगा दिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सवा धूर जमीन को ले दो पक्षों में मारपीट, तीन गिरफ्तार

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र रसुलपुर गांव में रविवार की देर रात रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गये। घटना जानकारी के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा दिया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी इसके बाद दोनों तरफ से आवेदन लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। कपिलदेव गिरि ने आवेदन देकर कहा है कि घर के दरवाजे पर खाने के लिए चापाकल से पानी लेकर आ रहा था तभी मेरे पट्टीदार कृष्ण गिरि, संजय गिरि, रमेश गिरि ने गाली गलौज देते चाकू और लाठी से मार कर घायल कर दिया इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मेरे हिस्से की करीब सवा धूर भूमि की मांग सभी कर रहे थे तो मैंने इसका विरोध कर दिया तो मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। इधर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। दोनों पक्षों से तीन लोगों को कृष्ण गिरि, रमेश गिरि, संजय गिरि है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वाहन चोर गिरोह का सरगना पकड़ाया

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय पुलिस के साथ सारण जिले के मशरख पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एक वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना स्थानीय ओपी क्षेत्र के मगही गांव के राजवंशी प्रसाद का पुत्र राजू कुमार कुशवाहा है। गिरफ्तार सरगना बसंतपुर थाना एवं सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था। बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपट्टी के देवेंद्र सिंह ने इसके खिलाफ बाइक चोरी करने की नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस सरगना की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही थी। सोमवार को गुप्त सूचना मिलने पर दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर सरगना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सरगना से स्थानीय पुलिस की पूछताछ के बाद मशरक पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराबी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को जीआरपी ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी ने नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार की रात शराब पीकर हंगामा कर रहा था तभी यात्रियों द्वारा सूचना देने पर उसे गश्त दल ने पकड़ लिया। सोमवार की सुबह जब उसे होश आया तो उसने अपना नाम गोपलगंज निवासी प्रेम चौहान अपना नाम बताया इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!