परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच थाने से एक अभियुक्त चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया। आनन फानन में इसकी सूचना चौकीदार ने थाना में वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद फरार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फरार अभियुक्त रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी बसंत कुमार है। अभियुक्त 23 जून की रात्रि करीब 8.30 बजे हथकड़ी सहित शौच के लिए गया और चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद चौकीदार के बयान पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विद्युत तार के चपेट में आई बस
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव समीप लचर विद्युत तार की चपेट में एक बस आ गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही। मामले में बताया जाता है कि गोपालपुर गांव के कुछ गांव वासी बस द्वारा सोमवार को गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए सिवान जा रहे थे तभी बस हथौड़ी गांव के पास जैसे ही पहुंची सड़क के बीचोबीच लटक रहे विद्युत तार के चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट प्रवाहित होने लगा। यह देख बस में बैठे सभी लोगों में अफरातफरी मच गई, तब तक चालक अपनी सूझबूझ से बस को किसी तरह से उक्त स्थल से दूर कर लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। गौरतलब हो कि विद्युत विभाग के लापरवाही से हथौड़ी गांव के पास कृष्णपाली-गोपालपुर रोड पर अधिकतर विद्युत पोल के तार काफी नीचे तक लटक रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
प्रत्येक सप्ताह में 10 विद्यालयों का करें निरीक्षण : डीएम
परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार को जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण करें। वहीं डीईओ को डीएम ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर सभी नियोजन इकाई अंतर्गत सामंजन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं भवन निर्माण के वैसे सभी मामले जो 2001 से अब तक अपूर्ण हैं उनकी समीक्षा की गई। वहीं डीपीओ और एसएसए को निर्देश दिया गया कि वैसे सभी एचएम तथा वीएसएस के सचिव पर प्राथमिकी, नीलामवाद के साथ साथ विभागीय कार्रवाई करें। इस दौरान सभी बीईओ, डीपीओ बैठक में उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
माघी में फरमाइशी गीत को लेकर झड़प
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के माघी गांव में शनिवार की रात बच्चा सिंह के यहां पचरुखी के बरियारपुर से बरात आई थी। द्वारपूजा के बाद बराती व सराती को भोजन कराने का कार्य चल रहा था। दूसरी ओर जनवासा परिसर में आर्केस्ट्रा हो रहा था। तरवारा से बुलाए गए आर्केस्ट्रा पर नर्तकियां कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी। भोजपुरी व लोकगीत के बीच नर्तकियां लोगों की मांग पर फरमाइशी गीत भी पेश कर रही थीं। गीत व नृत्य से खुश होकर बराती से लेकर सराती तक नर्तकियां पर रुपये की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों तरफ से फरमाइशी गीत को लेकर विवाद बढ़ गया। बात इस कदर बढ़ गई कि जनवासा परिसर में रखी एक दर्जन से भी अधिक कुर्सियां लोगों ने तोड़ डाली। दोनों तरफ के लोगों को भी चोट लगी। हालांकि बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि बारात में इनदिनों विवाद का कारण आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बन रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
चोरों ने बारात से एक साथ दो बाइक उड़ाई
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में शनिवार की रात आई बरात से एक साथ दो बाइक उड़ा ली गई है। चोरी गई बाइक भगवानपुर के मघरी गांव के विजय कुमार महतो व गोरेयाकोठी के हरपुर गांव के मनोज महतो की थी। दोनों बाइक से रविन्द्र महतो के घर आई बरात में शामिल होने के लिए आए थे। बरात गांव के प्राइमरी स्कूल के पास ठहरी थी। वे लोग स्कूल के पास अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर लड़की वाले के दरवाजे पर भोजन करने गए थे। इसी बीच उचक्कों ने दोनों की बाइक उड़ा ली। काफी खोजबीन के बाद जब कहीं उसका पता नहीं चला तो दोनों ने थाने में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी के लिए कार्रवाई करने की मांग की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जामो में चाकू घोंप आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा पचटिया गांव में आई बारात में द्वारपूजा समेत अन्य रस्मों के बीच अचानक अफरातफरी मच गई। शादी में मंगलगीत की जगह खून के छिंटे उड़ गए। जनवासा में चल रहे आर्केष्ट्रा के दौरान नर्तकी को दो लोगों द्वारा उठाकर ले जाने का विरोध करने पर संचालक की छाती में चाकू घोंप दिया गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जहां जेल भेज दिया है, वहीं दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इधर, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा पचटिया गांव में रतन महतो की पोती की गोरयाकोठी से बरात आई थी। बरात में आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम हो रहा था। दोनों तरफ के लोग इसका आनंद उठा रहे थे। इसी दौरान रात के करीब दो बजे जामो थाना क्षेत्र के वीरा टोला के गोधन ठाकुर का लड़का सन्नी ठाकुर व गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के धानुक टोली के गुलाबचंद आर्केष्ट्रा देखने पहुंचे। आने के साथ ही दोनों एक नर्तकी को जबरन उठाकर ले जाने लगे। आर्केष्ट्रा संचालक सुजीत महतो ने जब इसका विरोध किया तो सन्नी ठाकुर व गुलाबचंद ने उसे पकड़ लिया। सन्नी ने अपनी पॉकेट से चाकू निकालकर सुजीत महतो के छाती में मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सन्नी ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक अन्य आरोपित गुलाबचंद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
संचालक के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
नर्तकी के विवाद को ले आर्केष्ट्रा संचालक की हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतक के भाई अच्छेलाल महतो ने जामो थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि रतन महतो की पोती की शादी था। बारात गोरयाकोठी से आई थी। बारात में आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसका संचालन सुजीत महतो कर रहा था। अचानक बारात में सन्नी ठाकुर व गुलाब चंद पहुंचे व नर्तकी को जबरन ले जाने लगे। भाई ने इसका विरोध किया। उसने कहा कि इज्जत का सवाल है, कार्यक्रम खत्म होने के बाद नर्तकी को ले जाईयेगा। बावजूद आरोपित नहीं माने और सुजीत महतो की छाती में चाकू घोंप हत्या कर दी।वही दूसरी ओर महाराजगंज थाने के माघी गांव में शनिवार की रात बच्चा सिंह के यहां पचरुखी के बरियारपुर से बरात आई थी। द्वारपूजा के बाद बराती व सराती को भोजन कराने का कार्य चल रहा था। दूसरी ओर जनवासा परिसर में आर्केष्ट्रा हो रहा था। तरवारा से बुलाए गए आर्केष्ट्रा पर नर्तकियां कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी। भोजपुरी व लोकगीत के बीच नर्तकियां लोगों की मांग पर फरमाइशी गीत भी पेश कर रही थीं। गीत व नृत्य से खुश होकर बराती से लेकर सराती तक नर्तकियां पर रुपये की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों तरफ से फरमाइशी गीत को लेकर विवाद बढ़ गया। बात इस कदर बढ़ गई कि जनवासा परिसर में रखी एक दर्जन से भी अधिक कुर्सियां लोगों ने तोड़ डाली। दोनों तरफ के लोगों को भी चोट लगी। हालांकि बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि बारात में इनदिनों विवाद का कारण आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत बन रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में रविवार की दोपहर दो पक्षों में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर तनाव हो गया। इस कारण गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन फानन में हुसैनगंज थाना मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में लग गई। वहीं इस पथराव में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना रही। घायलों में एक पक्ष के रामेश्वर राम, गोपाल राम, सोनू राम, प्रेमनाथ राम, कृष्णा राम और तारा देवी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार क्यामुद्दीन और रामेश्वर राम के घर के बच्चे शनिवार को गोली खेल रहे थे। इसी बीच क्यामुद्दीन के घर के अफरोज ने बच्चों को डांट कर भगा दिया और उनकी पिटाई की। इसके बाद बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया। वहीं रविवार को गोपाल अपने घर से जब अफरोज के मकान के सामने से गुजर रहा था तो अफरोज और फहीम ने मिलकर गोपाल की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में रामेश्वर राम, गोपाल राम सहित आधा दर्जन लोग के शरीर में चोट आईं। इसके बाद घायलों ने स्थानीय थाना को सूचना दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भगवानपुर में ट्रक ने मासूम को रौंद दिया, मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना मुख्यालय बाजार में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी रब्बेद्दीन मियां की पुत्री फूलचंद खातून (10) है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह, उमाकांत राय, एएसआई बीएन राम दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं काफी संख्या में मृत बच्ची के परिजन भी पहुंच गए और अस्पताल में रोने चिल्लाने लगे जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।इसके बाद मृत बच्ची के परिजनों ने उसके शव को भगवानपुर अपने गांव लाया और एनएच 101 को जाम कर प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप और समझाने बुझाने के बाद से आक्रोशित ग्रामीण मान गए। इधर घटना के बाद से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर गांव निवासी सेराजुद्दीन मियां की नातिन फूलचंद खातून (10) घर की महिलाओं के साथ भगवानपुर बाजार आईं थीं। इस दौरान मलमलिया से छपरा की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। गौरतलब हो कि मृत बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। सोमवार को उसे नाना के घर से अपनी मां के साथ अपने घर जाना था। अपने लिए कपड़ा खरीदवाने बाजार गई थी। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया है ट्रक को जब्त कर थाना लाई है। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रविवार को खुला रहेगा बिजली बिल काउंटर
रेवेन्यू बढ़ाने पर कंपनी का विशेष जोर
परवेज अख्तर/सीवान :- नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए रविवार यानी 24 जून को बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खोलने का निर्णय लिया है. कंपनी का मनना है कि कामकाजी लोगों के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन बिल जमा करने में सहूलियत होगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता (सप्लाई) अंकित कुमार ने बताया कि कंपनी का जोर रेवेन्यू बढ़ाने पर है. उन्होंने कहा कि 24 जून, रविवार को शहरी और सीवान ग्रामीण काउंटर खोलने का निर्देश संबंधित सहायत विद्युत अभियंता को दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैरवा और महाराजगंज के सहायक विद्युत अभियंता को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि कंपनी बिल बकायेदारों को बख्शने के मूड में कंपनी नहीं है. उन्होंने बताया कि अब वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा, जिनका बकाया एक माह से अधिक का है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
40 पेटी शराब बरामद
परवेज अख़्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के निकट पुलिस ने एक मारुति कार पर लोड 40 पेटी शराब जब्त किया है। कार चालक समेत उस पर बैठे सभी धंधेबाज पुलिस को देख कर फरार हो गए। वहीं कार के आगे आगे चल रहा बाइक सवार लाइनर भी भागने में सफल रहा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रामपुर बुजुर्ग से एक मारुति कार पर शराब मैरवा की तरफ जा रही है। पुलिस ने सीमा पर जाल बिछाया और अलग-अलग समूहों में सादे वेश में कार के आने की प्रतीक्षा करने लगे। इसी दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखा। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह बाइक घुमाकर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। लेकिन बाइक सवार भागने में सफल रहा। पुलिस उसे लाइनर मान रही है। वहीं आगे पुलिस को एक मारुति कार खड़ी मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली। उस पर 40 पेटी अंग्रेजी शराब मिला। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]