परवेज अख्तर/सिवान : गुरुवार को गोपालगंज के भोरे गांव के अजय कुमार के तिलक में शामिल होने असम के गुवाहाटी से आए एक युवक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक के शव को कुछ लोगों ने सदर अस्पताल में लावारिस स्थित में छोड़ दिया और फरार हो गए। जहां चिकित्सकों ने जब उसकी जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक गुवाहाटी निवासी अजीत कुमार बताया जाता है। इसके बाद चिकित्सकों ने नगर थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पॉकेट की तलाशी ली तो पता चला कि वह असम के गुवाहाटी कर रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। उस मोबाइल से पुलिस ने उसके दोस्त गोपालगंज निवासी अजय कुमार के मोबाइल पर फोन कर उसके मौत की सूचना दी। इसके बाद सूचना पाकर अजय सदर अस्पताल पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद अजय ने बताया कि गुरुवार को उसका तिलक था उसी में शामिल होने के लिए अजीत गोपालगंज आया था। वहीं घटना के बाद अजय ने इसकी सूचना अजीत के परिजनों को दे दी। इधर अजय ने बताया कि दोनों साथ में गाड़ी चलाने का काम करते थे। वहीं अजीत के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। वहीं घटना के बाद अजय ने एंबुलेंस कर अजीत के शव को गुवाहाटी भेजा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रालोसपा नेता हत्याकांड में तीन ने किया कोर्ट में सरेंडर
परवेज अख्तर/सिवान :- रालोसपा के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता हत्या कांड में शुक्रवार को तीन अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सरेंडर करने वालों में प्रेम सागर, गंगा सागर एवं अमरजीत कुमार शामिल हैं। शनिवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे मिट्टी हटाने को लेकर हुई विवाद में रालोसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की हत्या उन्हीं के सगे चाचा एवं चचेरा भाई ने चाकू गोदकर कर दी थी। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम रास्ते में ही टेढ़ी घाट गांव के समीप मौत हो गई थी।
पिता ने फर्द बयान पर छह के विरुद्ध हुई थी प्राथमिकी
आंदर थाना के गड़वार गांव में शनिवार की संध्या मिट्टी हटवाने को लेकर रालोसपा के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की हुई हत्या उसके पिता जयप्रकाश प्रसाद के फर्द बयान पर रामकृपाल प्रसाद, महामाया प्रसाद, रंजीत कुमार,अमरजीत कुमार, प्रेम सागर, गंगा सागर को अभियुक्त बनाया है।
मुख्य आरोपी सगा चाचा व चचेरा भाई है फरार
रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी सगा चाचा महामाया प्रसाद एवं चचेरा भाई रंजीत कुमार फरार है। इसके अलावा मृतक का चाचा रामकृपाल प्रसाद भी फरार है।
थानाध्यक्ष पर दिव्यांग को पीटने का आरोप, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार पर एक दिव्यांग को रालोसपा जिलाध्यक्ष हत्याकांड में पीटने का आरोप दिव्यांग के परिजनों ने लगाया है। घायल दिव्यांग का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल आंदर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रमाकांत साह है। उक्त घटना को लेकर घायल दिव्यांग रमाकांत साह ने आरक्षी अधीक्षक नवीनचंद्र झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा घायल विकलांग रमाकांत साह ने आरक्षी महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर एवं आरक्षी उप महानिरीक्षक छपरा को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि पुलिस जबरन रमाकांत के परिवार के सदस्यों पर दबाव बना रही है। क्योंकि रालोसपा जिलाध्यक्ष की हत्याकांड में उनके रिश्तेदारों का नाम है। वहीं रमाकांत ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि उनके भाई के लड़के की शादी 29 को होनी है और पुलिस उसे जबरन हिरासत में लेने की बात कही है। घटना के बाद से ही रमाकांत का पूरा परिवार दहशत में है।
बता दें विगत दिनों हुए रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह की हत्या से जुड़ा यह मामला है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

आपसी विवाद में पूर्व एसडीओ के पुत्र सहित भतीजा को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़ंवा गांव में आपसी विवाद में पूर्व एसडीओ समेत पुत्र व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और घायलों का फर्द बयान दर्ज किया। इधर घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कुछ देर के लिए रहा। घायलों में शामिल पूर्व एसडीओ के भतीजा की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसके सिर में काफी चोट थी। मामले में बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़ंवा गांव निवासी सह भूत पूर्व एसडीओ (दूरसंचार विभाग) बालेश्वर कुमार एवं इसी गांव के धर्मदेव प्रसाद से किसी बात को लेकर बकझक हो गई और बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। देखते ही देखते धर्मदेव प्रसाद के सहयोगियों ने पूर्व एसडीओ के घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में पूर्व एसडीओ बालेश्वर कुमार, पुत्र अंजनी कुमार, भतीजा विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में विकास कुमार की हालत गंभीर है। इस घटना को लेकर घायल विकास कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें धर्मदेव प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, संतोष कुमार, कुंवर प्रसाद, शशिरंजन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विकास कुमार समेत अन्य को आरोपित किया गया है। इस बाबत मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक शाहिद खान ने बताया कि घायल विकास कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

आर्केस्ट्रा संचालक दंपति को उम्रकैद
परवेज अख्तर/सिवान :- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार शुक्ला की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को दोषी अभियुक्त पति-पत्नी निजामुद्दीन अहमद तथा रुखसाना खातून को आजीवन कारावास दी है। अभियुक्त निजामुद्दीन अहमद एवं रुखसाना खातून दोनों पति-पत्नी हैं तथा आंदर के फरीदपुर गांव में खुशबू आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक भी हैं। अभियोजन की ओर से अदालत में बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने अभियुक्त निजामुद्दीन एवं उसकी पत्नी रुकसाना खातून को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत उम्र कैद की सजा तथा भादवि की धारा 241 के अंतर्गत तीन साल सश्रम कारावास की सजा दी है। अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर उपरोक्त दोनों धाराओं के अंतर्गत 10-10 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड नहीं देने की स्थिति में अभियुक्तों को 6 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। उपरोक्त दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आंदर थाना के महमूदपुर गांव निवासी विमलेश उपाध्याय का पुत्र विकास उपाध्याय का अंश मोबाइल के नाम से आंदर बाजार में मोबाइल की दुकान थी। आंदर थाना के समीप फरीदपुर गांव के निवासी निजामुद्दीन एवं रुखसाना खातून खुशबू आर्केस्ट्रा ग्रुप का नाम से आर्केस्ट्रा चलाते थे। रुकसाना खातून के साथ विकास कुमार का नाजायज संबंध था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। 13 अप्रैल 2015 को किसी के बुलाए जाने पर विकास कुमार अपने घर से निकला, किंतु वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन 14 अप्रैल 15 को उसका क्षत-विक्षत शव दाहा नदी के झुरमुट में पाया गया। विमलेश उपाध्याय के बयान पर खुशबू आर्केस्ट्रा संचालक के पति-पत्नी निजामुद्दीन एवं रुखसाना खातून के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अदालत में सूचक की ओर से अधिवक्ता घनश्याम नाथ तिवारी तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्र ने बहस किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शादी की नियत से लड़की का अपहरण
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहल्ले में एक युवती को शादी की नीयत से भगाने का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक पुत्री की मां ने लिखा है कि मेरी पुत्री को सिवान शहर स्थित महदेवा चकिया निवासी शंभू कमकर के पुत्र धीरज कुमार ने शादी की नीयत से बहला कर भगा ले गया है। भागते समय मेरे घर से कुछ जरूरी कागजात, गहने और नकदी रुपये भी लेकर भाग गई है। भगाने में धीरज कमकर की मां मीरा कुमारी और बहन किरण कुमारी का भी सहयोग है। एक दिन पहले ही सभी आरोपित मेरे घर आकर शादी की बात किए थे तो मैंने मना कर दिया था। मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अभी-अभी बिग ब्रेकिंग:- आपसी रंजिश में युवक को गोली मार हत्या
परवेज़अख्तर/सिवान:- जिले के नगर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी मो. इब्राहिम उर्फ रिंकू को अपराधियों ने आपसी रंजिश में गोली मार कर निर्मम हत्या कर डाली ।घटना के बाद से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है।उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टावर के पास घटी। सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।इस घटना को लेकर नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर कपड़े की तरह दल बदलते रहते है – निकेश चन्द्र तिवारी
परवेज़ अख्तर/सीवान :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर कभी भी, किसी भी दल या नेता के वफादार नहीं रहे हैं। वे हमेशा अपने फायदे के लिए, कपड़े की तरह दल को भी बदलते रहते हैं। उक्त बातें जदयू के पूर्व प्रवक्ता सह राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश सचिव निकेश चन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री जदयू के सच्चे सिपाही हो ही नहीं सकते। उन्होंने जोर देकर कहा कि, जदयू के सच्चे सिपाही कभी पार्टी छोड़ कर जा ही नहीं सकते, जो अपनी फायदे के लिए ईधर उधर का रास्ता देखते रहते हैं इनका तो इतिहास है कि वे कभी एक पार्टी में रह ही नहीं सकते। पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि ये वही कुँवर जी हैं जो अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन साहब के नाम पर “शहाबुद्दीन जनता दल” के बैनर तले 2005 का चुनाव लड़े थे।
जदयू नेता श्री तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री के दल छोड़ने से पार्टी के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि उनके रहने से भी आज तक पार्टी को कोई लाभ नहीं मिला है। ऐसे लोग पार्टी छोड़ कर चले ही जायें तो पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के हक में सही होगा दूसरी ओर पूर्व प्रवक्ता श्री तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुंवर जी जो आरोप आज लगा रहे हैं वो कल तक उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। ये पब्लिक है, सब जानती है। कौन क्या है किसी से छिपी नहीं है। अब इनका राजनीति ढलान पर है, तो ऐसा अनाप शनाप बयान तो देंगे ही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गर्मी के बीच ग्रामीण ने विद्यालय को पंखा किया दान
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शीतलपुरा में एक ग्रामीण द्वारा विद्यालय को दो पंखा दान किया गया। पंखा दान करने वाले ग्रामीण शीतलपुरा के ही सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव हैं। बुधवार की सुबह उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद सिंह को दो पंखा दिया।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह पंखा दिया गया है। छोटे वर्ग के बच्चों को पंखे की हवा से कुछ राहत मिलेगी। वैसे विद्यालय में शिक्षकों के सहयोग से लगभग सभी कक्षाओं में पंखे लगाए गए हैं। यह पंखा मिल जाने से कुछ कमरों में पंखों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। पंखा देते समय विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, शिक्षक आलोक मिश्र, अजीत कुमार सिंह, बजरंग भूषण आदि उपस्थित थे।
अपना बनकर कराने लाया इलाज, मौत के बाद हुए सभी फरार
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को एक युवती को इलाज कराने लेकर आए कुछ लोगों ने इंसानियत को उस समय तार तार कर दिया जब उसकी मौत सदर अस्पताल में हो गई। अस्पताल में जैसे ही युवती के मौत की सूचना इलाज को लेकर आए लोगों को हुई सभी वहां से फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को अंजली नामक एक महिला को अज्ञात लोगों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत होने जिन्होंने उसे भर्ती कराया था वे वहां से भाग निकले। बाद में सदर अस्पताल के कर्मियों ने इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को दी जहां सूचना पाकर पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे सुरक्षित हालत में शवगृह में रखवा दिए। मृतका के पास से मिले कागजात पर नाम अंजली, ग्राम भोपतपुर, थाना जामो, जिला-सिवान अंकित है। इसके अलावा अन्य कागजात पुलिस को हाथ लगे हैं उस कागजात में उत्तर प्रदेश के कई नाम एवं पते हैं तथा अंजली नाम से जो भी कागजात मिले हैं, उसमें यह भी अंकित है कि सदर अस्पताल में इलाज के पूर्व मृतका का इलाज बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है तथा कई जांच भी कराई गई है। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर सदर अस्पताल का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है कि आखिर अज्ञात महिला को कौन से लोग लेकर इलाज कराने के लिए आए थे और मृत्यु के बाद छोड़ भागे।
भोपतपुर गांव का नाम सुनकर पहुंचे पूर्व मंत्री
राजद के पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद को जब पता चला कि भोपतपुर गांव की एक युवती की मौत सदर अस्पताल में हो गई है तथा उसके परिजन उसे छोड़कर भाग गए हैं तो वे तुरंत सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान करने पहुंचे, क्योंकि राजद के पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद भोपतपुर गांव का ही निवासी हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन
परवेज अख्तर/सीवान. नगर के लक्ष्मीपुर में दर्पण कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने किया. इस मौके पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने कहा कि आज कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है ऐसे में छात्रों को उचित मार्ग दर्शन की आवश्यकता है. हालांकि अब तक जिले में इस तरह की सुविधा न थी, लेकिन अब हम आशा करते हैं कि कोचिंग संस्थान के खुलने से यहां के छात्रों को अवश्य फायदा होगा. उन्होंने कोचिंग संचालकों से भी कहा कि वे छात्र हितों का ध्यान रखते हुए जिस उद्देश्य के लिए यह संस्थान स्थापित कर रहे हैं उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के संचालित करें न कि व्यवसाय के तौर पर. इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर निसार अहमद , लालबाबु प्रसाद , जदयू जिला महासचिव इंद्रासन चौधरी , मुबारक अंसारी , सद्दाम आलम , उमेश ठाकुर , सोना खान मौजूद रहे.[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]