परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखाल गांव में बुधवार को दो पट्टीदारों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दो सगे भाईयों को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही लाठी-डंडे से जमकर पिटाई भी की। बीच बचाव करने पहुंची बहन को भी नहीं बख्शा। उसे भी पीट कर घायल कर दिया। घटना का कारण जामुन तोड़ने को विवाद बताया जाता है। बताया जाता है कि भैंसाखाल निवासी गौतम यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार यादव अपने बगीचे में जामुन की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच उनके पट्टीदार क्रमश: शिव शंकर यादव,रोहित कुमार यादव, विशाल कुमार यादव आदि से कहासुनी हो गई और बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान उक्त सभी लोगों ने ब्रजेश कुमार यादव को लाठी डंडा से पिटाई करने लगे और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हो हल्ला करने की आवाज सुनकर घायल युवक का बड़ा भाई मुकेश कुमार यादव बीच बचाव करने आया तो उन्हें भी लाठी-डंडा तथा चाकू से हमला कर घायल कर दिया। भाइयों की खून से लथपथ देख उसकी बहन रिंकू कुमारी आई तो उसे भी हमलावरों ने घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घायलों का फर्द बयान नहीं ली थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में छह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गाँव में महिला की हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है । बता दें कि मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में हुई एक महिला की मौत के मामले में महिला के माँ रामदेई देवी ने थाने में आवेदन देकर पंकज शर्मा, पप्पू शर्मा, पिंकी कुमारी, मीना देवी, रमावती देवी सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज कराया है । बता दें कि महिला जीरादेई थाना क्षेत्र के मकुनपुर गांव निवासी सूरललाल शर्मा की पुत्री है , जिसका विवाह 2006 में हसुआ निवासी पारस शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा के साथ धूमधाम से हुई थी । महिला की माँ ने बताया कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए ममता को प्रताड़ित किया जाता रहा था । जबकि प्रातः चार बजे महिला को चक्कर आया और वो गिर पड़ी । अचेत अवस्था में परिजनों ने अफरा-तफरी में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए, जहाँ डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजन शव को लेकर घर पर आ गए । घर आने के बाद महिला के शव को देखने के लिए गांव की औरतों मर्दों का हुजूम लग गया । इसी बीच किसी ने महिला के गले पर छिलने का नीशान देखा और धीरे-धीरे यह बात जंगल की आग तरह पूरे गाँव में फैल गई । वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो गई है, कि महिला की मौत फाँसी लगाने की वजह से हुई है । किंतु महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या यह बात तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही साफ हो सकेगी । महिला के दो बेटे हैं, जिनमें एक दस वर्ष तथा दूसरा आठ वर्ष का है । वहीं महिला की मौत के बाद से पूरा परिवार फरार है । गाँव में अब भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दो की मौत के बाद पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज व फायरिंग
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों, जगदीश यादव और विनय यादव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति, रघुनंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।। दोनों मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमन गांव के निवासी हैं। घटना के बाद शव को कब्जे में लेने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और साथ ही लाठीचार्ज के साथ फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके बाद बचाव में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह ने भी हवाई फायरिंग की। पुलिस और पब्लिक की इस भिड़ंत की सूचना मिलते ही एएसपी पुलिस लाइन से फोर्स लेकर घटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। कदम मोड़ में बाजार बंद है, और ग्रामीण फरार हैं। मृतकों के परिजनों के रूदन-क्रंदन से माहौल गमगीन है। बताया जा रहा है कि मृतक के पोते की आज ही शादी है और घर में बारात जाने की तैयारियां चल रही थीं कि यह घटना घट गई।
पथराव मामले में मुखिया समेत एक दर्जन गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त
कदम मोड़ समीप छाका हाता के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में सर्च अभियान चलाया। इसमें स्थानीय मुखिया, स्थानीय ग्रामीण प्रेमसागर शर्मा सहित लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गांव में पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो पिकअप वैन पर एक दर्जन से अधिक बाइक को जब्त कर लिया। वहीं खबर प्रेषण तक पुलिस का सर्च अभियान उपद्रवियों के खिलाफ जारी था।
नहीं निकली बरात, गमगीन होकर विवाह करने गया अनूप
एक तरफ दादा को खोने का गम और दूसरी तरफ शादी ऐसे में दोहमत में पड़े अनूप की स्थिति देखने वाला भी कोई नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज से आए आर्केस्ट्रा को अनूप के परिजनों ने वापस लौटा दिया। जबकि अनूप सादे लिबास में अकेले शादी के लिए गोपालगंज रवाना हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शराब के साथ 6 युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा पुलिस ने शराब के नशे में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक मैरवा के अंबेदकर छात्रावास में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि छात्रों के द्वारा नशे में हंगामा की सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दरौली के किशुनपाली निवासी राजू राम, बिसवनिया निवासी मनोज राम, असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा निवासी परमात्मा राम, हरेराम पासवान, रोबिन राज एवं राजा उर्फ राघव प्रसाद हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पिकअप की चपेट में आने से बेटी की मौत मां गंभीर रूप से घायल
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के आंदर बाजार में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से आंदर बाजार में खड़ी मां बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना उस समय हुआ जब अंदर बाजार में अपने भाई की शादी की खरीदारी के लिए मां के साथ बेटी बाजार करने आई थी।इसी बीच पिकअप की चपेट में आने से बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई।मां के साथ आई बेटी की मौत घटनास्थल हो गई।जबकि इस घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने छोटी को मृत घोषित कर दिया।मृत छात्रा स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा पुत्री छोटी कुमारी है।जबकि घायल पत्नी रामपति देवी का दोनों टूट गया हैं। मृत छोटी कुमारी अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। अपने भाई की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए मां के साथ आंदर बाजार आई थी इसी बीच अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई वही मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि रसोई गैस से लदी अनियंत्रित पिक अप ने धक्का मार दिया और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
राजद का कार्यकर्ता सह मिलन समारोह आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के स्थानीय टाउन हॉल में बुधवार को राजद का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव के पुत्र सह दारौंदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई. शैलेंद्र यादव, सपा के पूर्व प्रत्याशी इजहारुल हक उर्फ दारोगा खान, चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए जिन्हें पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि विक्रम कुंवर जयप्रकाश आंदोलन के उपज और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले व्यक्ति हैं। ई. शैलेंद्र यादव भी युवा हैं, इनका एनडीए से मोह भंग हो चुका है। ये राजद की नीतियों और सिद्धांतों में विश्वास करते हैं। समारोह को संबोधित करते हुए विक्रम कुंवर ने कहा कि मैं टिकट के लिए नहीं बल्कि वर्तमान भ्रष्टाचारी सांसद को हराने के लिए राजद में आया हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है, नीतीश राज में कोई सुरक्षित नहीं है। इनसे निजात पाने का राजद ही एकमात्र विकल्प है। सभा को संबोधित करने वालों विधायक सत्यदेव सिंह, हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक मानिकचंद राय, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, डब्ल्यू खान, रेनु सिंह, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, ओसिहर यादव, नंदजी राम, अजय चौहान, ओमप्रकाश यादव, फजलुद्दीन अहमद, परवेज आलम, सारिक इमाम, हरेंद्र पटेल, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र पांडेय, प्रमोद कुमार, विजय जायसवाल,प्रिंस उपाध्याय, अफजल इकबाल सना, अजय कुमार गुड्डू, रिजवान अहमद, कमलेश बैठा, राजकिशोर यादव,धनंजय कुशवाहा, सत्येंद्र मिश्रा, धर्मनाथ राय, रामदेव राम सहित कई लोग शामिल थे। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बाइक साइड करने को लेकर युवक को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के शेख मोहल्ला के गड़हा में मंगलवार को बाइक साइड करने के विवाद में एक युवक को दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पतताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिकी उपचार किया गया। घायल को चेहरा में और अंदरुनी चोटें लगी हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल के फर्द बयान पर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी। घायल युवक शेख समीउल्लाह बताया जाता है। इधर घटना के बाद गड़हा और कुरैशी मोहल्ला में तनाव है। वहीं पुलिस ने मोहल्ले में पहुंच कर मामले की जांच के लिए कुछ लोगों से पूछताछ भी की। मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि घायल शेख समीउल्लह ने नगर पुलिस को दिए अपना फर्द बयान में कहा है कि मंगलवार को मेरे चचेरा भाई मो.फारुक अली से बाइक साइड करने को लेकर कुरैशी मोहल्ला के कुछ युवकों से बकझक हो गई। इसी बीच मैं नमाज अदा करने ग्यारहवीं मस्जिद जा रहा था तभी पहले से घात लगाए कुरैशी मोहल्ला के मोटू कुरैशी, असलम कुरैशी, क्यामु कुरैशी समेत 40-50 अज्ञात लोगों ने घेर कर गाली गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी और उक्त सभी लोग मुझे पकड़ कर हत्या करने की नीयत से बुचड़खाना की तरफ ले जाने लगे। बाद में कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। इधर घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। इस बाबत नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक मो. शाहिद ने बताया कि घायल शेख समीउल्लाह के फर्द बयान के आधार पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के दो गुटों में तनाव की दृष्टि से दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई की भी प्रक्रिया चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ में दहेज लोभियों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर दी और शव को आनन फानन में जलाने के लिए श्मसान घाट ले जाने की तैयार भी कर दी थी लेकिन इसकी भनक किसी तरह से मृतका के परिजनों को लग गई। इसके बाद मृतका के परिजनों ने श्मसान घाट पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों से शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में मृतका के चाचा वीरेंद्र शर्मा के बयान पर ससुराल पक्ष के पारस शर्मा, रमावती देवी, मुन्ना शर्मा सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी विवाहिता को जाने से मारने की कोशिश की थी, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद समझौता करा मामले को शांत कराया गया था। वहीं मृतका के गले में निशान पाया गया है। मृतका जीरादेई थाना क्षेत्र के मुकूंदपुर के सूरी लाल शर्मा की पुत्री ममता देवी थी। वहीं मृतका को एक 10 वर्ष और 6 वर्षीय बेटा हैं। मामले में मृतका के चाचा वीरेंद्र शर्मा ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि ममता की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2006 में नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ निवासी मुन्ना शर्मा से हुई थी। शादी के समय में 11 लाख रुपये दहेज के तौर पर मांगे गए थे, लेकिन हमलोगों द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये ही दिया गया। इसके बाद उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी। पिछले वर्ष भी उसे मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को मिल गई तो किसी तरह से पंचायत के माध्यम से समझौता कराया गया। लेकिन मंगलवार को अचानक सूचना मिली कि ममता की हत्या कर उसके शव को जलाने की तैयारी ससुराल वालों द्वारा की जा रही है। इसके बाद जब श्मसान घाट गए तो उसका शव वहां पड़ा हुआ था और ससुराल पक्ष से सभी लोग फरार थे। मृतका के चाचा ने बताया कि पहले ससुराल वालों ने सूचना दिया कि ममता सीढ़ी से गिर गई है और उसकी मौत हो गई है। जैसे ही हमलोग वहां पहुंचे शव को छोड़कर ससुराल वाले भाग गए। पुलिस ने आवेदन लेकर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सुरक्षित शनिवार को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
परवेज अख्तर/सीवान-: शहर के मिशन महादेवा में अवस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यशाला के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला व मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं समाज के लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम को वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चार चरणों में संपादित किये जाने की बात कही। कहा कि आपदाओं के प्रति जागरूकता लाने में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय ने आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी जबकि प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बारे विस्तारपूर्वक बताया। वहीं प्रशिक्षक अवधेश यादव व पूनम कुमारी ने भी मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा के दौरान रखरखाव व सीमित संसाधनों के इस्तेमाल से आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी जानकारी दी। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता के आदेशानुसार कार्यशाला में जिले के सभी 19 प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व संबंधित राज्य स्तरीय ट्रेनरों को ससमय पहुंचने का आदेश प्राप्त था। मौके पर बीईओ शमसी अहमद खां, गयासुद्दीन अंसारी, अजय सिंह, रासबिहारी दुबे, परमानंद मिश्र, अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार मिश्र, वकील साह, रविराज साथ ही राजेश कुमार, उमेश उपाध्याय, जिला के एमआईएस प्रभारी विक्रांत कुमार आदि मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सर्कुलेटिंग एरिया से अज्ञात शव बरामद, सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान :- जंक्शन के मुख्य द्वार समीप सर्कुलेटिंग एरिया के पास मंगलवार की तड़के 70 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना से पूरे जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। वहीं सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। उधर बरामद शव को रेल पुलिस भिखारी का शव बता रही है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेल पुलिस ने थाना कांड सं. 17/18 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा कर रख दिया है। वहीं 72 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इस बाबत रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि बरामद शव किसी अज्ञात भिखारी का था जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]