परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी शमशाद आलम के पुत्र मो. सरफराज आलम ने एआईआईएमएस की परीक्षा में जेनरल रैंक 2348 और ओबीसी रैंक 573 रैंक से उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है। इनका परसेंटाइल 99.38 है। इससे पूर्व सरफराज का नीट की परीक्षा में भी जेनरल रैंक 10384 और ओबीसी रैंक 3707 रहा था। मो. सराफराज आलम एएमयू अलीगढ़ से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हुए थे। इस वजह से इन्हें एएमयू और बिहार राज्य से अच्छा एआईआईएमएस कॉलेज मिलने की संभावना है। सरफराज के इस कामयाबी पर भाई मो. शादाब आलम, बहन शाहिन परवीन, माता शबिहा नाज, पिता शमशाद आलम में खुशी का माहौल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली पकौली गांव के समीप विगत 2 मई को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना में 48 दिन बाद मंगलवार की अल सुबह हो गई। मृतक इसी थाने के बसंत कुमार सिंह 35 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह था। बता दें कि अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह विगत 2 मई को बाइक पर सवार होकर पचरुखी बाजार से अपने घर लौट रहे थे तभी जसौली-पकौली गांव के समीप एक अनियंत्रित एसक्यूवी की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। मंगलवार की अल सुबह घायल अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह ने अंतिम सांस ली। उधर इस घटना को लेकर घायल के पिता बसंत कुमार सिंह के बयान पर पचरुखी थाने में प्राथमिकी कांड सं. 118/18 दर्ज कराई गई थी। परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को घटना के दिन ही जब्त कर लिया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित मुकेश कुमार ने बताया कि घायल अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जाएगी।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह की मौत के बाद जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा परिजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। पत्नी नीतू देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास की महिलाएं उसे किसी तरह संभाल रही थी। पत्नी अपने पति को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी जिसे आसपास की महिलाएं संभाल एवं सांत्वना दिला रही थी। अविनाश की आठ वर्ष की बच्ची दृष्टि कुमारी भी बार-बार अपने पिता को देख रो रही थी। पत्नी एवं बच्ची के हृदय विदारक विलाप से वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं। वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ी, मची अफरा-तफरी
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जेल में बंद जिला मुख्यालय के वार्ड 16 के वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साह पर फायरिंग करने के आरोप में बंद महादेवा निवासी दुर्गा चौहान की हालत बिगड़ गई। शौच की शिकायत पर उसे आनन-फानन में उन्हें जेल प्रशासन की अनुमति पर उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि बंदी को पेशाब बंद होने की शिकायत थी। बंदी दुर्गा चौहान को मंडल कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल लाया गया। बता दें कि विगत 1 अप्रैल की अल सुबह महादेवा में आपसी विवाद की पंचायत में शामिल होने गए वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साह को आते ही देख एक षड्यंत्र एवं साजिश के तहत गोली फायर कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया था लेकिन फायर गोली उनके बाएं पैर में जा लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए थे। बाद में आनन-फानन में मोहल्लेवासी एवं परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर घायल वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता राजन साहन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उसी मोहल्ला के कुख्यात राजू चौहान उर्फ गोदइला, आर्यन उर्फ भीखू, पप्पू चौहान, भोला चौहान,अनिरुद्ध को नामजद किया गया था। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने जेल में बंद दुर्गा चौहान को गिरफ्तार कर भेज दिया था। बाद में पुलिस दबिश के कारण कुख्यात राजू चौहान उर्फ गोदइला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था जो फिलहाल अभी जेल में बंद है। उधर घायल भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद राजन साह ने बताया कि अभी भी जेल में बंद आरोपित राजू चौहान उर्फ गोदइला की मां कांनी उर्फ मालती देवी मोहल्ला में घूम-घूम कर तरह-तरह की धमकी देती है। उधर उक्त घटना के बाद अब भी वार्ड पार्षद के परिजन खौफजदा की जिंदगी जीने को विवश हैं ताकि कोई अप्रिय घटना पुन: घटित ना हो जाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
फूड प्वाइजन से तीन बीमार, एक गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान :- असांव थाना के क्षेत्र अर्कपुर पंचायत के चकदहवा टोला गांव मुर्गा का मांस और अंडा खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकदहवा टोला गांव निवासी दारा पंडित (40) अपने घर मुर्गा मीट एवं अंडा बाजार से खरीदकर लाए हुए थे। दारा पड़ित की बेटी मंजू कुमारी (15) ने खाना बनाकर अपने पिता एवं दोनों भाइयों को परोस दिया। खाने के 20 मिनट बाद ही दारा पड़ित एवं बड़ा बेटा राकेश कुमार पड़ित (18) दोनों के मुंह से गाज एवं उल्टी होने लगा। यह देखकर दारा पड़ित की बेटी एवं पत्नी चिल्लाने लगी तो आस पास के पड़ोसी उन्हें इलाज कराने के लिए शिवपुर सकरा गांव के डॉ. तार बाबू के क्लीनिक में लेकर गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित शनिवार को ले प्रशिक्षण शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार ( सेफ सटरडे) लागू कर हर शनिवार को बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य शिक्षा परियोजना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सौजन्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आपदा से निपटने को लेकर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण की कवायद सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सीवान सदर के सभागार में शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सदर के बीईओ मो. मोहिउद्दीन, वरीय बीआरपी, संजय पर्वत एवं सलेमपुर सीआरसीसी राधेश्याम यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय श्यामपुर- भंटापोखर, मध्य विद्यालय पचलखी एवं मध्य विद्यालय धनौती के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चिह्नित एक-एक फोकल शिक्षक एवं प्रत्येक संकुल के नामित दो महिला शिक्षिका एवं दो पुरुष शिक्षक को आपदा क्या, जोखिम क्या एवं उसे कम कैसे किया जाए की विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं प्रशिक्षणार्थियों को विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लू, ठनका, बज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुघर्टना, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, पेयजल, स्वच्छता, बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच व बैड टच, सर्पदंश जैसी समस्याओं की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इस क्रम में प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी एवं अनुभवों से विद्यालय के बच्चों को अवगत कराने एवं किसी भी प्रकार की आपदा के समय सतर्क रहने का आग्रह किया गया।
मौके पर मास्टर ट्रेनरों में प्रेमनाथ राय, सीमा कुमारी, राकेश कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे। वहीं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेम किशोर पांडेय, मिथिलेश कुमार प्रसाद, अवधेश कुमार, पूनम कुमारी, प्रदीप मिश्रा, अरविंद शंकर, रश्मि प्रभा प्रियदर्शनी व राजन कुमार को प्रखंडवार प्रशिक्षण में सहयोग व अनुश्रवण करने के लिए चयन किया गया हैं। यह प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों में 30 जून तक संचालित किया जाएगा।
[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिला प्रशासन द्वारा एक नाबालिग की शादी को रोकवा दिया गया है। उसकी शादी सोमवार यानी 18 जून को होनी थी। मामले में एसडीओ अमन समीर ने बताया कि महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की शादी 18 जून को होनी है। इसके बाद मामले में जांच के निर्देश दिए गए। जांच के लिए सीओ, नगर थाना और बीडीओ व महिला हेल्प लाइन ने जांच की तो पाया गया कि जिस लड़की की शादी 18 जून को होनी थी उसकी उम्र 18 वर्ष से तीन महीने कम थी। उसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्कूल के कैरेक्टर प्रमाण पत्र से उसके बर्थ की तिथि की जांच की गई जिसमें उसके नाबालिग होने की जानकारी मिली।इसके बाद शादी को रोकवाने का निर्देश दिया गया। शादी शहर के एक होटल में आयोजित होनी थी[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कीटनाशक दवा खाकर युवक ने की आत्महत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव में सोमवार की अल सुबह एक युवक ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाथोपुर निवासी बेचन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने कीटनाशक दवा खा ली। कीटनाशक दवा का सेवन करने के बाद वह अपने घर में लड़खड़ा कर गिर पड़ा। आनप-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक दो भाई एवं एक बहन था। मृतक कुंदन कुमार सिंह की बहन गुड़िया देवी की शादी हो चुकी है तथा उसका बड़ा भाई चंदन कुमार सिंह है। मृतक के पिता बेचन सिंह जिला मुख्यालय में एक प्लाई एवं हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
जैसे ही कुंदन कुमार सिंह का शव उसके पैतृक गांव हाथोपुर पहुंचा परिजनों के हृदयविदारक चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतक की मां देवांती देवी, पिता बेचन सिंह,बहन गुड़िया देवी तथा भाई चंदन कुमार सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग उन्हें संभाल एवं सांत्वना दे रहे थे।
वृद्ध पिता के कंधे पर उठा नौजवान पुत्र का अर्थी
कुंदन कुमार सिंह की मौत के बाद उसका दाह संस्कार किया गया। वृद्ध पिता बेचन सिंह के कंधों पर जवान पुत्र की जब अर्थी उठी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। उसके पिता अपने नौजवान पुत्र के खोने का गम में फुट-फुट कर रो रहे थे। पिता के आंखों से छलकते आंसू को देख उपस्थित लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए।
प्रखंड स्तर पर हो डिग्री कॉलेज की व्यवस्था : एनएसयूआई
परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति उदासीन दिख रही है,जिससे ग्रामीण स्तर पर आर्थिक तंगी के शिकार छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए गरीब छात्र-छात्राओं को भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रखंड स्तर पर कम से कम एक डिग्री कॉलेज एवं अनुमंडल स्तर पर पीजी एवं बीएड की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए। यह बात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने जिले के भगवानपुर प्रखंड के महम्मदपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय के आवास पर छात्र-छात्राओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा को चौपट कर छात्रों का भविष्य चौपट करने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्रहित की लड़ाई लड़ती रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के हक के लिए 6 दिसंबर से 8 जनवरी तक 630 किलो मीटर बिहार का पद यात्रा करने जा रहे हैं। इस अवसर पर सुशील कुमार, प्रदेश प्रवक्ता नीतेश कृष्ण वंशी, सिवान जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजू राय, बेबी कुमारी, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जेसीबी से सड़क में गड्ढा कर किया मार्ग अवरुद्ध
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर बीरा भगत के टोला में गांव के कुछ दबंगों ने सड़क में जेसीबी से गड्ढा करने के बाद मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सीओ को दी। ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन दिया है जिसमें लिखा गया है कि दलित बस्ती में जाने वाली सड़क को स्थानीय दबंगों ने बंद कर दिया है। सड़क को जेसीबी से काटकर गड्ढा बना दिया गया हैं। शिकायत करने वालों में अनिल कुमार राम, मुन्ना कुमार राम, अरविंद कुमार राम, बीडीसी सदस्य विनोद राम, मुकेश कुमार राम, धनंजय राम, अक्षय राम शामिल थे। इस पर विवाद सुलझाने सीओ अशोक कुमार चौधरी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि नक्शा में सड़क नहीं हैं, पगडंडी हैं। दोनों तरफ निजी जमीन है। जब निजी भूमि हैं तो ऐसी स्थिति में मध्यस्थता से विवाद को कम करने का प्रयास किया जाएगा। सीओ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों से इस मामले में बात की जा रही है। भूमि एवं नक्शा देखने के बाद लगता है कि पगडंडी एवं आसपास की जमीन विवाद का मुख्य कारण है इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]