परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के गांव से विगत दिनों से फरार दो युवती को एमएच नगर पुलिस की पहल पर दिल्ली स्टेशन से बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि विगत दिनों मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी दो युवती को घर से भागने का मामला दर्ज कराया था, जिसको पुलिस ने त्वरित पहल करते हुए शनिवार की शाम दोनों को थाने ले आई। वहीं मां एवं दोनों बेटियों के आपसी रंजिश को खत्म कर एक साथ रहने की बात की गई। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मां से दोनों के बीच अनबन हुई थी, जिससे दोनों घर से भाग गई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जिसकी गोद में पले-बढ़े, उसी ने उतारा संजय को मौत के घाट
परवेज अख्तर/सिवान:- जीरादेई प्रखंड के गड़ार में रालोसपा उपेंद्र गुट के जिलाध्यक्ष संजय साह की चाकू गोद कर निर्मम हत्या के बार पूरा गांव मातम में डूबा पड़ा है। हर किसी के जुबान पर बस एक ही बात है कि जिस आंगन में और जिसकी गोद में पल बढ़ कर संजय बढ़ा हुआ। जिसे बचपन से पिता की तरह समझ कर गोद में लिपटता रहा उसने कैसे अपने बेटों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि घर के पास भगवान शंकर के मंदिर समीप ही संजय की हत्या की गई।
रिटायरमेंट के पैसे पर थी हत्यारों की बुरी नजर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय के पिता जयप्रकाश प्रसाद मई माह के अंतिम सप्ताह में पुलिस की नौकरी से रिटायर हुए थे। उसी रिटायरमेंट के पैसे को हड़पने के लिए उनके पट्टीदारों की बुरी नजर थी, क्योंकि अपने नौकरी के कार्यकाल में जयप्रकाश प्रसाद ने पूरे परिवार का खर्च चलाया था, लेकिन अवकाश प्राप्त के बाद उन्होंने एक अलग घर बनवाकर सुखमय जीवन यापन के लिए गांव से अलग निकल बनवा रहे थे। शनिवार की शाम जयप्रकाश अपने निर्माणाधीन मकान से आ रहे थे लेकिन इसी बीच विवाद होने के बाद बीच बचाव करने गए संजय को लोगों ने पकड़ कर मारपीट के बाद चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया।
प्रतिमा का रोते-रोते बुरा हाल
बेसुध पड़ी प्रतिमा बार बार यही कर रही थी कि मेरा क्या कसूर था। मेरे पति संजय ने मुझे जिंदगी के उस दहलीज पर ले जाकर खड़ा कर दिया जहां मेरी रिमझिम आंखों के आंसू ही सूख गए। बेटा उपकार कुमार, ओमजी कुमार एवं पुत्री वंदना कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
रविवार की दोपहर मृतक संजय गुप्ता का दाह संस्कार गड़ार गांव के ही घाट पर किया गया
मृतक का बड़ा पुत्र उपकार कुमार (6) ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव,जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, मुखिया मनोज सिंह, नागेंद्र सिंह, मोहन राजभ, मुर्तजा अली कैसर, युवा रालोसपा जिलालध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, सांसद पुत्र हैप्पी यादव, विनोद तिवारी, रमाकांत पाठक, श्रीनिवास यादव सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री घाट पर पहुंच मृतक को दी श्रद्धांजलि
जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की मौत की खबर सुनकर रालोसपा पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को घाट पर पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हत्या से सभी लोग मर्माहत हैं। घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को पार्टी की तरफ से पांच लाख रुपया देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे। पार्टी की तरफ से बच्चों के शिक्षा-दीक्षा पालन-पोषण की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम एवं एसपी से हमारी बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस घटना का अंजाम देने वाले हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। उन्होंने मृतक के पिता, भाई को भी ढाढ़स बंधाया।
विधि व्यवस्थ्या के लिए थाना रहा अलर्ट
रालोसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष मृतक संजय गुप्ता की हत्या के बाद उनके गांव गड़ार में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आने की खबर को लेकर एसपी नवीनचंद्र झा ने थानों को तैनात किया था। विधि-व्यवस्था कायम करने के लिए हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, आंदर थाना के पुअनि अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
हत्या के बाद सभी घर छोड़कर फरार
रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की हत्या के बाद गिरफ्तारी के डर से सभी हत्यारे घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रंगदारी मामले में शहाबुद्दीन का करीबी साबिर मियां गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी एवं दर्जनों संगीन मामलों के आरोपित सह ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. साबिर और इसके सगे भाई मुन्ना मियां को रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साबिर मियां पर महादेवा ओपी में शुभम कंट्रक्शन सह राजधानी ट्रेवल्स के प्रो. अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश के आलोक में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार,महादेवा ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश शर्मा एवं पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उक्त कार्रवाई की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुभम कंस्ट्रक्शन सह राजधानी ट्रेवल्स के प्रो. अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी ने शुभम कंस्ट्रक्शन के गोदाम बनवाने के लिए शकील अहमद से चकिया गांव में भूमि का किरायानामा 15 लाख रुपये दिया। इस भूमि पर गोदाम का काम रोकवाने के लिए 31 मार्च को हथियार के साथ आबिद अली, साबिर अली, जाकिर अली, मुन्ना मियां और मुन्ना सिंह आए और 25 लाख रुपये की रंगदारी की। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बार पुलिस ने मामले में जांच कर 1 जून को सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी करते हुए साबिर मियां और मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों पर महादेवा/मुफ्फसिल थाना कांड सं. 307/18 धारा 385, 387/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज किया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भूमि विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा में साहेब हुसैन के साथ हुई भूमि विवाद में उनके पट्टीदार द्वारा मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में लखनौरा निवासी साहेब हुसैन ने अपने पट्टीदार लालबाबू मंसूरी समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष रवींद्रपाल ने प्राथमिकी कांड सं. 196/18 दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रालोसपा जिलाध्यक्ष को चाचा ने उतारी मौत के घाट
परवेज़ अख्तर/सीवान :- सीवान रालोसपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार साह को चाकू गोंद कर निर्मम हत्या शनिवार की देर शाम कर दी गई है। उधर हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीवान शहर में आगजनी कर इंतेजामिया के खिलाफ जमकर मोजाहेरा की। जिससे शहर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। और देखते ही देखते पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव निवासी संजय साह को अपने चाचा से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया । और बात धीरे -धीरे बढ़ती गई बाद में नतीजा यह निकला की चाचा ने संजय कुमार साह पर ताबातोड़ चाकू से वार कर दिया। जिससे वह शदीद तौर पर जख्मी हो गए।
आनन-फानन में घायल संजय साह को इलाज हेतू हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मौजूद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ अधिक रक्तस्राव होने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस परिजनों के मौखिक बयान के आधार मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया की हत्यारोपित चाचा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
फूड प्वाइजन से मासूम समेत तीन की मौत, कई लोगों की हालत नाजुक
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के मैरवा के मिसकरही मोहल्ला में फूड प्वाइजन से माशुम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है तथा कई जीवन व मौत से जूझ रहे है। मोहल्ला में ईद की खुशियाँ ग़म में बदल गई है। सभी मृतक अल्पसंख्यक समुदाय के है।मैरवा रेफरल अस्पताल में पुलिस कर रही कैम्प। वही सदर अस्पताल सीवान में भी चिकित्सकों की संख्या डीएम के निर्देश के आलोक में बढ़ा दी गयी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अलविदा की नमाज अदा करने को उमड़े रोजेदार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर शिद्दत के साथ रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों में अमनचैन एवं भाईचारा की दुआ मांगी। रमजान के अंतिम जुमा होने के कारण अन्य दिनों से बहुत ज्यादा नमाजी नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंचे हुए थे। इस कारण मस्जिदों में जगह कम पड़ने के कारण मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा करनी पड़ी। इसके लिए मस्जिदों के बाहर भी सफाई कर दरी-कालीन की व्यवस्था की गई थी। नमाज के दौरान बच्चे से बूढ़े तक काफी संख्या में पहुंच जुमे नमाज अदा की तथा एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम भाईयों में काफी उत्साह देखा गया। नमाजी स्वच्छ कपड़े, टोपी पहन तथा इत्र लगा समय के पूर्व मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा समय होते हुए एक साथ सामूहिक रूप से नमाज अदा कर देश की सलामती, भाईचारे एवं सलामती की दुआ मांगी। अलविदा जुमे की नमाज शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, कचहरी रोड स्थित मस्जिद, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला,मखदुम सराय, गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, नवलपुरा, पुरानी किला, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, एमएम कॉलोनी, महादेवा, चकिया, पकड़ी बंगाली,श्रीनगर, महोदीपुर, ओरमा, रामपुर विशुनपुर सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद,नखास चौक स्थित नई मस्जिद, टेघड़ा, धनछुंहा,पटेढी, देवरिया, हजपुरवा, अफराद आदि मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं मैरवा, कविता, इंग्लिश, दरगाह, छोटका मांझा, बड़कामांझा, तरवारा, चौकी हसन, दीनदयालपुर, उसुरी, चाड़ी, दारौंदा, भीखाबांध, रुकुंदीपुर, सतजोड़ा, बड़हरिया, कुवही, लौवान, मुर्गिया टोला, यमुनागढ़, लकड़ी दरगाह, पहाड़पुर, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, भीखमपुर, सकरी,सोंधानी, नदुआं, सरेयां, बिठुना, चौरासी, बसंतपुर, शहरकोला, बसांव, शेखपुरा, कन्हौली, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, महम्मदपुर, दुधरा, नबीगंज, लखनौरा, डुमरा, मदारपुर, ख्वासपुर, हसनपुरा, शेखपुरा, उसरी, रजनपुरा, जीरादेई, अकोल्ही, जामापुर, तितरा, चांदपाली, ठेपहां, नौतन, मुरारपट्टी, सिसवन, चैनपुर मुबारकपुर, भीखपुर, ग्यासपुर, कचनार,आंदर, असांव, हुसैनगंज, बड़रम, मचकना, फरीदपुर, सिधवल, गोपालपुर, हथौड़ा, पचरुखी, जसौली, मखनुपुर, गुठनी, दरौली रघुनाथपुर, टारी, फुलवरिया, नरहन, राजपुर समेत अन्य जगहों पर अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जमीनी विवाद में दरौली में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव में शुक्रवार की अल सुबह भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विद्या सागर चौबे, अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल विद्यासागर चौबे द्वारा दरौली थाने में आवेदन देकर मारपीट मामले में एक पक्ष के पांच लोगों को आरोपित किया है। मामले में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गड़वार गांव में एक सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विद्यासागर चौबे एवं गांव के ही शिवजी चौबे के बीच लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार की अल सुबह विद्यासागर चौबे अपनी गाय दूह रहे थे तभी शिवजी चौबे अपने चार परिजनों के साथ पहुंच फरसा एवं कुदाल से हमला कर दिया गया। जिसको देख पास में खड़े विद्या सागर चौबे के दो पुत्र अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे दोनों पिता को बचाने गए तो हमलावरों द्वारा दोनों पुत्रों पर भी फरसा एवं कुदाल से हमला किया गया, जिससे पिता विद्या सागर चौबे, पुत्र अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।