26.5 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 3644

बंदी पर चाकू से हमला मामले में जेल अधीक्षक को डीएम की चेतावनी

0
dm ranjita

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जिलाधिकारी रंजीता मिश्रा ने गुरुवार को दारौंदा प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में योजनाओं की फाइलों जांच की। डीएम दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 बजे आ गईं। सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की फाइलें मांगी। इस दौरान लॉक बुक, चेक बुक, कैश बुक, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का अभिलेखों की सघन जांच की। प्रखंड नाजिर की मृत्यु हो जाने के चलते कैशबुक फरवरी 2018 तक ही अप टू-डेट नहीं रहने के चलते फटकार लगाई। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर कैश बुक अप-टू-डेट करने का निर्देश दारौंदा बीडीओ रीता कुमारी को दिया। प्रखंड आइटी मैनेजर को मैसेज एवं मेल अप टू डेट नहीं रहने पर उन पर स्पष्टीकरण किया। इसके बाद 12.45 बजे डीएम ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया जहां राजस्व वसूली, दाखिल खारिज आदि अभिलेखों की जांच की। नवनिर्माण अभिलेखागार भवन में अंचल कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश सीओ अशोक कुमार चौधरी को दी। यहां दाखिल खारिज में लापरवाही को ले डीएम ने सीओ से शोकॉज किया है। इसके बाद 1.30 बजे डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई जहां आॅपरेशन थियेटर, ओपीडी, दवा भंडार, मरीजों की उपस्थिति, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, मरीजों की सुविधाएं आदि की भौतिक जांच की। अस्पताल में चल रहे योजनाओं के अभिलेख पंजी की जांच की। आरसीएच का बढ़ावा देने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। अस्पताल के आगे मुख्य प्रवेश द्वार पर आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम से अपनी मानदेय बढ़ाने के लिए आवेदन दिया। डीएम ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग को आगे भेज देंगे। इसके बाद फिर दो बजे बीडीओ कार्यालय पुनः आकर कुछ दिव्यांग, कुछ वृद्ध महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को विभिन्न पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दे दिया। इसके बाद प्रखंड प्रमुख बेबी सिंह के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने पंचायत सचिवों के खिलाफ डीएम को आवेदन दिया, जिसमें कहा कि बीडीसी मद से होने वाले कार्य पंचायत सचिवों के चलते बाधित है। जिस पर डीएम ने बीडीओ को कहा कि सभी पंचायत सचिवों को कार्य करने को कहें, अगर कार्य नहीं करते हैं तो पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। प्रखंड प्रमुख बेबी सिंह ने एमओ दारौंदा कार्यालय में तीन दिन रहना सुनिश्चित करने की मांग की, जिस पर डीएम ने कहा कि एमओ तीन दिन दारौंदा और तीन दिन महाराजगंज रहने का दिन एसडीओ को तय करने को कहा। स्वच्छता अभियान की प्रोत्साहन राशि खाते में नहीं भेजेने की शिकायत लाभुकों ने डीएम को आवेदन देकर किया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के कार्यालय में डीसीएलआर मधुसूदन कुमार, मनेरगा कार्यालय की अभिलेखों की जांच एसडीओ मंजीत कुमार, आरटीपीएस का निरीक्षण महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, डीएसएओ ने जनवितरण प्रणाली की जांच की। इस दौरान डीडीसी विदुभूषण चौधरी, महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ रीता कुमारी, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सीडीपीओ सरस्वती देवी, एमओ रवि कुमार, बीईओ अजय कुमार आदि सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानलेवा हमले के विरोध में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

0

परवेज अख्तर/सिवान : हुसैनगंज प्रखंड के बघौनी पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर में जनप्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय खुरमाबाद से चल जेपी चौक पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष एवं माले नेता शफी अहमद पर तीसरी बार हमला हुआ है। घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सिवान सहित पूरे बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नौतन सेमरिया पैक्स अध्यक्ष पर गोली चली, गुठनी जतौर के स्कूल संचालक की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई, ये सभी घटनाएं अपने आप में इस बात की गवाह है कि सुशासन की आड़ में अपराध फलफूल रहा है। जनता की जान माल, इज्जत, मर्यादा की कोई सुरक्षा नहीं है। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि देश में भाजपा और बिहार में भी अघोषित भाजपा की सरकार है। देश में भाजपा उपचुनाव में हारी है, इसलिए 2019 का लोकसभा चुनाव सामान्य माहौल में नहीं होगा। उसी के तहत राजनैतिक हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि पर हमला होता है, प्रशासन हरकत में नहीं आती है तो आम लोगों का क्या होगा। किसान नेता जयनाथ यादव ने कहा कि देश की जनता का सरकार प्रशासन और न्यायपालिका से भरोसा उठता जा रहा है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं एवं निर्दोष जेल की हवा खा रहे हैं। यह कैसा इंसाफ है। सफी अहमद ने कहा कि हमला करने वाले गिरफ्तार नहीं हुई तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश एवं देश की जनता को जागरूक होना होगा। इस मौके पर रमेश प्रसाद, आइसा नेता विकास यादव, उमाशंकर राम, पिंटू कुमार, सुरेंद्र यादव, गौतम पांडेय, उमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा, हृदया यादव, जिला पार्षद शीतल पासवान आदि उपस्थित थे।

केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

आइसा की जिला इकाई ने राज्य पार्षद एवं सिवान संयोजक विकास यादव के नेतृत्व में गुरुवार को एक मार्च निकाला और जेपी चौक पहुंच सभा की। सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि मोदी की सरकार पूरे देश के साथ धोखा कर रही है। खासकर छात्र नौजवानों के साथ। शिक्षा किसी देश एवं समाज के विकास की पूंजी होती है। देश में बड़े मोदी और बिहार में छोटे मोदी ने नीतीश कुमार से मिलकर शिक्षा को चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज में 126 की जगह मात्र 22 प्रोफेसर हैं। बहुत सारे विभागों में ताला लगा हुआ है। छात्र कोचिंग करने को विवश हैं जहां उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज 42 करोड़ शिक्षित बेरोजगार हैं जो रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने युवाओं को जागरूक होने का आह्वान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहेज मामले में एक गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर पुलिस ने गोपालगंज जिले के उचकागांव से बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गारेख सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हरपालपुर निवासी आरती देवी ने स्थानीय थाने में अभियुक्त के खिलाफ दहेज एक्ट के मामले में अभियुक्त बनाया था।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिकअप के धक्का से दो घायल, रेफर

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान :- गुठनी-मैरिटार मुख्य मार्ग पर मुख्य बाजार के पास अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नेपुरा गांव के भृगु चौधरी एवं शंभू पटेल शामिल हैं, जबकि बाइक सवार को मामूली चोट लगी है। बाइक एवं पिकअप की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पीएचसी लाए, जहां से चिकित्सकों स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनियमितता पाए जाने पर खवासपुर के तीन डीलरों का लाइसेंस रद

0
cancel

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत के तीन पीडीएस डीलरों की अनुज्ञप्ति में महाराजगंज एसडीओ ने जांच के दौरान दोष पाए जाने पर रद कर दिया है। इनमें द्रौपदी देवी, जयश्री चौधरी तथा केदार महतो के जनवितरण प्रणाली दुकान शामिल है। जांच को गठित टीम ने जब जांच की तो कई अनियमितता पाई। जांच टीम में शामिल अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीओ ने आरोपित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर तीनों डीलरों की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई। एमओ सियाराम रजक ने बताया कि
आगामी जून माह से खवासपुर पंचायत के उपभोक्ताओं का राशन-केरोसिन समीपवर्ती लखनौरा पंचायत के पैक्स डीलर द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन एवं केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होनी तय है। इससे अन्य डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल में डीएम के निरीक्षण की सूचना पर हड़कंप

0
sadar aspatal siwan

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक डीएम रंजीता के निरीक्षण की सूचना अधिकारियों और कर्मियों को लगी। इमरजेंसी में आनन फानन में कर्मी एप्रॉन पहन कर अस्पताल में पहुंच गए। निरीक्षण की सूचना पर कई बेडों पर मरीजों को चादर दिया गया। लेकिन देर शाम तक डीएम सदर अस्पताल नहीं पहुंची इसके बाद चिकित्सकों और कर्मियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि सदर अस्पताल में जब भी किसी वरीय अधिकारी के आने की सूचना कर्मियों को मिलती है वे अपने अपने आई कार्ड और एप्रॉन में नजर आने लगते हैं। वहीं मरीजों के बेड पर चादर सहित अन्य सुविधाएं मिलने लगती हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला हेल्पलाइन की मदद से एक हुआ टूटता परिवार

0
womain helpline

परवेज अख्तर/सिवान: महिला हेल्पलाइन की काउंसलरों की काउंसिलिंग के बाद एक टूटता हुआ परिवार फिर से एक हो गया और परिवार में खोई खुशहाली वापस लौट गई है। मामले में परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि दारौंदा थाना के पिनर्थु खुर्द गांव की एक महिला ने अपने ससुराल वाले के विरुद्ध मामला महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराई। आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनकी शादी दिसंबर 2015 में मैरवा थाना के आटवां गांव में हुई। शादी के एक साल तक ससुराल में ठीक से रही और पति विदेश चले गए थे। इस बीच सास द्वारा बार बार बच्चे ना होने के लिए ताना दिया जाता था एवं बेटे की दूसरी शादी करने की बात की जाती थी। एक दिन आवेदिका को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद मामले में दंपती आॅफिस बुलाकर सुलह समझौता कर आवेदिका को उसके ससुराल भेज दिया गया और बताया गया कि बच्चा ना होने पर दूसरी शादी करने के बजाय कानूनी रूप से बच्चे को गोद लिया जा सकता है। मौके पर परामर्शी पुष्पांजलि और रागिनी मौजूद थीं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन एक का नामांकन

0
namankan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज, भगवानपुर, रघुनाथपुर, पचरुखी, हसनपुरा, बड़हरिया आदि प्रखंडों में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की नामांकन की तिथि के पहले दिन गुरुवार को बड़हरिया को छोड़कर किसी भी प्रखंड में नामांकन नहीं हुआ। संबंधित पदाधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा। रघुनाथपुर प्रखंड में पंच 12 एवं वार्ड का तीन पद पर चुनाव के लिए नामांकन की अधिसूचना 13 जून को अधिसूचना जारी होने के गुरुवार को नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी की नामांकन नहीं हो सका।
वहीं जिन पंचायतों में चुनाव पंच एवं वार्ड की होनी है उनमें राजपुर पंचायत पंच का एक पद, नरहन में एक, करसर में एक, गोपीपतियांव 3, पंजवार में चार, फुलवरिया में एक और कुशहरा में एक पद रिक्त है,जबकि वार्ड के लिए संठी एक, नरहन एक, खुजवां एक खाली है। नामांकन 20 जून तक होनी है। हसनपुरा पंचायत निर्वाचन 2018 के उप चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय पर नामांकन के लिए वार्ड एवं पंच के लिए अलग अलग दो काउंटर बनाया गया था, लेकिन प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं किया। नामांकन 20 जून तक चलेगा। 8 जुलाई को चुनाव होना है। निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि चार पंचायतों में उपचुनाव होगा जिसमें मंद्रापाली वार्ड नंबर 1, 4 व 13, शेखपुरा में वार्ड नंबर 1, गायघाट में वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य के लिए एवं सहुली वार्ड नंबर 6 में पंच पद के लिए चुनाव होगा। वहीं बड़हरिया के कोइरीगांवा में बीडीसी पद पर एक नामांकन कोइरीगांवा निवासी मनोज कुमार ने बताया। यह सीट बीडीसी योगेंद्र पांडेय के मरने के बाद रिक्त हुई है। यह जानकारी बीडीओ प्रभारी सीओ वकील सिंह ने दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी बीडीओ को 10 जुलाई के बाद विरमित करने का निर्देश

0
nirdesh

परवेज अख्तर/​सिवान : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12 जून को राज्य के सभी बीडीओ का तबादला कर दिया था, लेकिन इस तबादले पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पत्र जारी कर फिलहाल रोक लगा दिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि वे अपने अपने जिलों से स्थानांतरित बीडीओ को 10 जुलाई के बाद ही विरमित करें। क्योंकि राज्य में पंचायत उप निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बीडीओ ही प्रखंड स्तर पर निर्वाची पदाधिकारी होते हैं। इसलिए 10 जुलाई को निर्वाचन कार्य समाप्त हो जाएगा। इसके बाद ही उन्हें विरमित किया जाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अलविदा की नमाज कल, उमड़ेंगे नमाजी

0
namaj

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के तरवारा बाजार स्थित मदरसा जामिया बरकातिया अनावरुल उलूम के हेड मास्टर मौलाना हामिद रजा की अध्यक्षता में मदरसा परिसर में बैठक हुई। बैठक में चांद के हिसाब से यह ऐलान किया गया कि अलविदा की नमाज 15 जून शुक्रवार को अदा की जाएगी तथा 16 जून को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने अलविदा की नमाज पर चर्चा करते हुए कहा कि रमजान के अलविदा पर अफसोस है कि रमजान हमसे रुखसत हो रहा है। वहीं शुक्रवार जिले के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज को पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त करने का निर्देश जारी कर दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!