परवेज अख्तर/सिवान :- रेडक्रास सोसाइटी की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में इस मौके पर लोगों को रक्तदान के महत्व से परिचित कराते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के प्रति युवाओं द्वारा अधिक रुचि दिखलाने के कारण पिछले सत्र में 16 वें स्थान पर रहे सीवान के इस बार प्रथम स्थान पर आने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए रक्तदान करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने ब्लड डोनर टीम के नीलेश वर्मा, डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के साहिल मकसूद व मारवाड़ी युवा मंच के रत्नेश गोल्यान को रक्तदान कार्यक्रम आगे बढ़ाने व सार्थक सहयोग के लिए शाबासी दी। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सिंह, सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन सुधीर जायसवाल, प्रबंध समिति के सदस्य ज्ञान प्रकाश, श्याम सुंदर नागलिया व राजीव रंजन राजू ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर ब्लड बैंक के सतीश पांडेय, अम्बालिका सिन्हा, रेयाजुद्दीन अनवर, विरेन्द्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह, बच्चा सिंह, दूधनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह व केशव सिंह मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ईद में पहनने के लिए खरीद रहे बरकाती व अफगानी टोपी
परवेज अख्तर/सिवान :- इन दिनों रोजेदार सुबह से देर रात ईद की खरीदारी में मशरुफ रह रहे हैं। वैसे तो खरीदारी दिन शुरू होने के साथ ही शुरू हो जा रही है, लेकिन इफ्तार के बाद तो जैसे कि बाजार में मेला लग जा रहा है। इधर, ईद के दिन ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए टोपी के महत्व को देखते हुए रोजेदार अपनी पसंद की टोपी भी खरीद रहे हैं। बड़ी मस्जिद से शांतिवट वृक्ष तक टोपी की कई दुकान लगी है। रोजेदारों को खासकर बरकाती व अफगानी टोपी भा रही है। बाजार में इसकी कीमत ढ़ाई सौ से छह सौ रुपये तक है। टोपी दुकानदार मो. आसिफ ने बताया कि अफगानी टोपी डेढ़ सौ से चार सौ रुपये व तुर्की टोपी पचास रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये में मिल रही है। ईद के दिन अलग-अलग खुशबुओं से मिश्रित इत्र लगाने का भी रिवाज है। चौक बाजार बड़ी मस्जिद के समीप सुगंध हाउस के तनवीर आलम ने बताया कि सबसे अधिक मजमुआ 96 की मांग हो रही है। इसके अलावा स्विस अरबियन नूर, अल हरर्मइ, अल रेहाब, अल मदनी, उद, चमेली व गुलाब आदि प्रकार की अतर की मांग रोजेदार कर रहे हैं। ईद के दिन सेवई बनाने के लिए देशी लच्छा, कोलकाता लच्छा, बनारसी किमामी, हल्दीराम का लच्छा, बनारसी फेनी, पंजाबी, माकुती पटना, ढब्बा फ्राई किमामी, देशी मोटा सेवई व बनारस रुमाली के साथ ही लोकल सेवई की खूब खरीदारी हो रही है। शहर के थाना रोड, शहीद सराय कम्पलेक्स, बड़ी मस्जिद इलाका व ईमली चौक से शांतिवट वृक्ष तक रात के एक बजे तक खरीदारी हो रही है। क्या बच्चे और क्या नौजवान, महिला व लड़कियां हर कोई ईद के दिन पहनने के लिए अपनी पसंद के परिधान से ले अन्य सामान खरीदने बाजार आ रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हर साहेब नेसाब पर सदकाएं फितर वाजिब : हसीब अशरफी
परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार स्थित मदरसा जामिया बरकातिया अनवारुल उलूम के हाफिज व कारी अब्दुल हसीब अशरफी ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजान के महीने में हर आकिल, बालिग व साहेब नेसाब पर सदकाएं फितर वाजिब है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर अपनी तरफ और अपने बच्चों की तरफ से दो किलो 45 ग्राम गेहूं या चार किलो 90 ग्राम जौ (गल्ला) निकालने या उसकी कीमत देना बेहतर है। सदकाए फितर का हकदार गुरबा व मसाकिन है। दिनी मदारिस से तलबा (छात्र) ज्यादा हकदार है, क्योंकि उससे दिन की अआनत और जखिरए आखेरत है। जकात के सिलसिले में मालिके नेसाब वो शख्स है जो साढ़े 52 तोला चांदी या साढ़े सात तोला सोना का मालिक हो या उनमें से किसी एक की कीमत के समाने तेजारत का मालिक हो, उस पर जकात फर्ज है।
किन-किन चीजों से टूटता है रोजा और वाजिब होता है कजा
कान में तेल डालने या कसदन (जान-बूझकर) कय करना या मुंह भर के आई हुई कय को निगल जाना, कुल्ली करते हुए हलक में पानी चले जाने से रोजा टूट जाता है और कजा वाजिब होती है। बल्कि कफ्फारा नहीं कसदन खाने-पीने और सोहबत करने से रोजा टूट जाता है और कजा व कफ्फारा दोनों लाजिम होते हैं।
किन-किन बातों से रोजा नहीं टूटता
भूल कर खाना-पीना, मच्छर या मक्खी के हलक के अंदर चले जाने से रोजा को नहीं तोड़ता। कान में पानी चला जाना या ख्वाब में गुस्ल की हाजत पढ़ने या आंख में दवा डालने या खुशबू सूंघने या ताजा मिसवाक करने से रोजा नहीं टूटता।
एतेकाफ क्या है
रमजान के आखिरी अशरा में एतेकाफी करना सुन्नतें मो अकेदा है। 20वीं रमजान को सूरज डूबते वक्त एतेकाफ की नीयत से मस्जिद में हो और 30वीं रमजान को सूरज डूबने के बाद या 29वीं रमजान को चांद होने के बाद निकले। ऐ एतेफाक सुन्नतें केफाया है यानी अगर सब लोग तर्क करें तो सबसे मोतालबा होगा और एक ने कर लिया तो सब बरिउज जिम्मा हो गए।
सबे कद्र की फजीलत क्या है
हजरते आइसा सिद्दीकी र. अ. ने कहा कि हुजूर स.अ. ने फरमाया कि रमजान के आखिरी असरा की ताक रातों में सबे कद्र को तलाश करो यानी 21, 23, 25, 27 एवं 29 की रातों में। कुरआन शरीफ में आया है कि सबे कद्र की वो एक रात हजार रातों से अफजल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क हादसे में दो की मौत के मामले में गाड़ी जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिवान- छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 85 पर ढोलकिया पुल के समीप दो जून को हुई सड़क दुर्घटना में फरार हाइवा ट्रक को दारौंदा पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद फरार हाइवा ट्रक आरजे 09 जीबी 7772 को पुलिस ने जब्त कर लिया। बताते चलें कि गत 2 जून को एक कार में सवार होकर छपरा से सिवान के पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार से मिलने जा रहे तभी दारौंदा के बगौरा गांव के समीप ढोलकिया पुल के समीप बगौरा गांव के तरफ से जा रहे ट्रक ने कार में जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिसे कार खाई में जा गिरी थी, जिसमें सवार छपरा जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शारदा राय के टोला निवासी रामाधार सिंह उर्फ गार्जियन सिंह (58) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा निवासी धीरज शर्मा उर्फ शेखर शर्मा (30) की मौत अस्पताल में हो गई तथा छपरा टाउन के सब इस्पेक्टर नवीन कुमार राय, पूर्व विधायक रामप्रवेश यादव के पुत्र प्रिंस राय, छपरा के महमूद चौक निवासी डॉ. वशिष्ठ नारायण यादव के पुत्र कौशल कुमार यादव घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दहेज को ले विवाहिता की गला दबाकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता की हत्या दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने कर दी। इस मामले में मृतका के पिता दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी रामाजी यादव ने थाने में अपनी पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मृतक के पति हरपुर गांव निवासी रवींद्र राउत,ससुर रामाजी यादव, सास राजमति देवी, चाची कांति देवी,देवर मृत्युंजय यादव तथा एक अन्य देवर को नामजद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी रामाजी यादव अपनी पुत्री की शादी 2015 में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी रामाजी यादव के पुत्र रवींद्र राउत के साथ की थी। उसका पति विदेश में रहता है। शादी के बाद और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था। इसी बीच ससुराल वालों ने उसे जान से मार डाला। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दारौंदा जंक्शन के समीप बरौनी-ग्वालियर का इंजन फेल, यात्री परेशान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन के पूर्वी छोर पर गाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को फेल हो गया, इसके चलते सवा दो घंटे तक गाड़ी अप लाइन पर खड़ी रही। वहीं अप लाइन में सुबह सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके चलते छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का इंजन सुबह 5.15 बजे फेल हो गया। इसके बाद विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दी गई। सिवान से इंजन लाकर गाड़ी में जोड़ी गई। इस दौरान छपरा-गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस भी कुछ देर तक प्रभावित रही। तब जाकर पुनः सुबह 7.35 बजे दारौंदा से बरौनी- ग्वालियर ट्रेन दारौंदा से सिवान के लिए प्रस्थान की। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। खासकर वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चों को काफी परेशानी हुई। इस संबंध में दारौंदा स्टेशन के सहायक स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार मांझी ने बताया कि डेढ़- दो घंटे इंजन फेल था, इंजन आने के बाद पुनः ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अपराध की योजना बनाते नौ कुख्यात हथियार सहित गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर एसआइटी और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते सात कुख्यात अपराधियों को हकाम के पास निर्माणाधीन बाइपास से गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी असांव थाना क्षेत्र से हुई है। पकड़े गए सभी अपराधी कम उम्र के हैं और इन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक नई गैंग बनाई थी। इनके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, 2 साइड मिरर, चोरी की दो बाइक, मास्टर की चार, एक अन्य बाइक का स्मार्ट कार्ड, बरामद किया है।मामले में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोमवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम बाइपास के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार, पचरुखी थाना प्रभारी अमित कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, पुअनि नीरज पासवान, पुअनि अमरेंद्र प्रसाद शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ट्रेन में मोबाइल की चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जीआरपी टीम ने मैरवा में छापेमारी कर मंगलवार को तीन युवकों को अपने साथ ले गई। उनसे पूछताछ के बाद जीआरपी ने दावा किया है कि ट्रेन में चोरी की योजना बनाई गई थी। इन्होंने मोबाइल छीनने समेत कई घटनाओं में संलिप्ता आरपीएफ के समक्ष स्वीकार की है। बताते हैं कि जीआरपी थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में मैरवा में एक मोबाइल दुकान समेत कई जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ए टू जेड मोबाइल दुकान में और इस दुकानदार के घर भी छापेमारी की गई। हालांकि मोबाइल दुकान और दुकानदार के घर से आरपीएफ को कुछ भी हाथ नहीं लगा। पकड़े गए युवकों ने आरपीएफ को पूछताछ को दौरान ट्रेन यात्री से मोबाइल चोरी करने के बाद इसी दुकान पर बेच देने की बात कही थी, जिसके आधार पर इस दुकान में छापेमारी की गई। लेकिन कुछ भी नहीं मिल सका। नवका टोला और मोती छापर में छापेमारी के दौरान तीन युवक पंकज कुमार राम, अरविंद कुमार और भोला को आरपीएफ सिवान ले गई है। तीनों से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ को दो अन्य लोगों की अभी तलाश है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज कुमार और अरविंद कुमार के पास से दो मोबाइल मिले हैं। इस संदर्भ में बताते हैं कि अवध असम एक्सप्रेस में दो दिन पूर्व यात्रा के दौरान एक यात्री की मोबाइल छीन ली गई थी। इसकी शिकायत सिवान आरपीएफ से की गई थी। इसकी जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जीआरपी ने मैरवा में भी छापेमारी की।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मिट्टी भरवा रही महिला से मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के कटवार गांव में एक महिला द्वारा रास्ते में मिट्टी भरवाने के क्रम में गांव के लोगों द्वारा मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। इस मामले में कटवार गांव निवासी ललिता देवी ने सोमवार की संध्या आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा है कि नौ जून की दोपहर अपने घर के आगे सड़क पर मिट्टी भरवाने के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा रही थी। जब मेरा पुत्र बेटा दीपक कुमार पासवान मिट्टी गिराने के लिए सड़क पर ट्रैक्टर के पास गया। मेरे ही गांव के ही चंद्रमा पासवान, रवींद्र पासवान, सुभाष पासवान, रंजीत पासवान ने लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट करता देख मेरी देयादिन शिला देवी, सास सावित्री कुंवर, मेरी बेटी तनु कुमारी बीच बचाव करने आई उन लोगों के साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट के दौरान रवींद्र पासवान ने मेरे गले से सोने की मंगलसूत्र छीन ली। इस मामले में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने निकाला पैदल मार्च
परवेज अख्तर/सिवान : इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने जेपी चौक से पैदल मार्च निकाल पटना के लिए रवाना हुए। पैदल मार्च का नेतृत्व में युवा छात्र नेता एस. आनंद ने किया। आनंद ने बताया कि दर्जनों छात्रों ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा समिति के द्वारा जारी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी एवं बिहार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकाल अपना विरोध प्रकट किया। पदयात्रा की शुरुआत जेपी चौक स्थित जयप्रकाश नारायण के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया, जिसे समाजसेवी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने रवाना किया। इस संबंध में नेतृत्वकर्ता एस. आनंद ने बताया कि बिहार की इस लचर शिक्षा व्यवस्था को अतिशीघ्र सुधारने की मांग को वे वर्तमान में इंटरमीडिएट बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही के खिलाफ यह पदयात्रा निकाली जा रही है जिसके द्वारा हम अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज जेपी चौक से पटना विधानसभा तक जाएंगे। पदयात्रा में एस आनंदके साथ अंकित पांडेय, रवि पांडेय, विक्की गुप्ता, अंकित गुप्ता,प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार,गुलामोद्दीन सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]