27.2 C
Siwān
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 3646

कस्टमर केयर बनकर 57 हजार रुपये खाता से उड़ाए

0
Customer fraud

परवेज अख्तर/सिवान : असांव थाना क्षेत्र के मंझरिया टोला भवानी स्थान निवासी विजय कुमार आजाद से एक धोखेबाज ने मोबाइल पर फोन कर एटीएम का कोड पूछ उनके खाते से 57 हजार रुपये की निकासी कर ली। घटना 28 मई की बताई जाती है। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मोबाइल से बिजली बिल का 912 रुपये का भुगतान एयरटेल सिम से किया लेकिन बिना भुगतान हुए ही बायलेंस कट गया। इसकी शिकायत उसने एयरटेल कस्टमर केयर से किया तो नेटवर्क की समस्या बताते हुए फोन कट गया। उसके फोन कटते ही तुरंत उसके मोबाइल पर कॉल आया तथा वह कस्टमर केयर समझ बात करने लगा। अज्ञात व्यक्ति ने भुगतान के बारे में पूछने लगा तथा एम पीन रिसेट तथा अपडेट करने को कहा तथा 264 रुपये एयरटेल मनी से काट लिया और बताया कि आपका एम पीन अपडेट कर दिया गया है। फिर उसने कहा कि एयरटेल मनी से बायलेंस रिटेलर से डालने पर आपको कोई लाभ नहीं मिलता होगा। इसलिए मेरे कंपनी द्वारा एयरटेल से मनी में आपको डेबिट कार्ड से जोड़ दिया जाएगा तो आसानी से अपना रिचार्ज करते रहिएगा। इसके लिए एटीएम को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए उसने अपना एटीएम नंबर बता दिया फिर उसके दरौली स्थित सीबीआई के खाते
से 57 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरपंच से छिनतई मामले में तीन पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर के स्थानीय थानाक्षेत्र आदमपुर निवासी संठी पंचायत के सरपंच सत्येंद्र सिंह से नकद राशि एवं जेवरात छिनतई के मामले गांव के ही तीन लोगों ब्रजेश सिंह, नितेश सिंह एवं अमन सिंह को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सात हजार नकद तथा सोने का चेन बलपूर्वक छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी कांड संख्या 97/18 के तहत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करे परिवहन विभाग : डीएम

0
Siwan ki nai DM ranjita

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी रंजीता के आवास पर मंगलवार की सुबह अचानक आठ बजे के करीब एक के बाद एक करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, शिक्षा पदाधिकारी, सहित एसडीएम पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद कोई भी अधिकारी किसी से कुछ भी बता नहीं रहा था। वहीं थोड़ी देर बाद ही यहां से सारे अधिकारियों का काफिला एक के बाद एक कर निकल गया। इसके बाद देर शाम डीएम ने समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को डीएम ने चेताते हुए बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में सघनता से वाहन जांच चलाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद उत्पाद विभाग, परिवहन, सहकारिता एवं निबंधन विभाग की समीक्षा की गई। जिला सहकारिता विभाग की समीक्षा में पाया गया कि सीएमआर प्राप्ति की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। जिस पर डीएम ने सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया। वहीं उत्पाद अधीक्षक को टीम गठित कर छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया गया। निबंधन की स्थिति संतोषप्रद नहीं पायी गई। अगले माह कार्यों निरीक्षण की तैयारी का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्याकांड के विरोध में बंद रही जतौर की दुकानें

0

परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की दोपहर में गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव निवासी स्कूल संचालक संदीप सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में तीसरे दिन भी पुलिस किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता से उसकी कार्यशैली पर अब लोग संदेह जता रहे हैं। वहीं हत्या कांड के विरोध में जतौर बाजार में अधिकांश दुकानदार दुकान बंद कर हत्या का विरोध जता रहे हैं। गुठनी पुलिस का कहना है कि पुलिस पूरी निष्ठा से जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार पुलिस की निष्क्रियता से परेशान है। इधर घटना के बाद से संदीप सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है। कोई भी परिजन कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहा है। बता दें कि रविवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने संदीप सिंह की हत्या गोली मारकर उनके ही स्कूल में कर दी थी। इस मामले में जिला पार्षद समरजीत सिंह सहित छह लोगों को आरोपित किया गया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं। हत्याकांड के बाद करीब छह घंटे तक शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इफ्तार में मुल्क की हिफाजत व सलामती की मांगी दुआ

0
dua

परवेज अख्तर/सिवान : रमजान के महीने में रोजेदारों को इफ्तार देना 70 गुना सवाब माना जाता है। इसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोजेदार समेत राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। इससे समाज में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का बढ़ावा भी मिलता है। रविवार की शाम पूर्व मंत्री सह राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के लखरांव स्थित आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में रोजेदार, विभिन्न दलों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए तथा सभी एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी। इस मौके पर लालबाबू प्रसाद, रामएकबाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, परमात्मा राम,कृष्णा देवी, लीलावती गिरि, उमेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
लॉयंस क्लब में उमड़ी रोजेदारों की भीड़ लॉयंस क्लब द्वारा डॉ.एमडी शादाब के क्लीनिक पर रविवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सभी चिकित्सकों के साथ काफी संख्या में रोजदार मौजूद रहे। यहां उपस्थित रोजेदारों को चिकित्सकों ने रोजे के क्रम में रोजेदारों को कई जानकारियां दी। इस दौरान लॉयंस क्लब के सभी सदस्यों सहित कई चिकित्सक और रोजेदार मौजूद थे। उधर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर साधु मोड़ स्थित एक निजी ऑटोमोबाइल सेंटर के खेल मैदान परिसर में मो. नदीम आलम और गुलाम रब्बानी की देखरेख में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मुल्क की हिफाजत एवं सलामती की दुआ मांगी गई तथा एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी गई। इस मौके पर मौ. साबिर हुसैन, मो. शमीम, मौ. अजीमुद्दीन, शिक्षक बसारत हुसैन, पैक्स अध्यक्ष छोटे हुसैन, आकिब सिद्दीकी, मो. दानिश, मो. इकरार, रिजवान आलम, मो. मोइनुद्दीन, शिक्षक नूर अहमद, फिरोज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी, महमूद आलम, मो.मुस्तफा समेत सरपंच रवींद्र यादव, उपेंद्र सिंह, मोनू सोनी, अखिलेश प्रसाद, हरेंद्र सिंह, पप्पू साह, उमेश मांझी, उपमुखिया उमेश चौहान आदि उपस्थित थे। आंदर थाना क्षेत्र के फ़िरोज़पुर गांव में मौलाना मो. एहसान अशरफी के यहां दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। हाफिज मो. हुसेन इमाम मस्जिद फ़िरोज़पुर ने कहा कि रमजान का महीना बड़ा ही सुनहरा महीना है। इसमें दिल से मांगी गई दुआ पूरी होती है। इस मौके पर राजद जिला महासचिव सैयद अफाक, कयूम अहमद, मो. फरजान अहमद, सुजीत कुमार, प्रो. हाफिज अब्दुल, मतीन सिद्दीक़ी, अंजार अहमद, मो. फरहान, पंचायत सचिव गौसे आज़म सिद्दीक़ी,मो. रज़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र होगा चकाचक : सांसद

0
maharajganj sansad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र चकाचक होंगे। जगह-जगह सामुदायिक भवन, पेयजल सहित अनेक जरूरी संसाधन को लगाया जाएगा, जिससे एक-एक व्यक्ति को लाभ मिले। उक्त बातें स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शहर के नखास चौक स्थित जरती मां मंदिर परिसर में सांसद मद से 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को करना था, लेकिन पटना में एकाएक बैठक होने की वजह से वे नहीं आ सके। सांसद ने कहा कि जब इस सती मां स्थान का जीर्णोद्धार हो रहा था, उसी समय समिति के सदस्यों ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग की थी, जो आज पूरा हो गया। स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के बनने से लोगों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि विधायक मद से जो भी जरूरत होगी वे इस परिसर में बनवाया जाएगा। सभा की अध्यक्षता विजय कुमार प्रसाद तथा संचालन प्रो. सुबोध सिंह ने किया। सभा को पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद,मदन यादव, अवधेश पांडेय, प्रकाश सिंह, पप्पू, संजय सिंह राजपूत, प्रो. मानवेंद्र कुमार अभय, विनोद वर्णवाल, पवन कुमार, संजय सोनी,शिकु श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खराब प्रदर्शन करने वाले सीओ को डीएम की फटकार

0
dm ranjita

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रंजीता ने विभिन्न योजनाओं को ले सभी पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में डीएम ने उप विकास आयुक्त विधुभूषण चौधरी, एसडीएम अमन समीर, डीसीएलआर उपस्थित रहे। बैठक में अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, भू लगान, म्यूटेशन, नाकाबंदी, सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने वाले सीओ को सख्त निर्देश देते हुए सभी थानाध्यक्षों संग प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद संबंधी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया। साथ ही अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया। वहीं डीएम ने सभी थाना, सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है कि जिले में कहीं भी सड़क जाम या मारपीट की कोई भी खबर हो तो उसे तुरंत पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सहित सभी वरीय अधिकारियों को दें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में पथराव, आठ गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी बावनडीह में रविवार की सुबह रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और दोनों तरफ से जमकर ईँट पत्थर चले। घटना के संबंध में एक पक्ष के वीरेंद्र शर्मा ने थाने में दिए आवेदन देकर कहा है कि रविवार को करीब 11 बजे दिन में चंदन कुमार अपने परिजनों के साथ मेरे घर पर हमला बोलकर कट्टा से फायरिंग करते हुए मेरे घरवालों को एक कमरे में बंद कर नकदी,गहना, घड़ी समेत करीब तीन लाख की संपत्ति लूट ली। साथ ही बाइक, टीवी, फ्रिज, हैंडपंप आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में उन्होंने चैनपुर ओपी में प्राथमिकी कांड सं. 109/18 दर्ज कराते हुए 13 लोगों को नामजद किया है। दूसरे पक्ष के बावनडीह गांव निवासी चंदन कुमार ने भी चैनपुर ओपी में आवेदन देकर चार महिलाओं समेत नौ लोगों पर अपनी चाची और भतीजी के साथ मारपीट, बदसलूकी और आभूषण छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कांड सं. 110/18 दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों क्रमश: चंदन कुमार, राम दुलारे महतो, राजेश ठाकुर, वीरेश्वर प्रसाद, संतोष ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा और रवि शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम ने गोली चलने एवं लूटपाट की घटना से इंकार किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में बहुत पहले से ही रास्ते का विवाद चल रहा था और उसी के चलते किसी बात को लेकर विवाद हो
गया और दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद : बीडीओ

0
eid

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के महाराजगंज थाना परिसर में सोमवार को ईद को ले शांति समिति की बैठक हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि ईद आपसी भाइचारे के साथ मनाएं। बीडीओ ने कहा कि ईद के दिन ईदगाह एवं मस्जिदों में कड़े सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। यहां आने-जाने में किसी को परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि किसी से शांति भंग करने का शक हो या हुड़दंग करने तो इसकी सूचना शीघ्र ही पुलिस प्रशासन को दें, शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ रवि राज, कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधन मोहताब अनवर,बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार, प्रो. अभय सिंह, मो. मुस्लिम, नपं उपाध्यक्ष दिनेश साह, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार, खालिद हुसैन, गौहर अली, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, वीरेंद्र यादव मो. आलम,उमाशंकर सिंह, ई. अशोक कुमार, टुन्ना मियां सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। वहीं रविवार को भगवानपुर थाना परिसर में राकेश मोहन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। थानाध्यक्ष ने कहा कि बहादुरपुर, सकरी, मीरजुमला, बलहा, भगवानपुर अंसारी टोला, साघर सुल्तानपुर सहित अन्य जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। बैठक को सीओ पंकज कुमार ने भी जिला प्रशासन के निर्देश से लोगों को अवगत कराया। बैठक में मौलाना नूरुद्दीन अंसारी, मुखिया राजीव सिंह, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, राजद नेता अशोक राय, हीरा लाल मांझी, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश चौधरी, नीलम देवी, लक्ष्मीना देवी, सलमा खातून, रमेश चंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कूल संचालक हत्या मामले में जिला पार्षद समेत छह पर प्राथमिकी

0
guthani murder case

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी के जतौर बाजार निवासी सुरेश सिंह के पुत्र एवं निजी स्कूल संचालक संदीप सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आवेदन में मृतक के पिता सुरेश सिंह ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि उनका पुत्र संदीप कुमार सिंह स्कूल के पास कोई काम कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार छह लोग आए और संदीप से तू-तू मैं-मैं करने लगे। जिला पार्षद सदस्य समरजीत सिंह के साथ गांव के ही धनजंय सिंह उर्फ धन्नू सिंह, बहेलिया गांव के पप्पू पांडेय और विशाल पांडेय के साथ दो और अज्ञात अपराधियों ने मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ में लगी हुई है। हालांकि पुलिस आरोपितों के नाम बताने से कतरा रही है। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

कॉल डिटेल्स और अन्य बिंदुओं पर अटकी जांच

थाना क्षेत्र के जतौर बाजार निवासी संदीप सिंह की मौत के एक दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। सूत्रों की माने तो पुलिस पूर्व उप प्रमुख अवध बिहारी सिंह से विवाद से जुड़े कुछ लोगों के साथ भी इस हत्या को जोड़ कर देख रही है। हत्या को गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एसपी खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। रविवार की रात तक स्वान दस्ते के साथ-साथ आस पास के गांवों में पुलिस की गाड़ियां अपराधियों की धरपकड़ के लिए घूमती रहीं।

मृतक के आवास पर पसरा सन्नाटा

संदीप सिंह का शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार की रात उनके पैतृक निवास जतौर पहुंचा। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। वहां उपस्थित सभी की आंखों में आंसू भर आए। लोग मृतक के परिजन को सांत्वना देने लगे। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्यासपुर घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!