परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार की सुबह तेज धूप से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त था, सुबह से ही जिले का तापमान 40 डिग्री के आसपास था, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और धूल भरी तेज हवाओं के साथ अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक की बारिश से लोगों को काफी हद तक गर्मी से निजात मिल गई। बारिश इस बार पूरे जिले में हुई। जिससे प्रखंडों में भी लोगों को गर्मी से निजात मिली। बारिश के बाद जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। बारिश बाद जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पर आ गया। वहीं बारिश के शहर की सड़कों पर कीचड़ का नजारा देखने को मिली। शहर में नल जल योजना के लिए गड्ढों की खोदाई कराई गई है। गड्ढे के आसपास के रखे मिट्टी पर बारिश की बूंदे जब पड़ी तो वह सड़क पर कीचड़ के रूप फैल गई। जिससे लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के अस्पताल मोड़, सराय मोड़, कागजी मोहल्ला, नई किला सहित कई जगहों पर जलजमाव हो गया जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हुई। इधर बसंतपुर में भी काले बादलों के छाने से दिन में अंधेरा जैसा नजारा हो गया। लोग अपनी गाड़ियों के लाइट जलाकर चल रहे थे। थोड़ी देर बाद ही मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं खेतों में बारिश के बाद तरोई सहित अन्य सब्जियों को काफी फायदा हुआ। जिससे किसानों के चेहरे भी खिल उठे थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सुनसान घर से चार लाख की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के उकरेड़ी गांव में रविवार की रात्रि में मदन मिश्र के घर में घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग तीन-चार लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी के समय घर के सभी लोग गांव में चल रहे रुद्र महायज्ञ में रामलीला देखने गए थे। उसी वक्त चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मदन मिश्र द्वारा सोमवार की अल सुबह थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि चोरी मामले की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि उकरेड़ी गांव निवासी मदन मिश्र गांव में चल रहे 10 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का कोषाध्यक्ष हैं। उन्हीं के पास महायज्ञ का चंदा के रुपये रहते हैं। सोमवार को यज्ञ समाप्ति के बाद समिति द्वारा चंदे के रुपये को साधु-संतों, शामियाना आदि का रुपये वितरण करना था। रविवार की रात्रि में मदन मिश्र सहित सभी घर के सदस्य रामलीला देखने चले गए। उसके बाद चोरों द्वारा दीवार फांद कर घर में घुस कर चंदे का डेढ़ लाख रुपये एवं घर में रखे सभी जेवर सहित करीब तीन-चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
देर रात चार घंटे तक जेल में भीषण छापेमारी, अधीक्षक से शो कॉज
परवेज अख्तर/सिवान :- रविवार को जेल में दो बंदियों के बीच मारपीट और एक बंदी द्वारा चाकू से दूसरे की गर्दन काटने के मामले के बाद रविवार की देर रात एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नगर थाना, सराय ओपी, मुफ्फसिल और महादेवा ओपी के साथ पुलिस लाइन से महिला पुलिस बल के साथ जवानों को लाया गया था। रात के करीब दो बजे से सुबह के 3:45 बजे तक यह छापेमारी चलती रही। छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे जेल में हड़कंप मच गया।इस दौरान जिला प्रशासन ने कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया। छापेमारी के दौरान जेल के हर वार्ड की सघन जांच की गई। जांच के दौरान वार्ड से खैनी, ब्रांडेड कंपनी की घड़ी सहित कई अन्य सामग्री जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान सभी बंदियों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद उनके सामानों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सभी बंदी को बाहर निकाल दिया गया और इसके बाद वार्ड की तलाशी ली गई। वहीं महिला वार्ड में महिला पुलिस बल को भेजा गया। इस दौरान वार्ड संख्या 13 में बंद इलियास वारिस उर्फ मिंटू खां के बिस्तर के नीचे से पांच पृष्ठों में लिखा विभिन्न लोगों का मोबाइल नंबर,गांजा का चिलम, खैनी तीन पुड़िया, 11 चुनौटी, बीड़ी 1 पॉकेट, गुल 1 पुड़िया, 1 डिब्बा गुल, रेजर, छोटा कैंची, नेल कटर, स्क्रू ड्राइव, एडिक्सन कंपनी का 1 घड़ी सहित छह कंपनियों की घड़ी, बरामद की गई।
मंडलकारा अधीक्षक से मांग गया स्पष्टीकरण, घटना को बताया था आत्महत्या का प्रयास
मंडलकारा अधीक्षक से मांग गया स्पष्टीकरण, घटना को बताया था आत्महत्या का प्रयास
जेल में चाकू मारकर बंदी का गला काटने के मामले में जिलाधिकारी रंजीता ने जेल अधीक्षक राकेश कुमार से शो कॉज किया है। डीएम ने जिस पत्र के माध्यम से शो कॉज किया है उसमें यह साफ लिखा गया है कि जेल अधीक्षक द्वारा डीएम को इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई सूचना नहीं दी गई। मामले की जानकारी एडीएम द्वारा मिली। इतना ही नहीं जेल अधीक्षक से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने इसे बंदी द्वारा आत्महत्या के प्रयास की बात बताई। जबकि घायल ने नगर थाना और एसडीएम के समक्ष लिखित आवेदन में इस बात को लिखा है कि वह शौचालय में जा रहा था तभी भरत सिंह नाम के बंदी ने उसके गले में चाकू से हमला कर दिया। वहीं डीएम ने अपने पत्र में यह भी अंकित किया है कि जेल अधीक्षक ने जानबूझ कर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी तथा तथ्य छुपाकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है। डीएम ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जेल अधीक्षक से जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कहां गया चाकू, सभी हैरान
जेल में बंद बंदी सद्दाम के आवेदन के अनुसार उसके गले में भरत सिंह ने चाकू से हमला किया था। अगर चाकू से हमला किया गया तो वह चाकू कहां है। क्योंकि सघन छापेमारी के बाद भी चाकू जिला प्रशासन को बरामद नहीं हुआ है। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि चाकू को या तो कहीं छुपा दिया गया है या नहीं तो फिर जेल के अंदर जंगल झाड़ में फेंक दिया गया है।
इंटर परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा ने किया पुतला दहन
परवेज अख्तर/सिवान : इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा आइसा-भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा खुरमाबाद स्थित कार्यालय से मार्च निकाला गया तथा जेपी चौक पर पहुंच मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य कमेटी सदस्य विकास यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सरकार में बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। आज बिहार के पूरे स्तर पर देखा जाए तो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने तो मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाई स्कूल तथा हाई स्कूल को उत्क्रमित कर 10+2 कर दिया, लेकिन शिक्षकों की बहाली नहीं की गई जिसका नतीजा है कि आज बिहार के काफी संख्या में छात्र परीक्षा में फेल कर रहे हैं। उनका पढ़ाई का स्तर गिर गया है। छात्रों की कॉपी मूल्यांकन में धांधली की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से छात्रों की फिर से कॉपी जांच कराई जाए, परीक्षा में धांधली के जिम्मेवार शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाए,छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की बहाली किया जाए आदि मांगें शामिल थीं। इस मौके पर रमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा, पप्पू ठाकुर, संजय राम, शैलेश, गौतम पांडेय, संजय कुमार आदि शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विधायक के समधी से 45 हजार रुपये की छिनतई
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पर सोमवार की दोपहर बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह के समधी सह तरवारा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह से अज्ञात अपाची सवार दो अपराधियों ने 45 हजार रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अपराधी सिवान की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मामले में बताया जाता है कि लक्ष्मण सिंह सेंट्रल बैंक में रुपये जमा करने आए थे लेकिन किसी कारण से रुपये जमा नहीं हुए। इसके बाद वह बैंक से बाहर निकल कर 45 हजार रुपयों को थैले में लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। तभी काले रंग की अपाची पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। तरवारा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह ने थाने में आवेदन देकर दो अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मैं 45 हजार रुपये जमा करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तरवारा गया था, जहां पर लंबी लाइन होने के कारण रुपये जमा नहीं कर सका। करीब डेढ़ बजे रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से घात लगाए काले रंग की अपाची पर सवार दो अपराधियों ने मेरे हाथ से थैला छीन लिया और सिवान की तरफ भाग गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। पहचान करने के बाद अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बता दें कि लक्ष्मण सिंह के पुत्र से श्याम बहादुर के भाई की पुत्री की शादी हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लूट कांड में लूटी गई मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार, जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाने के भीखाबांध गांव में दारौंदा पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक सदस्य को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के बयान पर दारौंदा थाना कांड संख्या 111/18 में दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि भीखाबांध निवासी अलाउद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अलाउद्दीन अंसारी भागने लगा। इस संदेह पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 30 जनवरी को लूटी गई मोबाइल बरामद की गई। अलाउद्दीन अंसारी ने दारौंदा पुलिस को बताया कि भीखाबांध निवासी असगर अली और करसौत निवासी नन्हे सिंह साथ मिलकर मोबाइल लूटपाट का काम करते हैं। असगर अली मेरे पास लूट का मोबाइल लाता है। जिसे मैं बेचता हूं। गिरफ्तार अलाउद्दीन अंसारी को सोमवार को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप 30 जनवरी को अपराधियों ने बड़हरिया के अंचल कर्मी सह एमएच नगर निवासी मुकेश प्रसाद से हथियार के बल पर मारपीट कर बाइक, नकदी एवं दो मोबाइल लूटी गई थी। अंचल कर्मी मुकेश प्रसाद अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में एमएच नगर के पकड़ी बाजार जा रहे थे। उसी दौरान घटना हुई थी। मुकेश प्रसाद के बयान पर दारौंदा थाना कांड संख्या 14/18 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी लूट कांड का मोबाइल अलाउद्दीन अंसारी के पास मिला है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बर्फ को लेकर शहर में दो गुटों में झड़प, फायरिंग
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के शेखर सिनेमा हॉल के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दो गुटों में झपड़ हो गई। इसके बाद वहां काफी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए। इसके बाद एक गुट द्वारा दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग कर दी गई। हालांकि इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हुई क्योंकि पुलिस ने भी फायरिंग की बात को गलत बताया। मामले में बताया जाता है कि शेखर सिनेमा के पास दखिन टोला का एक युवक बर्फ की बिक्री करता है। रविवार की शाम उसके पास नवलपुर का एक बच्चा बर्फ की खरीदारी करने गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर बर्फ बिक्री करने वाले ने बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे ने इसकी जानकारी नवलपुर में अपने परिजनों को दी तो वहां से करीब 100 की संख्या में मोहल्ले वासी पहुंच गए और बर्फ वाले के साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी बीच किसी ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। इधर मामले में पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली टाइगर मोबाइल सहित नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि बर्फ को लेकर नवलपुर और दखिन टोला में झगड़ा हुआ था। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो किसी ने कुछ भी नहीं बताया। फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इधर घटना के बाद दोनों मोहल्ले में तनाव है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अपहरण कर बहन को जलाकर मार डाला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव में नौ जून को एक पिता-पुत्र द्वारा 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद जली किशोरी की मौत सदर अस्पताल में हो गई। किशोरी नौतन थाना क्षेत्र के तिलमापुर की मदन राम की बहन बताई जा रही है। किशोरी के भाई मदन राम द्वारा सोमवार को दरौली थाना में अपनी बहन का अपहरण कर हत्या कर देने के लिए आवेदन दिया गया। दिए गए आवेदन के अनुसार शनिवार को दोन निवासी बैजनाथ राम एवं उनके पुत्र अभिषेक राम द्वारा नौतन थाना के तिलमापुर गांव के नौवीं क्लास में पढ़ रही 15 वर्षीय किशोरी रंभा कुमारी को घर से अपहरण कर अपने घर दोन लाया गया। इसके बाद केरोसिन छिड़क जला दिया गया। किशोरी के जलाने के बाद पिता-पुत्र ने दरौली पीएचसी लाया, जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार को रंभा कुमारी की मृत्यु हो गई। पिता-पुत्र दोन गांव लाकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए दरौली ले जा रहे थे तब तक मृतक किशोरी के भाई मदन राम ने पुलिस को सूचना दिया। उसके बाद पुलिस मृतक किशोरी के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई मदन राम द्वारा पिता बैजनाथ राम, पुत्र अभिषेक राम एवं माता सीमा देवी को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं मामला प्रेम प्रसंग का तो नहीं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कांडों के निष्पादन की रफ्तार देख एसपी ने जताई खुशी
परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों संग सोमवार को अपने कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान एएसपी, मुख्यालय डीएसपी, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। एसपी ने बताया कि इस बार पिछले महीने की अपेक्षा जिले के सभी थानाध्यक्षों ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाई है। साथ ही एस ड्राइव में भी वारंटियों की धरपकड़ पिछले महीने की अपेक्षा बेहतर है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि अब जिले के सभी थानों में पब्लिक के लिए काम हो रहा है। वहीं एसपी ने गुठनी हत्याकांड मामले में बताया कि परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि क्राइम मीटिंग के पूर्व सभी थानाध्यक्षों में इस बार फिर कार्रवाई को लेकर डर था कि कहीं कार्यों में लापरवाही को लेकर एसपी द्वारा गाज ना गिराई जाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]