परवेज अख्तर/सिवान : टीईटी-सीटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। बैठक में जिले के 2017 उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारी संख्या में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रेहाब फजल ने कहा कि 2014 के बाद अभी तक यहां शिक्षकों को कोई नीति नहीं हुई, जबकि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के संसद में दिए गए आंकड़े के अनुसार बिहार में 203934 पद खाली है। जबकि हम उन व्यक्तियों की संख्या 45 हजार के करीब है। शिक्षा केंद्र अधिकार अधिनियम के अनुसार भी 10 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त रखा गया है। इसके विरुद्ध सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया। साथ ही एकजुटता का आह्वान किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी, जिला प्रवक्ता संगीता कुमारी, जिला महासचिव अमित चंदन, कोषाध्यक्ष मधुसूदन मिश्रा, मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पारिवारिक विवाद में पति पत्नी पर चाकू से हमला
परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में भतीजा ने अपने चाचा-चाची और चचेरी बहन को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। रेफरल अस्पताल मैरवा में इलाज के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को घायल महिला रमावती देवी ने आवेदन दिया है। इस संदर्भ में बताते हैं कि सूर्यपुरा के रामेश्वर शर्मा और उनके भाई राम आशीष शर्मा के पुत्रों के बीच पूर्व से चल रहे भूमि बंटवारा को लेकर विवाद हो गया। मारपीट के दौरान चाकू से हमला करने की बात भी सामने आई है, जिसमें रामेश्वर शर्मा, उनकी पत्नी रमावती देवी और पुत्री रीना कुमारी घायल हो गई। रमावती देवी ने मनोज कुमार, शर्मा मंटू, शर्मा और अंशु शर्मा समेत आधा दर्जन को आरोपित कर कई गंभीर आरोप लगाई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान के युवक की सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ में मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भरतपुर मठिया गांव के एक टेलर चालक कि मौत गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के कोरबा में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन कोरबा के लिए रवाना हो गए। वहीं पत्नी-पति मौत की खबर सुनकर बेसुध पड़ी हैं। मृतक भरतपुरा मठिया गांव के जयनाथ महतो है जो टेलर लेकर छत्तीसगढ़ से कोरबा जा रहा था। इस दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और टेलर के खड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी नथनपुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है जिसे एक पुत्र और पुत्री है। मृतक तीन माह पूर्व घर आया था। घर से नौकरी पर वापस जाते समय पत्नी से वादा किया था कि जून माह में आऊंगा। बच्चे औऱ पत्नी एवं घर के लोग उसके आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जयनाथ महतो को गांव के बच्चों औऱ बुजुर्गों से काफी लगाव था। शनिवार की सुबह शव कोरबा से भरतपुरा मठिया गांव पहुंचते ही उसके दरवाजे पर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में घायल एंबुलेंस चालक की इलाज के दौरान मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एसएच 73 पर शनिवार को सिवान से पटना मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस (बीआर 01 पीएफ 8570) तथा पटना से सामान लेकर आ रही पिकअप (बीआर 01 जीसी 9498) में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एंबुलेंस चालक सीतामढ़ी जिले के पीपरी के कृष्ण प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान- सिसवन मुख्य मार्ग पर छपिया के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जबकि ट्रक को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया गया। मृतक हुसैनगंज थाना क्षेत्र छाता टोला सिगोती निवासी बालेश्वर यादव बताया जाता है। बालेश्वर साइकिल पर सवार होकर छपिया से बाजार कर के घर लौट रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क जाम करने के आरोप में अज्ञात दर्जनों छात्रों पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर एनएच 101 पर शनिवार को सड़क जाम कर रहे दर्जनों अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्रों पर घंटों सड़क जाम कर आगजनी करने एवं आवागमन बाधित करने के विरुद्ध यातायात अधिनियम उल्लंघन के मामले में ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने महाराजगंज एसडीपीओ एवं एसडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान एवं कार्रवाई में जुट गई है।
सिवान के डीएवी मोड़ पर चली गोली
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के डीएवी मोड़ पर रविवार की देर रात्रि आपसी विवाद में गोली चली।इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया तथा लोग तितर-बितर हो गए।बतादें की इस फायरिंग में कोई हताहत की सुचना नही आ रही है।सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम जाँच में जुट गयी है हालांकि इस घटना को लेकर आस-पास के लोग मुँह खोलने से कतरा रहे है जबकि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में अपने तरीके से जुटी हुई है।वही इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मंदिरों में डकैती व लूटपाट की घटना को ले दहशत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में रामजानकी मंदिर से 27 मई की रात मई की रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुयए की अष्टधातु एवं पीतल की 11 मूर्तियों की चोरी कर ली थी। इस मामले में 28 मई को मंदिर के सदस्य प्रकाश शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी तक विफल रही है। घटना के अल सुबह करीब साढ़े चार बजे जब प्रकाश शर्मा भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार का ताला पहले से ही टूटा हुआ है। उसके बाद गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। उसके बाद गांव के लोग मंदिर के पास एकत्रित हो गए मंदिर में देखे तो अष्टधातु एवं पीतल की 11 मूर्तियां गायब थीं और सामान इधर-उधर फेंका हुआ था। प्रकाश शर्मा ने इसकी सूचना असांव थाने को दी। असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह स्थल पर पहुंच घटना की जांच की लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका। इसके पूर्व छह फरवरी की रात आंदर थाना के भरौली गांव में अज्ञात चोरों ने भरौली मठिया के राम जानकी मंदिर में घुसकर महात्माओं के साथ मारपीट कर सामान की चोरी कर ली थी। रामजानकी मंदिर के मठाधीश रामनारायण दास ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात में महात्माओं के कुटिया में घुसकर मंदिर की चाबी मांगने लगे। जब चाबी नहीं दिया गया तो उनके साथ मारपीट कर चाबी छीन ली और मंदिर का ताला खोलकर रुपए लेकर भागने के दौरान रामजानकी की मूर्ति को गिराकर भाग गए थे। इस मामले में भी पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई है। इस तरह मंदिर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन नियंत्रण करने में विफल हो रही है। अब मंदिर की सुरक्षा राम भरोसे निर्भर है।
मंदिर में लूट की जांच को पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम के साथ एएसपी
असांव थाना के शंकरपुर एवं मनिया गांव के नहर के समीप नवनिर्माण शिव मंदिर के उपलक्ष्य में होने वाले नौ दिवसीय शिव रुद्र महायज्ञ में लोगों द्वारा दिए गए चंदा स्वरूप पांच लाख रुपया के लूट मामले में रविवार की देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। इनके साथ एएसपी कांतेश मिश्रा भी पहुंचे। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
यज्ञ स्थल से ग्रामीणों को बंधक बनाकर पांच लाख की लूट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर व मनिया गांव के बीच नहर समीप नव निर्माण शिव मंदिर में 11 जून से आयोजित होने वाले शिव रुद्र महायज्ञ के लिए चंदा स्वरूप मिले रुपयों की शनिवार की रात 14-15 की संख्या में आए हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने ग्रामीणों को बंधक बनाकर लूट कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने लूट की घटना की सूचना असांव थाने को दी। सूचना मिलते ही आंदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सभी अपराधी भाग चुके थे। इस मामले में यज्ञ के कार्यकर्ता राधामोहन दास उर्फ त्यागी बाबा ने थाने में पांच लाख रुपये लूट लिए जाने की जानकारी दी, लेकिन आवेदन नहीं दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिया एवं शंकरपुर गांव के बीच नवनिर्माण शिव मंदिर प्रांगण में 11 जून से होने वाले रुद्रमहायज्ञ के लिए स्थानीय लोगों द्वारा चंदा काट कर रुपये एकत्रित किए गए थे। ये रुपये पांच लाख के करीब थे। इन रुपयों को त्यागी बाबा ने अपने झोपड़ी में रखा था। इसी बीच करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे और यज्ञ स्थल के बाहर सोए हुए ग्रामीणों को बंधक बना लिया। इसके बाद रुपयों के बारे में पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बाबा के पास रुपये होने की जानकारी दी। इसके बाद अपराधियों ने वहां पहुंच कर त्यागी बाबा को बंधक बनाकर रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच की। इधर घटना से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शंकरपुर गांव में अब तक तीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। इस सबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। रात में सूचना मिली थी, उस समय हमलोग गए हुए थे। घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
11 जून को निकलनी है कलश यात्रा
मनिया व शंकरपुर गांव के बीच नव निर्माण शिव मंदिर के प्रांगण में श्रीएकादश शिव रुद्र पंचायत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की तैयारी एक साल से बड़े ही जोर-शोर से चल रही थी, जिसमें पूरी तैयारी कर ली गई है। 11 जून की सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से हाथी-घोड़े के साथ निकालने की तैयारी की गई थी, उससे पहले 9 जून की रात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
त्यागी बाबा के साथ दूसरी घटना
ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि राधा मोहन दास उर्फ त्यागी बाबा के साथ यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व वर्ष 2001 में छितनपुर गांव में बाबा के देखरेख में भव्य महायज्ञ का आयोजन किया गया था। उस समय अपराधी रुपये लूटने के लिए उनके कुटिया में आग लगा दिए थे,लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से सब कुछ ठीक-ठाक रहा। वहीं दूसरी घटना शिव मंदिर प्रांगण में दोहराया गया है। बाबा की जन्म भूमि असांव थाना के छितनपुर गांव में है। वर्तमान में ये समस्तीपुर में रहते हैं। किसी भी कार्यक्रम में बुलाने के लिए समस्तीपुर जाना पड़ता है।
बाबा के चार पहिया गाड़ी को भी किया है क्षतिग्रस्त
रुपये लूट कर भागने के दौरान अपराधियों ने त्यागी बाबा की खड़ी चार पहिया वाहन को अपराधियों ने अपने हथियार से क्षतिग्रस्त कर दिया है। वाहन के आगे वाले हिस्सा के मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सीवान जेल में कैदी ने कैदी की काटी गर्दन
परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में रविवार की सुबह करीब दस बजे दो बंदी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक बंदी ने पास में रखे चाकू से दूसरे बंदी के गले में वार कर उसे घायल कर दिया। आनन फानन में कक्षपाल ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही एसडीओ अमन समीर, नगर थाना इंस्पेक्टर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक का हाल जाना। इधर घटना की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी रंजीता को हुई उन्होंने घायल बंदी के साथ जेल चिकित्सक अरुण कुमार को पटना जाने का आदेश जारी कर दिया। घायल बंदी मैरवा थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी मोहम्मद सद्दाम है। वहीं घायल बंदी के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में जेल में बंद भरत सिंह है। मामले में बताया जाता है कि रविवार की सुबह जब बंदियों का वार्ड खोला गया तो सभी बंदी बाहर निकले। इसी बीच वार्ड संख्या 17 में बंद मो. सद्दाम और वार्ड संख्या 18 में बंद भरत सिंह सहित सभी बंदी वार्ड संख्या 10 के पास बने शौचालय में गए। इसी बीच थोड़ी देर बाद सद्दाम ने शोर मचाया तो आसपास के बंदियों ने देखा कि सद्दाम के गले से खून निकल रहा है और बार बार भरत सिंह पर जानलेवा हमला करने की बात कह रहा था। इसके बाद इसकी सूचना कक्षपाल को दी गई। कक्षपाल ने इसकी सूचना जेल अधीक्षक और जेल प्रशासन को दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इधर मामले की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई डीएम ने तुरंत एसडीओ को सूचित कर घायल मरीज के साथ जेल चिकित्सक को पटना जाने का निर्देश दिया। घायल बंदी के साथ जेल चिकित्सक भी पटना चले गए। वहीं घायल के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में एफआइआर दर्ज की गई है।
दो दिन पहले भी हुई थी मारपीट
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी दोनों बंदी का आपस में विवाद हो गया था। जिसे अन्य बंदियों ने आपस में सुलझा दिया था। इस दौरान दोनों बंदियों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद रविवार की सुबह जब सभी वार्ड सुबह छह बजे वार्ड से बाहर निकले तो दोनों बंदी सुबह से ही दिखाई नहीं पड़े थे। लेकिन दस बजे के करीब जैसे ही सद्दाम वार्ड संख्या 10 समीप शौचालय में गया वहां पहले से मौजूद भरत सिंह ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गला ज्यादा कटने की वजह से बोल नहीं पा रहा था कैदी
जिस समय घायल सद्दाम को जेल से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया उस समय उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। वहीं सदर अस्पताल के डीएस डॉ. एमके आलम ने बताया कि गला ज्यादा कटा था। उसे सावधानी के साथ एंबुलेंस से पटना भेजा गया है। गला ज्यादा कटने के कारण वह बोलने में असमर्थ था।
जेल में चाकू मिलना जांच का विषय
जेल के अंदर ऐसे किसी भी सामान या वस्तु को ले जाना वर्जित है जिससे किसी तरह का नुकसान होने का डर रहता है। घायल बंदी ने अपने आवेदन में आरोपित भरत सिंह पर चाकू से गले में वार करने की बात लिखी है। ऐसे में अगर जेल के अंदर चाकू जा रहा है तो कहीं ना कहीं जेल की सुरक्षा में सेंध है। चाकू कैसे जेल के अंदर गया यह जांच का विषय है।
नहीं मिला हमले में प्रयुक्त हथियार
खबर प्रेषण तक जिस हथिया से बंदी सद्दाम के गले पर जानलेवा हमला किया गया था उस चाकू को जेल प्रशासन ने बरामद नहीं किया था। ऐसे में इस मामले का खुलासा अब जांच के बाद ही होगा कि सद्दाम के गले में चाकू से हमला किया गया था या ब्लेड से।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]