33.1 C
Siwān
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 3649

बांस बांधने के क्रम में अधेड़ गिरकर घायल

0
adhed

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के घर्तवलिया गांव में मकान निर्माण के क्रम में बांस का भारा बांधने के क्रम में गिरकर एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ की पहचान गांव का उमाशंकर साह बताया जाता है। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जारी था। मामले में घायल के भाई बड़े साह ने बताया कि वह अर्द्धनिर्मित भवन के निर्माण के लिए घर के आगे बांस की सीढ़ी बनाने के लिए भारा बांध रहा था तभी अनियंत्रित होकर वह ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया। उसे सिर में गंभीर चोट लगी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच घंटे तक पड़ी रही शव, वरीय अधिकारी को बुलाने पर अड़े

0
guthani news

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव निवासी संदीप सिंह को हथियार बंद अपराधियों ने रविवार के दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने लगे। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घटना के पांच घंटे बाद तक मृतक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था। परिजन सिर्फ वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मृतक के परिजनों का कहना था कि वे डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाए और मामले की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ करें। वहीं खबर प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नहीं लाया गया था। मृतक संदीप सिंह पूर्व उप प्रमुख अवध बिहारी सिंह के भाई सुरेश सिंह के बड़े पुत्र बताए जाते हैं। संदीप सिंह का छोटा भाई सुधीर सिंह गोरखपुर में पढ़ाई करता है।

hangama

मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति था संदीप

जतौर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र संदीप की हत्या के बाद स्थानीय लोगो मे काफी चर्चा है। ग्रामीणों के अनुसार संदीप सामाजिक एवं मृदुभाषी व्यक्ति था। गरीब परिवार के बच्चों को भी कम शुल्क में विद्यालय में बुलाकर पढ़ाता था। अगल-बगल के गांव के ही अधिकांश लोगों के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते है। चुकी आज रविवार था विद्यालय बंद था। संदीप अपने खेत में धान का बीज डालकर आकर विद्यालय में आराम कर रहे थे, तब तक हथियार बंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में पूर्व प्रमुख के भतीजे को गोलियों से भूना, मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआं गांव में रविवार की दोपहर हथियार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर विद्यालय के संचालक सह राजद के पूर्व प्रमुख के भतीजे जतौर गांव निवासी संदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने संदीप सिंह के सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारी और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए। वहीं घटना को इतनी सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया कि आस पास के लोगों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। हत्या के लगभग दो घंटे बाद कोचिंग के लिए आए छात्रों ने चौकी पर संदीप सिंह को मृत देख शोर मचाया इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। देखते ही देखते थोड़े ही देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मृतक संदीप सिंह राम-लक्ष्मण पब्लिक स्कूल का संचालक था जिसमें वर्ग नर्सरी से आठवीं तक पढ़ाई होती है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देख फफक कर रोने लगे। जबकि सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ मैरवा थानाध्यक्ष, मैरवा इंस्पेक्टर भी दल बल सहित मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया था। पुलिस ने जैसे ही शव को कब्जे में लेने की कोशिश की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन घटना स्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। खबर प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नहीं लाया गया था। बताते चले कि अपराधियों ने जिस जगह घटना को अंजाम दिया है वहां से मृतक का घर 1 किलोमीटर की दूरी पर था। जबकि मृतक के चाचा अवध बिहार सिंह राजद से पूर्व प्रमुख थे। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। पुलिस का कैंप जारी था।

सिर में सटा कर मारी गई संदीप को गोली

गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआ स्थित एक निजी स्कूल में जिस व्यक्ति की हत्या की गई उस मामले में पुलिस ने एक गोली का खोखा जब्त किया है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि फिलहाल इस मामले में परिजन द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक के शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे अपराधियों ने सिर में सटा कर गोली मारी है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले मृतक के बारे में सारी बातें जानते थे क्योंकि घटना को कब अंजाम दिया गया है इसकी भनक किसी को नहीं लगी है। वहीं एसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद जैसे ही आवेदन मिलेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

संदीप की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जतौर निवासी संदीप सिंह के भलुआ स्थित विद्यालय में हत्या के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रिंकी देवी का तो और भी बुरा हाल है। लगभग पांच छह वर्ष पूर्व रिंकी और संदीप का विवाह हुआ था। विवाह के बाद अभी तक कोई संतान नहीं था। अपने भाई में सबसे बड़े संदीप विद्यालय चलाकर जीवन यापन करता था। संदीप की पत्नी रिंकी देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है और एक ही बात कहती है कि अब मेरी जिंदगी का क्या होगा। वहीं आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना दे रही थी। परिजनों के चीत्कार से पूरा गमगीन हो गया है।

हत्या के बाद शोक में डूबा पूरा गुठनी

जतौर निवासी संदीप की हत्या के बाद पूरे गुठनी में शोक का लहर कायम हो गया है। चारो तरफ यही चर्चा चल रहा है। चारों ओर लोगों के मुंह से यही बात निकल रही है कि इतने अच्छे व्यक्ति की हत्या किसने कर दी। दोपहर से शाम तक लोगों का हुजूम जमा रहा। देर शाम तक एएसपी भी परिजनों से बात करते रहे, लेकिन परिजन डॉग स्क्वायड बुलाने और एसपी को बुलाने की बात पर अड़े रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​रमजान के आने पर खुशी जाने पर करें गम का इजहार : शबा मोबस्सीर कादरी

0
maulana

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर चाड़ी स्थित जामा मस्जिद के खतिबो इमाम हाफिज शबा मोबस्सीर कादरी ने रमजानुल मुबारक पर फजिलत बयान करते हुए कहा कि नबी स.अ. ने फरमाया कि जो आदमी रमजान के आने पर खुशी का इजहार करे और उसने जाने पर गम महसूस करे उसके लिए यह माह जन्नत के समान है। रोजेदार का अल्लाह पर हक बनता है कि उसे जन्नत में पनाह दे। उन्होंने कहा कि रमजान एक भट्ठी की तरह है क्योंकि भट्ठी में गंदे लोहे को साफ और साफ लोहे को मशीन का पुर्जा बनाकर कीमती बनाया जाता है। ठीक उसी तरह जैसे सोने को आग को तपा कर पहनने के लायक जेवरात के रूम में बनाया जाता है। इसी तरह से माहे रमजान गुनाहगारों को पाक कर देता है और मोकाम बढ़ा देता है। रमजानुल मुबारक में इबलिश कैद कर दिया जाता है और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। रमजान के महीने में जन्नत को सजाया जाता है। इसलिए इन दिनों में नेकियों की इजाफा और गुनाहों की कमी होती है। रमजान शरीफ में इफ्तार और सेहरी के वक्त दुआ कबूल होती है यानी इफ्तार करते वक्त और सेहरी खाकर ये मरतबा किसी ओर महीना को हासिल नहीं होता। रमजान में पांच लफ्ज हैं जो अलग-अलग मतलब बयान करता है। रमजानके महीने में कोई नेकी छोड़नी नहीं चाहिए। न जाने अल्लाह ताला को कौन सी नेकी पसंद आ जाए। कोई छोटी सी छोटी गुनाह भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि किस गुनाह पर अल्लाह ताला नाराज हो जाएं और उसका अजाब आकर घेर ले। उन्होंने नमाजे तरावीह पर चर्चा करते हुए कहा कि नबी स.अ. ने फरमाया कि जो सख्श इमान और इकान के साथ रमजान की रातों में कयाम यानी तरावीह पढ़ेगा तो उसके पिछले तमाम गुनाह बख्श दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्नत में एक दरवाजा है जो रमजान के रोजेदारों के लिए है जिसका नाम बाबुर रइयान है यानी जो सही अदायगी के साथ रोजा रखेगा वह इसी दरवाजे से जन्नत में दाखिल होगा। ऐसे तो जन्नत में आठ दरवाजे हैं जो रमजान के महीने में खोल दिए जाते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि रमजान के पूरे महीने में अर्श से फर्श तक रहमतों की लगातार बारिश होती है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कि माहे रमजान में अल्लाह हम पर इतना करम करे कि हम जरूरतमंदों पर खर्च में इजाफा कर सकें, क्योंकि माहे रमजान में खर्च करना अल्लाह ताला की राह में खर्च करने की तरह है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ईद को ले शांति समिति की बैठक

0
santi samiti ki baithak

परवेज अख्तर/सिवान : समाज में अमन एवं भाईचारा का संदेश देने वाले ईद को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। थानाध्यक्ष ने कहाकि बहादुरपुर, सकरी, मीरजुमला, बलहा, भगवानपुर अंसारी टोला, साघर सुल्तानपुर सहित अन्य जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। बैठक को सीओ पंकज कुमार ने भी जिला प्रशासन के निर्देश से लोगों को अवगत कराया। बैठक में मौलाना नूरुद्दीन अंसारी, मुखिया राजीव सिंह, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू, राजद नेता अशोक राय, हीरा लाल मांझी, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश चौधरी, नीलम देवी, लक्ष्मीना देवी, सलमा खातून, रमेश चंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सऊदी में सुपुर्दे खाक हुआ रिजवान का शव

0
rijwan ki htya

परवेज अख्तर/सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी फखरु होजा के पुत्र रिजवान आलम का शव शुक्रवार को नमाजे एशा बाद सऊदी अरब में सुपुर्दे खाक कर दिया गया और इसी के साथ बेटे के अंतिम झलक को पाने की उम्मीद टूट गई। बता दें कि रिजवान की हत्या सऊदी में चंद रुपयों के लिए यमनियों ने कर दी थी उसके शव को रेगिस्तान में दफन कर दिया था। इसके बाद रिजवान आलम का शव सऊदी अरब के बदिया नियर लैला अलफाद स्थित रेगिस्तान से बरामद किया गया था। मालूम हो कि सऊदी अरब में रिजवान आलम तेल टैंकर चलाता था और वहां अपने चाचा कमरुल जोहा के साथ रहता था। इसी बीच रिजवान पिछले महीने सात मई को तेल वाली टैंकर लेकर
बदिया नियर लैला अलफाद को निकला लेकिन वह वापस नहीं लौटा, इसके बाद रिजवान के चाचा कमरुल जोहा ने शक के आधार पर फॉर्म हाउस (माजरा) के गार्ड यमन देश का रहने वाला ओसामा पर षड्यंत्र रचकर रिजवान को गायब करा देने से संबंधित एक मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया। जिस पर सऊदी अरब की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉर्म हाउस के दो अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का उद्भेदन हुआ। दोनों यमनियों ने रिजवान की हत्या कर शव को रेगिस्तान में दफन करने की बात बताई तो पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर रेगिस्तान में दफन की हुई शव को 27 मई को बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को सऊदी के शव गृह में रखा गया था, क्योंकि परिजनों ने पूरी मोकम्मल कागजात तैयार नहीं की थी। रिजवान आलम का शव शुक्रवार को नमाजे एशा बाद जनाजे की नमाज अदा करने के बाद सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

नसीब ना हो सकी अपने वतन की मिट्टी

जैसे ही रिजवान आलम की जनाजे की नमाज की सूचना सऊदी अरब में रह रहे जिलेवासियों को मिली सैकड़ों की तादाद में लोग जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंच गए। इधर बेटे के जनाजे की सूचना मिलते ही एक बार फिर से रिजवान के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूनी आंखों से मां सुबहतारा खातून और पिता फखरु जोहा की उम्मीदें आंखों से पानी के रूप में बहने लगीं। बहन कौशर जिनत जो छत्तीसगढ़ से ईद की खुशियां मनाने चली थी उसके लिए भी यह ईद जिंदगी भर के लिए यादों में बस गई। बहन ने बड़े अरमान से भाई से ईदी लेने का मन बनाया था लेकिन सारे सपने धरे के धरे रह गए। रिजवान के भाई मो. अब्दुल्लाह,बहन अफसरी खातून, जुगनू परवीन का भी हाल बेहाल है। सभी भाई की हत्या के गम में डूबे हुए हैं। इधर गांव वालों में भी इस घटना के बाद से गम है। लोगों का कहना था कि हर कोई चाहता है कि उसकी मौत उसके वतन में हो लेकिन रिजवान को चाह कर भी अपने वतन की मिट्टी नसीब नहीं हो सकी। लोगों का कहना था कि सऊदी सरकार दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधानसभा में गूंजा सुरवल कब्रिस्तान का मुद्दा

0
kabristan

विधान परिषद सह निवेदन समिति के अध्यक्ष ने उठाई आवाज, जल्द होगी कब्रिस्तान की घेराबंदी

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के सुरवल गांव स्थित कब्रिस्तान के अतिक्रमण का मामला विधानसभा में भी उठाया गया है। इसे विधान परिषद सह निवेदन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने उठाया है। मामले में जिला प्रतिनिधि सिफतुल्लाह उर्फ गोरख नेता ने बताया कि गांव के चंद लोगों द्वारा उक्त कब्रिस्तान को अतिक्रमित कर लिया गया था इसकी वजह से उसकी घेराबंदी नहीं हो पाती थी जिसके चलते कब्रिस्तान में गंदे जानवरों का आना-जाना भी लगा रहता था। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन 48 डिसमिल है जिसका खाता नंबर 379 व 1015 है तथा प्लॉट नंबर 227 एवं 2082 है। बता दें कि करीब दो वर्षों से अंचल से लेकर जिला प्रशासन तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीण चक्कर लगा रहे थे लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई। थक हार कर ग्रामीणों ने को जिला प्रतिनिधि सिफतुल्लाह उर्फ गोरख नेता के माध्यम से एक लिखित आवेदन दिया। बाद में उक्त आवेदन के आलोक में पांडेय ने बिहार विधानसभा में इस ज्वलंत समस्या को लेकर प्रश्न पूछे जहां पांडेय द्वारा प्रश्न पूछे जाने के बाद जिला प्रशासन एवं अंचल प्रशासन हरकत में आई। उधर जैसे ही ग्रामीणों में डॉ. नौशाद आलम, मो. इसराइल,मो. अख्तर अली, मंसूर आलम, शकील अली, मास्टर नूर आलम, खुर्शीद आलम, इमरान अली, जमशेद अली आदि को कब्रिस्तान की घेराबंदी की सूचना मिली तो वे लोग विधान परिषद एवं उनके जिला प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इंजीनियर द्वारा बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व उपप्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के गुठनी थाने के जतौर गांव में हथियारों से लैश अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व उपप्रमुख अवध बिहारी सिंह के भतीजे को गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली। घटना के बाद गांव और आस-पास के इलाके में दहशत कायम है। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जूट गयी है। मृतक जतौर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र संदीप सिंह बताये जा रहे है। बतादें की अपराधियों ने उनके सर में गोली मारी जिस कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना उस समय घटी की जब संदीप सिंह अपने निजी विद्यालय में सोए हुए थे की तभी अपराधी आ धमके और सोने के क्रम में ही खूब आसानी से सर में गोली मार दी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। उधर घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।परिजन दहाड़ मार बिलख रहे है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

bhatije ki htya

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अंधकार में ले जाने का काम कर रही भाजपा व आरएसएस : राजेश लिलोठिया

0
bjp rss
Partika

परवेज अख्तर/सिवान: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और बिहार प्रभारी कांग्रेस के राजेश लिलोठिया ने शनिवार को जिला परिसदन के सभागार में प्रेस वार्ता कर बीजेपी और आरएसएस पर कई आरोप लगाते हुए देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। बिहार प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा मुझे बिहार का प्रभार दिया गया है। इसलिए मैं बिहार का दौर कर रहा हूं। इसी कड़ी में दो दिवसीय दौरा पर सिवान पहुंचा जहां सभी जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहाकि पीएम मोदी ने वादा किया था कि दो हजार करोड़ रोजगार केंद्र सरकार देगी वह आज तक लोगों को नहीं मिला। नोट बंदी, जीएसटी लागू करने से एक दुकान पर दस लोग जो काम करते थे वे सड़क पर आ गए। महिला सुरक्षा का वादा करते है लेकिन मंदिर में ही दुष्कर्म हो जाता है। जो किसानों की समस्या है उसे बीजेपी ने जो वादा किया की कर्ज को माफ करेंगे लेकिन आज किसान आत्महत्या करने को मजूबर हैं। किसान के हिता के लिए राहुल गांधी एक ट्रोल फ्री नंबर लागू करने जा रहे हैं जो किसानों को परेशानी होगी वहां आसानी से उनका समाधान होगा । उन्होंने सांसद द्वारा जीरादेई गांव को गोद लेने के बाते पर कहा कि गांव को गोद तो लिया मगर गोद से उतारा ही नहीं गया, जबकि पीएम द्वारा गोद लिए गांव में करोड़ों रुपये बहाए गए लेकिन आज भी वहां गांव अंधेरे में हैं। उन्होंने दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में महिला की मौत पर खेद जताया और पार्टी की तरफ से उस परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने की बात कही। मौके पर पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे, डॉ. कमलदेव नारायण शुक्ल, डॉ. अशोक गगन, विजय शेखर, जिलाध्यक्ष डॉ विधुशेखर पांडेय, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, राजा राम सिंह, अशोक सिंह, गणेश राम, इरफान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नगर परिषद क्षेत्र में दो अक्टूबर से प्लास्टिक यूज पर बैन

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को नप के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, नगर सभापति सिंधु सिंह, एमएलसी टुन्ना पांडेय, उप सभापति बबलू साह और बोर्ड के सभी सदस्यों के बीच आहूत की गई। बैठक में मुख्य नालों की सफाई पर विचार विमर्श, नगर परिषद के सेवा काल में मृत कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा का लाभ देने पर विचार विमर्श, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु विचार विमर्श, योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, छोटा जेसी बी एवं स्कील लोडर खरीदने पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर सभी पार्षदगणों ने अपनी अपनी राय दी। वहीं बैठक में कार्यपालक बंसत कुमार ने बताया कि जून माह में ही सभी नालों की सफाई कर ली जाएगी। ताकि बरसात के समय में जलजमाव की स्थिति शहर में नहीं बने। अनुकंपा का लाभ लेने वाले दो से तीन बाकि हैं उन्हें जल्द ही दे अनुकंपा दिया जाएगा। दो अक्टूबर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। शहर में कहीं भी प्लास्टिक की बिक्री नहीं होगी। शनिवार से ही नगर परिषद कार्यालय कों प्लास्टिक मुक्त कर दिया गया है। बैनर पोस्टर के मध्यम से प्रचार प्रसार होगा जिससे लोगों में जागरूकता आएगी और बैन की तिथि के लिए जानकारी भी मिलेगी। साथ ही 25 दिसंबर से प्लास्टिक इस्तेमाल पर दंड भी लगेगा। बैठक वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, सुनिल कुमार, इरफान खान, राजकुमार बांसफोड़, राजन साह, अमित कुमार सिंह सोनू, मंजू देवी, नुरतारा, प्रमिला देवी, रेनू देवी,, गीता देवी, सोनी देवी, जायदा खातून, सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, रीता देवी, बच्ची देवी, नाजमा खातून, बबिता देवी आदि पार्षदगण एवं सदस्यगण मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!