29.7 C
Siwān
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 3650

महिला को झांसा देकर सोने की जेवर लेकर फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव से सफाई करने के नाम पर महिला को झांसा देकर सोने की जेवर लेकर फरार होने की मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नेवारी निवासी दिलीप सिंह की पत्नी किरण देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें भागलपुर विदुतपुर नारायनपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद साह का पुत्र साजन कुमार साह को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कांड सं. 96/18 दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। किरण देवी ने आरोप लगाया है कि उस युवक द्वारा सोने के जेवर की साफ करने की बात कहा गया। इस दौरान उन्होंने उसे साफ करने के लिए मंगल सूत्र, चेन, तीन अंगुठी एवं दो टॉपस दी थी। गहना साफ करने के दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में हुई मारपीट व पत्थरबाजी में दर्जन भर घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथू में शुक्रवार की संध्या दो पक्षों में भूमि विवाद में हुई मारपीट एवं पत्थरबाज़ी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अनिल यादव, श्यामनंद यादव, राहुल यादव, सोनू कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मनोरमा देवी, विजेता कुमारी, शेषमुनी देवी, संदीप यादव, प्रमोद यादव, नागेंद्र यादव, वंदना देवी, पूजा कुमारी, सुरेंद्र यादव शामिल हैं। ज्ञात हो कि बबन यादव के आवेदन पर शुक्रवार को तेलकथू में सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पुलिस बल गया था, जिसमें महिलाओं के उग्र तेवर से अतिक्रमण नहीं हट सका और पुलिस बैरंग लौट गई। वही देर संध्या दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी एवं मारपीट हुई जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष अनिल यादव ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष की महिलाओं समेत दर्जन व्यक्तियों को आरोपित किया है, जबकि दूसरे पक्ष का आवेदन नहीं आया है। लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला हेल्पलाइन ने पीड़िता को दिलाया घर

0

परवेज अख्तर/सिवान: पति की मृत्यु के बाद ससुराल वालों द्वारा महिला को परेशान कर कर बेघर करने के एक मामले में पीड़ता को महिला हेल्पलाइन की मदद से पुन: ससुराल भेज दिया गया। मामले में परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि दारौंदा थाना क्षेत्र कोलहुआ निवासी राधिका कुंवर ने महिला हेल्पलाइन को आवेदन दिया और बताया कि उसके भसूर विगन यादव उसके साथ हमेशा मारपीट और गाली गलौज करते हैं। आवेदिका के पति नहीं है और उसके दो बच्चों के साथ वो अपने ससुराल में ही रह रही थी। इसके बाद दोनों पक्षों को संयुक्त बैठक हेतु कार्यालय में बुलाया गया। शनिवार को परामर्शी पुष्पांजली कुमारी और रागनी कुमारी द्वारा दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की गई । इसके परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया एवं आवेदिक के समस्या का समाधान करते हुए आवेदिका को ससुराल भेजा दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इफ्तार में शामिल हुए सैकड़ों रोजेदार

0
iftar

परवेज अख्तर/सिवान : रमजान के महीने में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में रोजेदार समेत राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होकर भाईचारा का संदेश दे रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र में भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण दिख रहा है। हसनपुरा प्रखंड के अरंडा हवेली मोहल्ला में शुक्रवार की शाम मुस्लिम नौ जवान कमेटी के द्वारा एक भव्य इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोजेदार शरीक हुए। आयोजकों ने बताया कि हर साल इस तरह के आयोजन कर रोजेदारों को इफ्तार कराया जाता रहा है। उनलोगों ने यह भी बताया कि रोजेदार अल्लाह का नेक बंदों में होता है जिसे इफ्तार करवाना ख़ुदा की राह में नेकी का शवाब हासिल करना होता है। इस मौके पर हाफिज समीउल्लाह, मो. फैसल वारसी, मो. शमशाद अली, मो. शौकत अली, सोनू, मो. हुसैन, मो. रजा, नेसार अली, मो. हमीद, मजीद, हाफिज जावेद रजा, मो. मुनमुन अली, मो. अफरोज अली, मो. सोनू अली, मो. राजू, मो. सद्दाम अली, मो. शाह आलम, मो. शाहनवाज अंसारी, नासिर जमशेद, अफसर अली सहित सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए। वहीं महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय परिसर में शुक्रवार की संध्या कातिब संघ ने इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने हिस्सा लिया। रोजेदारों ने पहले नमाज अदा किया फिर इफ्तार किया। इफ्तार में महाराजगंज कातिब संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र,सचिव अजीत कुमार सिंह, जिला सचिव एजाजुल हक, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हशरत अली, मो. सलीम हासिफ अली, रंजीत कुशवाहा, जगदीश सिंह सैकड़ों लोग शामिल हुए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इंटर के छात्रों ने पुनः मूल्यांकन को ले सड़क जाम कर की आगजनी

0
aajjani

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में इंटर के रिजल्ट में पुन: मूल्यांकन को ले प्रखंड के पड़ौली, लकड़ी, बसौली, किशुनपुरा,लखनौरा, खवासपुर, बाला, भोपतपुर, नबीगंज, सूरजपुरा, डुमरा, बलडीहा समेत दर्जनों गांवों के विद्यार्थियों का आक्रोश फुट पड़ा और वे शनिवार को मदारपुर एनएच 101 को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की तथा शिक्षा मंत्री तथा बिहार बोर्ड के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्रों में अरुण कुमार, नितेश कुमार, सनी कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार सिंह, गोलू, बसंत कुमार, सौरभ कुमार, राजा, आसिफ, पप्पू, नीरज, आशीष, शमशाद, सुहैल, अबरार
आदि छात्रों का कहना था कि बोर्ड द्वारा निकाले गए रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक सरकार और शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड पूरा निष्पक्ष जांच कर रिजल्ट नहीं निकालती है तब तक यह चक्का जाम और प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों के उग्र प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारे के कारण एनएच पर चार घंटे से अधिक आवागमन ठप रही। जाम की सूचना पर पहुंचे लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल, सीओ पंकज कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार मानवाधिकार संरक्षण के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह आदि ने छात्रों को समझा-बुझाकर कर जाम हटवाया। छात्रों ने मूल्यांकन को ले शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। छात्रों का आरोप था कि हमलोग साल भर अपना समय पढ़ाई में लगाए। अच्छे से तैयारी कर परीक्षा दिए, लेकिन अनसुलझे शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कर हमलोगों को फेल कर दिया गया है। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार के द्वारा दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र शांत हुए और यातायात को बहाल किया गया। इस मौके पर विनोद सिंह, राजू साह, मृत्युंजय पांडेय, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, नरेंद्र सिंह, गुड्डू पटेल आदि भी शांति व्यवस्था करने में सहयोग दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एंबुलेंस व पिकअप की सीधी टक्कर, चालक गंभीर

0
ambulance accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एसएच 73 पर शनिवार को सिवान से पटना जा रही एंबुलेंस (बीआर 01 पीएफ 8570) तथा पटना से सामान लेकर आ रही पिकअप (बीआर 01 जीसी 9498) में सीधी टक्कर हो गई जिससे एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एंबुलेंस चालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल एंबुलेंस चालक सीतामढ़ी जिला के पीपरी थाना का कृष्णा प्रसाद बताया जाता है। वहीं घटना के बाद स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि चालक की स्थिति काफी गंभीर थी। उसका दायां हाथ और दाहिना पैर टूट गए थे। सीना, पेट सहित अन्य जगहों पर अंदरूनी चोट थी। बेहोशी की हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई में मिल रहा प्राचीन पुरातात्विक साक्ष्य

0
prachin chije

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के मुइयां गांव के चंवर में इंडियन ऑयल के पाइप बिछाने के लिए खुदाई के क्रम में प्राचीन पुरातात्विक साक्ष्य मिल रहे हैं। इसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ रही। कुछ विद्यार्थी इसे चुन कर अध्ययन करने के लिए रख रहे हैं। यह स्थान मुइयांगढ़ से उत्तर मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। लगभग 500 मीटर की रेंज में खुदाई से मृदभांड मिल रहा है, हालांकि खुदाई मात्र 6 फीट गहरा एवं 3 फिट चौड़ा हो रहा है केवल पाइप बिछाने के लिए। वहीं पुरातात्विक स्थलों पर शोधकर रहे शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जीरादेई का पश्चिमी क्षेत्र पुरातात्विक साक्ष्यों से भरा पड़ा है, आवश्यकता है केवल उत्खनन कर सामने लाने की। उन्होंने बताया कि गत माह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसी स्थान से मात्र तीन किलोमीटर उत्तर परीक्षण उत्खनन में महत्वपूर्ण पुरातात्विक साक्ष्य प्राप्त किया,यहां प्राप्त हो रहे मृदभांड के प्राचीनता के बारे में केपी जायसवाल शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. जगदीश्वर पांडेय एवं पुरातत्वविद डॉ. नीरज पांडेय ने बताया कि इसे एनबीपी कहते हैं जो काले रंग का पतला एवं हल्का होता है। उसका काल 600 से 200 इशा पूर्व तक माना जाता है। बौद्धकाल में भी इसका बहुत प्रचलन था तथा समाज के धनी उव संभ्रांत व्यक्ति इस मृदभांड में भोजन करते थे।
पुरातत्वविदों ने बताया कि यहां लाल एवं भूरा मृदभांड भी दिखाई दे रहा है तथा बालू का मिल रहा रेत प्राचीन समय में किसी नदी का होने का संकेत है तथा पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि प्राचीन समय में यह क्षेत्र विकसित शहर था। इस पुरातात्विक क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी अपनी इतिहास को जान एवं समझ सके। ग्रामीण कमल सिंह, अंकित मिश्रा के अनुसार पूर्व में भी इसके आसपास पुरातात्विक महत्व के अनेकों साक्ष्य मिल चुके हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 हजार के शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर पेट्रोल पंप के निकट पुलिस ने एक धंधेबाज को 89 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब सिवान भेजने के लिए उत्तर प्रदेश से लाकर पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर रखा गया था। सिवान के किसी शराब धंधे के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। उसके पहुंचने के पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब्त किए गए शराब की कीमत 50 हजार अनुमानित है। धंधेबाज की बाइक भी जब्त कर ली गईं है। मैरवा पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब लाकर धरनी छापर में पेट्रोल पंप से उत्तर एक चबूतरे के पास रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सादे वेश में पहुंची। कई समूह में धंधेबाज को घेरने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई। पहले तो पुलिस को सादे वेश में देखकर धंधेबाज पहचान नहीं सके। तभी सौदा लेने पहुंचे युवक की नजर कुछ दूरी पर खड़े पुलिस वाहन पर पड़ी। वह समझ गया कि पुलिस उसे घेरने की कोशिश में है। मौका देख कर वह फरार हो गया। वहीं एक धंधेबाज पास के खेत में झाड़ी में जाकर छुप गया। तभी पुलिस की नजर मोबाइल पर बात करते एक युवक पर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। संलिप्तता नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। तभी पुलिस की नजर झाड़ी में छुपे युवक पर पड़ी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक धरनी छापर का राहुल कुमार तिवारी है। उसने पुलिस को बताया कि शराब उत्तर प्रदेश से लाया गया था। उसकी बाइक से ब्लूटूथ भी बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश से शराब लाने के दौरान कोई फोन से लाइनर का काम कर रहा था। लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। जब्त शराब में किंगफिशर 17 बोतल, रॉयल स्टेज 24 बोतल और आठ पीएम 48 बोतल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केंद्र में भाजपा के चार साल पूरे होने पर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

0
bhajpa raily

परवेज अख्तर/सिवान : केंद्र में भाजपा के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के गांधी मैदान से बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को भाजपा नेता प्रमील कुमार गोप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली गांधी मैदान से चल विभिन्न मार्गों से होकर जेपी चौक पहुंची जहां सभा का आयोजन किया गया। बाइक रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा सभी जाति, धर्म, गरीब, दलित, मजदूर एवं पिछड़ों की सरकार है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 162 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। लगभग 19 हजार गांवों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब एक भी गांव बिजली से अछूता नहीं है। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। सभा को भाजयुमो के जिला महामंत्री रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार,विनोद गुप्ता, प्रत्युष, अर्जुन गुप्ता, नंद जी चौहान, राहुल तिवारी, हैप्पी यादव,सुधीर जायसवाल, अमित कुमार सोनू, मनोज जायसवाल, राजू कुशवाहा,संजय राजा, छोटेलाल यादव, धीरज कुमार, गोविंद गुप्ता, यशवंत कलवार आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन त्रिलोकी सिंह पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन लालबाबू ने किया। इस मौके पर बलिराम यादव, रामविलास,अंशु पंडित, शशिकांत मिण, शशि कुमार, नीतेश पाल आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किसान चौपाल में किसानों की आय दुगुनी करने पर चर्चा

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवा पंचायत के घोबवलिया बाजार पर शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुखिया परमात्मा प्रसाद, पौधा सरंक्षण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, कृषि समन्वयक विकास कुमार सिंह ने किया। कृषि विभाग से आए वक्ताओं ने बताया कि किसानों को खेतीबारी से संबंधित किसी जानकारी के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसलिए पंचायत स्तर पर दो गांव में किसान चौपाल लगाया जा रहा है। यह खेती के हर मौसम रबी, खरीफ पहले आयोजित की जाएगी। साथ ही पंचायत के किसान भवन पर कृषि विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जिससे किसानों की किसी समस्या का समाधान उनके गांव में हो सकेगा। इससे पहले चौपाल शुरू होते ही किसानों ने खेतीबारी से संबंधित कई समस्याएं गिनाई। किसान भगवान प्रसाद, रंजीत प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, मुनिलाल राम, भूखल प्रसाद, शिव बहाल प्रसाद, शंकर प्रसाद ने बताया कि नीलगाय के आतंक ने खेतीबारी को काफी प्रभावित किया है। नीलगाय के चलते किसान अरहर, मसूर, मटर एवं सब्जी की खेती करना छोड़ दिए हैं। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक उपाध्याय, राघव कुमार, अभिषेक प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!