30 C
Siwān
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 3657

हथियार के बल पर अपराधियों ने राहगीर की बाइक लूटी

0
bike chor

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मिल्की-कोल्हुआ के बीच नहर पर गुरुवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक बाइक चालक से मोबाइल और बाइक की लूट हथियार के बल पर कर ली। घटना के संबंध मे बताया जाता हैं कि कौथुआ सांरगपुर निवासी देवईश्वर राम के पुत्र धमेंद्र कुमार राम गुरुवार की शाम अपनी हीरो स्पेलेंडर प्रो. बाइक (बीआर 29 क्यू 2931) से हसनपुरा के अरंडा गांव एक रिश्तेदार की शादी में नेवता करने जा रहे थे। तभी मिल्की-कोल्हुआ मुख्य सड़क पर नेटुआ पुल पर सामने से एक ही बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। उसमें एक अपराधी ने हथियार दिखा कर बाइक देने को कहा। बाइक देने से इन्कार करते हुए वे अपराधियों से उलझ गए। इसी दौरान एक अपराधी ने कान के पास हमला कर दिया , जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। तभी अपराधियों ने उनकी बाइक व पॉकेट से दो मोबाइल की लूट कर दी और दारौंदा की ओर भाग गए। पीड़ित के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। धर्मेंद्र राम के बयान पर थाने में तीन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 100/18 दर्ज कराई है। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रोजा व कुरान दोनों करेंगे बंदे की सिफारिश : मौलाना हामिद रजा

0
maulana hamid raja

परवेज अख्तर/सिवान : तरवारा मदरसा जामिया बरकातिया अनवारुल उलूम के हेडमास्टर मौलाना हामिद रजा कादरी ने रमजानुल मुबारक पर फजिलत बयान करते हुए कहा कि रमजानुल मुबारक के इस्तेकबाल के लिए पूरे साल जन्नत को सजाया जाता है। हदीस में है कि नबी. स.अ. ने फरमाया कि बेशक जन्नत शुरू से आखिरी साल तक सजाई जाती है और रमजान शरीफ के पहले दिन जन्नत के पेड़ों के नीचे से बड़ी-बड़ी आंखों वाली हुरों पर हवा चलती है और वह अर्ज करती है कि ऐ अल्लाह अपने बंदों में से ऐसे बंदों को मेरा शौहर बना कि जिनको देखकर हमारी आंखें ठंडी हो और जब वे हमें देखें तो उनकी आंखें भी ठंडी हो। उन्होंने कहा कि नबी. स.अ. ने फरमाया कि जो शख्स इमान और इकान के साथ रमजान का रोजा रखेगा तो उसके पिछले तमाम गुनाह बख्श दिए जाएंगे और ये भी फरमाया कि जो सख्त अल्लाह की राह से एक दिन का रोजा रखेगा तो उसके और जहन्नम के दरम्यान एक खंदक बना देगा। जैसा कि जमीन और आसमां के दरम्यान है। उन्होंने कहा कि एक हदीस में यह है कि रोजा और कुरान दोनों बंदों की सिफारिश कयामत के दिन करेंगे। रोजा कहेगा कि ऐ अल्लाह, मैंने इसको दिन भर खाने-पीने और सोहवत से रोका है। इसलिए इसके हक में मेरी सिफारिश कबूल फरमा और दूसरी तरफ कुरान अर्ज करेगा कि मैंने इसको रात में सोने से रोका है इसलिए इसके हक में मेरी सिफारिश कबूल फरमाया। यहां तक कि दोनों की सिफारिश कबूल कर ली जाएगी और उसे जन्नत में मुकाम अता हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इबादत करने के साथ-साथ उसको बचाना भी जरूरी। हदीस शरीफ के अंदर है। नबी ए करीम स.अ. ने शहाबा से फरमाया कि मुफलिस कौन है तो शहाबी ने अर्ज किया जिसके पास माल एवं दौलत न हो, वहीं तो गरीब है लेकिन नबी ने फरमाया कि वो गरीब नहीं है। मेरी उम्मत का कयामत के मैदान में मुफलिस वो होगा जो नमाज, रोजा, हज, जकात जैसे आमाल लेकर आएगा। लेकिन किसी को गाली दी होगी किसी पर तोहमत लगाया होगा, किसी का खून बहाया होगा, किसी पर जुल्म किया होगा, तो उसकी नेकियां जिस-जिस पर उसने जुल्म होगा बांट दी जाएगी और उसके गुनाह उसके आमाल में डाल दिए जाएंगे। पता चला कि जन्नत में जाने वाला जहन्नम में गया और जहन्नम में जाने वाला जन्नत में गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान के तीसरे जुमे पर नमाजियों ने मांगी भाईचारे की दुआ

0
namaj

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने अमन चैन एवं भाइचारे की दुआ मांगी। नमाज अदा करने को ले काफी संख्या में नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा निर्धारित समय पर एक साथ नमाज अदा की। इसको लेकर नमाजियों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ज्ञात हो कि शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, गोसुलवारा मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, मखदुम सराय मस्जिद,इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, चकिया, नवलपुर पुरानी किला सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज शहर के पुरानी मस्जिद जामा मस्जिद, नई मस्जिद, टेघड़ा मस्जिद, पटेढ़ा मस्जिद, हजपुरवा मस्जिद में नमाज अदा की गई। मैरवा, इंग्लिश, दरगाह, कविता, छोटका मांझा, बड़कामांझा, तरवारा, उसुरी, चौकी हसन, दारौंदा, भीखाबांध, सतजोड़ा, रुकुंदीपुर, बड़हरिया, लौवान, मुर्गिया टोला, फखरुद्दीन पुर, लकड़ी दरगाह, बसंतपुर, शेखपुरा, बसांव,कन्हौली, भगवानपुर, सरेयां, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, चौरासी, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, महम्मदपुर, दुधरा, नबीगंज, लखनौरा,मदारपुर, ख्वासपुर, हसनपुरा, शेखपुरा, रजनपुरा, जीरादेई, चांदपाली, ठेपहां, अकोल्ही, जामापुर, नौतन, सिसवन, चैनपुर मुबारकपुर, भीखपुर, ग्यासपुर, आंदर, असांव, हुसैनगंज, फरीदपुर, गोपालपुर, हथौड़ा समेत अन्य जगहों पर रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान लाल, हरा, सफेद टोपी से पूरे मस्जिद का नजारा ही बदल गया था।

मस्जिदों में किए गए थे पुख्ता इंतजाम

रमजान के जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मस्जिदों के आसपास की सफाई, नमाजियों के बैठने के लिए कालीन की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी तथा बारिश एवं धूप से बचने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं विभिन्न मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था का ले पुलिस भी गश्त करती रही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या के बाद शव को दफन कर पैदल ही रास्ता अख्तियार किया था ओसामा ने

0
rijwan ki htya

नहीं सुलझी हत्याकांड की गुत्थी

अभी भी पुलिस कर रही ओसामा की तलाश

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी फखरुजोहा के पुत्र रिजवान आलम की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझाने में सऊदी अरब की पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। हत्याकांड का मुख्य सरगना यमन देश का रहने वाला ओसामा अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है। बता दें कि रिजवान आलम निर्मम हत्याकांड के सूचक उसके चाचा कमरुल जोहा है। मृतक के पिता फखरु जोहा ने बताया कि मेरा पुत्र रिजवान आलम विगत सात मई की अल सुबह तेल वाली टैंकर लेकर बदिया नियर लैला अलफाद को निकला और अपने बैरंग वापस नहीं लौटा। वहीं लौटने पर उसकी बहुत खोजबीन उसके चाचा कमरुल जोहा, बहनोई शमीम अहमद व चेचरा भाई जावेद आलम ने किया। लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। बाद में थक-हारकर उसके चाचा कमलरुल जोहा ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसमें शक के बुनियाद पर फार्म हाउस (माजरा) के गार्ड ओसामा को आरोपित किया।

परिजनों ने फार्म हाउस के गार्ड ओसामा पर इसलिए संदेह किया कि जिस दिन से रिजवान गायब था उस दिन से ही गार्ड ओसामा भी लापता था। इसी आधार पर सऊदी की पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और जांच के दौरान माजरा के दो अन्य लोगों को उठाया तो घटना का पटाक्षेप तो नहीं बल्कि हत्या की गई। रेगिस्तान में दफन शव को बरामद तो जरूर कर लिया। हत्यारों ने रिजवान के शव को एक कंबल में लपेट कर दफन किया था। सऊदी पुलिस ने माजरा से जिन दो लोगों को पकड़ा वो भी यमन देश के ही रहने वाले थे तथा घटना को अंजाम देने में भी शामिल थे। पकड़े गए लोगों ने अपनी स्वीकृति बयान में कई ऐसे चौकाने वाले तथ्यों का भी उजागर किया है। पुलिस स्वीकृति बयान के आधार पर भी गहराई पूर्वक तफ्सीस शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस फरार ओसामा की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है, क्योंकि घटना का मुख्य आरोपी वहीं है। उसी की गिरफ्तारी से घटना का सही राज खुल पाना संभव है। अगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर लेती है तो यह साफ-साफ स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर रिजवान की हत्या क्यों की गई?
हत्या का कारण क्या था। वैसे बिना उसकी गिरफ्तारी के पकड़े गए। दोनों के बयान को पुलिस ज्यादा तरजीह नहीं दे रही है, क्योंकि घटना को अंजाम देने में ओसामा ने ही रणनीति बनाई थी। वैसे फिलहाल ओसामा की गिरफ्तारी के लिए सऊदी पुलिस उसके पिता को हिरासत में लेकर दबाव बना रही है। ताकि ओसामा पुलिस के समक्ष या हुकूमत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे।

पकड़े गए दोनों ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है कि हम सभी रिजवान की हत्या कर उसके शव को कंबल में लपेट कर रेगिस्तान में ले जाकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को दफन कर दिए थे ताकि दूर-दूर तक किसी को सुराग नहीं लग सके। पुलिसिया अनुसंधान में यह बात भी सामने आई है कि मुख्य हत्यारा घटना को अंजाम 7 मई को ही अपने अन्य साथियों संग मिलकर दे दिया था और उसके शव को घटना का अंजाम देने वाले ही रेगिस्तान में ठिकाना लगा दिए थे। वहीं पुलिसिया अनुसंधान में यह बात भी सामने आई है कि घटना को अंजाम देने एवं शव दफन के बाद ओसामा एवं अन्य उसके साथी पैदल ही रास्ता अख्तियार कर यमन के बार्डर के समीप आभा तक चले गए थे। बता दें कि आभा एक ऐसी जगह है कि गर्मी के तबाही से सऊदी मुल्क के लोग घूमने आभा जाते हैं और आभा से नजदीक ही यमन मुल्क का बार्डर है। सूत्रों की मानें तो सऊदी अरब के नजदीक यमन का बार्डर है। इसलिए वहां अधिकांश बंजारा किस्म के लोग अवैध रूप से रहकर अपनी जीविका चलाते हैं। यदा कदा पकड़े जाने पर सऊदी हुकूमत द्वारा उन्हें सजा के रूप में जेल के सलाखों में डाल देती है। बता दें कि यमन का बंजारा अवैध रूप से सऊदी में रहने की बात उस समय सामने आई कि जब सऊदी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पिता सऊदी अरब में बंजारों की तरह अवैध रूप से ढाबा चलाते हैं जिनके पास सऊदी हुकूमत की ओर से कोई भी अनुमति या कागजात नहीं दी गई है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर थाना के खेड़ा गांव में गुरुवार की संध्या एक नवविवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत की सूचना मिलने के बाद अंदर थाना के एसआई अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि मृतका मैरवा थाना के इंग्लिश गांव निवासी सरोज देवी (25) पति मोटू चौहान बताई जा रही है। मृतका के मायके से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है। मृतका की शादी इसी वर्ष 12 मई को खेड़ा गांव निवासी मंटू चौहान से हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब पीने की पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को पीटा

0
dowry

परवेज अख्तर/सिवान :- बड़हरिया थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा रुपये नहीं दिए जाने से नाराज होकर पत्नी की पिटाई कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उसकी पत्नी ने पति रामेश्वर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के प्राणपुर निवासी मनोज राम ने अपनी पत्नी मनीषा देवी से गुरुवार को शराब पीने के लिए अपनी कमाई का रुपये मांग रहा था। पत्नी ने जब देने से इन्कार किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। उसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बड़हरिया पुलिस शराबी पति को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी कर रही है। समाचार प्रेषण तक पति को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कर्कट रखने को ले विवाद में दो महिला समेत पांच घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में हमलावरों ने लाठी-डंडे से मारपीट में एक पक्ष के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घायलों में अयोध्या सिंह, अजीत कुमार सिंह,छठू सिंह, कलावती देवी तथा पुष्पा कुमारी शामिल हैं। घायल पुष्पा कुमारी ने बताया कि गुरुवार की अल सुबह हमलोग घर कर्कट रख रहे थे तभी पड़ोसी लक्ष्मी सिंह, मोहन सिंह, विद्या सिंह,ललन सिंह, मदन सिंह, आलोक सिंह रवींद्र सिंह, बृजकिशोर समेत दो दर्जन से अधिक लोग अचानक गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिए। इस दौरान घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और सभी लोग घायलावस्था में किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। इसकी सूचना थाने को दी गई। जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मुझे स्थानीय चौकीदार द्वारा मिली है। अभी घायलों की ओर से किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बेड के अभाव में फर्श पर ही लेट कर कराया इलाज

सदर अस्पताल में बेड की कमी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता। जिले में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो यहां घायलों को स्ट्रेचर, कुर्सी या नहीं तो फिर फर्श ही लेटा कर इलाज कराना संभव है। इसी तरह गुरुवार को भी सदर अस्पताल में एक बार फिर से बेड की कमी महसूस हुई। जामो में मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग पहुंचे थे। इनका इलाज चिकित्सकों ने कर इन्हें भर्ती कर दिया। लेकिन भर्ती होने के बाद इनके बेड नहीं मिला। इसके बाद जब बेड नहीं मिला तो ये सभी ओटी के बगल में ही फर्श पर लेट गए थे। बता दें कि इन दिनों मौसमी बीमारी की चपेट में आकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं इस कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, गर्मी से मिली राहत

0
siwan me hui barish

परवेज अख्तर/सिवान : पिछले एक महीने से जिला में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को काफी हद तक राहत मिल गई। इंद्र और पवन देवता की मेहरबानी के बाद गुरुवार की सुबह 11 बजे से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। यह बारिश करीब 40 मिनट तक तेज हवाओं के साथ हुई। बारिश के कारण शहर में जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिली। जिसने नगर परिषद की स्वच्छता की पोल खोल दी। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादलों का मंडराना शुरू हो गया था। इसके बाद जैसे ही साढ़े दस बजे हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई। इसके बाद 11 बजते ही तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के अस्पताल मोड़ से लेकर बबुनिया मोड़ तक सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। वहीं मखदुम सराय सहित शहर के अन्य मोहल्लों में भी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। बारिश बंद होने के बाद लोग बबुनिया मोड़ से हॉस्पिटल रोड तक किसी तरह पानी से बचकर आने जाने की फिराक में लग गए थे। वहीं जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के महादेवा, मिशन बड़हरिया बस स्टैंड, अस्पताल रोड, सब्जी मंडी, फतेहपुर बाइपास, मखदुम सराय, तरवारा मोड़, ललित बस स्टैंड, स्टेशन रोड, लक्ष्मीपुर, रामदेव नगर, श्रीनगर, शांति वट वृक्ष, कागजी मोहल्ला समेत अन्य मोहल्लों में जगह-जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तापमान में आई तीन डिग्री की गिरावट

तेज हवाओं के साथ आई बारिश के बाद जिले के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। तापमान तीन डिग्री लुढ़क तक अधिकतम 38 डिग्री हो गया और न्यूनतम 26 डिग्री रहा। जबकि अन्य दिनों जिले का तापमान 42 डिग्री के आसपास रह रहा था। वहीं बारिश के बाद अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

बारिश की बूंदों में नहा कर बच्चों ने की मस्ती

गुरुवार की सुबह सुबह शहर में हुई बारिश के सबसे ज्यादा आनंद छोटे छोटे बच्चों ने उठाया। ये बच्चे बारिश में नहाते हुए देखे गए और एक दूसरे पर पानी फेंकते हुए देखे गए। वहीं जहां जहां जलजमाव थे वहां बच्चे उसमें खेलकूद करते हुए देखे गए।

तेज हवाओं के बाद बिजली हुई गुल

जैसे ही तेज हवाओं का चलना शुरू हुआ बिजली रानी गुल हो गई। विभाग के अधिकारियों ने बिजली को बारिश के दौरान बंद कर देने का निर्देश जारी करते हुए शहर में बिजली की सप्लाई को बारिश बंद होने तक बंद करा दिया। जिससे कहीं भी फॉल्ट की गड़बड़ी नहीं हुई और बारिश बंद होने के बाद फिर से बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में काले बादल देख ललच कर रख गए लोग

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्की बारिश में भी झील में तब्दील हो जाती है। इससे मरीजों को आने जाने में कितनी परेशानी होती है इसका अंदाजा खुद लगाया सकता है। बता दें कि गुरुवार की सुबह थोड़ी बारिश क्या हुई अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया। अस्पताल में पदस्थापित अधिकारी, कर्मचारी और आशा, ममता और एएनएम समेत महिला कर्मचारियों को भी घुटने तक पानी में पार करके ही अस्पताल में जाना पड़ा। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय बीडीओ, मनरेगा या जनप्रतिनिधियों द्वारा ही मिट्टी भरवाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

दूसरी तरफ प्रखंडों से मिली जानकारी के अनुसार काले बादलों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिर्फ ललचाने का काम किया। गुठनी को छोड़कर मैरवा, दरौली, बसंतपुर, दारौंदा, महाराजगंज सहित कहीं भी बारिश की सूचना नहीं रही। यहां सिर्फ काले बादल आसमान में मंडराते रह गए और तेज हवाएं उन्हें उड़ा कर अपने साथ लेकर चली गईं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या के प्रयास मामले में मो. शहाबुद्दीन पर आरोप गठित

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पांच सेशन मामलों की सुनवाई गुरुवार को की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में सभी पांचों मामलों में सुनवाई हुई। वर्ष 2009 में चुनाव के दौरान निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव को चुनाव में सहयोग करने पर बढ़या पंचायत के उप मुखिया विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हत्या करने से जुड़े मामले में अदालत ने मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित अन्य नामजद अभियुक्तों पर आरोप गठित कर दिया। अदालत ने मो. शहाबुद्दीन के विरुद्ध भादवि की धारा 307, 326, 120 बी एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आरोप गठित कर दिए। आरोप गठन के समय बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन भी अदालत में उपस्थित थे। उपरोक्त मामले के अलावा पूर्व एमएलसी सह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह की हत्या मामले में भी आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई की गई। अभियोजन द्वारा बहस समाप्त कर दिए जाने के पश्चात बचाव पक्ष की ओर से अभय कुमार राजन बचाव के पक्ष रखते हुए अपना बहस किया। शेष बहस के लिए अदालत ने तिथि निर्धारित कर दिया। तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन हत्याकांड मामले में शेष बचे हुए दो गवाहों पर भी अदालत ने सम्मन निर्गत करते हुए अगली तिथि पर गवाही के लिए निर्देश जारी कर दिया। राजीव रोशन हत्याकांड से ही जुड़े दूसरे अखलाख एवं चंदन के मामले में भी गवाही के संबंध में अदालत ने निर्देश जारी किए। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन बाद मामले में सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे। उधर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तेजाब कांड के शेष बचे अभियुक्तों से जुड़े सेशन मामले में सुनवाई की गई। अदालत ने इस मामले में अभियोजन को गवाह प्रस्तुत करने का निर्देश जारी कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग से झुलसी नव विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

0
jalaya

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर गांव में 25 मई को एक नवविवाहिता प्रियंका देवी को उसके ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मौत के घाट उतार देने के नीयत से मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था, घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था। इस क्रम में गुरुवार को घायल की मौत पटना में हो गई। बता दें कि छपरा जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के मइकी कोटवा गांव निवासी मुन्ना साह की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के अली नगर चैनपुर गांव निवासी पलटन साह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दहेज स्वरूप समान एवं कपड़ा देकर मई 2017 में धूमधाम से हुई थी। तभी से दहेज लोभियों द्वारा दहेज की मांग हो रही थी, जिसको लेकर घायल प्रियंका के पिता मुन्ना साह ने कई बार बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठक कर पंचायती की। फिर भी दहेज दरिंदे नहीं माने। मृतका के पिता मुन्ना साह ने बताया की 2 मई को जी. बी. नगर थाना पहुंचकर ओडी प्रभारी सह थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी को अपनी पुत्री की जान दहेज दरिंदों से बचाने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया था। लेकिन दहेज दरिंदो के ऊपर कोई समुचित कार्रवाई पुलिस ने नहीं की जिससे मेरी पुत्री को दहेज लोभियों ने केरोसिन डाल कर मौत के घाट उतार दिया गया। अंतत नव विवाहिता प्रियंका देवी जिंदगी की जंग एक सप्ताह लड़ने के बाद हार गई जिसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। जीबी नगर थाना में पद स्थापित अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी ने बताया कि मुझे कोई आवेदन नहीं मिला है। जबकि मृतका के पिता का कहना है कि आवेदन देने के बाद मुझे कार्रवाई का आश्वासन तो मिला, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!