31.8 C
Siwān
Monday, September 8, 2025
Home Blog Page 3658

​हत्या मामले में आठ ने किया न्यायालय में समर्पण

0
jamanat kharij

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना के हसनपुरा नोनिया टोला में विगत दिनों हुई बच्चों के विवाद में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत मामले में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस के दबाव को देख आठ अभियुक्त गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिए। समर्पण करने वालों में ओमप्रकाश महतो, नंदजी महतो, सुरेंद्र महतो, वीरेंद्र महतो, राजकुमार महतो, नागेंद्र महतो, शिवनाथ महतो, अक्षय कुमार महतो है। ज्ञात हो कि 42 वर्षीय मैनेजर महतो को लाठी डंडे से पीट-पीट कर उक्त अभियुक्तों ने मिल कर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 119/18 है। इस मामले में 9 को आरोपित किया गया था, जिसमें एक अभियुक्त केश्वर महतो अभी भी फरार है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​पेश की इंसानियत की मिसाल, रोजा तोड़ किया रक्तदान बचाई दो नवजातों की जान

0
rakt daan

परवेज अख्तर/सिवान : जब तक ऊपर वाला नहीं चाहेगा इंसान का बाल भी बांका नहीं हो सकता है। ऊपर वाले के ही हाथ में मरना और जीना दोनों हैं। कुछ इसी तरह सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे दो नवजातों की जान बचाने के लिए ऊपर वाले ने अपने बंदों को भेज दिया। शहर के रहने वाले इमरान ने अपने नाम के अनुसार इंसानियत की मिसाल पेश की है। सदर अस्पताल में भर्ती दो नवजातों को खून की जरूरत थी और वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। इनमें एक महाराजगंज का भरत कुमार है जो नौ दिन से भर्ती है और दूसरा टाड़वां राज कुमार है। दोनों बच्चे एनआइसी में एडमिट थे, जिनका इलाज डॉ इसराइल कर रहे थे। दोनों बच्चों को ब्लड की जरूरत थी परिजन परेशान थे। इसी बीच इमरान अख्तर भी वहां मौजूद था और उसने बिना कुछ सोचे समझे रोजा तोड़ कर रक्तदान करने का फैसला किया। मौके पर साहिल मकसूद, नेमत खान, फरहान असलम, राजा कुमार, शानू शराफ, इमरान अहमद, मेराज अहमद, स्वप्रिल सोनी मौजूद रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चन्दौली पावर ग्रिड के जेई को मिली जान से मारने की धमकी

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के चन्दौली पावर ग्रिड के जेई को मंगलवार की देर रात जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं।जेई धर्मेंद्र कुमार ने डीएम व एसपी व विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।इस संबंध में जेई धर्मेंद्र कुमार ने गोरियाकोठी थाने में आवेदन देकर कहा है कि कई दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रीड के कार्यालय पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं।साथ ही मारपीट करने तथा मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।असामाजिक तत्वों के इस हरकत से ग्रिड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में दहशत है।असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर चंदौली ग्रीड के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा विरोध किया गया। जिसको लेकर दबंगों द्वारा अपने वर्चस्व को लेकर धमकियां दी जा रही है।इस मामले में जेई ने थाने में आवेदन देकर चंदौली ग्रीड और कर्मचारियों कि सुरक्षा की गुहार लगाई है।इस संबंध में एसपी नवीनचंद्र झा से पूछने पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर विद्युत आपूर्ति में छेड़छाड़ करने तथा दबंगई दिखाने वाले असामाजिक तत्वों पर विद्युत संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें गुंडा एक्ट जोड़कर कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छेड़खानी करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने की पिटाई

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के खेल के मैदान में प्रधानमंत्री युवा कौशल विकास केंद्र में दो युवतियों के साथ छेड़खानी करते हुए दो युवकों को कौशल युवा केंद्र के शिक्षकों और ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पकड़कर धुनाई कर दी तथा पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार दोनों युवक रानीपुर (सदरपुर) के बताए जाते हैं। हालांकि दोनों छेड़खानी कर रहे युवकों को बड़हरिया हाजत में पुलिस ने बंद कर रखा है। बताया जाता है कि एक गांव की दो लड़कियां कौशल विकास केंद्र में पढ़ने आती हैं, तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक छात्राओं से छेड़खानी करने लगे। इस पर केंद्र संचालक की नजर पड़ी तभी दोनों युवक भागने लगे। प्रखंड के खेल मैदान के पास लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रों के परिजनों को थाना पर बुलाया गया है। लड़कियों के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन शिकायत नहीं दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन प्रखंड के नारायणपुर गांव में बुधवार को कलश यात्रा एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ हो गया। विदित हो कि उक्त गांव स्थित श्रीबरखंडी बाबा ब्रह्मस्थान पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन किया गया है। यज्ञ में क्षेत्र की कन्याओं ने यज्ञ समिति के दिशानिर्देश में प्रातः में कलश यात्रा में भाग लिया। यज्ञ तीस मई से सात जून तक चलेगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में नित नए कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस यज्ञ में राष्ट्रीय क्षितिज पर उभरते हुए धर्म प्रचारक परम श्रद्धेय अबोध कृष्णानंद महाराज श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। यज्ञ के आयोजन में यज्ञ समिति संयोजक त्रिलोकी नाथ तिवारी, सह-संयोजक जमादार सिंह, अध्यक्ष राजेश पांडेय, उपाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डाक कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया के सभी डाक कर्मी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए बड़हरिया उप डाकघर को 10 वें दिन भी ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाते रहे। डाक कर्मियों को हड़ताल पर जाने से डाक संबंधी सभी कार्य विगत 10 दिनों से बाधित है। हड़ताल में बहादुरपुर, भलुआ, भीमपुर, हरदिया, कोइरीगांवां, माधोपुर, महमूदपुर, सदरपुर और तेतहली सहित सभी शाखाओं के डाक कर्मी भी हड़ताल में शामिल रहे। बुधवार की सुबह कार्यालय खुलते ही सभी कर्मी हड़ताल के संकेत में उप डाकघर में तालाबंदी करके केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस अवसर पर श्रीराम सिंह, शमशेर अहमद, अरुण कुमार वर्मा, विनय बहादुर सिंह, महेश प्रसाद यादव, उपेंद्र मिश्र, हरिनारायण सिंह, मदन मोहन सिंह, अजीत कुमार,प्रतीक कुमार सहित सभी डाक कर्मी एवं डाकपाल उपस्थित थे। कर्मियों ने बताया कि मांगों के माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिजवान हत्याकांड में ओसामा को तलाश रही सऊदी पुलिस

0
saudi police

परवेज अख्तर/सिवान :- सऊदी अरब पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी फखरु जोहा के बड़े पुत्र रिजवान आलम की निर्मम हत्या कांड में सऊदी की पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कांड के मुख्य आरोपित फरार चल रहे ओसामा के पिता को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद ओसामा के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओसामा का पिता अवैध रूप से ढाबा चलाने का काम करता था। इधर हत्या की जानकारी मिलने के बाद रिजवान के परिवार में कोहराम है। बुधवार को रिजवान के घर पर दिलासा देने वालों का तांता लगा था। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य मुतुर्जा अली कैसर ने रिजवान के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढाढ़स बांधा। बता दें कि जिस दिन से रिजवान आलम लापता हुआ था उसी दिन से फॉर्म हाउस का गार्ड भी लापता है। रिजवान आलम के लापता के बाद सऊदी अरब में चाचा कमरुल जोहा के बयान के आधार पर ओसामा को शक के बुनियाद पर नामजद किया गया था। पुलिसिया अनुसंधान में बात धीरे-धीरे खुलती गई और वहां के दो संदिग्धों को उठाया और गहन पूछताछ शुरू कर दी गई। पूछताछ के क्रम में दोनों संदिग्धों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और जिस जगह रिजवान के शव को ठिकाना लगाया गया था उस रेगिस्तान से पुलिस ने शव को बरामद की। परिजनों की मानें तो बरामद शव काफी सड़ चुकी है और उसमें से दुर्गंध आ रहे हैं। बता दें कि फरार फॉर्म हाउस के गार्ड फरार ओसामा ही घटना का मुख्य सूत्रधार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस ने फरार ओसामा के पिता को उठाया और दबाव पुलिस द्वारा बनाई जा रही है ताकि ओसामा वहां की पुलिस या हुकूमत के समक्ष हाजिर हो सके। परिजनों ने बताया कि फरार ओसामा यमन देश का रहने वाला है। उसके पिता जिनको वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह सऊदी अरब में अवैध रूप से ढाबा चलाते हैं। साथ ही अन्य दो लोगों को पुलिस ने रिजवान हत्याकांड में जिसे गिरफ्तार की है वह यमन देश के ही रहने वाले हैं। बहरहाल चाहे जो हो फिलहाल ओसामा के पिता समेत तीन यमनियों को पुलिस गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि सही तथ्यों का उजागर हो सके और घटना का पर्दाफाश किया जा सके कि आखिर भारतीय रिजवान आलम की हत्या के पीछे कौन सा राज है। आखिर इस भारतीय नागरिक की हत्या कैसे और क्यों हुई वहां की पुलिस तह तक जाना चाहती है।

kaisar

इंडिया से नहीं पहुंचा कागजात, शव पड़ा है पोस्टमार्टम घर में

मृतक रिजवान आलम का शव इंडिया से कागजात नहीं पहुंचने के अभाव में सऊदी अरब के पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा हुआ है, क्योंकि सऊदी अरब के हुकूमत के अनुसार जब तक भारत से मृतक के परिजनों द्वारा फाइनल कागजात नहीं आते हैं तब तक वहां की हुकूमत उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकती है।

सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं रिजवान के परिवार

सऊदी अरब में मारे गए रिजवान आलम का परिवार सदमे से नहीं उबर पा रहा है। आज भी उसके पिता फखरु जोहा व छोटा भाई मो. अब्दुल्लाह के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने चहेते भाई रिजवान आलम के याद में उसका छोटा भाई बिलख रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया हिंदू वाहिनी के सेना नायक का निधन

0
hindu-yuva-vahini

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया में बुधवार की शाम हिंदू वाहिनी के सेना नायक रामशीष चौहान की मौत हो जाने बड़हरिया में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मृतक की हृदय गति रुक जाने उनका निधन बुधवार की शाम हो गया। वे पुरानी बाजार के निवासी थे। उनके निधन पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंद्रवंशी, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद प्रसाद, राज किशोर साह, राजू कुमार साह, सुदीश सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल गिरि, उमा शंकर साह आदि शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्रवृत्ति की राशि में कमी, सुधार की जरूरत : योगेंद्र पासवान

0

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को जिला सभागार में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिया। डॉ योगेंद्र पासवान ने पत्रकारों को बताया कि तीन दिवसीय यात्रा पर वह जिले में आए हैं। जिसमें सोमवार को गोपलगंज, मंगलवार को सिवान और बुधवार को छपरा में है। बैठक जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्राओं का छात्रवास आवासीय विद्यालय में चला रहा है जिसे कल्याण विभाग से संचालित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पचरुखी में नया भवन बनेगा और उसी में पठन पाठन होगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने कल्याण विभाग को पत्र भेजा दिया है। आयोग की तरफ कहा गया कि आयोग कल्याण छात्रवास का नया सिरे से भवन का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बैठक में कल्याण विभाग द्वारा जो छात्रवृति छात्रों को दी जाती है उसमें छात्रों की संख्या के अनुरूप राशि में कमी पाई गई है। आयोग ने शिक्षा विभाग को इस कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के क्षेत्रिय कार्यालय बिहार-झारंखड के निदेशक संजय कुमार सिंह, अनुसंधान अधिकारी सुनिल कुमार सिंह,प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम विधुभूषण चौधरी आदि सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुक्तिधाम सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/रघुनाथपुर (सिवान) : राजपुर-नरहन मुक्तिधाम मुख्य सड़क निर्माण में विलंब होने के कारण आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने राजपुर मोड़ पर मंगलवार की सुबह में सड़क जाम कर घंटों यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बिहार सरकार एवं स्थानीय नेता के खिलाफ नारे लगा कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ सह बीडीओ बृजबिहारी कुमार तथा थानाध्यक्ष राकेश कुमार राजपुर मोड़ पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने की कवायद में जुट गए, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों की मांग थी कि कार्य में लापरवाही बरत रहे संवेदक पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने ही ठेकेदार से दूरभाष के जरिए संपर्क कर बात की जिसके बाद बाद 12 जून तक इस सड़क में काम प्रारंभ करने का आश्वासन ठेकेदार द्वारा दिया गया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया गया। मालूम हो कि राजपुर-नरहन मुक्तिधाम मुख्य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस सड़क के टेंडर हुए छह माह से ज्यादा दिन हो गए, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। यह मुख्य सड़क यूपी-बिहार को जोड़ने की काम करती है और इसके साथ-साथ करीब आधा दर्जन गांव को जोड़ती है। इसके अलावा कई प्रखंड के लोग शव का दाह संस्कार करने सरयू नदी के तट पर आते हैं। वह इस सड़क की जर्जरता की आलम यह है कि सड़क पूरी तरह से जर्जरता के कारण गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिस पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना मुश्किल है। प्रदर्शन करने वालों में विक्रांत सिंह, दिनेश सिंह, अमितेश सिंह, अजय सिंह, प्रीतम कुमार राम, नसीम रजा खान, नूर आलम खान, बबलू यादव, जफरुद्दीन, शैलेंद्र यादव, अब्दुल्लाह खान, राधे श्याम कुमार, चंदन कुमार सिंह, राजू कुमार, कन्हैया साहनी, अमितेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!